इंडसइंड बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाले मुद्रा लोन के प्रकार
इंडसइंड बैंक द्वारा छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमई) को दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के मुद्रा लोन के बारे में नीचे बताया गया है:
- शिशु लोन: इस योजना के तहत बिज़नेस मालिक अधिकतम 50,000 रुपये की लोन राशि के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये लोन विशेष रूप से उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो अपना वेंचर शुरू करना चाहते हैं।
- किशोर लोन: यह लोन आमतौर पर उन लोगों को दिया जाता है जिनका वेंचर बिज़नेस में तब्दील हो चुका है। इस लोन के ज़रिए व्यक्ति अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकते हैं। इसके तहत 50000 रु. से 5 लाख रुपये तक की लोन राशि ऑफर की जाती है।
- तरुण लोन: यह लोन उन बिज़नेसमैन को दिया जाता है, जिनका मीडियम साइज़ का बिज़नेस है। लोन को मंज़ूरी मिलने से पहले आवेदक को कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। यदि योग्यता शर्तें पूरी होती हैं तो आवेदक 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: बिना कोलैटरल/ सिक्योरिटी के बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें
अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मिनटों में लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
इंडसइंड बैंक के मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
इंडसइंड बैंक बिज़नेस लोन प्रदान करता है। बिज़नेस लोन के तहत ही मुद्रा लोन भी आता है। मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे और योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। एक बार जब उम्मीदवार अपनी ज़रूरत पूरी कर लेता है, तो उन्हें अपनी पसंद का फॉर्म भरकर ऑनलाइन जमा करना होगा या बैंक की नज़दीकी शाखा में जाना होगा। ये लोन एप्लीकेशन फॉर्म इंडसइंड बैंक या उसकी किसी भी नज़दीकी शाखा या फिर बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ब्याज दरें कितनी हैं?
छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस तक के लिए लोन पाएं, अभी आवेदन करें अभी अप्लाई करें
Indusind Bank Mudra Loan: ज़रूरी दस्तावेज
शिशु, तरुण या किशोर लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- सेल्फ-ड्राफ्टेड बिजनेस प्लान
- पहचान प्रमाण- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट
- एड्रेस प्रूफ- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, रेंट एग्रीमेंट आदि।
- बिजनेस प्रूफ- पैन कार्ड, सेल्स टैक्स, सर्विस टैक्स, रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट, पार्टनरशिप एग्रीमेंट की कॉपी, आरबीआई, सेबी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि।
- पिछले 2 साल के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- बिज़नेस का पता, विंटेज एंड इस्टैब्लिशमेंट प्रूफ
आपने किस प्रकार के बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई किया है और क्रेडिट प्रोफ़ाइल के आधार पर, आपको अतिरिक्त दस्तावेज़ जमा कराने पड़ सकते हैं।
इंडसइंड बैंक मुद्रा लोन की भुगतान अवधि और ईएमआई
आवेदक को अधिकतम 5 वर्ष की अवधि के लिए लोन ऑफर किया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवार को ईएमआई का भुगतान करना होगा। ब्याज दर कम होने की वजह से आवेदक आसानी से ईएमआई राशि का भुगतान कर सकता है। इस प्रकार वे पैसों की चिंता किये अपना बिज़नेस आगे बढ़ा सकते हैं। बिज़नेस लोन की ईएमआई लोन अवधि और लोन राशि पर निर्भर करती है। अवधि जितनी लंबी होगी, ईएमआई राशि उतनी ही कम होगी।
अपना बिज़नेस शुरू करने का है सपना! बेस्ट बिज़नेस लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
इसे भी पढ़ें: शॉर्ट-टर्म लोन क्या है? इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
पैसाबाज़ार पर बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
- बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी भरें जैसे आपको कितना लोन चाहिए, मोबाइल नंबर, आदि
- अब अगले पेज पर आपको बताना होगा कि आपका व्यवसाय पुराना है या नया, किस तरह का बिज़नेस करते हैं और आदि
- इसके बाद आपको उन लोन ऑफर की लिस्ट दिखाई जाएगी जिनके लिए आप योग्य हैं
- इनमें तुलना करें और अपने लिए सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर चुनें।
ये भी पढ़ें: वर्किंग कैपिटल लोन के लिए कौन सी बेसिक शर्तें पूरा करना ज़रूरी है?
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. इंडसइंड बैंक मुद्रा लोन पर कितने ब्याज का भुगतान करना पड़ता है?
उत्तर: मुद्रा लोन के लिए इंडसइंड बैंक द्वारा ऑफर की जाने वाली ब्याज दर अलग- अलग हो सकती है और यह आवेदक की प्रोफ़ाइल और बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों पर निर्भर करती है।
प्रश्न. इंडसइंड बैंक मुद्रा लोन की न्यूनतम और अधिकतम अवधि कितनी है?
उत्तर: मुद्रा लोन के तहत बैंक द्वारा ऑफर की जाने वाली अधिकतम भुगतान अवधि 5 वर्ष तक है।
प्रश्न. मैं इंडसइंड बैंक से कितनी मुद्रा लोन राशि उधार ले सकती हूँ?
उत्तर: इंडसइंड बैंक से मुद्रा लोन के तहत न्यूनतम कितनी भी लोन राशि उधार ली जा सकती है और अधिकतम लोन राशि 10 लाख रुपये तक होती है।
प्रश्न. मुद्रा लोन पर इंडसइंड बैंक द्वारा कितनी प्रोसेसिंग फीस वसूली जाती है?
उत्तर: इंडसइंड बैंक द्वारा मुद्रा लोन के तहत ज़ीरो प्रोसेसिंग फीस वसूली जाती है।
ये भी पढ़ें: छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए बिज़नेस लोन कैसे लें?
बिना सिक्योरिटी जमा कराये प्राप्त करें बिज़नेस लोन अभी अप्लाई करें