पर्सनल लोन की विशेषताएं
पर्सनल लोन के फायदे (Personal Loan Benefits) और विशेषताएं निम्नप्रकार है:
- पर्सनल लोन लेने के लिए कोई सिक्योरिटी जमा कराने की आवश्यकता नहीं है।
- लोन राशि 40 लाख रु. तक हो सकती है।
- जोखिम भरे कामों के अलावा किसी भी व्यक्तिगत ज़रूरत को पूरा करने के लिए लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लोन भुगतान के लिए आमतौर पर 5 साल तक का समय मिलता है, हालांकि कुछ लोन संस्थान 7 साल की अवधि भी ऑफर करते हैं।
- प्रोसेसिंग फीस आमतौर पर लोन राशि की 4% तक होती है।
- चुनिंदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी ऑफर किए जाते हैं।
- कुछ बैंक/लोन संस्थान आवेदन के मंज़ूरी के तुरंत बाद लोन राशि ट्रांसफर कर देते हैं।
पटना में पर्सनल लोन की ब्याज दरें
पटना में पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.50% प्रति वर्ष से शुरू होती है। हालांकि किसी आवेदक को किस ब्याज दर पर लोन मिलेगा ये उसके क्रेडिट स्कोर, इनकम, जॉब प्रोफाइल, लेंडर की रिस्क पॉलिसी और आवेदक के क्रेडिट हिस्ट्री आदि जैसे कारकों पर निर्भर करता है। कम ब्याज दर पर लोन पाने के लिए आवेदकों को अधिक से अधिक लोन संस्थानों के लोन ऑफर्स की तुलना करनी चाहिए। और साथ ही अपने मौजूदा बैंक व एनबीएफसी से प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के बारे में पता करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
पटना में टॉप बैंकों/ लोन संस्थानों के पर्सनल लोन ब्याज दरों की तुलना करें
यहां नीचे टेबल में आप विभिन्न बैंक व एनबीएफसी के ब्याज दरों समेत अन्य जानकारी की तुलना कर सकते हैं:
HDFC Bank
Up to ₹40L
10.9% - 24%
Upto 6 Years
₹6,500
Axis Bank
Up to ₹10L
10.49% - 22%
Upto 6 Years
Upto 2%
Kotak Mahindra Bank
Up to ₹35L
10.99% - 16.9%
Upto 6 Years
Upto 5%
IDFC FIRST Bank
Up to ₹10L
10.7% - 23.99%
Upto 5 Years
Upto 2%
ICICI Bank
Up to ₹50L
10.8% - 16.5%
1-6 Years
Upto 2%
ये भी पढ़ें: सभी बैंकों की पर्सनल लोन ब्याज दरें
पैसाबाज़ार पर लोन ऑफर्स की तुलना करें
मार्केट में कई बैंक व एनबीएफसी हैं जो पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। हालांकि सभी लोन संस्थानों की ब्याज दरें और शुल्क व अन्य चार्जेस अलग-अलग होते हैं, जोकि आवेदक की प्रोफाइल और लोन संस्थान के इंटरनल क्रेडिट रिस्क पर आधारित होता है। ऐसे में अपने लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर (Best Personal Loan Offer) चुनना मुश्किल काम हो सकता है। इस काम को आसान बनाने के लिए आप पैसाबाज़ार.कॉम पर 30 से अधिक बैंक व एनबीएफसी के लोन ऑफर की तुलना कर सकते हैं और अपने लिए बेहतर लोन विकल्प चुन सकते हैं।
पटना में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
पर्सनल लोन आवेदन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके मौजूद हैं। यहाँ नीचे पैसाबाज़ार के माध्यम से ऑनलाइन लोन आवेदन (Loan Apply through Paisabazaar) की प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप बताई गई है:
- स्टेप 1- एप्लीकेशन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- स्टेप 2- अपनी सारी डिटेल्स भरें।
- स्टेप 3- अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए OTP दर्ज करें।
- स्टेप 4- लोन किस उद्देश्य से ले रहे हैं और कितनी लोन राशि चाहते हैं, ये दर्ज करें।
- स्टेप 5- अब लोन ऑफर्स की तुलना करें और बेस्ट लोन के लिए अप्लाई करें।
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
पटना में पर्सनल लोन लेने की योग्यता शर्तें क्या हैं?
पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदकों को कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा, जिसके बारे में नीचे बताया गया है:
- आयु- 18 से 60 साल
- सैलरी- नौकरीपेशा के लिए कम से कम 15,000 रु. प्रति माह
- इनकम- गैर-नौकरीपेशा आवेदकों के लिए न्यूनतम 5 लाख प्रति वर्ष
- क्रेडिट स्कोर- 750 या इससे अधिक
- कार्य अनुभव- नौकरीपेशा लोगों का न्यूनतम कार्य अनुभव 1 साल का होना चाहिए। हालांकि कुछ लोन संस्थान इससे अधिक का कार्य अनुभव भी मांगते हैं।
- बिज़नेस चलने की समयावधि- गैर-नौकरीपेशा प्रोफेशनल कम से कम 3 साल से बिज़नेस चला रहे हों, कुछ लोन संस्थान इससे अधिक अवधि की भी मांग कर सकते हैं।

पढ़ाई के लिए पैसों की पड़ रही है कमी। आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
Personal Loan in Patna: ज़रूरी दस्तावेज़
पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जिसकी लिस्ट निम्नप्रकार है। इन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता लगभग सभी बैंकों में पर्सनल लोन आवेदन के समय लगती है:
- पहचान प्रमाण- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ- वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड या यूटिलिटी बिल (गैस, पानी, इलेक्ट्रिसिटी)
- इनकम प्रूफ-
नौकरीपेशा के लिए: पिछले तीन माह की सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, फॉर्म 16
गैर-नौकरीपेशा के लिए: पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न, प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट और बैलेंस शीट/बैंक स्टेटमेंट
पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर
Monthly EMI ₹ 15,622
Total Amount Payble ₹ 5,62,395(Principal + interest)
Principal Amount ₹ 5,00,000
Total Interest Payble ₹ 62,395
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. पटना में पर्सनल लोन कैसे लें?
उत्तर: आप पटना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पर्सनल लोन सकते हैं। ऑनलाइन के लिए जिस बैंक व एनबीएफसी से पर्सनल लोन लेना है उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। वहीं ऑफलाइन के लिए आपको बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन करना होगा।
प्रश्न. पटना में पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए?
उत्तर: आमतौर पर बैंक व एनबीएफसी 15,000 रु. की न्यूनतम सैलरी वाले आवेदकों को पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। हालांकि कुछ लोन संस्थान इससे अधिक सैलरी की मांग कर सकते हैं।
प्रश्न. पर्सनल लोन की ईएमआई कैसे कैलकुलेट करें?
उत्तर: लोन ईएमआई गणना करने के लिए पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें। इसका उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ लोन राशि, ब्याज दर और लोन अवधि दर्ज करना होगा। इसके बाद ईएमआई सहित ओवरऑल इंटरेस्ट कॉस्ट आपके सामने होगा।
प्रश्नन. पटना में पर्सनल लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?
उत्तर: बैंक व एनबीएफसी आमतौर पर 750 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले आवेदकों को लोन देना पसंद करते हैं। हालांकि कुछ लोन संस्थान 700 या इससे कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी लोन देते हैं लेकिन इसकी ब्याज दरें अधिक होती है।