आज के समय में आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में से एक है। पहचान प्रमाण और एड्रेस प्रूफ के अलावा यह पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड और बचत खाता, म्यूचुअल फंड, लोन क्रेडिट कार्ड जैसे वित्तीय साधनों के वैरिफिकेशन में भी काम आता है। इतना ही नहीं किसी सरकारी सब्सिडी का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से लेने के लिए भी आधार कार्ड ज़रूरी है।
इसकी उपयोगिता को देखते हुए आधार को आसानी से मैनेज किया जा सके इसके लिए UIDAI द्वारा mAadhaar app दिया गया है। हालांकि नई टेक्नोलॉजी और AI के प्रयोग को देखते हुए सरकार “नया आधार ऐप” लाने पर विचार कर रही है। जो आधुनिक तकनीक से लैस होगा। इसमें आधार संबंधी सेवाओं का लाभ एक ही जगह पर लिया जा सकेगा। और उपयोगकर्ता के डेटा का गलत इस्तेमाल न हो इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा। इस नए आधार ऐप (New Aadhaar App) के बारे में अधिक जानकारी के लिए लेख आगे पढ़ें:
नए आधार ऐप की विशेषताएं
1. सभी सेवाओं के लिए एक ऐप
आधार कार्ड यूजर इस “नए आधार ऐप” की मदद से ऑनलाइन ही आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) कर सकेंगे, साथ ही डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करना और विभिन्न प्रोडक्टस के लिए KYC भी कर पाएंगे। यानी यूजर्स को आधार से जुड़े विभिन्न काम के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नहीं जाना होगा बल्कि एक ही प्लेटफॉर्म पर अब आधार संबंधी सारे काम कर सकेंगे।
2. ओटीपी के बिना फेस ऑथेंटिकेशन
नए आधार ऐप पर चेहरा के माध्यम से पहचान वैरिफाइ करने की सुविधा है। जिसकी मदद से यूजर बिना किसी OTP या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के केवल फेस के माध्यम से ही ऑथेंटिकेशन कर पाएंगे।
3. आधार साझा करने की ऑफलाइन सुविधा
नए आधार ऐप पर आप मास्क्ड QR कोड स्कैन करके अपनी आधार डिटेल्स आसानी से साझा कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले की तरह अपना आधार ऑथेंटिकेशन के लिए अपना नंबर देने की ज़रूरत नहीं। इससे आपके प्राइवेसी की सुरक्षा अधिक होगी।
4. आसान KYC प्रोसेस
नई ऐप के ज़रिए यूज़र्स बैंक, टेलीकॉम ऑपरेटर आदि से जुड़ी विभिन्न सेवाओं के लिए अपनी KYC प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी कर सकते हैं। अगर KYC इस नए आधार ऐप के माध्यम से की गई है, तो आपको हर सेवा के लिए बार-बार आधार की कॉपी जमा करने की ज़रूरत नहीं होगी।
5. पूरी पारदर्शिता और नियंत्रण
इस नए ऐप से आप जान सकेंगे कि आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है। आपको अपने आधार डेटा को मैनेज करने की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही ऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद आप संस्थान को दी गई परमिशन भी वापस ले सकते हैं। इससे आपके आधार कार्ड की सुरक्षा और बढ़ेगी।
6. आधार लिंक्ड सर्विस डेशबोर्ड
इस ऐप में आप यह देख सकेंगे कि आपका आधार किन-किन सेवाओं जैसे- पैन कार्ड, वोटर आईडी, UAN आदि से जुड़ा हुआ है। साथ ही किन वित्तीय प्रोडक्ट जैसे- बैंक अकाउंट, लोन, म्यूचुअल फंड, NPS निवेश आदि से लिंक है। इन सब के अलावा आपने अब तक किन-किन सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार रजिस्टर किया है यह भी जान सकते हैं।
7. प्राइवेसी को अधिक प्राथमिकता
इस पहल की सबसे खास बात ये है कि इसमें डेटा पूरी तरह से इनक्रप्टेड रहेगा और इसका एक्सेस केवल आधारकार्ड धारक के पास होगा। इस तरह ये नया ऐप कार्डहोल्डर के डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
नए आधार ऐप की महत्वपूर्ण बातें
- बेहतर सेवा अनुभव देने के लिए इस ऐप में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है
- इस ऐप से सेवा का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए
- आधार प्रोफाइल से जुड़ा हुआ नंबर ही आपके स्मॉर्टफोन में चालू होना चाहिए
- एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े आधार अकाउंट्स को ही एक ऐप में जोड़ा जा सकता है
- नया आधार ऐप एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS मोबाइल में भी चल सकता है
ये भी पढ़ें- आधार को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
नया आधार ऐप कब लॉन्च होगा?
नया ऐप अभी अपने टेस्टिंग फेज़ में है और कुछ लोगों के पास ही इसका एक्सेस है। यानी नया ऐप अभी अपने बीटा मोड (Beta Mode) पर है। इस टेस्ट में सफल होने के बाद ऐप को सभी लोगों के लिए लॉन्च किया जा सकता है।
नए ऐप को इस्तेमाल करने की फीस कितनी है?
UIDAI आधार यूज़र्स से ऐप का इस्तेमाल करने या इस पर मौजूद किसी सेवा का लाभ लेने के लिए कोई फीस या चार्ज नहीं लेगा। हालांकि, ऑनलाइन एड्रेस अपडेट के लिए वही फीस ली जाएगी, जो UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर लागू होती है।