ICICI बैंक भारत में एक प्रमुख प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। यह व्यक्तियों के साथ ही व्यवसायों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है और 16% से शुरू प्रति वर्ष ब्याज दर पर बिज़नेस लोन प्रदान करता है। कॉर्पोरेट्स और स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME ) को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए, ICICI बैंक कई तरह के बिज़नेस लोन प्रदान करता है, जिन्हें मुख्य रूप से तीन भागों में बॉंटा जाता है:
बिज़नेस फाइनेंस | कस्टमाइज़ MSME सॉल्यूशन्स | इंडस्ट्री स्पेसिफिक लोन |
वर्किंग कैपिटल फाइनेंस | नई संस्थाओं के लिए लोन | शिक्षण संस्थान |
टर्म लोन | को-लेट्रल – फ्री लोन | दवाइयों |
GST बिज़नेस लोन | आर्थिक दस्तावेज़ों के बिना लोन | मैन्यूफैक्चरिंग |
इंस्टाOD | इम्पोर्टर्स और एक्सपोर्टर्स के लिए फाइनेंस | आई-टी |
इंस्टा-सिक्योर ओवरड्राफ्ट |
ICICI बैंक बिज़नेस लोन: ब्याज दर, शुल्क व फीस
हालांकि ICICI बैंक के विभिन्न बिज़नेस लोनों के लिए ब्याज दरें अलग-अलग हैं, लेकिन निम्नलिखित लिस्ट एक व्यापक द्विभाजन को दर्शाती है।
ICICI बैंक बिज़नेस लोन की ब्याज दरें | ||
सुरक्षित फैसिलिटीज़ के लिए | CGTMSE द्वारा समर्थित फैसिलिटीज़ के लिए | |
रेपो रेट + 6.0% (नॉन PCL ) तक | रेपो रेट + 7.10% तक |
* बिज़नेस, फाइनेंशियल्स, लोन राशि और अवधि के आधार पर प्रत्येक लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित की जाती है।
31 मई 2020 तक का डेटा,( ICICI बैंक का 6 महीने का MCLR 7.70% है और 1 वर्ष का MCLR 7.75% है। )

बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करें. 11.90% प्रतिवर्ष से शुरू अभी अप्लाई करें
अन्य फीस व शुल्क:
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2% + लागू टैक्स |
स्टांप ड्यूटी और अन्य कानूनी शुल्क | राज्य के लागू कानूनों के अनुसार |
लेटर ऑफ क्रेडिट और बैंक गारंटी पर कमीशन | 2% तक कमीशन लिया जाएगा जो कि प्रो-राटा के आधार पर और नॉन-फंड आधारित सुविधा का लाभ उठाने के आधार पर लिया जाएगा |
कमिंटमेंट चार्जेस | सेंशन लेटर में उल्लिखित व शर्तों के अनुसार शुल्क लिया जाएगा |
फोरक्लोज़र चार्ज | सेंशन लेटर में उल्लिखित व शर्तों के अनुसार शुल्क लिया जाएगा |
ICICI बैंक बिज़नेस लोन के लिए योग्यता
ICICI बैंक ऑनलाइन लोन लेने वालों की योग्यता की जांच करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। अपनी योग्यता की जाँच के लिए, आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता हो सकती है:
- आवेदक की आयु
- बिज़नेस अनुभव
- ITR और सेल्स टैक्स रिटर्न
- मौजूदा वर्किंग कैपिटल लोन (यदि कोई हो)
- अन्य मौजूदा लोन
- कुल मौजूदा लोन
- वार्षिक टर्नओवर
- आवेदक की क्रेडिट वेल्थ और क्रेडिट स्कोर
उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद, योग्य लिमिट स्क्रीन पर दिखाई देगी। लोन के लिए योग्य होने पर आप इस प्रक्रिया के बाद सीधे आवेदन कर सकते हैं।
लोन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
