इस पेज पर :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 नवम्बर 2018, को भारत में माइक्रो/ अति-छोटे, स्मॉल/ छोटे और मीडियम/ मध्यम एंटरप्राइज़ (MSME) के लिए दिवाली तोहफे का ऐलान किया। सरकार ने उन लोगों के लिए एक बिज़नस लोन पोर्टल को लॉन्च किया, जो अपने मौजूदा व्यवसाय का विस्तार करना चाहते हैं। इस स्कीम के तहत MSME केवल 59 मिनट में एक लाख से लेकर 5 करोड़ तक का लोन सार्वजनिक और प्राइवेट बैंक और गैर-बैंकिंग फाइनेंनशियल कंपनियों (NBFC) से ले सकते हैं।