HDB फाइनेंशियल पर्सनल लोन |
|
ब्याज दर | 10% से 35% प्रति वर्ष तक |
लोन राशि | ₹20 लाख तक |
लोन अवधि | 12 से 60 महीने |
प्रोसेसिंग फीस | 3% तक |
नोट: ब्याज दरें 24 दिसंबर, 2024 को अपडेट की गई हैं।
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
HDB पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ आवेदक के क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर 10% से 35% प्रति वर्ष की सस्ती ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करती है।
अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के साथ तुलना
बैंक/ लोन संस्थान | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) | |
HDFC बैंक | 10.85% से शुरू | अप्लाई करें |
ICICI बैंक | 10.85% से शुरू | अप्लाई करें |
एक्सिस बैंक | 11.25% से शुरू | अप्लाई करें |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
इंडसइंड बैंक | 10.49% से शुरू | अप्लाई करें |
IDFC फर्स्ट बैंक | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
टाटा कैपिटल | 11.99% से शुरू | अप्लाई करें |
मनी व्यू | 14.00%-36.00% | अप्लाई करें |
फेडरल बैंक | 12.00% -19.50% | अप्लाई करें |
डीएमआई फाइनेंस | 30.00% तक | अप्लाई करें |
L&T फाइनेंस | 12.00% से शुरू | अप्लाई करें |
क्रेडिटबी | 16.00% - 29.95% | अप्लाई करें |
पिरामल फाइनेंस | 12.99% से शुरू | अप्लाई करें |
आदित्य बिरला | 10.99% से शुरू | अप्लाई करें |
नोट: टेबल में दी गई ब्याज दरें कभी भी बदल सकती हैं, और ये बैंकों, NBFC और RBI पर निर्भर करता है।
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
HDB Personal Loan- प्रोसेसिंग फीस व अन्य शुल्क
एप्लीकेशन और प्रोसेसिंग फीस
एप्लीकेशन फीस | शून्य |
लोन प्रोसेसिंग फीस | 3% तक |
प्रीपेमेंट और फोरक्लोज़र फीस
0-6 महीने | 6-12 महीने | 12-36 महीने | 36 महीने और अधिक | |
पर्सनल लोन (फिक्स्ड ब्याज दर पर) | अनुमति नहीं | 4% | 4% | 2% |
व्यक्तिगत आवेदकों को ऑफर किए जाने वाले फ्लोटिंग रेट पर्सनल लोन | अनुमति नहीं | शून्य | शून्य | शून्य |
नॉन- इंडिविजुअल आवेदकों को प्रदान किए जाने वाले फ्लोटिंग रेट पर्सनल लोन | अनुमति नहीं | 4% | 4% | 2% |
अन्य फीस व शुल्क
चेक/ECS बाउंस चार्ज | ₹750 |
ईएमआई के लेट पेमेंट पर ब्याज* | 3% |
अकाउंट चार्ज का स्टेटमेंट | ₹500 |
डॉक्युमेंट रिट्रीवल चार्ज | ₹750 |
अतिरिक्त रीपेमेंट स्केड्यूल | ₹500 |
सैंक्शन लेटर की कॉपी | लागू नहीं |
लोन कैंसलेशन फीस | ₹1,000 |
CERSAI फीस (प्रति प्रॉपर्टी) | शून्य |
नोट: ऊपर दिए गए शुल्कों पर जीएसटा लागू नहीं होता है। *बकाया ईएमआई राशि/ ब्याज राशि पर प्रति माह
यह भी पढ़ें: जानें क्या है पर्सनल लोन बैलेंस ट्रान्सफर और उसके लाभ
ईएमआई कैलकुलेटर
Monthly EMI ₹ 15,622
Total Amount Payble ₹ 5,62,395(Principal + interest)
Principal Amount ₹ 5,00,000
Total Interest Payble ₹ 62,395
HDB पर्सनल लोन के प्रकार
1. नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन-
- उद्देश्य: नौकरीपेशा व्यक्ति अपने घर के रेनोवेशन, नए गैजेट खरीदने, अपने बच्चे की उच्च शिक्षा, शादी या किसी अन्य ज़रूरत को कम समय में पूरा करने के लिए एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- लोन राशि: 20 लाख रु तक
- अवधि: 5 वर्ष तक
2. डॉक्टरों के लिए पर्सनल लोन-
- उद्देश्य: डॉक्टर और मेडिकल प्रैक्टिशनर एचडीबीएफएस से क्लीनिक, क्लिनिक-कम रेजिडेंस, नर्सिंग होम, पैथोलॉजिकल प्रयोगशालाएं, एम्बुलेंस खरीदने, मेडिकल या डायग्नोस्टिक उपकरण खरीदने, ऑपरेशन थिएटर खोलने, ऑफिस उपकरण (कंप्यूटर, फैक्स, एयर कंडीशनर, फर्नीचर, आदि) खरीदने के लिए और मौज़ूदा मेडिकल फैसिलिटी के विस्तार या रेनोवेशन के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। डॉक्टर और मेडिकल प्रैक्टिशनर दवाइयों के स्टॉक समेत वर्किंग कैपिटल संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इस लोन का लाभ उठा सकते हैं।
- अवधि: 5 वर्ष तक
3. न्यू क्रेडिट लोन-
- उद्देश्य: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज कम या बिना क्रेडिट इतिहास वाले लोगों को न्यू टू क्रेडिट लोन प्रदान करती है।
- लोन राशि: 1.5 लाख तक
- अवधि: 6, 12 और 18 महीने
4. माइक्रो लेंडिंग लोन-
- HDBFS 3 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों (व्यक्तिगत पारिवारिक इकाई जैसे- पति, पत्नी और उनके अविवाहित बच्चों) को माइक्रो- लेंडिंग लोन प्रदान करता है। परिवार के सदस्य अपनी लोन अवधि और योग्यता के आधार पर 60,000 रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- उधारकर्ता केवल मुर्गी पालन, पशुपालन, मत्स्य पालन, पापड़, सब्जी विक्रेता, लघु कुटीर उद्योग जैसी उन गतिविधियों आदि के लिए माइक्रो लेंडिंग लोन प्राप्त कर सकते हैं जिनसे इनकम प्राप्त होती है।
- माइक्रो लेंडिंग लोन जेएलजी (जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप) मॉडल पर आधारित है जहां संगठन से लोन प्राप्त करने के लिए सोशल कोलैटरल की ज़रूरत होती है। लोन राशि ट्रान्सफर को छोड़कर माइक्रो लेंडिंग लोन की पूरी प्रक्रिया गाँव के किसी सदस्य के घर पर पूरी की जाती है।
- HDBFS परिवार के सदस्यों और उनके पति को लोन अवधि पूरा होने तक बीमा भी प्रदान करता है। लोन राशि 3 दिनों में उधारकर्ताओं के सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
यह भी पढ़ें: कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
एचडीबी पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन
- योग्य व्यक्ति: नौकरीपेशा डॉक्टर और सीए; चुनिंदा सार्वजनिक और निजी लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारी; सरकारी कर्मचारी; और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के कर्मचारी
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए
- लोन मैच्योरिटी के समय उधारकर्ताओं की अधिकतम आयु 60 या रिटायरमेंट तक (जो भी पहले हो) और सरकारी कर्मचारियों के लिए 65 वर्ष होनी चाहिए।
- उधारकर्ता ने कम से कम 1 साल तक काम किया हो। साथ ही मौज़ूदा कंपनी/ संस्थान से कम से कम एक महीने की सैलरी मिल गई हो
- न्यूनतम नेट मासिक आय: मेट्रो शहरों (अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे) के लिए 20,000 रुपये और अन्य सभी स्थानों के लिए 15,000 रुपये।
गैर- नौकरीपेशा प्रोफेशनल के लिए पर्सनल लोन
- योग्य व्यक्ति: गैर- नौकरीपेशा डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, आर्किटेक्ट और कंपनी सेक्रेटरी।
- उधारकर्ताओं की न्यूनतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए
- लोन मैच्योरिटी के समय आवेदकों की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए
- उधारकर्ता कम से कम 3 सालों से अपना बिज़नेस चला रहे हों
- मेट्रो शहरों के लिए न्यूनतम वार्षिक आय 1 लाख रुपये प्रति वर्ष और नॉन-मेट्रो शहरों के लिए 75,000 रुपये होनी चाहिए।
गैर- नौकरीपेशा नॉन- प्रोफेशनल के लिए पर्सनल लोन
- योग्य व्यक्ति: ट्रेडिंग, मैन्युफैक्चरिंग या सर्विस के बिज़नेस में गैर- नौकरीपेशा सोल प्रोपराइटर औऱ डायरेक्टर और पार्टनर
- उधारकर्ताओं की न्यूनतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए
- लोन मैच्योरिटी के समय आवेदकों की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए
- उधारकर्ता कम से कम 4 साल से बिज़नेस कर रहा हो और एक ही बिजनस में 2 साल से हों
- मेट्रो शहरों के लिए न्यूनतम वार्षिक आय 1 लाख रुपये और नॉन-मेट्रो शहरों के लिए 75,000 रुपये होनी चाहिए।
पार्टनरशिप फर्म और निजी कंपनियों के मालिक गैर- नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन
- उधारकर्ताओं की न्यूनतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए
- लोन मैच्योरिटी के समय आवेदकों की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए
- उधारकर्ता कम से कम 4 साल से बिज़नेस कर रहा हो और एक ही बिजनस में 2 साल से हों
- मेट्रो शहरों के लिए न्यूनतम वार्षिक आय 1 लाख रुपये और नॉन-मेट्रो शहरों के लिए 75,000 रुपये होनी चाहिए।
- उधारकर्ता का बिज़नस कम से कम 2 साल से प्रॉफिट कर रहा हो।
1. डॉक्टर लोन के लिए
- अधिकतम आयु: लोन आवेदन मंज़ूर होने के समय 65 वर्ष।
- न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव।
- ग्रेजुएट डॉक्टर (एमबीबीएस/बीडीएस)/ पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर (एमडी/डीएम/एमएस/एमसीएच/एमडीएस)
- उधारकर्ता के पास अपना घर/क्लिनिक होना चाहिए (किसी भी उस जगह पर अपना या माता- पिता का घर जहां एचडीबीएफएस की सेवायें उपलब्ध हैं)
2. माइक्रो- लेंडिंग लोन के लिए
- उधारकर्ता केवल तभी लोन प्राप्त कर सकते हैं जब वे किसी समूह का हिस्सा हों (समान आर्थिक पृष्ठभूमि या बिज़नस से 4-8 महिलाओं का एक समूह जो एक-दूसरे को जानती हैं और भरोसा करती हैं और एचडीबीएफएस की कस्टमर हैं)।
- वे गरीब महिलाएं जो काम करती हैं या काम की तलाश में हैं: नौकरीपेशा, गैर- नौकरीपेशा, गृहिणियां या वे कर्मचारी जिनको रोज़ाना मेहनताना मिलता हो।
- सभी सदस्यों की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- उधारकर्ताओं की घरेलू आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- परिवार पर मासिक घरेलू आय के 50% से अधिक लोन का भुगतान बकाया नहीं होना चाहिए।
- समूह के सदस्य करीबी रिश्तेदार जैसे कि वे माँ-बेटी, सास-बहू, बहनें, भाभी नहीं होनी चाहिए।
- समूह के सदस्य एक दूसरे से 300-500 मीटर के दायरे में रहते हों।
- उधारकर्ता एक ही क्षेत्र में 5 साल से अधिक समय से रहती हों।
- सदस्य एक- दूसरे को कम से कम 2-3 साल से जानती हों।
- समूह को जेएलजी (जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप) के बारे में पता होना चाहिए, जिसका मतलब है कि अगर उधारकर्ता अपनी ईएमआई का भुगतान नहीं कर पाती हैं तो समूह के अन्य सदस्य भुगतान करने के लिए राज़ी हों।
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी! आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
HDB Personal Loan: ज़रूरी दस्तावेज
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए
- पहचान और पते का प्रमाण: पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड*/आधार या आधार नंबर होने का प्रमाण/ फोटो /जॉब कार्ड जो राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा विधिवत साइन किया हुआ हो और नरेगा द्वारा जारी किया गया हो। नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर जिसमें नाम और पता हो, द्वारा जारी लेटर/ यूटिलिटी बिल (किसी भी सर्विस प्रोवाइडर – बिजली, टेलीफोन, पाइप-गैस, पानी के बिल के दो महीने से अधिक पुराना नहीं) / रजिस्टर्ड रेंटल एग्रीमेंट / नियोक्ता या कंपनी से आवास का अलॉटमेंट लेटर / ऑफिशियल आवास अलॉट करने वाले नियोक्ताओं के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट।
- जन्म प्रमाण की तिथि: ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र / 10 वीं / 12 वीं की मार्कशीट जिसमें जन्म तिथि हो।
- हाल ही का बैंक स्टेटमेंट/बैंक पासबुक (90 दिनों के भीतर अपडेट की गई हो)
- हाल ही के फॉर्म 16 के साथ पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप / आईटीआर / अपॉइंटमेंट लेटर।
गैर- नौकरीपेशा पेशेवरों के लिए
- पहचान और पते का प्रमाण: पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड*/आधार या आधार नंबर होने का प्रमाण / यूटिलिटी बिल (किसी भी सर्विस प्रोवाइडर – बिजली, टेलीफोन, पाइप-गैस, पानी के बिल के दो महीने से अधिक पुराना नहीं) / रजिस्टर्ड रेंटल एग्रीमेंट / नियोक्ता या कंपनी से आवास का अलॉटमेंट लेटर / ऑफिशियल आवास अलॉट करने वाले नियोक्ताओं के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट।
- जन्म प्रमाण की तारीख: ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र / 10 वीं / 12 वीं की मार्कशीट जिसमें जन्म तिथि हो।
- हाल ही का बैंक स्टेटमेंट/बैंक पासबुक (90 दिनों के भीतर अपडेट की गई हो)
- हाल ही के फॉर्म 16 के साथ पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप / आईटीआर / अपॉइंटमेंट लेटर।
- आय की गणना के साथ हाल ही का आईटीआर, सीए द्वारा प्रमाणित पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट।
गैर- नौकरीपेशा नॉन- प्रोफेशनल के लिए
- पहचान और पते का प्रमाण: पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड*/आधार या आधार नंबर होने का प्रमाण /फोटो/ यूटिलिटी बिल (किसी भी सर्विस प्रोवाइडर – बिजली, टेलीफोन, पाइप-गैस, पानी के बिल के दो महीने से अधिक पुराना नहीं) / रजिस्टर्ड रेंटल एग्रीमेंट / नियोक्ता या कंपनी से आवास का अलॉटमेंट लेटर / ऑफिशियल आवास अलॉट करने वाले नियोक्ताओं के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट/ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
- जन्म प्रमाण की तिथि: ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र / 10 वीं / 12 वीं की मार्कशीट जिसमें जन्म तिथि हो।
- हाल ही का बैंक स्टेटमेंट/बैंक पासबुक (90 दिनों के भीतर अपडेट की गई हो)
- आय की गणना के साथ हाल ही का आईटीआर, सीए द्वारा प्रमाणित पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट।
- बिज़नस चल रहा है, इसका प्रमाण: ट्रेड लाइसेंस/इस्टैब्लिशमेंट /सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट
- अन्य ज़रूरी दस्तावेज: प्रोपराइटरशिप के प्रमाण के लिए कोई भी दो दस्तावेज सबमिट किए जाने चाहिए (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत नगरपालिका अधिकारियों द्वारा जारी लाइसेंस या सर्टिफिकेट, सेल्स एंड इनकम टैक्स रिटर्न, सीएसटी/ वैट/ जीएसटी सर्टिफिकेट (प्रोविज़नल / फाइनल), सेल्स टैक्स/सर्विस टैक्स/प्रोफेशनल टैक्स अथॉरिटीज द्वारा जारी सर्टिफिकेट/ रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, आईईसी (आयातक निर्यातक कोड), सोल प्रोपराइटरशिप के नाम पर पूर्ण आयकर रिटर्न (केवल एक्नॉलेजमेंट नहीं) जिससे फर्म की इनकम का पता चलता हो, इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित या स्वीकृत, यूटिलिटी बिल- बिजली, पानी और लैंडलाइन टेलीफोन बिल।)
पार्टनरशिप फर्मों और निजी कंपनियों के मालिक गैर- नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए
- पहचान और पते का प्रमाण: पहचान और पते का प्रमाण:पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड*/आधार या आधार नंबर होने का प्रमाण /फोटो/ यूटिलिटी बिल (किसी भी सर्विस प्रोवाइडर – बिजली, टेलीफोन, पाइप-गैस, पानी के बिल के दो महीने से अधिक पुराना नहीं) / रजिस्टर्ड रेंटल एग्रीमेंट / नियोक्ता या कंपनी से आवास का अलॉटमेंट लेटर / ऑफिशियल आवास अलॉट करने वाले नियोक्ताओं के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट/ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
- जन्म प्रमाण की तारीख: ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र / 10 वीं / 12 वीं की मार्कशीट जिसमें जन्म तिथि हो।
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या पार्टनरशिप फर्म का पैन कार्ड होना ज़रूरी है।
- पार्टनरशिप फर्म का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
- हाल ही का बैंक स्टेटमेंट या बैंक पासबुक जो 90 दिनों के भीतर अपडेट की गई हो।
- किसी पार्टनर, मैनेजर, अधिकारियों या फर्म या किसी कर्मचारी जिसे अपनी कंपनी की ओर से कारोबार करने के लिए कहा गया है, को दिया गया पावर ऑफ अटॉर्नी।
- पार्टनरशिप फर्म के नाम पर पूर्ण आयकर रिटर्न (सिर्फ एक्नॉलेजमेंट नहीं) जिससे फर्म की इनकम का पता चलता हो, और जो इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित हो और मंज़ूरी मिली हो।
- बिज़नस चल रहा है, इसका प्रमाण: ट्रेड लाइसेंस/इस्टैब्लिशमेंट/सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट/एसएसआई रजिस्ट्रेशन।
- अन्य ज़रूरी दस्तावेज: सोल प्रोपराइटरशिप डिक्लेरेशन या पार्टनरशिप एग्रीमेंट की सर्टिफिकेट कॉपी, मेमोरेंडम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन की कॉपी (डायरेक्टर द्वारा प्रमाणित) और बोर्ड रिजॉल्यूशन (ऑरिजिनल)।
प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के लिए ज़रूरी अतिरिक्त दस्तावेज
- सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन की सर्टिफाइड कॉपी और अपडेट किए गए मेमोरंडम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (कंपनी सचिव या डायरेक्टर द्वारा प्रमाणित)।
- अकाउंट खोलने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के रिजॉल्यूशन की सर्टिफाइड कॉपी और उन लोगों की आइडेंटिफिकेशन जिनके पास अकाउंट ऑपरेट करने का अधिकार है और जो दो निदेशकों या एक कंपनी सचिव द्वारा विधिवत साइन किया हुआ हो।
- कंपनी रजिस्ट्रार के साथ विधिवत फाइल किया हुआ फॉर्म 32/डीआईआर 12 – केवल उन मामलों में जहां डायरेक्टर एमओए और एओए के ऑरिजनल सब्सक्राइबर नहीं हैं, और
- कंपनी रजिस्ट्रार के पास दायर फॉर्म 18/आईएनसी 22 की सर्टिफाइड कॉपी- केवल उन मामलों में जहां पता दस्तावेज में दिए गए पते से अलग है।
डॉक्टर्स लोन के लिए
- आय दस्तावेज – पिछले 2 वर्षों के आईटीआर
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण और स्थायी पता प्रमाण
- प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक है, इसका प्रमाण (या तो ऑफिस / रेजिडेंस)।
- मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन
माइक्रो- लेंडिंग लोन के लिए
- उधारकर्ता के लिए:
- पहचान प्रमाण: वोटर आईडी या पैन कार्ड
- मौज़ूदा आवासीय प्रमाण: आधार मास्किंग की सुविधा के साथ आधार कार्ड या वोटर आईडी।
- बैंक पासबुक
- हाल के दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पति के लिए:
- वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस (जो एक्सपायर न हुआ हो), पैन कार्ड, पासपोर्ट (जो एक्सपायर न हुआ हो) में से कोई भी एक।
*आवेदक की योग्यता और फाइनेंशियल प्रोफ़ाइल के आधार पर नियम और शर्तें लागू होती हैं।
यह भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
पढ़ाई के लिए पैसों की पड़ रही है कमी। आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. मैं किन व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एचडीबी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?
उत्तर: घूमने, बच्चों के स्कूल में एडमिशन कराने के लिए, वेडिंग सेरेमनी और मेडिकल इमरजेंसी जैसी व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आप एचडीबी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
प्रश्न. किसी भी सवाल या शिकायत के मामले में मैं एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ से कैसे संपर्क कर सकता हूं?
उत्तर: एचडीबी पर्सनल लोन के संबंध में किसी भी शिकायत के लिए आप 044-42984541 पर कॉल कर सकते हैं। आप एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन कंप्लेंट फॉर्म भी भर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने शहर में एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ की नज़दीकी ब्रांच में भी जा सकते हैं। यह सलाह दी जाती है कि आइडेंटिफिकेशन और वेरिफिकेशन के लिए आप अपने लोन अकाउंट नंबर और अन्य केवाईसी दस्तावेजों को तैयार रखें।
प्रश्न: यदि मैंने किसी अन्य बैंक से पर्सनल लोन ले रखा है, तो क्या मैं अब भी एचडीबी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकती हूं?
उत्तर: हां, आप दूसरे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं। एचडीबी आपके लोन आवेदन के संबंध में आपकी पेमेंट हिस्ट्री और क्षमता के आधार पर निर्णय लेता है। यदि आपकी मासिक आय इतनी है कि आपकी नए लोन की ईएमआई का भुगतान आसानी से हो जाएगा और आपने अपनी किसी EMI पेमेंट में डिफ़ॉल्ट नहीं किया है तो आपका लोन आवेदन मंज़ूर हो जाएगा।
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें