मनी व्यू पर्सनल लोन – वर्ष 2024 |
|
ब्याज दर | 1.33% प्रति माह (15.96% प्रतिवर्ष) से शुरू |
लोन राशि | ₹5,000 – ₹10 लाख तक |
लोन अवधि | 5 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | मंज़ूर हुई लोन राशि की 2% से 8% |
न्यूनतम मासिक आय | नौकरीपेशा के लिए: ₹13,500 गैर- नौकरीपेशा के लिए: ₹15,000 |
नोट: ब्याज दरें 18 जून 2024 को अपडेट की गई हैं।
मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें
मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज दरें (Moneyview Personal loan Interest Rate) 1.33% प्रति माह से शुरू होती हैं जो आवेदकों की लोन राशि, क्रेडिट स्कोर, इनकम प्रोफ़ाइल, बिज़नेस प्रोफ़ाइल, एम्प्लॉयमेट प्रोफ़ाइल आदि के आधार पर निर्भर करती हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ष 2024 में सभी बैंकों की पर्सनल लोन ब्याज दरें
अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के साथ ब्याज दरों की तुलना
बैंक/ लोन संस्थान | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) | |
HDFC बैंक | 10.50% से शुरू | अप्लाई करें |
ICICI बैंक | 10.80% से शुरू | अप्लाई करें |
एक्सिस बैंक | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
इंडसइंड बैंक | 10.49% से शुरू | अप्लाई करें |
IDFC फर्स्ट बैंक | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
टाटा कैपिटल | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
मनी व्यू | 15.96% से शुरू | अप्लाई करें |
फेडरल बैंक | 12.00% से शुरू | अप्लाई करें |
डीएमआई फाइनेंस | 12.00% - 45.00% | अप्लाई करें |
L&T फाइनेंस | 12.00% से शुरू | अप्लाई करें |
क्रेडिटबी | 16.00% - 29.95% | अप्लाई करें |
पिरामल कैपिटल | 12.99% से शुरू | अप्लाई करें |
आदित्य बिरला | 13.00% से शुरू | अप्लाई करें |
मनी व्यू पर्सनल लोन: प्रोसेसिंग फीस व शुल्क
फीस व शुल्क | दरें |
लोन प्रोसेसिंग फीस | मंज़ूर हुई लोन राशि की 2% – 8% (यह डिसबर्सल के समय लोन राशि से काटी जाती है) |
बकाया ईएमआई पर ब्याज | बकाया मूल राशि/ ईएमआई पर 2% प्रति माह |
चेक बाउंस | ₹500 प्रति चेक बाउंस |
फोरक्लोज़र फीस | शून्य |
लोन कैंसलेशन | कोई अतिरिक्त फीस नहीं |
यह भी पढ़ें: पर्सनल लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और शुल्क
फोरक्लोज़र
उधारकर्ता मनी व्यू पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ भी कर सकते हैं, (पार्ट प्रीपेमेंट की अनुमति नहीं है) लेकिन केवल तभी जब उन्होंने न्यूनतम ईएमआई (EMI) का भुगतान कर दिया हो।
अवधि | फोरक्लोज़र |
6 महीने तक | अनुमति नहीं |
7 – 18 महीने | 6 ईएमआई के भुगतान के बाद |
18 महीने से अधिक | 12 ईएमआई के भुगतान के बाद |
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
मनी व्यू पर्सनल लोन राशि
मनी व्यू पर्सनल लोन (Moneyview Personal Loan) के तहत 5,000 रु. से 10 लाख रुपये तक लोन राशि प्रदान की जाती है।
मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें
मनी व्यू पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता शर्तें आसान हैं जो नीचे दी गई हैं:
- नौकरीपेशा और गैर- नौकरीपेशा दोनों ये लोन ले सकते हैं
- आयु: 21 से 57 वर्ष
- सिबिल स्कोर कम से कम 600 या एक्सपीरियन स्कोर कम से कम 650
- न्यूनतम आय (प्रति माह):
- नौकरीपेशा के लिए –
- मुंबई / ठाणे या एनसीआर के लिए- 20,000
- मुंबई और एनसीआर के अलावा अन्य मेट्रो शहरों के लिए- 15,000
- अन्य क्षेत्रों के लिए- 13,500 रु.
- गैर- नौकरीपेशा के लिए- 15,000 रु.
- इनकम सीधे आवेदक के बैंक अकाउंट में ही आती हो। जिनको सैलरी कैश में मिलती है, वे इस लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
- नौकरीपेशा के लिए –
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
मनी व्यू पर्सनल लोन: ज़रूरी दस्तावेज
मनी व्यू पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए अप्लाई करते समय आपको बहुत कम दस्तावेज जमा कराने होते हैं। मनी व्यू से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जमा कराने की ज़रूरत पड़ती है:
- पहचान प्रमाण- पहचान प्रमाण के तहत पैन कार्ड जमा कराना ज़रूरी है। लेकिन अगर इमेज क्वालिटी या अन्य कारणों से इसे नामंज़ूर कर दिया जाता है, तो नीचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई एक जमा कराना होगा:
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- वोटर आई कार्ड
- ड्राइवर का लाइसेंस
- पता प्रमाण:
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- वोटर आई कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- यूटिलिटी बिल (पानी, गैस, बिजली) जिसका भुगतान पिछले 60 दिनों के भीतर किया हो
- आय प्रमाण:
- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए – पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट (पीडीएफ फॉर्मेट में) जिनसे सैलरी के क्रेडिट होने का पता चलता हो
- गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए – पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट (पीडीएफ फॉर्मेट में)
यह भी पढ़ें: कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन
मनी व्यू पर्सनल लोन टॉप-अप
मनी व्यू उधारकर्ता मौज़ूदा लोन पर टॉप-अप लोन ले सकते हैं जिससे वे अतिरिक्त आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त लोन राशि प्राप्त कर सकें। वर्तमान में, यह केवल कुछ ही ग्राहकों के लिए प्रदान किया जाता है और केवल वही व्यक्ति इसके लिए प्री- क्वालिफाइड हैं जिनके पास भुगतान करने को कुछ बकाया नहीं है। जब आप टॉप-अप लोन का विकल्प चुनते हैं, तो आपके लिए एक नया लोन अकाउंट जेनरेट होता है जिसमें मौज़ूदा लोन की बकाया राशि के साथ-साथ टॉप अप लोन राशि जैसी जानकारी शामिल होगी।
मनी व्यू पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर
Monthly EMI ₹ 15,622
Total Amount Payble ₹ 5,62,395(Principal + interest)
Principal Amount ₹ 5,00,000
Total Interest Payble ₹ 62,395
मनी व्यू पर्सनल लोन कस्टमर केयर
मनी व्यू कस्टमर केयर (Money view Customer Care) से संपर्क करने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं:
- फोन के ज़रिए: आप कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 080-4569-2002 पर कॉल कर सकते हैं
- ईमेल: आप ईमेल के जरिए भी कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। अलग- अलग तरह के सवालों के लिए ईमेल पते नीचे दिए गए हैं:
लोन भुगतान संबंधी सवालों के लिए: payment@moneyview.in
लोन संबंधी प्रश्नों के लिए: Loan@moneyview.in
सामान्य प्रश्नों के लिए: feedback@moneyview.in
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी! आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
मनी व्यू पर्सनल लोन से संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. मैं गैर- नौकरीपेशा हूं और मेरी आय हर महीने बदलती रहती है। क्या मुझे मनी व्यू से पर्सनल लोन मिल सकता है?
उत्तर: मनी व्यू उन व्यवसायियों/ गैर- नौकरीपेशा व्यक्तियों को पर्सनल लोन प्रदान करता है जिनकी मासिक आय कम से कम 25,000 रु. है। भले ही आपकी आय अलग-अलग हो, अगर आप ऊपर दी गई योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप अपने आईटी रिटर्न और बैंक स्टेटमेंट के साथ अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
प्रश्न. मनी व्यू पर्सनल लोन आवेदन किन कारणों की वजह से नामंज़ूर हो सकता है?
उत्तर: मनी व्यू जमा किए गए दस्तावेजों के आधार पर लोन प्रदान करता है। नीचे कुछ संभावित कारण दिए गए हैं जिनकी वजह से आपका लोन आवेदन नामंज़ूर हो सकता है:
- अगर क्रेडिट स्कोर 650 से कम है
- सैलरी 13,500 रु. प्रति माह से कम है
- बिज़नेस से होने वाली आय 25,000 रुपये प्रति माह से कम है (गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए)
- गलत/अमान्य/अपर्याप्त दस्तावेज
- आय के मुकाबले मौजूदा ईएमआई अधिक होने पर
- अन्य किसी वजह से मनी व्यू एल्गोरिथम के मुताबिक योग्य नहीं होने पर
प्रश्न. मुझे अपनी सैलरी कैश में मिलती है। क्या मुझे मनी व्यू पर्सनल लोन मिल सकता है?
उत्तर: मनी व्यू पर्सनल लोन उन्हीं लोगों को देता है जिनकी सैलरी सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है। जो लोग अपनी सैलरी कैश में प्राप्त करते हैं, वे मनी व्यू से पर्सनल लोन प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
प्रश्न. मनी व्यू पर्सनल लोन की राशि को अकाउंट में ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है?
उत्तर: मनी व्यू पर्सनल लोन आवेदन (Money view Personal Loan Application) के मंज़ूरी के 24 घंटों के भीतर आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर हो जाती है।
प्रश्न. क्या मुझे मनी व्यू से दूसरा पर्सनल लोन मिल सकता है?
उत्तर: मनी व्यू से आपको दूसरा पर्सनल लोन तभी मिल सकता है, जब आप अपने पहले पर्सनल लोन का पूरी तरह से भुगतान कर दें। आपको अगला लोन तब तक नहीं मिल सकता जब तक कि आपके मौजूदा लोन अकाउंट में बकाया राशि न हो।
प्रश्न. अगर मनी व्यू पर्सनल लोन ईएमआई के ऑटो-डेबिट के दौरान मेरे अकाउंट में पर्याप्त पैसे नहीं है तो क्या होगा?
उत्तर: यदि आप किसी भी कारण से अपनी ईएमआई का भुगतान नहीं कर पाती हैं तो मनी व्यू आपको तीन दिनों की ग्रेस पीरियड यानी छूट अवधि प्रदान करता है। इस ग्रेस पीरियड के तहत, आप मनी व्यू ऐप में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर सुविधा के माध्यम से ईएमआई का भुगतान कर सकती हैं। ग्रेस पीरियड खत्म होने के बाद, आपसे लेट पेमेंट फीस वसूली जाएगी।
प्रश्न. क्या मैं अपना मनी व्यू पर्सनल लोन फोरक्लोज़ कर सकता हूँ?
उत्तर: अगर आपने कम से कम तीन ईएमआई का भुगतान कर दिया है, तो आप बिना किसी फोरक्लोज़र फीस का भुगतान किए अपने मनी व्यू पर्सनल लोन अकाउंट को फोरक्लोज़ कर सकते हैं। हालाँकि, फोरक्लोज़र की अनुमति केवल तभी दी जाती है जब आपकी लोन भुगतान अवधि 6 महीने से अधिक हो और आपने पहले से ही कम से कम 3 रेगुलर ईएमआई का भुगतान कर दिया हो।
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें