टॉप बैकों/ लोन संस्थानों के बेस्ट होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की ब्याज दरों की तुलना
बैंक/ लोन संस्थान | ₹30 लाख तक | ₹30 लाख से ₹75 लाख तक | ₹75 लाख से अधिक |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.40-10.80 | 8.40-10.95 | 8.40-10.95 |
इंडियन बैंक | 8.40-9.45 | 8.40-9.45 | 8.40-9.45 |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 8.45-9.95 | 8.45-9.95 | 8.45-10.20 |
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस | 8.40 – 10.35 | 8.40 – 10.55 | 8.40 – 10.75 |
कोटक महिंद्रा बैंक | 8.70 से शुरू | 8.70 से शुरू | 8.70 से शुरू |
एसबीआई | 8.40 से शुरू | 8.40 से शुरू | 8.40 से शुरू |
एचडीएफसी | 8.35 से शुरू | 8.35 से शुरू | 8.35 से शुरू |
ICICI बैंक | 9.00 – 9.80 | 9.00 – 9.80 | 9.00 – 9.80 |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक | 8.75 से शुरू | 8.75 से शुरू | 8.75 से शुरू |
फेडरल बैंक | 8.80 से शुरू | 8.80 से शुरू | 8.80 से शुरू |
नोट: ब्याज दरें 15 नवंबर, 2023 को अपडेट की गई हैं।
प्लॉट खरीदने के लिए आसानी से होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
ये भी पढ़ें: जानें कि होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर क्या है?
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.40% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है। यह 30 वर्षों तक की अवधि के लिए प्रॉपर्टी की कीमत के 90% तक की लोन राशि प्रदान करता है। यूनियन बैंक के बैलेंस ट्रांसफर ग्राहक अपनी अतिरिक्त पैसे संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए टॉप-अप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।
इंडियन बैंक
इंडियन बैंक 8.40% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है। यह 30 वर्षों तक की अवधि के लिए प्रॉपर्टी की कीमत के 90% तक की लोन राशि प्रदान करता है। बैंक होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की अनुमति तभी देता है जब प्रॉपर्टी बनकर तैयार हो गई हो और उधारकर्ता का प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक हो जाए। साथ ही, बैंक को-ऑपरेटिव सोसायटी से टेकओवर की अनुमति नहीं देता है। इंडियन बैंक के होम लोन बैलेंस ट्रांसफर ग्राहक टॉप-अप लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा
बड़ौदा होम लोन टेकओवर योजना एक होम लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा है जो निवासी और अनिवासी भारतीयों (NRI) दोनों के लिए प्रदान की जाती है। इसकी ब्याज दरें 8.40% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। बड़ौदा होम लोन टेकओवर योजना का लाभ उठाने के अलावा, होम लोन उधारकर्ता टॉप अप लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। इस लोन के तहत अन्य आकर्षक सुविधाऐं और लाभ भी मिलते हैं जिनमें फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, मुफ्त क्रेडिट कार्ड और जीवन बीमा (वैकल्पिक) शामिल हैं।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 8.40% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है। यह 30 वर्षों तक की अवधि के लिए प्रॉपर्टी की कीमत के 90% तक की लोन राशि प्रदान करता है। एलआईसी होम लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा का लाभ उन सभी मौजूदा उधारकर्ताओं को मिल सकता है, जिन्होंने निजी डेवलपर या हाउसिंग बोर्ड से घर बनवाने, फ्लैट/घर खरीदने के लिए या मौजूदा रेज़िडेंशियल प्रॉपर्टी की मरम्मत/ रेनोवेशन कराने के लिए होम लोन लिया है। एलआईसी होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए योग्य व्यक्ति विभिन्न व्यक्तिगत या व्यावसायिक आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए टॉप अप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।
अपना घर बनाने के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा होम लोन बैलेंस ट्रांसफर फैसिलिटी की ब्याज दरें 8.70% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। ये बैंक प्रॉपर्टी की कीमत की 80% तक की लोन राशि प्रदान करता है। कोटक महिंद्रा बैंक से आप अपने ट्रांसफर किए गए होम लोन पर टॉप-अप लोन भी ले सकते हैं।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 8.75% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर होम लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा प्रदान करता है। यह 30 साल तक की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये तक की लोन राशि प्रदान करता है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक उसी ब्याज दर पर 100% तक टॉप अप लोन की सुविधा भी प्रदान करता है जिस पर बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा ऑफर की गई थी। अगर टॉप बैंकों/ लोन संस्थानों से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बैलेंस ट्रांसफर किया जाता है तो कानूनी रिपोर्ट पर छूट भी मिल सकती है और उधारकर्ताओं के रीपेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर अतिरिक्त टॉप अप लोन भी ऑफर किया जाता है।
एचडीएफसी
एचडीएफसी 8.35% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर होम लोन बैलेंस ट्रांसफर (एचएलबीटी) प्रदान करता है। यह 30 वर्षों तक की अवधि के लिए प्रॉपर्टी की कीमत की 90% तक की लोन राशि ऑफर करता है। एचडीएफसी होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए योग्य ग्राहक विभिन्न व्यक्तिगत या व्यावसायिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 50 लाख रुपये तक का टॉप अप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। एचडीएफसी, छोटे उद्यमियों और नौकरीपेशा लोग, जिनके पास पर्याप्त आय दस्तावेज नहीं भी हैं, के लिए रीच लोन के तहत होम लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा भी प्रदान करता है। एचडीएफसी रीच लोन के तहत ऑफर किए जाने वाले होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की ब्याज दरें 8.50% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। प्लॉट लोन के मौज़ूदा ग्राहक भी 7.55% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर एचडीएफसी प्लॉट लोन में ट्रांसफर कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 8.40% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है। यह 30 वर्ष तक की अवधि के लिए प्रॉपर्टी की कीमत की 90% तक की लोन राशि ऑफर करता है। आप एसबीआई होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के माध्यम से एसबीआई मैक्सगेन, जो कि एक होम लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा है, के लिए भी अप्लाई कर सकती हैं। जिन महिला उधारकर्ताओं ने एसबीआई से होम लोन ले रखा है, उनको एसबीआई होम लोन बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प चुनने पर 0.05% की ब्याज रियायत दी जाती है।
ये भी पढ़ें: होम लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
घर बनाने के लिए होम लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक 9.00% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर होम लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा प्रदान करता है। इसकी अवधि 20 साल तक होती है। आईसीआईसीआई होम लोन बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प चुनने वाले उपभोक्ता किसी भी अतिरिक्त पेशेवर या व्यक्तिगत आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए टॉप अप सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।
फेडरल बैंक
फेडरल बैंक 8.80% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है। इसके तहत 30 वर्ष तक की अवधि के लिए प्रोजेक्ट कॉस्ट के 85% तक की लोन राशि प्रदान की जाती है। उपभोक्ता जिन्होंने अपने मौज़ूदा होम लोन को फेडरल बैंक में ट्रांसफर किया है, वे होम लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। बैंक जीवन बीमा के लिए ऑप्शनल फंडिंग भी ऑफर करता है।
ये भी पढ़ें: होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं? बेस्ट होम लोन ऑफर्स प्राप्त करें अप्लाई करें
पैसाबाज़ार पर होम लोन के लिए अप्लाई क्यों करें
- एक ही जगह कई ऑफर पाएं: पैसाबाज़ार ने 20 से ज़्यादा बैंकों/ लोन संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है ताकि आपको एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कई लोन ऑफर दिए जा सकें।
- तुलना करें और चुनें: पैसाबाज़ार पर मौजूद कई ऑफर में से तुलना करें और सबसे कम ब्याज दर और कम शुल्क वाला विकल्प चुनें। क्योंकि होम लोन (Home Loan) की राशि ज़्यादा होती है तो ब्याज दर में थोड़ा अंतर भी बड़ी बचत कर सकता है।
- अंत तक साथ: पैसाबाज़ार के होम लोन एक्सपर्ट पूरी लोन प्रक्रिया के दौरान आपके संपर्क में रहते हैं, ताकि आपको किसी भी मुश्किल या समस्या का सामना ना करना पड़े।
पैसाबाज़ार पर होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
निम्निलिखित तरीके का पालन करके आप होम लोन के लिए Paisabazaar.com पर ऑनलाइन कर सकते हैं:
- स्टेप 1: होम लोन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- स्टेप 2: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों से सहमत हों
- स्टेप 3: आगे बढ़ने के लिए अपनी व्यक्तिगत और होम लोन संबंधी जानकारी दर्ज करें
- स्टेप 4: आपको वो लोन ऑफर दिखेंगे जो आपको मिल सकते हैं। होम लोन ऑफर की तुलना करें और अपने लिए सबसे बेहतर चुनें।
एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आपको एक एक्नॉलेजमेंट मैसेज और एक रेफरेंस नम्बर प्रदान किया जाता है जिसे आप अपने होम लोन एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। होम लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए ग्राहकों को पैसाबाज़ार के होम लोन विशेषज्ञों की ओर से भी कॉल की जाएगी।
घर को बनाना चाहते हैं और सुंदर! होम रेनोवेशन लोन के लिए अप्लाई करें अप्लाई करें
ये भी पढ़ें: जानें कि बैंकों के अलावा और कौनसी हाउसिंग कम्पनियाँ हैं जो आपको होम लोन दे सकती हैं