यद्यपि ICICI बैंक से विभिन्न बिज़नेस लोन विकल्पों के लिए आवश्यक दस्तावेज अलग-अलग होते हैं, यहां कुछ सामान्य दस्तावेजों की एक लिस्ट दी गई है, जिन्हें आपको जमा करने की आवश्यकता हो सकती है-
- प्राथमिक आवेदक या संगठन का पैन कार्ड
- प्राथमिक आवेदक के पासपोर्ट साइज़ के फोटो के साथ भरा हुआ आवेदन फॉर्म
- आवेदक का आईडी प्रूफ- वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड इत्यादि
- एड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं), सेल एग्रीमेंट / बैंक स्टेटमेंट (3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं) रजिस्टर्ड लीज डीड आदि
- निवास या कार्यालय के मालिकाना दस्तावेज़
- व्यवसाय निरंतर चलने के प्रमाण- बैंक स्टेटमेंट, आईटीआर, निगमन सर्टिफिकेशन, शॉप एंड स्टैबलिशमेंट सर्टिफिकेट, पार्टनरशिप एग्रीमेंट, सेल्स टैक्स चालान, आदि
- व्यवसाय के आर्थिक दस्तावेज़ जैसे लाभ और हानि स्टेटमेंट और बैलेंस शीट (एक रजिस्टर्ड चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा ऑडिटेड), बुक-डेट, क्रेडिटर्स स्टेटमेंट, आवधिक स्टॉक इत्यादि।

सबसे कम ब्याज दरों पर स्टार्ट-अप के लिए बिज़नेस लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
पैसाबाज़ार पर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) बिज़नेस लोन/ व्यवसायिक ऋण के लिए आवेदन कैसे करें?
आईसीआईसीआई बैंक बिज़नेस लोन के लिए पैसाबाज़ार.कॉम पर आवेदन करने के लिए निम्नलिखित तरीको का पालन करना होगा:
1. पैसाबाज़ार.कॉम पर जाएं और ऑफर्स की जांच के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें
2. आपकी प्रोफाइल के अनुसार आपको कई बैंकों की लिस्ट प्राप्त होंगी
3. लिस्ट से अपनी सुविधा के अनुसार बैंक चुनें या सहायता के लिए पैसाबाज़ार.कॉम से संपर्क करें
4. अपना आवेदन जमा करें जो आपके चुने हुए बैंक को भेज दिया जाएगा
ICICI बिज़नेस लोन एप्लीकेशन स्टेटस को कैसे ट्रैक करें
अपने लोन अप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक करने का तरीका निम्नलिखित है :
स्टेप 1: अपना लोन संदर्भ नंबर दर्ज करें जो आपको फॉर्म जमा करने के बाद प्राप्त होगा
स्टेप 2: अपना फॉर्म नंबर दर्ज करें
स्टेप 3: अपने लोन एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक करने के लिए ‘Submit’ पर क्लिक करें
ICICI बैंक बिजनेस फाइनेंसिंग
यह श्रेणी मुख्य रूप से मध्यम आकार के कॉरपोरेट्स पर केंद्रित है जिन्हें छोटे, मध्यम के साथ-साथ हाई-टिकट फाइनेंस की आवश्यकता है। टर्म लोन को विस्तार या नए प्रोडक्ट / सर्विस लाइन शुरू करने जैसे बड़े खर्चों को कवर करने के लिए ऑफर किए जाते हैं, जबकि वर्किंग कैपिटल फाइनेंस को दिन-प्रतिदिन के खर्चों के लिए लिया जा सकता है।
1.वर्किंग कैपिटल फाइनेंस:
इस प्रकार का ICICI बैंक बिज़नेस लोन विशेष रूप से बिज़नेस की वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। ICICI बैंक इस तरह के लोन को आकर्षक ब्याज दरों पर प्रदान करता है और बैंक के ऑपरेशन्स इस तरह के लोन एप्लीकेशन्स का तेजी से प्रोसेसिंग सुनिश्चित करते हैं। लोन की प्रकृति निम्न प्रकार की हो सकती है:
- कैश क्रेडिट लोन
- ओवरड्राफ्ट सुविधा प्री-शिपमेंट और पोस्ट शिपमेंट के बाद के खर्चों को पूरा करने के लिए एक्सपोर्ट क्रेडिट
