बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन ब्याज दरें (फ्लोटिंग)
ग्राहक के प्रकार | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
कैटेगरी A: (प्राइवेट/पब्लिक कर्मचारी, ट्रस्ट, LLP, इंश्योरेंस एजेंट, गैर- नौकरीपेशा प्रोफेशनल और बिज़नेसपर्सन) जिनका किसी अन्य बैंक में अकाउंट है | 15.15% से 18.75% |
कैटेगरी B: (प्राइवेट/पब्लिक कर्मचारी, ट्रस्ट, LLP, इंश्योरेंस एजेंट, गैर- नौकरीपेशा प्रोफेशनल और बिज़नेसपर्सन) जिनका बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट है | 13.15% से 16.75% |
कैटेगरी C: सिल्वर : Employees of केंद्र/ राज्य सरकार/ पीएसयू / स्वायत्त निकाय/ लिस्टेड पब्लिक लिमिटेड कंपनी जिनकी एक्सटर्नल रेटिंग “A” और उससे अधिक है / जॉइंट सेक्टर अंडरटेकिंग & राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के शैक्षणिक संस्थान के कर्मचारी जिनका किसी अन्य बैंक में सैलरी अकाउंट है | 12.40% से 16.75% |
गोल्ड: टारेगट कस्टमर जिनके बारे में सिल्वर कैटेगरी में बताया गया है। हालांकि, बैंक में सैलरी अकाउंट होना चाहिए | 11.90% से 16.75% |
सरकारी कर्मचारी / रक्षा कर्मचारी जिनका बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी अकाउंट है, स्कीम कोड SB 182 & 186 के तहत | 11.40%-11.90% |
लोन प्रोडक्ट | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
पेंशनर के लिए बड़ौदा लोन | 12.15% (डिजिटल) 12.65% (नॉन-डिजिटल) |
बड़ौदा डिजिटल प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन | 12.90%-16.40% |
बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन | 12.90%-18.25% |
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.10% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। बैंक ने लोन आवेदक की मासिक आय, सिबिल स्कोर, ईएमआई/एनएमआई रेश्यो, नियोक्ता/ कंपनी की प्रोफ़ाइल, नौकरी या बिज़नेस का कितने सालों का अनुभव है या बिज़नेस कितने सालों से चल रहा है, जैसे कारकों के आधार पर पर्सनल लोन की योजनाओं के लिए अलग- अलग ब्याज दरें निर्धारित नहीं की हैं। हालांकि, अधिकांश बैंक/ लोन संस्थान अपनी पर्सनल लोन योजनाओं के लिए ब्याज दरें तय करते समय इन कारकों को ध्यान में रखते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन की अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के साथ तुलना
बैंक/ लोन संस्थान | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) | |
HDFC बैंक | 10.50% से शुरू | अप्लाई करें |
ICICI बैंक | 10.80% से शुरू | अप्लाई करें |
एक्सिस बैंक | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
इंडसइंड बैंक | 10.49% से शुरू | अप्लाई करें |
IDFC फर्स्ट बैंक | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
टाटा कैपिटल | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
मनी व्यू | 15.96% से शुरू | अप्लाई करें |
फेडरल बैंक | 12.00% से शुरू | अप्लाई करें |
डीएमआई फाइनेंस | 12.00% - 45.00% | अप्लाई करें |
L&T फाइनेंस | 12.00% से शुरू | अप्लाई करें |
क्रेडिटबी | 16.00% - 29.95% | अप्लाई करें |
पिरामल कैपिटल | 12.99% से शुरू | अप्लाई करें |
आदित्य बिरला | 13.00% से शुरू | अप्लाई करें |
ब्याज दरों को प्रभावित करने वाले कारक
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की ब्याज दरों को प्रभावित करने वाले कुछ प्रमुख कारक नीचे दिए गए हैं:
सिबिल स्कोर: कई बैंक/ लोन संस्थान अपनी ब्याज दरें निर्धारित करते समय अपने लोन आवेदकों के सिबिल स्कोर को चेक करते हैं। जिन आवेदकों का सिबिल स्कोर 750 और उससे अधिक होता है, वे कम क्रेडिट स्कोर वाले लोगों की तुलना में कम ब्याज दरों पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड बिलों और ईएमआई का समय पर भुगतान करने, कम समय के भीतर कई क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए अप्लाई न करने और अक्सर अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट उपयोग ना करने से आपका सिबिल स्कोर अधिक हो सकता है, और इस तरह आपके क्रेडिट कार्ड, होम लोन और पर्सनल लोन की योग्यता में भी सुधार होता है।
इसके अलावा, क्रेडिट रिपोर्ट में गलतियां होने से भी आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है। यही वजह है कि समय- समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करते रहें।
इनकम: आवेदक की आय कितनी है, इससे भी बैंक/ लोन संस्थानों द्वारा ऑफर की जाने वाली ब्याज दर प्रभावित होती है। कई बैंक/ लोन संस्थान उन आवेदकों को कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान करते हैं जिनकी इनकम ज्यादा होती है। आय अधिक होने से पता चलता है कि आवेदक अपनी लोन ईएमआई का भुगतान समय पर कर सकता है और इससे बैंक/ लोन संस्थानों के लिए भी डिफ़ॉल्ट का ज़ोखिम कम हो जाता है।
बैंक/ लोन संस्थान के साथ मौजूदा संबंध: कई बैंक/ लोन संस्थान उन आवेदकों को कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करते हैं जिनका बैंक में लोन/ डिपॉज़िट अकाउंट हैं। इसलिए, जो लोग कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें हमेशा उन बैंकों/एनबीएफसी से संपर्क करना चाहिए जिनके साथ आपका अकाउंट खुला हुआ है।
रोज़गार: आप नौकरी करती हैं या अपना बिज़नेस चलाती हैं, आपके रोज़गार के प्रकार के आधार पर बैंक/ लोन संस्थानों द्वारा ऑफर की जाने वाली ब्याज दर भी प्रभावित होती है। वे आवेदक जो प्रतिष्ठित कंपनियों/ संस्थानों में काम करती हैं और जिनकी जॉब स्टेबल है, उन्हें कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन पर कम ब्याज पर कैसे प्राप्त करें?
कम ब्याज दर पर बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन लेने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों को अपना सकते हैं:
- सिबिल स्कोर 750 या अधिक बनाए रखें
- अलग-अलग बैंक/ लोन संस्थानों के द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर चेक करें
- टॉप बैंक/ लोन संस्थानों द्वारा ऑफर की जाने वाली ब्याज दरों को चेक करते रहें, खासतौर पर फेस्टिव सीज़न के दौरान
- उन बैंक/ लोन संस्थानों में पूछताछ करें जिनमें आपका लोन या डिपॉज़िट अकाउंट है
- समय-समय पर ऑनलाइन फाइनेंशियल मार्केटप्लेस पर जाकर अलग- अलग बैंक/ लोन संस्थानों द्वारा प्रदान किए जाने वाले पर्सनल लोन ऑफर की तुलना करें।