‘कम सैलरी’ का मतलब हर किसी के लिए अलग- अलग हो सकता है। यह आपके प्रोफेशन, सेक्टर, आप कहां रहते हैं, व्यवसाय आदि के आधार पर अलग हो सकती है। इसी तरह, बैंक और एनबीएफसी भी लोन देने के लिए अलग- अलग न्यूनतम आय की शर्त तय करते हैं, जो 10,000 रु. से लेकर 30,000 रु. या उससे भी अधिक हो सकती है। चूंकि अधिकांश बैंक/ NBFC ने यह नहीं बताया है कि कितनी सैलरी पर कितनी ब्याज दर प्रदान की जाएगी। नीचे दी गई लिस्ट में कुछ बैंक/ एनबीएफसी के बारे में बताया गया है कि वो कितनी सैलरी होने पर कितनी ब्याज दरों पर लोन प्रदान कर रहे हैं:
ये भी पढ़ें: कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन
10,000 रु. और उससे कम की न्यूनतम आय की योग्यता शर्त वाले बैंक/ एनबीएफसी
बैंक/ NBFC | ब्याज दर (प्रति वर्ष) | न्यूनतम ज़रूरी आय | |
क्रेडिटबी | 12.25% से शुरू | ₹10,000 | अप्लाई करें |
*ब्याज दरें 13 सितंबर, 2023 को अपडेट की गई हैं।

बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
10,000 रु. से 15,000 रु. तक न्यूनतम आय की योग्यता शर्त वाले बैंक/ एनबीएफसी
बैंक/NBFC | ब्याज दर (प्रति वर्ष) | न्यूनतम आय |
मनी व्यू | 1.33% प्रति माह से शुरू | ₹ 13,500 |
एसबीआई | 11.05%-15.05% प्रति वर्ष | ₹ 15,000 |
एक्सिस बैंक | 10.49% प्रति वर्ष से शुरू | ₹ 15,000 |
टाटा कैपिटल | 10.99% प्रति वर्ष से शुरू | ₹ 15,000 |
CASHe | 2.25% प्रति माह से शुरू | ₹ 15,000 |
स्टैशफिन | 11.99% – 59.99% प्रति वर्ष | ₹ 15,000 |
अर्ली सैलरी | 24.00%-30.00% प्रति वर्ष | ₹ 15,000 |
*ब्याज दरें 13 सितंबर, 2023 को अपडेट की गई हैं।
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
15,000 रु. से 20,000 रु. तक न्यूनतम आय की योग्यता शर्त वाले बैंक/ एनबीएफसी
बैंक/ NBFC | ब्याज दर (प्रति वर्ष) | न्यूनतम ज़रूरी आय |
PaySense | 1.4%- 2.3% से शुरू | ₹18,000 |
*ब्याज दरें 13 सितंबर, 2023 को अपडेट की गई हैं।
20,000 रु. से 30,000 रु. तक न्यूनतम आय की योग्यता शर्त वाले बैंक/ एनबीएफसी
बैंक/ NBFC | ब्याज दर (प्रति वर्ष) | न्यूनतम ज़रूरी आय |
बजाज फिनसर्व | 11.00% से शुरू | ₹25,000 |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक | 11.49% से शुरू | ₹22,000 |
HDFC बैंक | 10.50% से शुरू | ₹25,000 |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% से शुरू | ₹25,000 |
इंडसइंड बैंक | 10.49% से शुरू | ₹25,000 |
ICICI बैंक | 10.50% से शुरू | ₹30,000 |
*ब्याज दरें 13 सितंबर, 2023 को अपडेट की गई हैं।
ये भी पढ़ें: वर्ष 2023 में सभी बैंकों की पर्सनल लोन ब्याज दरें

कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
कम आय वाले लोगों के लिए पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
पर्सनल लोन आवेदन का मूल्यांकन करते समय बैंक और एनबीएफसी आपके क्रेडिट स्कोर, आय, उम्र, व्यवसाय और नियोक्ता/ कंपनी की प्रोफ़ाइल जैसे कारकों को ध्यान में रखते हैं। ये कारक बड़े पैमाने पर पर्सनल लोन की ब्याज दरों को भी निर्धारित करते हैं।
कम सैलरी पर पर्सनल लोन (Personal Loan for Low Salary) लेने के लिए बुनियादी योग्यता शर्तें नीचे दी गई हैं:
- आयु: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष
- आय: बैंक/ लोन संस्थान की शर्तों के अनुसार
- क्रेडिट स्कोर: 750 और उससे अधिक
Personal Loan for Low Salary: ज़रूरी दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- आवेदक के KYC दस्तावेज
- पहचान प्रमाण: पासपोर्ट / पैन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
- पता प्रमाण: पासपोर्ट / आधार कार्ड / यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) / ड्राइविंग लाइसेंस
- आय प्रमाण: सैलरी स्लिप / बैंक अकाउंट स्टेटमेंट / फॉर्म 16
- बैंक/ एनबीएफसी द्वारा ज़रूरी अन्य दस्तावेज
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट

अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई क्यों करें
- एक ही जगह कई ऑफर पाएं: पैसाबाज़ार ने 30 से ज़्यादा बैंकों/ लोन संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है ताकि एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कई लोन ऑफर दिए जा सकें।
- तुलना करें और चुनें: पैसाबाज़ार पर मौजूद कई ऑफर में से तुलना करें और सबसे कम ब्याज दर और कम शुल्क वाला विकल्प चुनें। क्योंकि पर्सनल लोन (Personal Loan) की राशि ज़्यादा होती है तो ब्याज दर में थोड़ा अंतर भी बड़ी बचत कर सकता है।
- प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स: पैसाबाज़ार अपने सभी ग्राहकों, जो पर्सनल लोन का भुगतान कर रहे हैं, को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर का विकल्प देता है।
- डिजिटल प्रक्रिया: पैसाबाज़ार.कॉम एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, आप यहाँ लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और आपको घर बैठे ही लोन मिल सकता है।
- अंत तक साथ: पैसाबाज़ार के पर्सनल लोन एक्सपर्ट लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया के दौरान आपके संपर्क में रहते हैं, ताकि आपको किसी भी मुश्किल या समस्या का सामना ना करना पड़े।
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
निम्निलिखित तरीके का पालन करके आप पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए Paisabazaar.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- स्टेप 1: पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- स्टेप 2: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों से सहमत हों
- स्टेप 3: इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा, वो दर्ज करें और जानें कि आप किन-किन पर्सनल लोन ऑफर के लिए योग्य हैं
- स्टेप 4: पर्सनल लोन ऑफर की तुलना करें व अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप अपने लिए सबसे बेहतर चुनें व अप्लाई करें।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. अगर मेरे पास सैलरी स्लिप नहीं है, तो क्या मुझे बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन मिल सकता है?
उत्तर: सैलरी स्लिप नौकरी के प्रमाण के रूप में सबमिट की जाती है। इससे बैंक/ एनबीएफसी को आपकी भुगतान क्षमता का पता चलता है। इसलिए यदि आप अपनी सैलरी स्लिप सबमिट नहीं करा पाते हैं, तो बैंक/NBFC आय के प्रमाण के रूप में अन्य दस्तावेज सबमिट करने के लिए कह सकता है जैसे कि आपके बैंक स्टेटमेंट जिससे आपकी सैलरी का पता चलता हो, फाइल किया हुआ आईटीआर और फॉर्म 16। कई बैंक/NBFC उन आवेदकों के लिए विभिन्न सरोगेट प्रोग्राम भी ऑफर करते हैं जिनके पास सैलरी स्लिप या अन्य इनकम प्रूफ संबंधी दस्तावेज नहीं हैं।
प्रश्न. पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए?
उत्तर: ऐसे तो पर्सनल लोन 10000 रु. प्रति माह की सैलरी पर भी मिल सकता है लेकिन अधिकांश बैंकों ने न्यूनतम सैलरी की शर्त 15000 रु. से 25000 रु. के बीच रखी हुई है।
प्रश्न. अगर मेरी सैलरी कम है तो मुझे किस बैंक से पर्सनल लोन मिल सकता है?
उत्तर: आय संबंधी शर्त हर बैंक के लिए अलग- अलग होती है। तो न्यूनतम सैलरी की योग्यता शर्त को चेक करने के लिए आपको अलग से बैंक/ लोन संस्थान में चेक करना होगा।
प्रश्न. मेरी सैलरी कम है तो बिना कोई सिक्योरिटी जमा किए मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?
उत्तर: हां, पर्सनल लोन कोलैटरल- फ्री लोन होते हैं, यानी कि इसके लिए आपको कोई सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नहीं है। यदि आप बैंक की न्यूनतम सैलरी समेत अन्य शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको पर्सनल लोन मिल सकता है।
प्रश्न. अगर मेरा सिबिल स्कोर कम है, तो क्या मुझे कम सैलरी होने पर भी पर्सनल लोन मिल सकता है?
उत्तर: अगर आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक है तो इससे आपकी लोन आवेदन के मंज़ूर होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर क्रेडिट स्कोर 750 से कम है तो आपका लोन आवेदन खारिज़ किया जा सकता है या अधिक ब्याज दरों पर लोन प्रदान किया जाता है। ऐसे कई एनबीएफसी या फिनटेक संस्थान हैं जो कम क्रेडिट स्कोर कम होने पर आपको लोन तो दे सकते हैं लेकिन अन्य बैंकों की तुलना में आपसे लोन राशि पर अधिक ब्याज लिया जा सकता है।
प्रश्न. यदि महीने की मेरी सैलरी 15,000 रु. है तो मुझे कितनी पर्सनल लोन राशि मिल सकती है?
उत्तर: किसी व्यक्ति को उसकी सैलरी पर अधिकतम कितना पर्सनल लोन मिलेगा, यह उसकी मासिक आय के साथ- साथ लोन अवधि और इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो वर्तमान में कितने लोन का भुगतान कर रहा है और अप्लाई किये गए लोन को लेने के बाद उसकी कमाई का कितना हिस्सा EMI भुगतान में चला जाएगा। बता दें कि आपकी कमाई का 50-55% से ज़्यादा हिस्सा वर्तमान ईएमआई और लिये जा रहे लोन की ईएमआई में खर्च नहीं होना चाहिए।

शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें