टाटा कैपिटल पर्सनल लोन – वर्ष 2022 | |
ब्याज दर | 10.99% से शुरू |
लोन राशि | ₹ 25 लाख तक |
लोन अवधि | 6 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2.75% + GST |
इस पेज पर पढ़ें:
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें
ग्राहक प्रकार | ब्याज दर |
नौकरीपेशा | 10.99% प्रति वर्ष से शुरू |
गैर- नौकरीपेशा | 10.99% प्रति वर्ष से शुरू |
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के प्रकार
ओवरड्राफ्ट लोन:
- उद्देश्य: इस लोन की विशेषता यह है कि आप ली गई पूरी लोन राशि का उपयोग भी कर सकते हैं और उसके कुछ हिस्से का भी और ब्याज भी केवल उपयोग की गई लोन राशि पर लगेगा। जैसे, आपने 1 लाख रु. का लोन लिया लेकिन लोन अकाउंट से केवल 50,000 रु. ही निकाले तो ब्याज केवल निकाली गई राशि पर ही लगेगा। आप इसका भुगतान भी प्री-पेमेंट में कर सकते हैं और प्री- पेमेंट पर आपसे कोई अतिरिक्त फीस भी वसूल नहीं की जाएगी।
- ब्याज दर: 13.50% प्रति वर्ष से शुरू
- लोन राशि: 2 लाख- 25 लाख रु.
- अवधि: 1-5 वर्ष
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 3% + जीएसटी
मैरिज लोन
- उद्देश्य: शादी से संबंधित खर्चों के लिए
- ब्याज दर: 10.99% प्रति वर्ष से शुरू
- लोन राशि: 75,000- 25 लाख रु.
- अवधि: 1-6 वर्ष
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 2.75% + जीएसटी
मेडिकल लोन
- उद्देश्य: मेडिकल इमरजेंसी और अन्य मेडिकल प्रक्रिया संबंधी खर्चों के लिए
- ब्याज दर: 10.99% प्रति वर्ष से शुरू
- लोन राशि: 75,000- 25 लाख रु.
- अवधि: 1-6 वर्ष
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 2.75% + जीएसटी
शिक्षा के लिए पर्सनल लोन
- उद्देश्य: भारत या विदेश में आगे की पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्रों की ट्यूशन फीस और रहने संबंधी खर्चों के लिए
- ब्याज दर: 10.99% प्रति वर्ष से शुरू
- लोन राशि: 75,000- 25 लाख रु.
- अवधि: 1-6 वर्ष
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 2.75% + जीएसटी
ट्रैवल लोन
- उद्देश्य: परिवहन लागत, होटल खर्च, टूर पैकेज या यात्रा से जुड़े किसी भी अन्य खर्च के लिए
- ब्याज दर: 10.99% प्रति वर्ष से शुरू
- लोन राशि: 75,000- 25 लाख रु.
- अवधि: 1-6 वर्ष
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 2.75% + जीएसटी
होम रेनोवेशन लोन
- उद्देश्य: इस लोन के ज़रिए आवेदक अपने घर के रखरखाव और मरम्मत संबंधी ज़रूरतों के लिए पैसे का प्रबंध कर सकते हैं
- ब्याज दर: 10.99% प्रति वर्ष से शुरू
- लोन राशि: 75,000- 25 लाख रु.
- अवधि: 1-6 वर्ष
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 2.75% + जीएसटी
सरकारी कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन
- उद्देश्य: सरकारी कर्मचारियों की व्यक्तिगत आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए
- ब्याज दर: 10.99% प्रति वर्ष से शुरू
- लोन राशि: 25 लाख रुपये तक
- अवधि: 1-6 वर्ष
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 2.75% + जीएसटी
- पार्ट प्रीपेमेंट फीस: शून्य
नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन
- उद्देश्य: नौकरीपेशा कर्मचारियों की व्यक्तिगत आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए
- ब्याज दर: 10.99% प्रति वर्ष से शुरू
- लोन राशि: 75,000- 25 लाख रु.
- अवधि: 6 वर्ष तक (ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध)
- पार्ट प्री–पेमेंट फीस: शून्य (लोन ट्रांसफर होने के 6 महीने के बाद )
डॉक्टरों के लिए पर्सनल लोन
- उद्देश्य: डॉक्टरों की पर्सनल और प्रोफेशनल आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करन ेके लिए
- ब्याज दर: 10.99% प्रति वर्ष से शुरू
- लोन राशि: 75,000- 25 लाख रु.
- अवधि: 6 साल तक
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 2.75% + जीएसटी
- पार्ट प्री–पेमेंट फीस: शून्य (लोन ट्रांसफर होने के 6 महीने के बाद)
महिलाओं के लिए पर्सनल लोन
- उद्देश्य: कामकाजी महिलाओं के साथ-साथ गृहिणियों की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए
- ब्याज दर: 10.99% प्रति वर्ष से शुरू
- लोन राशि: 75,000- 25 लाख रु.
- अवधि: 6 वर्ष तक (ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध)
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 2.75% + जीएसटी
- पार्ट प्री–पेमेंट फीस: शून्य (लोन ट्रांसफर होने के 6 महीने के बाद)
पेंशनर के लिए पर्सनल लोन
- उद्देश्य: पेंशनर की व्यक्तिगत आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए
- ब्याज दर: 10.99% प्रति वर्ष से शुरू
- लोन राशि: योग्यता शर्तों के आधार पर 75,000- 25 लाख रु. तक (पेंशन जितनी अधिक होगी, उतनी अधिक लोन राशि आपको मंज़ूर हो सकती है )
- अवधि: 6 साल तक
- प्रोसेसिंग फीस: 2.75% तक
स्मॉल पर्सनल लोन
- उद्देश्य: नौकरीपेशा आवेदकों के लिए कम राशि वाला पर्सनल लोन जो कुछ ही मिनटों में ट्रांसफर हो जाता है
- लोन राशि: 40,000- 1.5 लाख रु.
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 2% तक + GST
प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन
टाटा कैपिटल उन चुनिंदा लोगों को इंस्टेंट प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रदान करता है, जिनका क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा है। टाटा कैपिटल इस लोन की मंज़ूरी देने से पहले आवेदक की मासिक आय, क्रेडिट स्कोर, उम्र आदि जैसे अन्य कारकों पर भी विचार कर सकता है।
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के साथ तुलना
बैंक/NBFC | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) | अप्लाई |
टाटा कैपिटल | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
बैंक ऑफ बडौदा | 10.40% – 16.00% | अप्लाई करें |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.30% – 14.85% | अप्लाई करें |
इंडसइंड बैंक | 10.49% से शुरू | अप्लाई करें |
एसबीआई | 9.60% – 13.85% | अप्लाई करें |
HDFC बैंक | 10.25% से शुरू | अप्लाई करें |
ICICI बैंक | 10.25% से शुरू | अप्लाई करें |
ऐक्सिस बैंक | 10.25% से शुरू | अप्लाई करें |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.75% से शुरू | अप्लाई करें |
IDFC फर्स्ट बैंक | 10.49% से शुरू | अप्लाई करें |
बजाज फिनसर्व | 13.00% से शुरू | अप्लाई करें |
ये भी पढ़ें: वर्ष 2022 में सभी बैंकों की पर्सनल लोन ब्याज दरें
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर
पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले अगर आप EMI कैलकुलेट कर लेते हैं तो आपको पता चल जाएगी कि आपको हर महीने कितनी EMI देनी होगी और आपके मासिक बजट पर कितना प्रभाव पड़ेगा। पर्सनल लोन की ईएमआई जानने के लिए आप नीचे दिए गए पैसाबाज़ार के EMI कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।
Monthly EMI ₹ 15,622
Total Amount Payble ₹ 5,62,395(Principal + interest)
Principal Amount ₹ 5,00,000
Total Interest Payble ₹ 62,395
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन: योग्यता शर्तें
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए, निम्नलिखित पर्सनल लोन योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा:
ओवरड्राफ्ट के लिए
- आयु: 22-58 वर्ष
- न्यूनतम मासिक आय: 35,000 रुपये
- कम से कम 1 साल से एक ही कंपनी/ संस्थान में नौकरी कर रहा हो
- कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव
मैरिज लोन के लिए
- आवेदक नौकरीपेशा होना चाहिए
- आयु: 21- 58 वर्ष
- वर्तमान कंपनी/ संस्थान में कम से कम 6 महीने से नौकरी कर रहा हो
- न्यूनतम मासिक आय: 20,000 रुपये
मेडिकल लोन के लिए
- आवेदक नौकरीपेशा होना चाहिए
- न्यूनतम एक साल का कार्य अनुभव
- मौजूदा कंपनी/ संस्थान में कम से कम 6 महीने से नौकरी कर रहा हो
- आयु: 21- 58 वर्ष
- मासिक आय: कम से कम 20,000 रुपये
शिक्षा के लिए पर्सनल लोन
- राष्ट्रीयता: भारतीय
- आयु: 16-26 वर्ष
- अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड
- आवेदक/माता-पिता के पास एक स्थिर आय का स्रोत होना चाहिए
- सह-आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री गारंटर / सिक्योरिटी होनी चाहिए
ट्रेवल लोन के लिए
- आयु: 22-58 वर्ष
- आवेदक नौकरीपेशा होना चाहिए
- कम से कम एक साल तक नौकरी की हो
- एक ही कंपनी/ संस्थान में कम से कम 6 महीने से नौकरी कर रहा हो
- न्यूनतम मासिक वेतन: 20,000 रुपये
होम रेनोवेशन लोन के लिए
- उम्र : न्यूनतम- 24 वर्ष
अधिकतम- 65 वर्ष (लोन मैच्योरिटी के समय) - न्यूनतम मासिक आय: 20,000 रुपये
- न्यूनतम कार्य अनुभव: 2 वर्ष
- उद्यमियों के लिए: वर्तमान क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव
सरकारी कर्मचारियों के लिए
- आयु: 22- 58 वर्ष
- न्यूनतम मासिक आय:15,000 रु.
- कार्य अनुभव: कम से कम 1 वर्ष
- अन्य: सिबिल स्कोर, नौकरी की स्थिरता, आदि।
नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए
- आयु: 22- 58 वर्ष
- न्यूनतम कार्य अनुभव: 1 वर्ष
- न्यूनतम मासिक आय: 15,000 रु.
- क्रेडिट स्कोर: न्यूनतम 750 या उससे अधिक
- पिछले लोन का भुगतान समय पर किया हो
डॉक्टरों के लिए
- आयु: 22- 58 वर्ष
- न्यूनतम मासिक आय: 15,000 रु.
- न्यूनतम कार्य अनुभव: 1 वर्ष
महिलाओं के लिए
- न्यूनतम कार्य अनुभव: 1 वर्ष
- आयु: 22- 58 वर्ष
- न्यूनतम मासिक आय: 15,000 रु.
पेंशनर के लिए
न्यूनतम मासिक पेंशन – 15,000 रुपये
कम वेतन वाले लोगों के लिए
कोई ऐसी योग्यता शर्तें नहीं जिनको पूरा करने में परेशानी हो
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
Tata Capital Personal Loan: ज़रूरी दस्तावेज
- फोटो आईडी प्रूफ: वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट की कॉपी
- आय प्रमाण: पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट की कॉपी
- सैलरी स्लिप: पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
- पता प्रमाण: पासपोर्ट / बिजली बिल / राशन कार्ड की कॉपी
- रोजगार प्रमाण पत्र: जिसमें यह दर्शाया गया हो कि आप लगातार एक साल से काम कर रहे हैं
एजुकेशन लोन के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़
- स्कूल/कॉलेज द्वारा जारी प्रवेश पत्र
- 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट। (प्रमाणित)
- विदेश में अध्ययन के लिए दस्तावेज जैसे एंट्री परमिट, प्रवेश पत्र, संस्थान से आई-20 फॉर्म, कॉन्ट्रैक्ट
- माता-पिता/गारंटर का आईटीआर
- फीस ब्रेकअप, प्रॉस्पेक्टस आदि सहित स्कूल/कॉलेज/संस्थान द्वारा जारी ज़रूरी दस्तावेज।
- रोजगार का ब्यौरा जैसे रेज़िग्नेशन लैटर, रेज़िग्नेशन मंज़ूरी, स्टडी लीव सैंक्शन लैटर
- सिक्योरिटी के रूप में ऑफर की गई प्रॉपर्टी के दस्तावेज
पेंशनभोगियों/ गैर- नौकरीपेशा महिलाओं के लिए
- फोटो आईडी प्रूफ
- आय प्रमाण
- पता प्रमाण
नोट: कम सैलरी वाले आवेदकों को कम दस्तावेज जमा करने पड़ते हैं
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
Tata Capital Personal Loan: फीस और शुल्क
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2.75% तक + GST |
पार्ट पेमेंट फीस | पहले 6 महीनों तक कोई पार्ट पेमेंट नहीं बकाया राशि के 25% से ज्यादा की राशि के पार्ट पेमेंट पर 2.5% + जीएसटी |
पीनल/ अतिरिक्त ब्याज़ | प्रति माह बकाया राशि पर 3% + GST |
लोन कैंसल करने पर फीस | लोन राशि का 2% या ₹ 5750, जो भी अधिक हो + GST |
फोरक्लोज़र फीस | फोरक्लोज़र के समय बकाया राशि का 4.5% + GST 6 महीने के भीतर लोन बंद करने के लिए- 6.5% + GSTपार्ट प्री-पेमेंट पूरा करने के बाद 6 महीने के भीतर फोरक्लोज़्डपार्ट प्री-पेमेंट पूरा करने के बाद 6 महीने के भीतर फोरक्लोज़्डफोरक्लोज़र के समय बकाया राशि का 4.5% + जीएसटी + पार्ट प्री-पेमेंट राशि |
टॉप- अप के लिए फोरक्लोज़र फीस | फोरक्लोज़र के समय बकाया राशि पर 2.50% + GST 6 महीने के भीतर किया गया कोई भी प्री- पेमेंट/फोरक्लोज़रप्री पेमेंट /फोरक्लोज़र शुल्क4.5% + बकाया राशि पर पर लागू टैक्स |
टर्म लोन फैसिलिटी पर फोरक्लोज़र फीस | फोरक्लोज़र के समय बकाया राशि का 4.5% + GST |
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई क्यों करें?
- एक ही जगह कई ऑफर पाएं: पैसाबाज़ार ने 30 से ज़्यादा बैंकों/ लोन संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है ताकि आपको एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कई लोन ऑफर दिए जा सकें।
- तुलना करें और चुनें: पैसाबाज़ार पर मौजूद कई ऑफर में से तुलना करें और सबसे कम ब्याज दर और कम शुल्क वाला विकल्प चुनें। क्योंकि ब्याज दर में थोड़ा अंतर भी बड़ी बचत कर सकता है।
- प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स: पैसाबाज़ार अपने सभी ग्राहकों, जो पर्सनल लोन का भुगतान कर रहे हैं, को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर का विकल्प देता है।
- डिजिटल प्रक्रिया: पैसाबाज़ार.कॉम एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है, इसमें लोन अप्लाई से लेकर आपको लोन मिलने तक पूरी प्रक्रिया डिजिटल है। आप दस्तावेज भी ऑनलाइन ही अपलोड कर सकते हैं, आपको घर बैठे ही लोन मिल जाएगा।
- अंत तक साथ: पैसाबाज़ार के पर्सनल लोन एक्सपर्ट पूरी लोन प्रक्रिया के दौरान आपके संपर्क में रहते हैं, ताकि आपको किसी भी मुश्किल या समस्या का सामना ना करना पड़े।
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
निम्नलिखित तरीके का पालन करके आप पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए Paisabazaar.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- स्टेप 1: पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- स्टेप 2: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों से सहमत हों
- स्टेप 3: इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा, वो दर्ज करें और जानें कि आप किन-किन पर्सनल लोन ऑफर के लिए योग्य हैं
- स्टेप 4: पर्सनल लोन ऑफर की तुलना करें व अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप अपने लिए सबसे बेहतर चुनें व अप्लाई करें।
टाटा कैपिटल कस्टमर केयर
पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी सवाल के लिए आप टाटा कैपिटल कस्टमर केयर (Tata Capital Customer Care) से संपर्क कर सकते हैं:
- फोन द्वारा: आप 1860-267-6060 (सुबह के 9 बजे से शाम के 8 बजे के बीच सोमवार से शनिवार) पर कॉल कर सकते हैं। कॉल शुल्क लागू हो सकते हैं।
- ईमेल: आप contactus@tatacapital.com या customercare@tatacapital.com (मौज़ूदा ग्राहकों के लिए) पर ईमेल भेज सकते हैं
- कंपनी को लिखें: आप टाटा कैपिटल (Tata Capital) को निम्नलिखित पते पर पत्र भेजकर अपने सवालों और समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
11 वीं मंजिल, टॉवर ए,
पेनिनसुला बिज़नेस पार्क,
गणपतराव कदम मार्ग, लोअर परेल,
मुंबई – 400013
संबंधित प्रश्न (FAQs):
प्रश्न. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन पर्सनल लोन की राशि कितने समय में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है?
उत्तर: टाटा कैपिटल लोन दस्तावेज जमा करने और वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 72 घंटों में पर्सनल लोन राशि ट्रांसफर करता है।
प्रश्न. क्रेडिट रिपोर्ट टाटा कैपिटल पर्सनल लोन मंज़ूरी की प्रक्रिया को कैसे प्रभावित करती है?
उत्तर: क्रेडिट रिपोर्ट में व्यक्ति के सभी क्रेडिट कार्ड और लोन के भुगतान जानकारी होती है। इससे बैंक/ एनबीएफसी और को लोन आवेदकों की क्रेडिट योग्यता का मूल्यांकन करने में मदद मिलती है। अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में 750 और उससे अधिक क्रेडिट स्कोर है तो कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मिलने की संभावना अधिक होती है।
प्रश्न. क्या पर्सनल लोन आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है?
उत्तर: जब भी आप बैंक/ लोन संस्थान में क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए अप्लाई करते हैं तब वो क्रेडिट ब्यूरो से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट मांगते हैं, इसे हार्ड-इन्क्वायरी कहा जाता है। जितनी बार भी ये हार्ड-इन्क्वायरी होती है उतनी बार आपका क्रेडिट स्कोर कुछ पॉइंट कम हो जाता है और इस हार्ड-इन्क्वायरी की जानकारी आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में भी दी जाती है। इसलिए, कम समय में कई बैंक/ लोन संस्थानों में लोन के लिए आवेदन करने से आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है और इस प्रकार आपकी लोन योग्यता में भी कमी आ जाएगी।
इसके बजाय आवेदकों को पैसाबाज़ार जैसे ऑनलाइन फाइनेंशियल मार्केटप्लेस पर कई बैंक/ लोन संस्थानों द्वारा प्रदान किए जा रहे पर्सनल लोन की तुलना करनी चाहिए। बता दें कि ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो भी ब्यूरो से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट ली जाएगी, लेकिन उसे सॉफ्ट-इन्क्वायरी की कैटेगरी में रखा जाता है जिसका आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई प्रभाव नहीं होता है।
प्रश्न. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय क्या किसी सिक्योरिटी या गारंटर की ज़रूरत पड़ती है?
उत्तर: टाटा कैपिटल पर्सनल लोन पर्सनल लोन आवेदकों से सिक्योरिटी या गारंटर की मांग नहीं करता है।
प्रश्न. टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?
उत्तर: टाटा कैपिटल ने पर्सनल लोन आवेदकों के लिए कोई न्यूनतम क्रेडिट स्कोर निर्धारित नहीं किया है। 750 और उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले आवेदकों के पास कम ब्याज दरों पर टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन प्राप्त करने की संभावना अधिक होती है।
प्रश्न. क्या कम क्रेडिट स्कोर वाले आवेदक टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं?
उत्तर: कम क्रेडिट स्कोर वाले आवेदक टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए अपनी पर्सनल लोन योग्यता में सुधार करने के लिए पति या पत्नी या माता-पिता के साथ जॉइंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। हालांकि, पर्सनल लोन के आवेदन को मिलने वाली मंजूरी आवेदक और सह-आवेदक की भुगतान क्षमता पर निर्भर करेगी।
प्रश्न. टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की ब्याज दरें कैसे निर्धारित की जाती हैं?
उत्तर: टाटा कैपिटल आवेदकों की आयु, क्रेडिट स्कोर, पेमेंट हिस्ट्री, जॉब प्रोफ़ाइल, मासिक आय, आदि के आधार पर ब्याज दरें निर्धारित करता है।