आप paisabazaar.com पर मासिक अपडेट के साथ मुफ्त में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं। पैसाबाज़ार ने कई क्रेडिट ब्यूरो जैसे कि- सिबिल, एक्सपीरियन, सीआरआईएफ हाईमार्क और इक्विफैक्स के साथ पार्टनरशिप की है जिससे कि आप मुफ्त में अपने क्रेडिट स्कोर तो चेक कर ही सकते हैं, साथ ही ट्रैक भी कर सकते हैं। मुफ्त में कैसे अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें, इसके लिए नीचे दी गई जानकारी पर एक नज़र डालें..

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें
- मुफ्त क्रेडिट स्कोर प्राप्त करने के लिए www.paisabazaar.com पर जाएं
- व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि अपना पूरा नाम, अपनी जन्मतिथि (DOB), पैन नंबर दर्ज करें और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए जानकारी को वेरिफाई करें
- इसके बाद “Get your credit score” पर क्लिक करके सबमिट करें।
सफलतापूर्वक जानकारी दर्ज करने पर, आप एक नए पेज पर जायेंगे जहां आपका क्रेडिट स्कोर दिखाया जाएगा। यहां आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं और रिपोर्ट के पासवर्ड के रूप में अपनी जन्मतिथि दर्ज करें (DD-MM-YYYY) के फॉर्मेट में।
पैसाबाज़ार पर सिबिल स्कोर क्यों चेक करें
विभिन्न ब्यूरो – पैसाबाज़ार पर सिबिल स्कोर चेक करने से आप एक ही जगह पर कई ब्यूरो से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। ये सभी रिपोर्टें आपको मुफ्त में प्रदान की जाती हैं क्योंकि पैसाबाज़ार ने भारत में मौजूद सभी चार क्रेडिट ब्यूरो, सिबिल, इक्विफैक्स, सीआरआईएफ हाईमार्क और एक्सपीरियन के साथ पार्टनरशिप की हुई है।
मासिक अपडेट– जब आप पैसाबाज़ार पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं तो आपको हर महीने आपके ईमेल और व्हाट्सअप पर मासिक अपडेट मुफ्त में प्राप्त होते हैं। वहीं अमेज़न एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से भी आप ट्रैक कर सकते हैं।
क्रेडिट एडवाइजरी सर्विस – यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आप क्रेडिट एडवाइजरी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। यहां पैसाबाज़ार के क्रेडिट विशेषज्ञ आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर करने के लिए आपको उचित उपाय बतायेंगे।
विस्तृत क्रेडिट रिपोर्ट – पैसाबाज़ार पर क्रेडिट स्कोर चेक करने से आपको एक विस्तृत क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त होती है जिसमें आपकी पेमेंट हिस्ट्री, अकाउंट्स, डीपीडी ( डेज़ पास्ट ड्यू ) और क्रेडिट स्कोर ट्रेंड्स शामिल होते हैं। इससे आपकी अपने क्रेडिट बिहेवियर के विषय में बेहतर समझ विकसित होती है और आप अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर करने के लिए बेहतर कदम उठा सकते हैं।
प्री-अप्रूव्ड ऑफर – पैसाबाज़ार आपकी क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर आपको प्री- अप्रूव्ड लोन और क्रेडिट कार्ड ऑफर देता है। इसमें आपको बहुत कम दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है या कभी- कभी बिना किसी दस्तावेज के भी लोन मंज़ूर व ट्रांसफर हो जाते हैं।
अनेक भाषाओं में सहायता– पैसाबाज़ार आपको अंग्रेज़ी के अलावा हिंदी, मराठी, कन्नड और तमिल में भी क्रेडिट रिपोर्ट प्रदान करता है ताकि ग्राहक अपनी पसंदीदा भाषा में क्रेडिट रिपोर्ट को समझ सकें।
यह उल्लेखनीय है कि आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट ऊपर दिए गए चार क्रेडिट ब्यूरो में से दो या तीन से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। कुछ मामलों में आप सभी चार क्रेडिट ब्यूरो से क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
अच्छे सिबिल स्कोर के लाभ –
- कम ब्याज दर पर लोन
- आसानी से लोन के लिए मंज़ूरी
- बेहतर ऑफर और रिवॉर्ड विकल्पों के साथ क्रेडिट कार्ड
- बातचीत के विकल्पों में वृद्धि
- आसानी से क्रेडिट की उपलब्धता
ये भी पढ़ें: कम क्रेडिट स्कोर आपके जीवन को कैसे प्रभावित कर सकता है
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. रेगुलर क्रेडिट स्कोर चेक करने से उस पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर: क्रेडिट स्कोर चेक करने से आपके स्कोर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। क्रेडिट स्कोर के बारे में जागरुक रहने के लिए आपको अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहना चाहिए।
प्रश्न. क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए मुझे अपना मोबाइल नंबर देने की जरूरत क्यों है?
उत्तर: मोबाइल नंबर देने से आपके नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा जिससे आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रूप से एक्सेस कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि केवल आप ही अपने क्रेडिट स्कोर और अन्य जानकारी चेक कर रहे हैं।
प्रश्न. क्रेडिट स्कोर चेक करते समय स्क्रीन पर मुझे तीन डिजिट का नंबर 789 दिखाई दिया। इसका क्या मतलब है?
उत्तर: 750 या उससे ज्यादा के क्रेडिट स्कोर को उच्च क्रेडिट स्कोर माना जाता है। इससे आपकी कम ब्याज दरों पर और जल्दी लोन मंज़ूर होने की संभावना बढ़ जाती है।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें