क्रमांक. | विशेषताएँ | फीस | ||||||||||
1 | जॉइनिंग फीस |
|
||||||||||
2 | वार्षिक फीस | शून्य | ||||||||||
4 | कैश एडवांस फीस/ विड्रॉल फीस | जितना कैश निकाला जाएगा उसका 2.5% या ₹250 (दोनों में से जो भी ज़्यादा हो) | ||||||||||
5 | इंटरेस्ट-फ़्री पीरियड | 50 दिनों तक | ||||||||||
6 | स्टेटमेंट बनने की तारीख़ | हर महीने की 30 तारीख़* | ||||||||||
7 | बिल जमा करने की आखिरी तारीख़ | स्टेटमेंट बनने के बाद 20वे दिन तक . | ||||||||||
8 | लेट पेमेंट फीस (अगर मिनिमम ड्यू बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो लागू होगी) |
|
||||||||||
3% प्रति माह | ||||||||||||
9 | ब्याज दर (पूरे बिल का भुगतान न करने पर ब्याज लिया जाता है) | |||||||||||
10 | कार्ड रिप्लेसमेंट फीस | ₹100 |
*फरवरी के महीने में स्टेटमेंट 28/29 तारीख़ को बनेगी। सभी फीस और ब्याज दरों पर अलग से जीएसटी लगाया जाएगा।
टर्म्स का मतलब:
- जॉइनिंग फ़ीस: जब आप एफडी बुक करेंगे तब ये फीस लागू होगी। 5,000 या उससे अधिक की एफडी बुक करने पर जॉइनिंग फीस शून्य होगी। लेकिन 5000 रु से कम एफडी बुक करने पर 250 रु. + 18% GST लागू होगा।
- कैश एडवांस फीस: जब आप कार्ड का उपयोग करके एटीएम से कैश निकालेंगे तब ये फीस लागू होगी। 250 रु. या निकली गई राशि का 2.5% (दोनों में से जो भी ज़्यादा हो)
- ब्याज दर: अगर आप पूरे बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो बकाया बिल राशि पर ब्याज दर लागू होगी, जो कि 3% प्रति माह है।
- लेट पेमेंट फ़ीस: अगर आप मिनिमम बिल का भुगतान भी बिल ड्यू डेट तक नही कर पाते हैं तो ये फ़ीस लागू होगी, फीस कितनी होगी ये बिल राशि पर निर्भर करता है।
- इंटरेस्ट-फ़्री पीरियड: इस पीरियड के दौरान आपके क्रेडिट कार्ड बिल पर ब्याज नहीं लगता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आप महीने की 1 तारीख़ से लेकर 30 तरीख तक ट्रांजेक्शन करते हैं, तो उस पर बिल ड्यू डेट (जो अगले महीने की 20 तारीख होगी) तक ब्याज नहीं लगेगा। अगर आप अपने बिल का पूरा भुगतान नहीं करते हैं तो अगले महीने से आपको ये इंटरेस्ट फ़्री पीरियड मिलना बंद हो जाएगा, और तब तक नहीं मिलेगा जब तक आप पूरे बिल का भुगतान नहीं कर देते।
- बिल ड्यू डेट: इस तारीख तक आपको अपने क्रेडिट कार्ड के पूरे बिल का भुगतान कर देना चाहिए, ताकि आपको अन्य शुल्क ना देने पड़ें।
- टोटल अमाउंट ड्यू: क्रेडिट कार्ड बिल की कुल राशि।
- मिनिमम अमाउंट ड्यू: क्रेडिट कार्ड बिल का मिनिमम अमाउंट, अगर इसका भी भुगतान न करो तो लेट पेमेंट फीस देनी होगी।
क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर बनाने/ सुधारने में मदद मिलेगी।