डिस्क्लेमर: मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है और इस लेख में दी गई सारी जानकारी सूचना के उद्देश्य से लिखी गई हैं। पैसाबाज़ार, होम लोन लिए मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस से एफिलिएटेड, स्पॉन्सर्ड या किसी भी तरह से जुड़ा हुआ नहीं है। ना ही पैसाबाज़ार मोतीलाल ओसवाल होम लोन से जुड़े कोई ऑफ़र या सेवाएं प्रदान करता है। मोतीलाल ओसवाल होम लोन की अधिक जानकारी के लिए सीधे मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस से संपर्क करें।
मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस होम लोन- वर्ष 2024 |
|
ब्याज दरें | 11.75%-17.00% प्रति वर्ष |
लोन राशि | ₹50 लाख तक |
प्रोसेसिंग फीस | ₹10,000 तक |
अवधि | 5-25 वर्ष |
नोट: ब्याज दरें 1 जुलाई 2024 तक निर्धारित
प्लॉट खरीदने के लिए आसानी से होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
ये भी पढ़ें: जानें कि होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर क्या है?
मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस होम लोन की ब्याज दरें
आवेदक प्रकार | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) |
नौकरीपेशा | 11.75%-16.00% |
गैर- नौकरीपेशा | 12.75%-17.00% |
अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के साथ तुलना
बैंक/ लोन संस्थान | ₹30 लाख तक | ₹30 लाख से अधिक और ₹75 लाख तक | ₹75 लाख से अधिक | |
एसबीआई | 8.50%- 9.85% | 8.50%– 9.85% | 8.50% – 9.85% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
HDFC बैंक लिमिटेड | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8,75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
एक्सिस बैंक | 8.75% – 13.30% | 8.75% – 13.30% | 8.75% – 9.65% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
ICICI बैंक | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
कोटक महिंद्रा बैंक | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस | 8.50%- 14.50% | 8.50% -14.50% | 8.50%-11.45% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.45%-10,25% | 8.40% – 10.15% | 8.40% – 10.15% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 8.40% –10.65% | 8.40% –10.65% | 8.40% –10.90% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.35% – 10.75% | 8.35% – 10.90% | 8.35% – 10.90% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
IDFC फर्स्ट बैंक | 8.85% से शुरू | 8.85% से शुरू | 8.85% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
L&T हाउसिंग फाइनेंस | 8.65% से शुरू | 8.65% से शुरू | 8.65% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
LIC हाउसिंग फाइनेंस | 8.50% – 10.35% | 8.50% - 10.55% | 8.50% - 10.75% | एलिजिबिलिटी चेक करें |
टाटा कैपिटल | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | 8.75% से शुरू | एलिजिबिलिटी चेक करें |
अपना घर बनाने के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
Motilal Oswal Housing Finance Home Loan- फीस व शुल्क
प्रोसेसिंग फीस | ₹10,000 तक |
देरी से भुगतान करने पर फीस | 24% प्रति वर्ष |
अकाउंट स्टेटमेंट/प्रीपेमेंट या फोरक्लोज़र स्टेटमेंट/ डुप्लिकेट या नो ड्यू सर्टिफिकेट के लिए | ₹2,000 + जीएसटी (18%)= ₹2,360 |
डिसबर्समेंट चेक के रि-इश्युऐंस और कैंसलेशन पर | ₹1,000 |
मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस होम लोन के प्रकार
परचेज़ के लिए होम लोन
उद्देश्य: अपनी ज़मीन पर अंडर- कंस्ट्रक्शन/रेडी/नई रेज़िडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने के लिए
लोन राशि: 5 लाख रुपये- 50 लाख रुपये
अवधि:
- नौकरीपेशा के लिए: 5-25 वर्ष
- गैर- नौकरीपेशा के लिए: 5-25 वर्ष
प्रोसेसिंग फीस: 5,000 रुपये तक
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर
उद्देश्य: अन्य बैंकों/एचएफसी से मौजूदा होम लोन को कम ब्याज दरों पर मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस में ट्रांसफर करना।
कंस्ट्रक्शन लोन
उद्देश्य: फ्रीहोल्ड प्लॉट (जिस पर खेती नहीं की जाती है) पर किसी कॉन्ट्रैक्टर या कॉन्ट्रैक्चुअल बिल्डर से आवासीय क्षेत्रों का निर्माण करना
लोन राशि: 50 लाख तक
लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो: निर्माण लागत का 85%
अवधि:
- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए: 5-25 वर्ष
- गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए: 5-25 वर्ष
(गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए अवधि 70 वर्ष से अधिक और नौकरीपेशा आवेदकों के लिए 60 वर्ष की आयु से अधिक हो सकती है)
प्रोसेसिंग फीस: 5,000 रुपये तक
होम इंप्रूवमेंट लोन
उद्देश्य: टाइलिंग, पेंटिंग, छत, फर्श, फर्नीचर का काम, बिजली का काम, प्लंबिंग, वॉटरप्रूफिंग, ग्रिलिंग जैसे होम इंप्रूवमेंट के लिए।
लोन राशि (लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो): होम इंप्रूवमेंट कॉस्ट की 85% या 5 लाख रुपये, जो भी कम हो
अवधि: 5-10 वर्ष (गैर- नौकरीपेशा आवेदक 70 वर्ष की उम्र के बाद भी लोन का भुगतान कर सकते हैं और नौकरीपेशा आवेदक 60 वर्ष की उम्र के बाद तक)
प्रोसेसिंग फीस: 5,000 रुपये तक
होम एक्सटेंशन लोन
उद्देश्य: मौजूदा प्रॉपर्टी के विस्तार के लिए, जैसे- अतिरिक्त कमरे या फर्श बनवाने के लिए।
लोन राशि: 5 लाख रु.- 25 लाख रु.
लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो: कंस्ट्रक्शन कॉस्ट का 85%
अवधि:
- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए: 5-25 वर्ष
- गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए: 5-25 वर्ष
(गैर- नौकरीपेशा आवेदक 70 वर्ष की उम्र के बाद भी लोन का भुगतान कर सकते हैं और नौकरीपेशा आवेदक 60 वर्ष की उम्र के बाद तक)
प्रोसेसिंग फीस: 5,000 रुपये तक
प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)
उद्देश्य: आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और मध्यम आय वर्ग (MIG) के लिए होम कंस्ट्रक्शन लोन, नए/ रीसेल घर खरीदने के लिए, 2.67 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी के साथ ईडब्ल्यूएस/ एलआईजी के लिए मौज़ूदा घर के सुधार/ विस्तार के लिए
अवधि: 20 वर्ष तक
ये भी पढ़ें: होम लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
घर बनाने के लिए होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस होम लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
KYC दस्तावेज
- ड्राइविंग लाइसेंस (आरपी, आईडी)
- हाल का बैंक स्टेटमेंट
- टेलीफोन और बिजली का हाल ही का बिल
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट (एसवी, आईडी, आरपी)
- नियोक्ता/ कंपनी से लेटर
- एफिडेविट (आरपी, आईडी)
- आधार कार्ड (आईडी, आरपी)
- सोसायटी से लेटर
- पैन कार्ड (एसवी, आईडी)
- प्रोसेसिंग फीस चेक
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप/ सैलरी सर्टिफिकेट
- हाल ही का फॉर्म 16
- सैलरी बैंक अकाउंट से प्रोसेसिंग फीस का चेक
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, जिससे सैलरी के क्रेडिट होने का पता चलता हो
- अगर प्रोबेशन पर है तो, अपॉइंटमेंट लेटर जमा करना होगा जिससे आपकी सीटीसी के बारे में पता चलता हो
- यदि वेबसाइट उपलब्ध नहीं है या नियोक्ता/ कंपनी उतनी फेमस नहीं है, तो नियोक्ता/ कंपनी की प्रोफाइल जमा करानी पड़ती है।
प्रोफेशनल इनकम वाले गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए
- इनकम स्टेटमेंट कम्प्यूटेशन
- बैलेंस शीट की कॉपी
- प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट की कॉपी
- टीडीएस सर्टिफिकेट
- सीए द्वारा सर्टिफाइड पिछले 2 वर्षों की आईटी एक्नॉलेजमेंट कॉपी
- ऑडिट रिपोर्ट कॉपी
- टैक्स भुगतान चालान की कॉपी
- संक्षेप में बिज़नेस प्रोफ़ाइल
- पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट
- करेंट बैंक अकाउंट से प्रोसेसिंग फीस चेक
- शॉप एंड एस्टैब्लिशमेंट जैसे बिज़नेस लाइसेंस की कॉपी, आदि।
- प्रैक्टिस सर्टिफिकेट या क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट की कॉपी
बिज़नेस इनकम वाले गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़
- पार्टनरशिप फर्म के मामले में पार्टनरशिप एग्रीमेंट की कॉपी
- एमओए की कॉपी
- यदि आवेदक कोई डायरेक्टर/कंपनी है, तो डायरेक्टर्स और शेयरधारकों की लिस्ट जमा कराना ज़रूरी है।
ये भी पढ़ें: जानें कि बैंकों के अलावा और कौनसी हाउसिंग कम्पनियाँ हैं जो आपको होम लोन दे सकती हैं
अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं? बेस्ट होम लोन ऑफर्स प्राप्त करें अप्लाई करें
मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस होम लोन EMI कैलकुलेटर
Monthly EMI ₹ 15,622
Total Amount Payble ₹ 5,62,395(Principal + interest)
Principal Amount ₹ 5,00,000
Total Interest Payble ₹ 62,395
घर को बनाना चाहते हैं और सुंदर! होम रेनोवेशन लोन के लिए अप्लाई करें अप्लाई करें