HDFC होम लोन 2021 | |
ब्याज दर | 6.80% से शुरु |
लोन टू वैल्यू रेश्यो | प्रॉपर्टी के मूल्य का 90% तक |
लोन अवधि | 30 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क | लोन राशि के 0.5% तक व ₹ 3,000 ( जो भी अधिक हो ) |
HDFC होम लोन की ब्याज़ दर 6.80% से शुरू होती है, जिसमें लोन की अवधि 30 साल तक होती है। ग्राहक नया फ्लैट खरीदने के लिए HDFC हाउसिंग लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, या म्हाडा, DDA से प्लॉट आदि खरीदने के लिए। होम कंस्ट्रक्शन, होम एक्सटेंशन और होम रेनोवेशन के लिए भी लोन लिया जा सकता है। HDFC बैंक नौकरीपेशा और स्व-नियोजित व्यक्तियों को HDFC लिमिटेड (HDFC ग्रुप की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी) की ओर से किफायती होम लोन (Home Loan) प्रदान करता है। HDFC लिमिटेड होम लोन लेने वाली सभी योग्य महिलाओं को ब्याज़ दर पर 0.05% की छूट भी प्रदान करता है।
इस पेज पर : |

अपने घर के लिए सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें