SBI बिज़नेस लोन ब्याज दरें और सुविधाएँ
ब्याज दर | आवेदक की प्रोफ़ाइल और व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता है |
प्रोसेसिंग फीस | स्वीकृत लोन राशि का 1% से 5% |
लोन राशि | न्यूनतम ₹ 10,000 अधिकतम ₹ 500 करोड़ * |
गारंटी | अन-सिक्योर्ड बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक नहीं है |
भुगतान अवधि | 12 महीने से – 5 साल, व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ सकता है |
लोन डिस्बर्सल अवधि | केस पर निर्भर करता है |
नोट: उल्लिखित ब्याज दरें, शुल्क बैंक, NBFC और RBI के पूर्ण विवेक पर निर्भर करते हैं, और इनके द्वारा कभी भी बदली जा सकती हैं। उल्लिखित शुल्कों पर जीएसटी और सर्विस टैक्स अतिरिक्त लगाया जाएगा।
* लीज रेंटल डिस्काउंटिंग के लिए मिड-कॉर्पोरेट ग्रुप (MCG) को 500 करोड़ रु. तक के लोन ऑफर किए जाते हैं।

सिर्फ एक क्लिक करें और सबसे बेहतर SME/MSME लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
SBI व्यवसायिक ऋण/ बिज़नेस लोन योग्यता शर्तें
उम्र | न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 65 साल |
व्यापार अस्तित्व | न्यूनतम 2 साल |
वार्षिक टर्नओवर | व्यापार की मात्रा और आवश्यकताओं पर निर्भर करता है |
व्यावसायिक अनुभव | न्यूनतम 2 साल |
ITR | अंतिम 1 वर्ष |
लाभप्रदता | पिछले 2 साल लाभ में |
सिटिज़नशिप | भारतीय नागरिक जिसका किसी भी बैंक या लोन संस्थान में कोई पिछला डिफॉल्ट नहीं है |
SBI बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
एसबीआई टर्म लोन के लिए दस्तावेज़ीकरण की आवश्यकताएं लोन के प्रकार के आधार पर अलग होती हैं। यहां हमने कुछ सामान्य व्यावसायिक दस्तावेजों की एक चेकलिस्ट तैयार की है, जो कि आवेदन के समय आवश्यक हो सकता है।
- बिज़नेस प्लान
- एप्लीकेशन फॉर्म
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- प्राथमिक आवेदक या उद्यम का पैन कार्ड
- आवेदक, भागीदारों, सह-आवेदकों, प्रमोटरों, आदि के केवाईसी दस्तावेज़
- पहचान प्रमाण: मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आदि बैंक द्वारा स्वीकार किए जाते हैं
- पता प्रमाण: ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं), सेल्स एग्रीमेंट / बैंक स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) लीज डीड, आदि एसबीआई द्वारा स्वीकार किए जाते हैं।
- आवेदक के नाम पर या परिवार के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से या तो निवास या कार्यालय का स्वामित्व प्रमाण
- व्यवसाय निरंतरता का प्रमाण- निम्नलिखित में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है-बैंक स्टेटमेंट, आईटीआर, निगमन प्रमाण पत्र, दुकानें और स्थापना प्रमाण पत्र, साझेदारी विलेख या बिक्री कर चुनौतियां
- व्यवसाय के फाइनेंशियल दस्तावेज जैसे लाभ और हानि स्टेटमेंट और बैलेंस शीट
स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) व्यवसायिक ऋण/ बिज़नेस लोन की ब्याज दरें
नीचे दी गई टेबल में स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) व्यवसायिक ऋण/ बिज़नेस लोन की ब्याज दरें बताई गई हैं:
स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) व्यवसायिक ऋण/ बिज़नेस लोन/ SME लोन ब्याज दर – 2021 | |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना | 11.15% से शुरु |
सप्लाई चैन फाइनेंस | 8.00% से शुरु |
CGTMSE | 7.40% से शुरु |
डॉक्टर प्लस | 09.00% से शुरु |
PMEGP/ KYIC | 10.45% से शुरु |
स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) एसेट बैकड लोन | 09.30% से शुरु |
कमर्शियल रियल स्टेट के लिए स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) एसेट बैकड लोन | 10.05% से शुरु |
इलेक्ट्रॉनिक डीलर फाइनेंस योजना | 7.55% से शुरु |
SME कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन | 8.50% से शुरु |
स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) फ्लीट फाइनेंस स्कीम | 7.75% से शुरु |
वेयरहाउस रसीद फाइनेंसिंग | 8.00% से शुरु |
लीज रेंट डिस्काउंटिंग | 10.10% से शुरु |
आर्थियस प्लस योजना | 8.00% से शुरु |
दाल मिल प्लस | 7.90% से शुरु |
कॉटन जिनिंग प्लस | 7.90% से शुरु |
SME क्रेडिट कार्ड | 09.50% से शुरु |
बुनकर क्रेडिट कार्ड | 09.75% से शुरु |
कारीगर क्रेडिट कार्ड | 09.75% से शुरु |
मेडिकल मशीनरी फाइनेंस योजना | 09.50% से शुरु |
स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) ई-स्मार्ट एसएमई ई-कॉमर्स लोन | 9.00% से शुरु |
नोट: ऊपर दी गई ब्याज दरें, और शुल्क बैंक, NBFC और RBI पर पूरी तरह से निर्भर करते हैं। वहीं ऊपर दिए गए शुल्कों पर GST और सर्विस टैक्स भी लगेगा।
नोट: SBI MCLR 10 जून, 2020 से 7% प्रभावी है
16 जून 2020 को, SBI ने MSME क्षेत्र के लिए आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) के तहत 3 लाख करोड़ रुपये के फंड से 8,700 करोड़ रुपये के लोन डिसबर्स किया है।
एसएमई बिज़नेस लोन के अलावा, SBI मिड-कॉरपोरेट ग्रुप को पूरा करता है, जिसे अब 50 करोड़ से ऊपर और 500 करोड़ तक की कुल सीमा का लाभ उठाने वाली संस्थाओं के रूप में परिभाषित किया गया है। फाइनेंशियल संस्थानों को वर्किंग कैपिटल फाइनेंस , प्रोजेक्ट फाइनेंस, कॉर्पोरेट टर्म लोन, डीलर फाइनेंस, लोन सिंडिकेशन, निर्माण उपकरण लोन आदि के रूप में इन संस्थाओं के लिए विस्तारित किया जाता है ।
SBI बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने का तरीका
एसबीआई बिज़नेस लोन या एसबीआई टर्म लोन के लिए आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित तरीके का पालन करना होगा:
स्टेप 1: सबसे पहले, एसबीआई के साथ एक बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जांच करें
स्टेप 2: अपनी योग्यता की जांच करने के लिए, अपने मूल विवरण जैसे आयु, आवश्यक लोन राशि, व्यवसाय का प्रकार, व्यवसाय विंटेज, वार्षिक टर्नओवर, लाभ और अन्य संबंधित भरें जानकारी
स्टेप 3: लोन आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करें, जैसा कि एसबीआई द्वारा तय किया गया है
स्टेप 4 : फार्म जमा करने के बाद, एसबीआई का ऐजेंट लोन औपचारिकताओं के साथ आगे बढ़ेगा
स्टेप 5: एक बार दस्तावेजों के वैरिफिकेशन और लोन स्वीकृत हो जाने के बाद, स्वीकृत लोन राशि तय समय अवधि में आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी
SBI बिज़नेस लोन एप्लीकेशन ऑनलाइन कैसे ट्रैक करें
एप्लिकेशन स्टेटस को ट्रैक करने के लिए निम्नलिखित तरीके का पालन करें :
स्टेप 1: अपने रिफरेंस नम्बर को दर्ज करें जो आपको लोन आवेदन जमा करने के बाद प्राप्त हुआ होगा
स्टेप 2: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को आईएसडी कोड के साथ दर्ज करें
स्टेप 3: अपने लोन आवेदन को ट्रैक करने के लिए नीचे दिए गए टैब ‘Track’ पर क्लिक करें।
SME के लिए स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) व्यवसायिक ऋण/ बिज़नेस लोन
1. स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) एसेट बैकड लोन
यह बिज़नेस लोन (Business Loan) किसी व्यवसाय की मौजूदा और अचल संपत्तियों (Fixed Assets) के निर्माण के उद्देश्य से लिया जा सकता है। इन संपत्तियों में व्यावसायिक आधुनिकीकरण, विस्तार, शॉर्ट टर्म वर्किंग कैपिटल की व्यवस्था आदि हो सकती है। यह एक ड्रॉप-लाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा है, जिसमें आप अपने चालू खाते से एक निश्चित सीमा तक रकम निकाल सकते हैं। इस लोन की कुछ प्रमुख विशेषताएं नीचे दी गई हैं:
न्यूनतम लोन राशि | ₹ 10 लाख |
अधिकतम लोन राशि | ₹ 20 करोड़ रु |
पुन: भुगतान अवधि | ₹ 15 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | 1% |
मार्जिन | NFB सुविधा के लिए न्यूनतम 25% नगद मार्जिन |
योग्यता:
- आवेदक स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) का ग्राहक होना चाहिए, जो उनसे क्रेडिट की सुविधा ले रहा हो
- लोन के बदले गिरवी रखने के लिए व्यवसाय के पास संपत्ति होनी चाहिए
- आवेदक के अन्य बैंकों में मौजूदा व्यवसायिक ऋण/ बिज़नेस लोन की जानकारी भी ली जा सकती हो
2. कमर्शियल रियल एस्टेट के लिए स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) लोन
बिज़नेस कंपनियां स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) से कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन ले सकती है, जैसे- गोदाम, रेस्टोरेंट, होटल, जिम या ऑफिस बिल्डिंग आदि।
यह लोन ड्रॉप-लाइन ओवरड्राफ्ट के रूप में भी दिया जाता है। स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) के इस बिज़नेस लोन (Business Loan) की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
न्यूनतम लोन राशि | ₹ 10 लाख |
अधिकतम लोन राशि | टियर II और टियर III शाखाओं के लिए- ₹ 20 करोड़ टियर I शाखाओं के लिए- ₹ 50 करोड़ |
पुन: भुगतान अवधि | 6 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | 1% |
मार्जिन | 25% |
योग्यता:
- आवेदक स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) का ग्राहक होना चाहिए, जो उनसे क्रेडिट की सुविधा ले रहा हो
- लोन के बदले गिरवी रखने के लिए व्यवसाय के पास संपत्ति होनी चाहिए
- आवेदक के अन्य बैंकों मेंमौजूदा व्यवसायिक ऋण/ बिज़नेस लोन की जानकारी भी ली जा सकती हो
3. स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) डॉक्टर प्लस योजना
यह अवधि लोन स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा मेडिकल व्यवसायियों, विशेष रूप से एलोपैथिक डॉक्टर को दी जाती है। अस्पताल, एक्स-रे लैब, पैथोलॉजिकल क्लीनिक, नर्सिंग होम और पॉलीक्लिनिक्स भी इसी योजना का हिस्सा है। लोन की राशि का इस्तेमाल उपकरण खरीदने, एक नया क्लिनिक या दवा की दुकान स्थापित करने या मौजूदा मेडिकल सेंटर के विस्तार के लिए किया जा सकता है। स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) के इस बिज़नेस लोन (Business Loan) की कुछ प्रमुख विशेषताएं इस तरह हैं:
न्यूनतम लोन राशि | ₹ 10 लाख |
अधिकतम लोन राशि | ₹ 5 करोड़ |
पुन: भुगतान अवधि | 3-7 वर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | कार्ड दरों पर 50% छूट |
मार्जिन | समान रूप से 15% |
योग्यता:
- व्यवसाय/ पार्टनरशिप/ कॉर्पोरेट/ ट्रस्ट
- प्रमोटर्स/ आवेदकों को रजिस्टर्ड डॉक्टर होना चाहिए और एलोपैथी की प्रैक्टिस के लिए योग्य होना चाहिए
सिक्योरिटी/ गारंटी
- 2 करोड़ रु. तक की लोन की राशि केलिए, कुछ गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं है। ऐसे आवेदकों को, सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट लोन गारंटी निधि न्यास (CGTMSE) के तहत सुरक्षा दी जाएगी
- 2 करोड़ रु. से अधिक और5 करोड़ रु. तक के लोन के लिए, लोन मूल्य का न्यूनतम 25 % सिक्योरिटी/ गारंटी और प्रमोटर की व्यक्तिगत गारंटी की आवश्यकता होगी

एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको बेहतर लोन ऑफर दिलाकर पैसे बचा सकता है, यहाँ स्कोर जानें यहाँ क्लिक करें
4. स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) फ्लीट फाइनेंस
यह स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) व्यवसायिक ऋण/ बिज़नेस लोन एक प्रकार का टर्म लोन है जो फ्लीट ऑपरेटर्स जैसे कि ट्रांसपोर्ट वाहन या यात्री परिवहन के लिए है। नए वाहन खरीदने के लिए इस लोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लोन के महत्वपूर्ण तत्व निम्नलिखित हैं:
न्यूनतम लोन राशि | ₹ 50 लाख |
अधिकतम लोन राशि | ₹ 10 करोड़ |
पुन: भुगतान अवधि | 66 महीने तक |
प्रोसेसिंग फीस | सीमा का 1% |
मार्जिन | चेसिस की लागत के लिए: 5% (स्कोर बी/ डब्ल्यू 35-60%) और 0% (60% से अधिक स्कोर) बॉडी की लागत के लिए: 45% (स्कोर बी/ डब्ल्यू 35-60%) और 40% (60% से अधिक स्कोर) पूरी तरह से निर्मित मॉडल के लिए: 10% (स्कोर बी/ डब्ल्यू 35-60%) और 5% (60% से अधिक स्कोर) अन्य खर्च: न्यूनतम 50% |
योग्यता:
- आवेदक के पासस इस क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव होना चाहिए
- आवेदक के पास 10 बड़े वाहन होने चाहिए
- न्यूनतम 10 नए वाहन खरीदने के उद्देश्य से लोन लिया जा सकता है और न्यूनतम 50 लाख का लोन लिया जा सकता है
- परिवहन ऑपरेटर के पास राष्ट्रीय/ राज्य मार्ग परमिट और अन्य आवश्यक परमिट होने चाहिए
सिक्योरिटी/ गारंटी
- 1 करोड़ रु. तक के लोन के लिए कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं है
- 1 करोड़ रु. से ज़्यादा के लोन के लिए लोन मूल्यका 20% सिक्योरिटी/ गारंटी की ज़रूरत है
5. स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) SME eBiz Loan
यह स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से शुरू की गई नगद क्रेडिट सुविधा है जो ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रॉडक्ट बेचने वाले लोगों की आर्थिक मदद करती है। नीचे दिए गए प्रमुख बिंदु इस लोन से संबंधित हैं-
न्यूनतम लोन राशि | ₹ 50 लाख |
अधिकतम लोन राशि | ₹ 5 करोड़ रु |
प्रोसेसिंग फीस | 1% |
मार्जिन | चेसिस की लागत के लिए: 5% (स्कोर बी/ डब्ल्यू 35-60%) और 0% (60% से अधिक स्कोर) बॉडी की लागत के लिए: 45% (स्कोर बी/ डब्ल्यू 35-60%) और 40% (60% से अधिक स्कोर) पूरी तरह से निर्मित मॉडल के लिए: 10% (स्कोर बी/ डब्ल्यू 35-60%) और 5% (60% से अधिक स्कोर) अन्य खर्च: न्यूनतम 50% |
योग्यता:
- आवेदक को किसी भी प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट न्यूनतम 6 महीने तक ऑनलाइन बिक्री का अनुभव होना चाहिए और ई-कॉमर्स पोर्टल पर एक विक्रेता के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
6. स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) सरल लघु बिज़नेस लोन (Business Loan)
यह फिर से एक ड्रॉप-लाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा है जो मैन्यूफेक्चरिंग या सर्विस सेक्टर के व्यवसायों को दी जाती है। इस लोन के महत्वपूर्ण पहलू हैं:
न्यूनतम लोन राशि | ₹ 10 लाख |
अधिकतम लोन राशि | ₹ 25 लाख |
पुन: भुगतान अवधि | 5 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | ₹ 7,500 |
मार्जिन | 10% स्टॉक और प्राप्त जानकारी के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा |

मुख्य बैंकों से सबसे बेहतर वर्किंग कैपिटल लोन ऑफर प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
7. ई-डीलर वित्त स्कीम
यह उन डीलर को दी जाने वाली नगद लोन सुविधा है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं। डीलर में रजिस्टर डिस्ट्रीब्यूटर, थोक व्यापारी, आदि शामिल हैं। प्रंमुख उद्योगो के सभी डीलर, जिन्होंने स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) के साथ समझौता किया हुआ है, वे इस योजना के लिए योग्य पात्र हैं। इस लोन से संबंधित प्रमुख पहलू निम्नलिखित हैं:
न्यूनतम लोन राशि | ज़रूरत के मुताबिक |
अधिकतम लोन राशि | पिछला प्रदर्शन या अनुमानित बिक्री, जो भी अधिक हो |
लोन अवधि | 90 दिनों तक; वार्षिक नवीकरण |
प्रोसेसिंग फीस | ₹ 10,000 से ₹ 30,000 तक |
मार्जिन | शून्य |
8. ई वेंडर फाइनेंस स्कीम
यह फिर से सम्मानित कॉरपोरेट के विक्रेताओं/ वेंडर को दी जाने वाली नगद लोन योजना है। यह पूरी तरह से वेब आधारित है। जिन कॉरपोरेट के साथ विक्रेता काम कर रहे हैं, उनके लिए स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) के साथ समझौता होनी चाहिए ताकि वेंडर्स इस स्कीम के लिए योग्य हो सकें। इस स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) व्यवसायिक ऋण/ बिज़नेस लोन के महत्वपूर्ण पहलू हैं:
न्यूनतम लोन राशि | ज़रूरत मुताबिक |
लोन अवधि | आवेदक कार्यकाल के अनुसार |
प्रोसेसिंग शुल्क | ₹ 10,000 से ₹ 50,000 तक |
मार्जिन | शून्य |
यह फाइनेंस, कॉर्पोरेट् या उद्योग की बड़ी कंपनियों को माल और सेवाओं की आपूर्ति के बदले विक्रेताओं को किया जाएगा। इसका पुन: भुगतान नगद, चैक, NEFT, RTGS आदि के माध्यम से किया जा सकता है।
9. एक्सपोर्ट पैकिंग क्रेडिट
यह लोन सुविधा उत्पादक और मर्चेंट एक्सपोर्टर्स के लिए स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा दी जाती है। इस स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) बिज़नेस लोन (Business Loan) का इस्तेमाल एक्सपोर्ट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले माल की कच्ची सामग्री, प्रोसेसिंग, पैकिंग, भंडार और ट्रांसपोर्ट की खरीद के लिए किया जा सकता है। इस व्यवसायिक ऋण/ बिज़नेस लोन के कुछ महत्वपूर्ण तत्व हैं:
न्यूनतम लोन राशि | जरूरत मुताबिक |
लोन अवधि | ट्रेड साइकल के आधार पर, आमतौर पर 180 दिनों से ज़्यादा नहीं |
प्रोसेसिंग फीस | जैसा कि नगद क्रेडिट सुविधा/ वर्किगं कैपिटल लिमिट पर लागू होती है |
मार्जिन | ऑर्डर की के आधार पर और उसी के बारे में RBI के दिशा-निर्देश के आधार पर |
10- मेडिकल इक्विपमेंट फाइनेंस
यह स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) व्यवसायिक ऋण/ बिज़नेस लोन पैथलैब, डायग्नोस्टिक सेंटर, नर्सिंग होम आदि के लिए मेडिकल उपकरणों को खरीदने के लिए दिया जाता है। इस सुविधा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु हैं:
न्यूनतम लोन राशि | ₹ 10 लाख |
अधिकतम लोन राशि | ₹ 20 करोड़ |
पुन: भुगतान अवधि | 3-7 वर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | कार्ड दरों पर 50% छूट |
मार्जिन | समान रूप से 15% |
योग्यता:
- व्यक्ति, कॉर्पोरेट, पार्टनरशिप,ट्रस्ट और सोसाइटी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
- डायग्नोस्टिकसेंटर या अन्य के पास 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
- मेडिकलकेंद्र में सभी तरह की मंजूरियां होनी चाहिए
- इसमेंयोग्य डॉक्टरों होने चाहिए
सिक्योरिटी/ गारंटी
- 2 करोड़ रु. तक के लोन के लिए कुछ गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं है
- 2 करोड़ रु. से ऊपर के लोन के लिए, व्यक्तिगत प्रमोटर गारंटी के साथ लोन मूल्य न्यूनतम 25% सिक्योरिटी/ गारंटी की आवश्यकता होगी
SME सरकारी योजना
1- प्रधान मंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC)) द्वारा लागू यह योजना उन व्यक्तियों को आर्थिक मदद देती है जो नए उद्योग स्थापित करना चाहते हैं। मैन्यूफेक्चर सेक्टर में प्रोजेक्ट की अधिकतम लागत 25 लाख रु. और व्यवसाय/ सर्विस सेक्टर में 10 लाख होनी चाहिए।
18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति इस आर्थिक मदद के लिए योग्य है। मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर के आवेदक जिनके प्रोजेक्ट की कीमत 10 लाख रु. या ज़्यादा है, सर्विस सेक्टर के आवेदक जिनके प्रोजेक्ट की कीमत 5 लाख रु. या ज़्यादा है उन्हें 8वीं कक्षा पास होना चाहिए। समिति, स्व – सहायता समूह, उत्पादन सहकारी समिति और चैरिटेबल ट्रस्ट भी इसके योग्य हैं, बशर्ते कि उन्होंने किसी अन्य सरकारी योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता नहीं ली हो।
आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और प्रोजेक्ट रिपोर्ट और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं और संबंधित कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
2 – अति-छोटे और छोटे व्यवसायों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट (CGTMSE)
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) ने बैंक लोन को सिक्योरिटी या तीसरे पक्ष की गारंटी के बिना SME को लोन उपलब्ध कराने के लिए CGTMSE शुरू किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि बैंक/ फाइनेंस संस्थान आवेदक के प्रोजेक्ट पर ध्यान दे और धन उपलब्ध कराना चाहिए।
क्रेडिट गारंटी योजना (CGS) आवेदक बैंक को आश्वस्त करती है कि यदि MSE लिया गया लोन वापिस करने में विफल रहते हैं तो गारंटी ट्रस्ट आवेदक को लोन सुविधा के 50/75/80/85 प्रतिशत तक के नुकसान को कवर करेगा। अधिकतम लोन सीमा 2 करोड़ रु. है।
3 – स्टैंड अप इंडिया
स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत, प्रति बैंक शाखा 10 लाख रु. से 1 करोड़ रु. तक का लोन अनुसूचित जनजाति (ST) और अनुसूचित जाति (SC) के आवेदक और एक महिला आवेदक को दिया जाएगा। यह लोन मैन्यूफैक्चर, व्यापार या सर्विस सेक्टर में नए व्यवसाय शुरू करने के लिए है।
आवेदक एक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं । इसके अलावा, वो बैंक शाखा में जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते हैं।
वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि छोटे व्यवसायों को आर्थिक मदद देने में सहायता करती है। कमर्शियल बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, को-ऑपरेटिव बैंकों, छोटे फाइनेंस बैंकों, एमएफआई और साथ ही गैर-बैंकिंग निगमों से लोन लिया जा सकता है। योजना के तहत 10 लाख तक के लोन का लाभ उठाया जा सकता है। इस लोन के तीन प्रकार हैं, शिशु, किशोर और तरुण।
- शिशु: इसमें आवेदक को 50,000 रु. तक का लोन मिल सकता है
- किशोर: इसमें आवेदक को 50,000 रु. से 5 लाख रु. तक का लोन मिल सकता है
- तरुण: इसमें आवेदक को 5 लाख रु. से 10 लाख रु. तक लोन मिल सकता है
भारत सरकार द्वारा मुद्रा लोन के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए लिए यहां क्लिक करें।
एसबीआई (SBI) सप्लाई चेन फाइनेंस
SBI ने अपने प्रोडक्ट्स की श्रेणी में एक फाइनेंशियल सर्विस को और स्थान दिया है जो अपने ग्राहकों के लाभ और सुविधा के लिए सप्लाई चेन फाइनेंस ऑफर करता है। SBI ने प्रसिद्ध और स्थापित कॉर्पोरेट उद्यमों के सप्लाई पार्टनर्स के लिए फाइनेंस सहायता प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन मंच शुरू किया है।
SBI अपने दो उत्पादों, जैसे इलेक्ट्रॉनिक विक्रेता फाइनेंस योजना (e-VFS) और इलेक्ट्रॉनिक डीलर फाइनेंस योजना (e-DFS) के माध्यम से फाइनेंस सेवाएँ प्रदान करता है।
इस प्लेटफॉर्म को इसके ऑनलाइन पोर्टल: https://scfu.onlinesbi.com/vfim/login.htm के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लाभ:
- आसान व कागज रहित ऑनलाइन बैंकिंग सेवा प्रदान करता है
- व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुसार अनुकूलन संभव है
- प्लेटफ़ॉर्म को कॉर्पोरेट एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सॉफ़्टवेयर (ईआरपी) / एसएपी के साथ एकीकृत किया गया है
एसबीआई (SBI) द्वारा ऑफर सप्लाई चेन फाइनेंस के प्रकार:
- इलेक्ट्रॉनिक वेंडर फाइनेंसिंग स्कीम (ई-वीएफएस): खरीदार अपने संबंधित विक्रेताओं द्वारा एसबीआई के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उठाए गए इनवॉयस का विवरण आसानी से अपलोड कर सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप वेंडर के खाते में तत्काल क्रेडिट होता है।
- इलेक्ट्रॉनिक डीलर फाइनेंसिंग स्कीम (ई-डीएफएस): विक्रेता अपने संबंधित डीलरों पर उठाए गए चालान का विवरण प्रदान करके एसबीआई के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए ऑनलाइन अनुरोध करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कॉर्पोरेट विक्रेता के खाते में तत्काल क्रेडिट कर दिया जाता है।
पैसाबाज़ार पर बिज़नस लोन (Business Loan) के लिए कैसे आवेदन करें?
पैसाबाज़ार के माध्यम से एसबीआई (SBI) बिज़नस लोन (Business Loan) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आसान है और इसका तरीका निम्नलिखित हैं:
- पैसाबाज़ार.कॉम पर जाएं और ऑफर्स की जांच के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें
- लोन आवेदन मंज़ूरी के अवसरों के अनुसार पैसाबाज़ार पार्टनर बैंकों / एनबीएफसी के ऑफ़र की लिस्ट प्राप्त होंगी
- लिस्ट से अपनी सुविधा के अनुसार (एसबीआई, यदि उपलब्ध हो) का चयन करें और पैसाबाज़ार पर मुख्य जानकारी जमा करें
- सभी दस्तावेज़ ऑनलाइन अपलोड करें या पिक-अप टाइम सैट करें
- बैंक/ लोन संस्थान उसके बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करेंगें
- बैंक/ लोन संस्थान का लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जमा करें
- बैंक/ लोन संस्थान की मंज़ूरी के बाद, लोन राशि ट्रान्सफर हो जाएगी
एसबीआई बिज़नेस लोन कस्टमर केयर
एसबीआई टोल-फ्री नंबर- 1800 11 2211/1800 425 3800
080-26599990 पर कॉल करें ; सामान्य कॉल शुल्क लागू हो सकते हैं। टोल-फ्री नंबरों को भारत के सभी लैंडलाइन और मोबाइल फोन से एक्सेस किया जा सकता है।
संबंधित सवाल
प्रश्न. एसबीआई द्वारा ऑफर बिज़नेस लोन के लिए ब्याज दर क्या है?
उत्तर: SBI द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें विशेष रूप से लोन विकल्प, आवेदक प्रोफाइल और व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करती हैं।
प्रश्न.क्या मैं मुद्रा योजना जैसी सरकारी लोन योजना SBI से ले सकता हूं?
उत्तर: हां, एसबीआई विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे PEMGP, स्टैंड-अप इंडिया, मुद्रा ऋण योजना और कई अन्य के तहत लोन ऑफर करता है।
प्रश्न.SBI द्वारा प्रचलित बिज़नेस लोन क्या हैं?
उत्तर: SBI द्वारा पेश किए गए लोकप्रिय बिज़नेस लोन निम्नलिखित हैं:
- एसबीआई एसेट बैक्ड लोन
- एसबीआई लोन फॉर कॉमर्शियल रियल स्टेट
- एसबीआई डॉक्टर प्लस स्कीम
- एसबीआई फ्लीट फाइनेंस
- मेडिकल इक्विपमेंट फाइनेंस
- ई-विक्रेता ; ई-डीलर फाइनेंस स्कीम
- लीज़ रेंटल डिस्काउंटिंग
- एक्सपोर्ट पैकिंग स्कीम व अन्य
प्रश्न.मैं एसबीआई कस्टमर केयर से कैसे संपर्क कर सकता हूं?
उत्तर: आप किसी भी प्रश्न के बारे में टोल फ्री नंबर 1800-11-2211 / 1800-425-3800 पर कॉल कर सकते हैं ।
प्रश्न. वर्किंग कैपिटल फाइनेंस आमतौर पर SBI में कैसे संरचित होता है?
उत्तर: वर्किंग कैपिटल लोन की पेशकश अपने ग्राहकों की दैनिक व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए की जाती है। वर्किंग कैपिटल लोन को क्रेडिट फीचर्स जैसे कि डिमांड लोन, कैश क्रेडिट, बिल डिस्काउंटिंग और नॉन-फंडेड क्रेडिट सुविधाओं के संयुक्त योगदान के रूप में संरचित किया जाता है।
प्रश्न.SBI वर्किंग कैपिटल लोन को कैसे मंजूरी देता है?
उत्तर: अनुभवी पेशेवरों की एसबीआई की टीम किसी भी वर्किंग कैपिटल लोन को मंजूरी देने से पहले आवेदक की प्रोफाइल और व्यावसायिक आवश्यकताओं और विभिन्न योग्यता शर्तों की जांच करती है।