- माल की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए क्रेडिट और लेटर ऑफ क्रेडिट
- व्यवसायों को फाइनेंशियल दायित्वों को आसानी से पूरा करने में मदद करने के लिए बैंक गारंटी देता है
मैन्यूफैक्चरिंग, व्यापार या सर्विस में लगी कंपनियां इन लोन के लिए योग्य हैं, जिनमें सोल प्रोप्राइटर, पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी शामिल हैं। इसके अलावा, ICICI बैंक अचल संपत्तियों से लेकर लिक्विड सिक्योरिटीज़ तक कई कोलेटरल विकल्पों को स्वीकार करता है।
आवेदक यहाँ क्लिक कर के फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं , इसे भर सकते हैं और इसे संबंधित दस्तावेजों के साथ निकटतम ICICI बैंक शाखा में जमा कर सकते हैं।
2. टर्म लोन
व्यवसायिक संपत्ति खरीदने या अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए ICICI बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन की कुछ विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
- आवेदक आसान भुगतान अवधि का लाभ उठा सकते हैं
- लोन राशि का मूल्यांकन व्यवसाय के भविष्य के कैश फ्लो के आधार पर किया जाता है
- व्यवसाय की सभी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए वर्किंग कैपिटल फाइनेंस और टर्म लोन का एक कॉम्बीनेशन भी लिया जा सकता है
- लोन अवधि 7 वर्ष तक हो सकती है
- CGTSME योजना के तहत 2 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए किसी कोलेटरल की आवश्यकता नहीं है
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें और निकटतम ICICI बैंक शाखा में एक भरा हुआ फॉर्म जमा करें
3. GST बिज़नेस लोन
इस प्रकार का ICICI बैंक बिज़नेस लोन किसी व्यवसाय की वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लाभदायक है। इस लोन की कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
- फाइनेंशियल दस्तावेज़ प्रदान करने की कोई आवश्यकता नहीं है; GST रिटर्न के आधार पर लोन राशि का आँकलन किया जाता है
- ओवरड्राफ्ट के रूप में लोन ऑफर किया जाता है
- प्री-अप्रूव्ड / कॉमर्शियल / औद्योगिक संपत्ति या अधिक लिक्विड सिक्योरिटीज़ को कोलेटरल के रूप में रखा जा सकता है
- 2 करोड़ रु. की ओवरड्राफ्ट राशि का लाभ उठाया जा सकता है
आप सीधे ICICI बैंक की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और इसे वैध दस्तावेजों के साथ निकटतम शाखा में जमा कर सकते हैं।
4. इंस्टाOD
बिज़नेस की वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक के साथ कॉर्पोरेट बैंकिंग संबंध होना चाहिए या करंट अकाउंट खोलने की आवश्यकता है । इस लोन की कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं-
- ऑनलाइन प्रक्रिया लोन प्रोसेसिंग को आसान बनाती है
- कुछ गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है
- मौजूदा ग्राहक 15 लाख रु. और नए ग्राहक 10 लाख रु. की राशि का लाभ उठाया जा सकता है
- न्यूनतम प्रोसेसिंग आवश्यक है
- आवेदकों को किसी भी फोरक्लोज़र/ प्री-पेमेंट फीस का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है
मौजूदा खाताधारक ICICI नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग-इन कर ऑनलाइन योग्यता की जांच कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप इस सेवा का लाभ उठाने के लिए बैंक के साथ एक करंट अकाउंट खोल सकते हैं। हालांकि, ओवरड्राफ्ट अप्रूवल का अंतिम निर्णय बैंक के विवेक पर आधारित होता है। अधिक जानकारी के लिए 022-42097572 पर कॉल करें ।
ICICI बैंक बिज़नेस लोन – कस्टमाइज़्ड सॉल्यूशन
ICICI बैंक अपने कारोबार को बढ़ाने या शुरुआत करने के लिए SME के लिए आसान सॉल्यूशन प्रदान करता है। आसान आवेदन प्रक्रिया और विभिन्न लोन विकल्प के कारण ये छोटे व्यवसायों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। इनमें से किसी भी लोन के लिए आवेदन करने के लिए, आप ICICI बैंक की वेबसाइट से एक सामान्य आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं, उसे भर सकते हैं और निकटतम ICICI बैंक शाखा में जमा कर सकते हैं। अपने आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेजों की कॉपी को अटैच करना न भूलें।
SME के लिए ICICI बैंक बिज़नेस लोन के प्रकार निम्नलिखित हैं
1. नई संस्थाओं के लिए लोन
यह ICICI बिज़नेस लोन एक नए इंटरप्राइज़ेज़ की स्थापना के लिए या एक नई स्थापित यूनिट की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है। इस लोन के प्रमुख पहलुओं में शामिल हैं-
- मैन्यूफैक्चरिंग, रिटेल, होलसेल, ट्रेडिंग (इम्पोर्ट / एक्सपोर्ट) और सर्विस इस लोन के लिए योग्य हैं
- कैश क्रेडिट / ओवरड्राफ्ट / एक्सपोर्ट क्रेडिट और नॉन-फंड आधारित सुविधाओं का लाभ उन व्यवसायों द्वारा लिया जा सकता है जो 1 वर्ष या उससे अधिक है
कॉमर्शियल संपत्तियों की खरीद के लिए या व्यावसायिक विस्तार योजना के लिए फंड ऑफर किया जाता है
2. SME ईज़ी बिज़नेस लोन
व्यक्तियों और उद्यमों की वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, ICICI बैंक विभिन्न फंडिंग विकल्प प्रदान करता है, जैसे कि लेटर ऑफ क्रेडिट (LC) , ओवरड्राफ्ट (OD), कैश क्रेडिट, गोल्ड मेटल लोन, बैंक गारंटी (BG), विदेशी मुद्रा सुविधाएं और लोन म्यूचुअल फंड्स
SME इज़ी बिज़नेस लोन – 2021 | |
ब्याज दर | व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता है |
लोन राशि | ₹ 5 करोड़ व गारंटी/ गिरवी रखकर ₹ 30 करोड़ |
गारंटी/ गिरवी | आवासीय, कमर्शियल या औद्योगिक संपत्ति |
वर्किंग कैपिटल सुविधाएं | कैश क्रेडिट, ओवरड्राफ्ट, एक्सपोर्ट क्रेडिट / LC / BG और ट्रेड फाइनेंस |
डेट म्युचुअल फंड के बदले लोन राशि | ₹ 1 करोड़ और उससे अधिक |
नोट: उल्लिखित ब्याज दरें, शुल्क बैंक और RBI के पूर्ण विवेकाधिकार पर निर्भर करते हैं। उल्लिखित शुल्कों पर GST और सर्विस टैक्स अतिरिक्त लगाया जाएगा।
3.गारंटी-फ्री लोन
ICICI बैंक ने महसूस किया कि स्मॉल बिज़नेस को बढ़ाने के लिए फंड की आवश्यकता है, लेकिन उनके पास बैंकों के पास गिरवीं रखने के लिए पर्याप्त संपत्ति नहीं है। इसलिए, बैंक ने इन गारंटी फ्री लोन विकल्पों को सूक्ष्म और लघु उद्यमों (CGTMSE) के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के तहत लॉन्च किया है।
- सोल प्रोप्राइटरशिप फर्म, पब्लिक और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां, पार्टनरशिप फर्म इस प्रकार के लोन का लाभ उठाने के लिए योग्य हैं
- रिटेल व्यापारियों को छोड़कर सभी MSE, CGTMSE योजना के तहत दिए गए लोन का लाभ उठाने के योग्य हैं
CGTMSE के तहत, 2 करोड़ रुपए तक के कैश क्रेडिट और टर्म लोन का लाभ उठाया जा सकता है
4. आर्थिक दस्तावेज़ों के बिना लोन
यह माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के लिए ICICI बैंक द्वारा ऑफर किया गया प्रोडक्ट है। सुविधाजनक प्रोसेसिंग प्रक्रिया और तेज़ प्रोसेसिंग इस लोन को MSME के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते हैं।
- ऑडिट किये गुए आर्थिक दस्तावेज़ों की कोई आवश्यकता नहीं है
- पिछले ट्रांजेक्शन हिस्ट्री के आधार पर लोन या ओवरड्राफ्ट लिमिट दी जाती हैं
- 1 करोड़ रु. तक के लोन का लाभ उठाया जा सकता है
- व्यवसाय कम से कम 3 वर्ष पुराना होना चाहिए
5. इम्पोर्टर्स और एक्सपोर्टर्स के लिए फाइनेंस
यह इम्पोर्टर्स और एक्सपोर्टर्स के लिए एक फाइनेंस विकल्प है। वे प्री-शिपमेंट और पोस्ट-शिपमेंट फाइनेंस के लिए एक्सपोर्ट क्रेडिट का लाभ उठा सकते हैं। व्यापार की सुविधा के लिए, ICICI बैंक से भी लेटर ऑफ क्रेडिट लिया जा सकता है। विदेशी मुद्रा से संबंधित जोखिम को कम करने के लिए, बैंक विदेशी मुद्रा में लोन भी प्रदान करता है।
6. मर्चेंट स्टैबलिशमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड स्वाइप के बदले सुरक्षित लोन
ICICI बैंक, काउंटरों पर क्रेडिट कार्ड स्वाइप पर मर्चेंट्स को यह बिज़नेस लोन प्रदान करता है। मर्चेंट्स जो 6 महीने या अधिक पुराने हैं, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
ICICI बैंक बिज़नेस लोन कस्टमर केयर
अगर आपको ICICI बैंक प्रोडक्ट्स के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी चाहिए तो आप ICICI बैंक बिज़नेस लोन कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं। यदि आप पहले से ही ICICI बैंक के कॉर्पोरेट / बिज़नेस बैंकिंग ग्राहक हैं, तो आप उन्हें कॉल कर सकते हैं और कोई भी शिकायत या प्रश्न कर सकते हैं।
निम्नलिखित लिस्ट में कुछ लोकप्रिय स्थानों के लिए ICICI बैंक बिज़नेस लोन कस्टमर केयर नंबर की जानकारी दी गई है-
आंध्र प्रदेश: 7306446699 | अहमदाबाद: 07933446699 | उड़ीसा: 9778446699 |
असम: 8822446699 | बैंगलोर: 08033446699/08044456000 | पंजाब: 9023446699 |
बिहार: 8102446699 | भोपाल: 07553344669/07554445600 | राजस्थान: 9529446699 |
छत्तीसगढ़: 7879446699 | भुवनेश्वर: 06743344669 | तमिलनाडु: 8695446699 |
गोवा: 7304446699 | चंडीगढ़: 01723344669/01724445600 | तेलंगाना: 7306446699 |
गुजरात: 8690446699 | चेन्नई: 04433446699/04444456000 | उत्तर प्रदेश: 8303446699 |
हरियाणा: 9541446699 | देहरादून: 01353344669 | उत्तराखंड: 8303446699 |
हिमाचल प्रदेश: 9625446699 | दिल्ली: 01133446699/01144456000 | पश्चिम बंगाल: 9641446699 |
जम्मू और कश्मीर: 9018446699 | एर्नाकुलम: 04843344669 | मुंबई: 02233446699/02244456000 |
झारखंड: 8102446699 | गुड़गांव: 01243344669/01244445600 | पणजी: 08323344669 |
कर्नाटक: 9019446699 | हैदराबाद: 04033446699/04044456000 | पटना: 06123344669 |
केरल: 8590446699 | जयपुर: 01413344669/01414445600 | रायपुर: 07713344669/07714445600 |
मध्य प्रदेश: 7879446699 | कोलकाता: 03333446699/03344456000 | रांची: 06513344669 |
महाराष्ट्र: 7304446699 | लखनऊ: 05223344669 | शिमला: 01773344669 |
भारत के प्रमुख बैंकों/NBFCs की बिज़नेस लोन इंटरेस्ट रेट्स की तुलना तालिका
बैंक व NBFC | ब्याज दर (प्रतिवर्ष) |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 8.30% से शुरु (SME Loan) |
केनरा बैंक | 9.60% से शुरु |
कॉर्पोरेशन बैंक | 10.3% से शुरु |
एचडीएफसी बैंक | 15% से शुरु |
कोटक महिंद्रा बैंक | 16% से शुरु |
लेंडिंगकार्ट फाइनेंस | 17% से शुरु |
ऐक्सिस बैंक | 17% से शुरु |
फ्लेक्सी लोन | 17% से शुरु |
फुलटर्न इंडिया | 17% से शुरु |
हीरो फिनकॉर्प | 18% से शुरु |
IIFL फाइनेंस | 18% से शुरु |
Indifi फाइनेंस | 18% से शुरु |
ZipLoan | 18% से शुरु |
बजाज फिनसर्व | 18% से शुरु |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिजनेस लोन | 19% से शुरु |
आरबीएल बैंक | 19% से शुरु |
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड | 22% से शुरु |
नियोग्रोथ फाइनेंस | 24% से शुरु |
बैंक ऑफ बड़ौदा | प्रोफाइल पर निर्भर |
पंजाब नैशनल बैंक | प्रोफाइल पर निर्भर |

सिर्फ एक क्लिक करें और सबसे बेहतर SME/MSME लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
संबंधित सवाल
प्रश्न.कौन सी कंपनियां बिज़नेस लोन के लिए योग्य हैं?
उत्तर: किसी भी प्रकार के उद्यम जैसे प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, स्टार्टअप, सोल प्रोप्राइटरशिप, पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप, MSME, MSE, ट्रस्ट, NGO, सहकारी समितियां, आदि बिज़नेस लोन के लिए योग्य हैं।
प्रश्न. लोन के लिए लागू ब्याज दर कितनी है?
उत्तर: ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल, लोन राशि, पुनर्भुगतान अवधि और आवेदक की आर्थिक स्थिरता, भुगतान क्षमता, क्रेडिट वेल्थ, CIBIL स्कोर, आदि पर निर्भर करेगी।
प्रश्न. ICICI बैंक में कौन-कौन से बिज़नेस प्रोडक्ट्स हैं?
उत्तर: ICICI बैंक दो प्रकारों के बिज़नेस लोन विकल्पों की एक रेंज प्रदान करता है, जैसे सिक्योर्ड और अन-सिक्योर्ड बिज़नेस लोन। सुरक्षित बिज़नेस लोन के तहत , ICICI बैंक वर्किंग कैपिटल लोन, इम्पोर्ट व एक्सपोर्ट के लिए लोन, FD ओवरड्राफ्ट, क्रेडिट लाइन, आदि प्रदान करता है। इसके असुरक्षित बिज़नेस लोन विकल्पों के अंतर्गत टर्म लोन, CGTMSE योजना के तहत लोन, ओवरड्राफ्ट सुविधा आदि आते हैं।
प्रश्न. ICICI बैंक बिज़नेस लोन की न्यूनतम EMI क्या है?
उत्तर: न्यूनतम EMI आपकी लोन राशि, ब्याज दर और पुनर्भुगतान अवधि पर निर्भर करती है।
प्रश्न. ICICI बैंक में बिज़नेस लोन भुगतान अवधि कितनी है?
उत्तर: ICICI बैंक द्वारा ऑफर अधिकतम पुनर्भुगतान अवधि CGTMSE योजना के तहत 7 वर्ष तक है।
प्रश्न.क्या ICICI बैंक बिज़नेस लोन में प्री-पेमेंट विकल्प संभव है?
उत्तर: पार्ट पेमेंट या प्री-पेमेंट विकल्प उपलब्ध है और लेकिन उसके लिए आपको फीस देनी होगी।