एम्बिट बिज़नेस लोन- वर्ष 2023 |
|
ब्याज दर | 12.50% से 35% प्रति वर्ष |
लोन राशि | ₹3 करोड़ तक |
भुगतान अवधि | 15 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 2% तक + टैक्स |
नोट: 12 जनवरी 2023 के मुताबिक ब्याज दरें
ये भी पढ़ें: छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए बिज़नेस लोन कैसे लें?
खुद का बिज़नेस है और मशीनरी खरीदनी है? सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
एम्बिट बिज़नेस लोन की ब्याज दरें
बिज़नेस लोन के प्रकार | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
एम्बिट व्यापार लोन (सिक्योर्ड बिज़नेस लोन) | 12.50% – 28% |
एम्बिट उद्यम लोन (अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन) | 13% – 35% |
एम्बिट परिवहन लोन (यूज्ड कमर्शियल व्हीकल लोन) | 12.50% – 28% |
एम्बिट बिज़नेस लोन- फीस/ शुल्क
प्रोसेसिंग फीस & रिव्यू फीस
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 2% तक+ टैक्स |
रिव्यू फीस | फैसिलिटी रिव्यू राशि की 0.75% तक |
प्रीपेमेंट/ फोरक्लोज़र फीस
व्यापार लोन और इसके प्रकार | लॉक-इन पीरियड: ईएमआई का भुगतान करने के 6 महीने तक
प्रीपेमेंट फीस: लोन को फोरक्लोज़/ पार्ट प्रीपेमेंट करने की तारीख पर बकाया मूल राशि की 4% तक + लागू टैक्स |
उद्यम लोन और इसके प्रकार | लोन को फोरक्लोज़/ पार्ट प्रीपेमेंट करने की तारीख पर बकाया मूल राशि की 4% तक + लागू टैक्स |
अन्य फीस व शुल्क
पीनल इंटरेस्ट | ओवरड्यू/ डिले/ डिफॉल्ट पर 24% प्रति वर्ष |
चेक/EMI बाउंस फीस | ₹590 प्रति बाउंस + टैक्स |
एडमिनिस्ट्रेशन फीस |
|
दस्तावेज स्कैन करने पर लागू फीस | ₹1,180 + टैक्स प्रति इंस्टेंस |
इसे भी पढ़ें: शॉर्ट-टर्म लोन क्या है? इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की है कमी! आसानी से बिज़नेस लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
एम्बिट बिजनेस लोन के प्रकार
एम्बिट व्यापार लोन (सिक्योर्ड बिजनेस लोन)
- उद्देश्य: ऐम्बिट व्यापार लोन सिक्योर्ड बिज़नेस लोन होता है जिसे उधारकर्ता अपने बिज़नेस के विस्तार और वर्किंग कैपिटल संबधी ज़रूरतों आदि को पूरा करने के लिए प्राप्त कर सकते हैं।
- लोन राशि: 3 करोड़ रुपये तक
- भुगतान अवधि: 15 वर्ष
एम्बिट उद्यम लोन (अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन)
- उद्देश्य: उधारकर्ता बिज़नेस के विस्तार, एसेट को रीप्लेस करने, कैपिटल इक्विपमेंट खरीदने और वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एम्बिट उद्यम लोन का लाभ उठा सकते हैं।
- लोन राशि: 25 लाख रुपये तक
- भुगतान अवधि: 3 वर्ष तक
ऐम्बिट परिवहन लोन (पुराना कमर्शियल वाहन)
- उद्देश्य: उधारकर्ता अपने बिज़नेस संबंधी ज़रूरत को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन (जो 15 साल तक पुराने हैं) खरीदने के लिए एम्बिट परिवहन लोन का लाभ उठा सकते हैं।
- लोन राशि: 25 लाख रुपये तक
- भुगतान अवधि: 4 वर्ष तक
बिना सिक्योरिटी जमा कराये प्राप्त करें बिज़नेस लोन अभी अप्लाई करें
एम्बिट बिजनेस लोन की योग्यता शर्तें
- उम्र: 25 से 55 साल के बीच
- जॉब प्रोफ़ाइल: गैर-नौकरीपेशा पेशेवर/ नॉन-प्रोफेशनल (प्रोपराइटर, रिटेलर, व्यापारी, आदि)
- कम से कम 3 साल से बिज़नेस चल रहा हो
- लोन के लिए ग्राहक योग्य है या नहीं, यह बिज़नेस मॉडल, कैश फ्लो और AFPL की इंटरनल पॉलिसी के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
एम्बिट बिजनेस लोन के ज़रूरी दस्तावेज
- KYC दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आदि)
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- बिजनेस विंटेज यानि बिज़नेस कितने सालों से चल रहा है, इसका प्रूफ
- क्रेडिट मूल्यांकन के लिए अन्य ज़रूरी दस्तावेज (जैसा कि एम्बिट फिनवेस्ट दस्तावेज जमा करने के लिए कहता है)
ये भी पढ़ें: कम सिबिल स्कोर होने पर बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करें?
अपना बिज़नेस शुरू करने का है सपना! बेस्ट बिज़नेस लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
पैसाबाज़ार पर बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
- बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी भरें जैसे आपको कितना लोन चाहिए, मोबाइल नंबर, आदि
- अब अगले पेज पर आपको बताना होगा कि आपका व्यवसाय पुराना है या नया, किस तरह का बिज़नेस करते हैं और आदि
- इसके बाद आपको उन लोन ऑफर की लिस्ट दिखाई जाएगी जिनके लिए आप योग्य हैं
- इनमें तुलना करें और अपने लिए सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर चुनें।
ये भी पढ़ें: वर्किंग कैपिटल लोन के लिए कौन सी बेसिक शर्तें पूरा करना ज़रूरी है?
छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस तक के लिए लोन पाएं, अभी आवेदन करें अभी अप्लाई करें