एल एंड टी फाइनेंस का पैसाबाज़ार के साथ टाइ-अप है जो मिलकर प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। यह लोन ऐसे मौजूदा कस्टमर्स को मिलता है जो तय योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं। प्री-अप्रूव्ड होने की वजह से लोन पर इंस्टेंट अप्रूव्ल और डिसबर्सल की सुविधा मिलती है।
L&T फाइनेंस पर्सनल लोन की विशेषताएं |
|
ब्याज दर |
11% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन राशि | ₹30 लाख तक |
अवधि | 1 साल से 6 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि के 3% तक |
टॉप-अप लोन | योग्य कस्टमर्स के लिए उपलब्ध |
*ब्याज दरें 22 मई 2025 को अपडेट की गई हैं।
बिना कुछ गिरवी रखे, आसानी से प्राप्त करें पर्सनल लोन!
अप्लाई करें
L&T फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दरें
L&T फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। लोन की ब्याज दरें आवेदकों के क्रेडिट स्कोर, इनकम और एंप्लॉयर प्रोफाइल जैसे कई कारकों पर निर्भर करती हैं।
अन्य बैंक/लोन संस्थानों के साथ ब्याज दरों की तुलना
बैंक/ लोन संस्थान | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) |
HDFC बैंक | 10.90% से शुरू |
ICICI बैंक | 10.80% से शुरू |
एक्सिस बैंक | 10.49% से शुरू |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% से शुरू |
इंडसइंड बैंक | 10.49% से शुरू |
IDFC फर्स्ट बैंक | 9.99% से शुरू |
टाटा कैपिटल | 11.50% से शुरू |
मनी व्यू | 14.00%-36.00% |
फेडरल बैंक | 12.00% से शुरू |
L&T फाइनेंस | 11.00% से शुरू |
क्रेडिटबी | 12.00% - 28.50% |
पिरामल फाइनेंस | 12.90% से शुरू |
आदित्य बिरला फाइनेंस | 10.99% से शुरू |
L&T फाइनेंस पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
एल एंड टी फाइनेंस से पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए इन योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा:-
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उसकी उम्र 21 साल से 58 साल के बीच होना चाहिए।
- नौकरीपेशा और स्व-नियोजित आवेदक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
L&T फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
अगर आप एल एंड टी फाइनेंस से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताए गए ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करने होंगे:-
पहचान प्रमाण | पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, NREGA जॉब कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) से जारी किया गया लेटर जिसमें नाम और पता हो। |
पता प्रमाण | आधार कार्ड,वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पिछले दो महीने का यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, टेलीफोन,मोबाइल पोस्टपेड बिल, पाइप गैस आदि।) |
नौकरीपेशा के लिए इनकम प्रूफ | पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिसमें सैलरी क्रेडिट होता दिखे या सैलरी सर्टिफिकेट |
स्व-नियोजित के लिए इनकम प्रूफ | हाल का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) और पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें, विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा करें।
अप्लाई करें
L&T Finance Personal loan: फीस व चार्ज़ेस
L&T फाइनेंस पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस व अन्य शुल्कों के बारे में नीचे बताया गया है:-
विवरण | चार्ज़ेस |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि के 3% तक |
ईएमआई बाउंस होने पर चार्ज |
|
लेट पेमेंट इंटरेस्ट | बकाया EMI का 2% हर महीने |
पार्ट प्रीपेमेंट चार्ज़ेस | भुगतान की गई रकम का 5% |
फोरक्लोज़र चार्ज़ेस | बकाया मूल राशि का 5% |
एनुअल मेंटेनेंस चार्ज |
शून्य |
लीगल /रिकवरी चार्ज |
मौजूदा दरों के मुताबिक |
डुप्लिकेट एनओसी फीस (हर कस्टमर के लिए 3 कॉपी फ्री उसके बाद शुल्क लिया जाएगा ) |
₹250 |
रीपेमेंट स्वैप चार्ज (प्रति स्वैप) |
₹500 |
यह भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट
एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
एल एंड टी फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए पैसाबाज़ार के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है:-
- सबसे पहले पैसाबाज़ार की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं और “Personal Loan” सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और “Proceed” के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर “Proceed” पर क्लिक करें।
- विभिन्न बैंक और NBFCs के लोन ऑफर्स चेक करें और उनकी तुलना करें। उसके बाद, “Apply Now” पर क्लिक करें।
- सारी डिटेल्स भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी! आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें।
अप्लाई करें
L&T फाइनेंस पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर
एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर के ज़रिए आप अपने पर्सनल लोन की मासिक ईएमआई, उस पर लगने वाले कुल ब्याज को जान सकते हैं। इसके लिए आपको लोन राशि, ब्याज दर और कितनी अवधि के लिए लोन लेना चाहते हैं, उसकी जानकारी दर्ज करनी पड़ेगी। जैसे ही आप “Calculate” के बटन पर क्लिक करें आपको समाने सारी जानकारी आ जाएगी।
Monthly EMI ₹ 15,622
Total Amount Payble ₹ 5,62,395(Principal + interest)
Principal Amount ₹ 5,00,000
Total Interest Payble ₹ 62,395
संबंधित सवाल (FAQs)
एल एंड टी फाइनेंस क्या है?
उत्तर: एल एंड टी फाइनेंस एक नॉन-बैकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जो विभिन्न प्रकार की फाइनेंसियल प्रोडक्ट और सर्विसेज प्रदान करती है जिसमें पर्सनल लोन भी शामिल है।
L&T पर्सनल लोन की वर्तमान ब्याज दरें कितनी है?
उत्तर: L&T फाइनेंस की वर्तमान ब्याज दरें 11% प्रति वर्ष से शुरू होती है। हालांकि किसी आवेदक को मिलने वाली ब्याज दरें आवेदक के क्रेडिट स्कोर, लोन राशि और अन्य लोन शर्तों पर निर्भर करता है।
L&T फाइनेंस पर्सनल लोन का स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन का स्टेटस दो तरीकों से चेक किया जा सकता है। पहला तरीका है उसके सेल्फ-हेल्प पोर्टल पर जाकर, दूसरा प्लैनेट ऐप (PLANET App) के ज़रिए। अपने लोन का स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास लोन अकाउंट नंबर (LAN) होना चाहिए। इसके अलावा आप बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर भी अपने लोन का स्टेटस पता कर सकते हैं।
एल एंड टी फाइनेंस फिक्स्ड या फ्लोटिंग किस इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन ऑफर करता है?
उत्तर: L&T फाइनेंस फिक्स्ड ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर करता है, जो 11% प्रति वर्ष से शुरू होता है।
L&T फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर को संपर्क कैसे करें?
उत्तर: आप L&T फाइनेंस के कस्टमर केयर नंबर +91 7264888777 और + 9118002587702 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इसकी ईमेल आईडी customercare@ltfs.com के ज़रिए भी कस्टमर केयर से अपने सवाल या शिकायत दर्ज कर सकते हैं। कस्टमर L&T फाइनेंस के नज़दीकी ब्रांच जाकर भी अपने सवाल या शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
मैं L&T फाइनेंस से कितनी राशि तक पर्सनल लोन ले सकता हूं?
उत्तर: L&T फाइनेंस 15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। इसके अलावा बैंक ज्वॉइंट लाइब्लिटी ग्रुप की महिलाओं को 30,000 से 1.1 लाख रु. तक का माइक्रो लोन भी प्रदान करता है।
L&T फाइनेंस से पर्सनल लोन मिलने में कितना वक्त लगता है?
उत्तर: L&T फाइनेंस ने पर्सनल लोन देने में लगने वाले समय के बारे में नहीं बताया है। हालांकि अधिकतर बैंक व एनबीएफसी ऑफलाइन लोन मंजूरी के 7 दिनों के भीतर लोन राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर देते हैं। जबकि ऑनलाइन लोन डिस्बर्सल 1 दिन में कर दिया जाता है।
L&T फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम कितनी सैलरी होनी चाहिए?
उत्तर: L&T फाइनेंस ने पर्सनल लोन देने के लिए न्यूनतम सैलरी के बारे में नहीं बताया है। हालांकि ज्यादातर बैंक व एनबीएफसी न्यूनतम 15,000 रु. की मासिक सैलरी वाले आवेदकों को पर्सनल लोन ऑफर करते हैं।
एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन का पार्ट-पेमेंट और फोरक्लोज़र चार्ज़ेस कितना है?
उत्तर: हां, एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन की समय से पहले बंद करने पर प्रीपे की गई राशि का 5% प्रीपेमेंट फीस के तौर पर लिया जाता है।