SBI पेंशन लोन- वर्ष 2023 |
|
ब्याज दरें | 11.20% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन राशि | आवेदक द्वारा प्राप्त मासिक पेंशन के आधार पर |
लोन अवधि | 84 महीनों तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0.50% से 1% + GST |
प्री-पेमेंट फीस | प्री-पेड की गई राशि का 3% |
फुल रीपेमेंट के समय अधिकतम उम्र | 78 वर्ष |
*ब्याज दरें 9 अगस्त, 2023 को अपडेट की गई हैं।
एसबीआई पेंशन लोन (SBI Pension Loan) वरिष्ठ नागरिकों या रिटायर्ड व्यक्तियों को दिया जाता है। इस लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आसान है और इसके लिए बहुत कम दस्तावेजों की ज़रूरत होती है। SBI पेंशन लोन पर लागू ब्याज दरें कम हैं और लोन की भुगतान अवधि 7 वर्ष तक है।

बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
SBI पेंशन लोन ब्याज दर
पेंशन लोन योजनाएँ | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) |
SBI पेंशन लोन | 11.20% |
जय जवान पेंशन लोन | 11.20% |
ट्रेजरी और पीएसयू पेंशनरों के लिए पेंशन लोन योजना | 11.20%-11.70% |
प्री-अप्रूव्ड पेंशन लोन (PAPNL) | 11.20% |
प्री-अप्रूव्ड इंस्टा पेंशन टॉप-अप | 11.20% |
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
SBI पेंशन लोन की ब्याज दरें
एसबीआई पेंशन लोन (SBI Pension Loan) की ब्याज दरें 11.20% प्रति वर्ष से शुरू होती है। हालांकि, अन्य पर्सनल लोन की ब्याज दरों की तरह, किसी विशेष आवेदक के लिए लागू दर आवेदक की प्रोफ़ाइल जैसे आय, क्रेडिट स्कोर, बकाया लोन आदि के आधार पर अलग-अलग होती हैं।
ये भी पढ़ें: वर्ष 2023 में सभी बैंकों की पर्सनल लोन ब्याज दरें
SBI पेंशन लोन की योग्यता शर्तें
एसबीआई पेंशन लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:
केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनर्स के लिए:
- पेंशनर की आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आवेदक की पेंशन, लोन मिलने से पहले और लोन के भुगतान तक SBI के अकाउंट में आनी चाहिए।
- पेंशन देने वाली संस्था से लिखित में ये जमा करना होगा, कि लोन का भुगतान होने तक आवेदक का पेंशन अकाउंट SBI से किसी अन्य बैंक में ट्रान्सफर नहीं किया जाएगा।
- थर्ड पार्टी या पति- पत्नी द्वारा गारंटी
डिफेंस पेंशनर्स के लिए:
- आवेदक नौसेना, सेना और वायु सेना, तटरक्षक बल, अर्धसैनिक बल (CRPF, CISF,BSF ,ITBP, BSF), राष्ट्रीय राइफल्स और असम राइफल्स आदि सशस्त्र बलों का पेंशनर होना चाहिए।
- आवेदक का पेंशन अकाउंट SBI में होना चाहिए।
- लोन प्रक्रिया के समय आवेदक की अधिकतम आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए।
फैमिली पेंशनर्स के लिए:
- फैमिली पेंशनर्स में वे लोग शामिल होते हैं, जो पेंशनभोगी की मौत के बाद उनकी जगह पेंशन लेते हैं।
- फैमिली पेंशनर की अधिकतम आयु 76 वर्ष होनी चाहिए।

बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें, विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा करें। अप्लाई करें
एसबीआई पेंशन लोन – लोन राशि और भुगतान अवधि
केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनर्स के लिए:
लोन को मंज़ूरी मिलते समय उम्र | अधिकतम लोन राशि (18 महीनों की पेंशन या ₹) | भुगतान अवधि | लोन भुगतान पूरा होने पर उम्र. |
72 वर्ष से कम | 14.00 लाख | 60 महीने | 77 वर्ष |
72 वर्ष से 74 वर्ष तक | 12.00 लाख | 48 महीने | 78 वर्ष |
74 वर्ष से 76 वर्ष तक | 7.50 लाख | 24 महीने | 78 वर्ष |
डिफेंस पेंशनर्स के लिए:
लोन को मंज़ूरी मिलते समय उम्र | अधिकतम लोन राशि (18 महीने की पेंशन या ₹) | भुगतान अवधि | लोन भुगतान पूरा होने पर उम्र. |
56 वर्ष से कम | 14 लाख | 84 महीने | 63 साल |
56 वर्ष से 72 वर्ष तक | 14 लाख | 60 महीने | 77 साल |
72 वर्ष से 74 वर्ष तक | 12 लाख | 48 महीने | 78 साल |
74 वर्ष से 76 वर्ष तक | 7.50 लाख | 24 महीने | 78 साल |
फैमिली पेंशनर्स के लिए:
लोन को मंज़ूरी मिलते समय उम्र | अधिकतम लोन राशि (18 महीने की पेंशन या ₹) | भुगतान अवधि | लोन भुगतान पूरा होने पर उम्र. |
72 वर्ष से कम | 5.00 लाख | 60 महीने | 77 वर्ष |
72 – 74 वर्ष | 4.50 लाख | 48 महीने | 78 वर्ष |
74 – 76 वर्ष | 2.50 लाख | 24 महीने | 78 वर्ष |
SBI Pension Loan: ज़रूरी दस्तावेज
एसबीआई पेंशन लोन (SBI Pension Loan) प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर अलग- अलग हो सकते हैं। हालाँकि, मुख्य दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है:
- पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
- पता प्रमाण: राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, बिक्री / संपत्ति खरीद एग्रीमेंट (स्वामित्व वाली संपत्तियों के लिए), आधार कार्ड
- आय प्रमाण: पेंशन पेमेंट ऑर्डर
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट
SBI Pension Loan: फीस व शुल्क
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0.50% से 1% + जीएसटी |
प्रीपेमेंट फीस | प्रीपेड राशि का 3%। उसी योजना के तहत प्राप्त नए लोन की आय से खाता बंद होने पर कोई प्रीपेमेंट / फोरक्लोजर फीस नहीं। |

घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी! आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें
SBI कस्टमर केयर
एसबीआई कस्टमर केयर (SBI Customer Care) की जानकारी नीचे दी गई है:
- पेंशनर हेल्पलाइन नंबर: आप 24×7 घंटा उपलब्ध टोल-फ्री नंबर 1800-110-009 या 1800-425-3800/ 1800-11-2211 पर कॉल कर सकते हैं।
- कॉल बैक अरेंज करें: 7208933142 पर मिस्ड कॉल दें या 7208933145 पर “PERSONAL” लिखकर SMS करें
- SMS: UNHAPPY लिखकर 8008-2020-20 पर SMS करें।
- ईमेल: आप अपना सवाल या समस्या लिखकर इस ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं, contactcentre@sbi.co.in
- बैंक को पत्र भेजे: आप नीचे दिए गए पते पर बैंक के कस्टमर केयर विभाग को सीधे पत्र भेज सकते हैं:
ग्राहक सेवा विभाग,
भारतीय स्टेट बैंक
स्टेट बैंक भवन, 16th फ्लोर
मैडम कामा रोड,
मुंबई 400 021
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई क्यों करें
- एक ही जगह कई ऑफर पाएं: पैसाबाज़ार ने 30 से ज़्यादा बैंकों/ लोन संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है ताकि एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कई लोन ऑफर दिए जा सकें।
- तुलना करें और चुनें: पैसाबाज़ार पर मौजूद कई ऑफर में से तुलना करें और सबसे कम ब्याज दर और कम शुल्क वाला विकल्प चुनें। क्योंकि पर्सनल लोन (Personal Loan) की राशि ज़्यादा होती है तो ब्याज दर में थोड़ा अंतर भी बड़ी बचत कर सकता है।
- प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स: पैसाबाज़ार अपने सभी ग्राहकों, जो पर्सनल लोन का भुगतान कर रहे हैं, को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर का विकल्प देता है।
- डिजिटल प्रक्रिया: पैसाबाज़ार.कॉम एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, आप यहाँ लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और आपको घर बैठे ही लोन मिल सकता है।
- अंत तक साथ: पैसाबाज़ार के पर्सनल लोन एक्सपर्ट लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया के दौरान आपके संपर्क में रहते हैं, ताकि आपको किसी भी मुश्किल या समस्या का सामना ना करना पड़े।
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
निम्निलिखित तरीके का पालन करके आप पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए Paisabazaar.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- स्टेप 1: पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- स्टेप 2: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों से सहमत हों
- स्टेप 3: इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा, वो दर्ज करें और जानें कि आप किन-किन पर्सनल लोन ऑफर के लिए योग्य हैं
- स्टेप 4: पर्सनल लोन ऑफर की तुलना करें व अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप अपने लिए सबसे बेहतर चुनें व अप्लाई करें।
संबंधित प्रश्न (FAQs):
प्रश्न. क्या SBI पेंशनल लोन प्राप्त करने के लिए एसबीआई में अकाउंट होना ज़रूरी है?
उत्तर: हां, आप एसबीआई से पेंशन लोन (SBI Pension Loan) लेन के लिए योग्य हैं, यदि आप राज्य या केंद्र सरकार के पेंशनभोगी हैं, डिफेंस पेंशनभोगी हैं या एक फैमिली पेंशनभोगी हैं। इसके साथ ही आपका पेंशन अकाउंट एसबीआई में होना चाहिए।
प्रश्न. मैं 70 साल का हूं। क्या मुझे SBI से पेंशन लोन मिल सकता है?
उत्तर: पेंशनभोगी जो एसबीआई की किसी भी शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं और 76 वर्ष से कम आयु के हैं, वे एसबीआई पेंशन लोन का लाभ उठा सकते हैं।
प्रश्न. मैं एक फैमिली पेंशनर हूँ। क्या मैं एसबीआई पेंशन लोन ले सकता हूँ?
उत्तर: हां, 76 वर्ष से कम उम्र के फैमिली पेंशनर एसबीआई पेंशन लोन (SBI Pension Loan) का लाभ उठा सकते हैं, यदि उनका पेंशन अकाउंट SBI में है।
प्रश्न. SBI पेंशन लोन की अवधि कितनी है?
उत्तर: एसबीआई पेंशन लोन (SBI Pension Loan) की अवधि उधारकर्ता की उम्र पर निर्भर करती है। यदि पेंशनभोगी की उम्र 72 वर्ष से कम है, तो उसे 5 वर्ष तक के लिए लोन मिल सकता है। अगर उनकी उम्र 72 से 74 साल के बीच है, तो ये अवधि 4 साल तक हो सकती है, जबकि 74 से 76 साल के बीच के लोगों को 2 साल के अंदर लोन चुकाना होगा।
प्रश्न. मैं एसबीआई कस्टमर केयर से कैसे संपर्क कर सकता हूं?
उत्तर: आप एसबीआई के 24X7 टोल-फ्री पेंशनभोगी के हेल्पलाइन नंबर 1800-110-009 पर कॉल कर सकते हैं। आप बैंक के ग्राहक सेवा विभाग से संपर्क करने के लिए 1800-4253-800 या 1800-112-211 (टोल-फ्री) पर भी कॉल कर सकते हैं।