जैसे- जैसे भारत में ज्यादा से ज्यादा महिलाऐं नौकरी कर रही है, वैसे- वैसे घर के आर्थिक फैसले लेने में भी उनकी भागीदारी भी बढ़ रही है। महिलाओं के पास अपना घर हो, इसके लिए बैंक/ लोन संस्थान कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे हैं, और अलग- अलग आवेदकों की ज़रूरत के मुताबिक अलग- अलग प्रकार की लोन योजनाऐं ऑफर कर रहे हैं। इसके अलावा, अगर आपके साथ कोई महिला सह-आवेदक के रूप में होम लोन के लिए अप्लाई करती है तो इससे आपको कम ब्याज दरों पर भी लोन मिल सकता है।
इस आर्टिकल में, हम उन लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जो भारत में महिलाओं को होम लोन के लिए अप्लाई करते समय प्राप्त होते हैं।

प्लॉट खरीदने के लिए आसानी से होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
ये भी पढ़ें: जानें कि होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर क्या है?
कम ब्याज दरें
महिलायें अपने लोन का भुगतान समय पर कर देती हैं, जिस वजह से बैंक महिलाओं को प्रॉपर्टी में निवेश करने और नए घर खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कई बैंक/ लोन संस्थान होम लोन की ब्याज दरों पर 0.05% से 1% की रियायत भी देते हैं। हो सकता है कि ब्याज पर मिलने वाली छूट बहुत कम लगे, लेकिन होम लोन की अधिक राशि और लंबी भुगतान अवधि (आमतौर पर 30 साल तक) को देखते हुए, इससे आप कुल ब्याज लागत पर काफी बचत कर सकती हैं। इसके अलावा, कुल ब्याज भुगतान पर की गई बचत का या तो निवेश किया जा सकता है या अन्य आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
विवरण | महिला आवेदक | अन्य आवेदक |
लोन राशि | ₹80 लाख | ₹80 लाख |
होम लोन की ब्याज दरें | 7.30% | 7.35% |
ब्याज दर में अंतर | 0.05% | |
लोन अवधि | 20 साल | 20 साल |
मासिक किस्तें (EMI) | ₹63,473 | ₹63,716 |
कुल ब्याज राशि | ₹72,33,438 | ₹72,91,766 |
भुगतान की जाने वाली कुल राशि | ₹1,52,33,438 | ₹1,52,91,766 |
ब्याज लागत पर बचत | ₹58,328 |
ऊपर दिए गए उदाहरण के अनुसार, अन्य आवेदकों की तुलना में महिला होम लोन आवेदकों द्वारा 58,328 रु. की कुल राशि की बचत की गई। महिलाएं इस राशि का उपयोग अपनी व्यक्तिगत ज़रूरतों के पूरा करने के लिए कर सकती हैं या म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकती हैं।
महिला आवेदकों को कम ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर करने वाले बैंकों में एचडीएफसी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। चूंकि बैंकों/ लोन संस्थानों की क्रेडिट रिस्क के मूल्यांकन करने की अलग- अलग प्रक्रिया के कारण होम लोन आवेदकों को दी जाने वाली ब्याज दरें अलग- अलग हो सकती हैं। इसलिए अगर महिला होम लोन आवेदक बेस्ट होम लोन प्राप्त करना चाहती हैं तो उन्हें अधिक से अधिक बैंकों/ लोन संस्थानों द्वारा प्रदान किए जा रहे होम लोन ऑफ़र की तुलना करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: होम लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?

अपना घर बनाने के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
होम लोन टैक्स बेनिफिट
आपका जेंडर कोई भी हो, सरकार आयकर अधिनियम, 1961 के तहत होम लोन पर 3.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट प्रदान करती है। आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत, महिलाएं होम लोन का भुगतान करने पर टैक्स में 1.5 लाख रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकती हैं। आयकर अधिनियम की धारा 24 (b) के तहत, महिलाएं होम लोन के ब्याज का भुगतान करने पर टैक्स में 2 लाख रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकती हैं। जब महिलाएं अपने जीवनसाथी या अन्य करीबी परिजनों के साथ जॉइंट होम लोन के लिए आवेदन करती हैं तो दोगुना टैक्स लाभ मिलते हैं। हालांकि, पति- पत्नी दोनों का प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक होना चाहिए।
होम लोन प्राप्त करने के लिए ज़रूरी है कि लंबे समय तक की प्लानिंग पहले से ही कर ली जाए और ब्याज दरों, सुविधाओं और अन्य लाभों की तुलना कर लें। आप कितनी लोन राशि प्राप्त कर सकती हैं और होम लोन संबंधी योग्यता में सुधार करने के तरीके जानने के लिए होम लोन योग्यता को चेक करें। आप अपने होम लोन की ईएमआई और विभिन्न लोन राशि, ब्याज दरों और लोन अवधि के लिए भुगतान की जाने वाली कुल ब्याज लागत को कैलकुलेट करने के लिए पैसाबाज़ार के होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का भी उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से आप पहले से ही अपने टैक्स को अच्छी तरह से मैनेज कर पायेंगे।
Monthly EMI ₹ 15,622
Total Amount Payble ₹ 5,62,395(Principal + interest)
Principal Amount ₹ 5,00,000
Total Interest Payble ₹ 62,395
ये भी पढ़ें: भारत में होम लोन लेने की प्रक्रिया

घर बनाने के लिए होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
पैसाबाज़ार पर होम लोन के लिए अप्लाई क्यों करें
- एक ही जगह कई ऑफर पाएं: पैसाबाज़ार ने 20 से ज़्यादा बैंकों/ लोन संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है ताकि आपको एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कई लोन ऑफर दिए जा सकें।
- तुलना करें और चुनें: पैसाबाज़ार पर मौजूद कई ऑफर में से तुलना करें और सबसे कम ब्याज दर और कम शुल्क वाला विकल्प चुनें। क्योंकि होम लोन (Home Loan) की राशि ज़्यादा होती है तो ब्याज दर में थोड़ा अंतर भी बड़ी बचत कर सकता है।
- अंत तक साथ: पैसाबाज़ार के होम लोन एक्सपर्ट पूरी लोन प्रक्रिया के दौरान आपके संपर्क में रहते हैं, ताकि आपको किसी भी मुश्किल या समस्या का सामना ना करना पड़े।
पैसाबाज़ार पर होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
निम्निलिखित तरीके का पालन करके आप होम लोन के लिए Paisabazaar.com पर ऑनलाइन कर सकते हैं:
- स्टेप 1: होम लोन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- स्टेप 2: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों से सहमत हों
- स्टेप 3: आगे बढ़ने के लिए अपनी व्यक्तिगत और होम लोन संबंधी जानकारी दर्ज करें
- स्टेप 4: आपको वो लोन ऑफर दिखेंगे जो आपको मिल सकते हैं। होम लोन ऑफर की तुलना करें और अपने लिए सबसे बेहतर चुनें।
एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आपको एक एक्नॉलेजमेंट मैसेज और एक रेफरेंस नम्बर प्रदान किया जाता है जिसे आप अपने होम लोन एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। होम लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए ग्राहकों को पैसाबाज़ार के होम लोन विशेषज्ञों की ओर से भी कॉल की जाएगी।

घर को बनाना चाहते हैं और सुंदर! होम रेनोवेशन लोन के लिए अप्लाई करें अप्लाई करें
ये भी पढ़ें: जानें कि बैंकों के अलावा और कौनसी हाउसिंग कम्पनियाँ हैं जो आपको होम लोन दे सकती हैं