वर्तमान में कोई भी लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। आपकी पूरी क्रेडिट प्रोफाइल व रिकॉर्ड आपकी सिबिल रिपोर्ट में दिया जाता है। अपने क्रेडिट रिकॉर्ड को जानने के लिए आपको सिबिल रिपोर्ट को समझना आना चाहिए (Understand your CIBIL Report), कि उसमें शब्दों व संखयों का क्या मतलब है। ऐसा करने से आपको उन फैक्टर्स की पहचान करने और समझने में मदद मिलेगी जिससे आपका क्रेडिट स्कोर कम होता है, इसके अलावा, यदि रिपोर्ट में कोई गलतियां हैं, तो उन्हें भी सुधारा जा सकता है। इस पेज में नीचे बताया गया है कि क्रेडिट रिपोर्ट को कैसे समझें व रिपोर्ट में किस चीज़ का क्या अर्थ होता है।
ये भी पढ़ें: CIBIL रिपोर्ट क्या होती है? जानें
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ देखें यहाँ क्लिक करें
अपनी CIBIL रिपोर्ट कैसे पढ़ें?
आपकी सिबिल रिपोर्ट (Cibil Report) में जो बताया गया है उसे पढ़ने और समझने के लिए, आपको इसके प्रमुख भागों से परिचित होना चाहिए। अपनी रिपोर्ट में इनकी जांच करें और आप यह समझने में सक्षम होंगे कि आपकी रिपोर्ट में कहाँ पर गलतियाँ हैं।
CIBIL रिपोर्ट के प्रमुख भाग:
1. CIBIL स्कोर
यह स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। स्कोर जितना 900 के करीब होगा उतना अच्छा होगा। ज़्यादातर बैंक व लोन संस्थान 750 व उससे ज़्यादा सिबिल स्कोर को अच्छा मानते हैं।
क्या आपका क्रेडिट स्कोर शून्य या कम है? स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड लें और अपना स्कोर बनाएं और सुधारें
2. व्यक्तिगत और संपर्क की जानकारी
यह भाग आपके द्वारा दिए गए अनुसार आपका नाम, पता विवरण और फोन नंबर दर्शाएगा।
3. रोज़गार जानकारी
यहां आपको अपनी कम्पनी का नाम, आपके रोज़गार का प्रकार (जैसे नौकरीपेशा) और मासिक इनकम की जानकारी मिलेगी।
इनके अलावा, आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में निम्न जानकारी शामिल हो सकती हैं:
बैंक अकाउंट की जानकारी
- बंद / चालू खाते
- जब ये खाते खोले / बंद किए गए थे
- पेमेंट हिस्ट्री
- क्रेडिट यूटिलाइज़ेशन
- लोन स्टेटमेंट (पेड या पेंडिंग)
क्रेडिट इनक्वायरी
जब आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो लोन संस्थान उपलब्ध क्रेडिट ब्यूरो से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट लेता है इसे हार्ड-इनक्वायरी कहा जाता है। इस हार्ड-इन्क्वायरी को आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दर्ज किया जाता है। यदि आप कम समय में कई बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके लिए की गई हार्ड-इन्क्वायरी की संख्या बढ़ जाती है। जिससे आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है।
ये भी पढ़ें: अपना क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाए, इसके लिए 9 टिप्स
अपनी CIBIL रिपोर्ट को कैसे समझें
आपका CIBIL स्कोर – एक स्कोर जो कि 900 के करीब है, जो कि अच्छे स्कोर को दर्शाता है, जबकि 650-600 से कम होने वाले को खराब या कम क्रेडिट स्कोर कहा जा सकता है।
कॉन्टेक्ट डीटेल – पैन, मोबाइल नंबर और खाते की जानकारी के लिए जाँच करें। यदि आपको कोई विसंगतियां हैं, तो CIBIL को रिपोर्ट करें।
बंद / चालू खाता – जांचें कि क्या कोई पुराना लोन खाता है जिसका आपने पहले ही बकाया भुगतान कर दिया है, अभी भी आपकी रिपोर्ट में दर्शाया जा रहा है। यदि हां, तो तुरंत उसे बंद करने का अनुरोध करें।
हार्ड इनक्वायरी की संख्या – यदि आप कई हार्ड इनक्वायरी करते हैं, जिनकी आप पहचान नहीं कर पाते हैं, अर्थात अनधिकृत इनक्वायरी, आदि हो सकता है। इसलिए, इस भाग पर कड़ी निगरानी रखें।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट रिपोर्ट क्या है, क्यों ज़रूरी है?
CIBIL रिपोर्ट क्या है?
स्कूल में रिपोर्ट कार्ड प्राप्त करना याद है? आपका शैक्षणिक प्रदर्शन उस रिपोर्ट कार्ड में दिए गए ग्रेड या अंकों के आधार पर मापा जाता था। एक क्रेडिट रिपोर्ट भी ठीक उसी तरह काम करती है और आपके क्रेडिट हेल्थ को दर्शाती है।
CIBIL जैसे क्रेडिट ब्यूरो विभिन्न बैंकों व लोन संस्थानों से लोगों की जानकारी एकत्र करते हैं, कि किसने कितने लोन लिए, लोन का भुगतान समय पर व पूरी किया या नहीं, कितनी बार लोन डिफ़ॉल्ट किया, कौन व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का कितना व कैसे उपयोग करता है और आदि। इस जानकारी के आधार पर ही CIBIL आपका क्रेडिट स्कोर कैलकुलेट करता है।
संक्षेप में, आपकी क्रेडिट रिपोर्ट एक विवरण है कि आप अपने पर्सनल फाइनेंस को कैसे मैनेज करते हैं। आपका CIBIL स्कोर इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने पर्सनल फाइनेंस को कितनी अच्छी तरह से संभालते हैं।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ देखें यहाँ क्लिक करें