पर्सनल लोन की ब्याज दरें 2025

पर्सनल लोन की ब्याज दरें आमतौर पर, 9.98% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। लेकिन आपको कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा यह कई फैक्टर्स जैसे- आपका क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, जॉब प्रोफाइल जैसे कारकों पर निर्भर करता है। इस लेख में सबसे कम ब्याज दरों पर सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाले बैंक और लोन संस्थानों की डिटेल्स, कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन पाने के टिप्स समेत कई अन्य जानकारी दी गई है।

ऑनलाइन पर्सनल लोन ऑफर्स चेक करें

Customer Rating

4.2/5

2839 Reviews

51M+Satisfied Customers
65+Lending Partners
800+Cities across India

Paisabazaar Exclusive Benefits

Icon image of सबसे कम ब्याज दरें

सबसे कम ब्याज दरें

ब्याज दरें 9.98% से शुरू

Icon image of बेस्ट ऑफर ढूंढें

बेस्ट ऑफर ढूंढें

30+ लेंडर्स के ऑफर्स की तुलना करें

Icon image of अप्रूवल की ज़्यादा संभावना

अप्रूवल की ज़्यादा संभावना

बार-बार आवेदन की ज़रूरत नहीं

Icon image of तुरंत डिस्बर्सल

तुरंत डिस्बर्सल

डिजिटल प्रोसेस, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन

Illustration

पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर

1 L
5 L
10 L
15 L
20 L
50K50L
%
8%30%
1Y 10Y

आपकी EMI इतनी होगी

0
मूल राशि0
ब्याज राशि0
कुल राशि0

सर्वोत्तम पर्सनल लोन ऑफर्स ढूंढें

Sort by:

HDFC Bank
10 Second Disbursal*100% Digital Process*Quick Disbursal
Max. Loan Amt.Upto 25L
Rate of Interest9.99% - 12.5%
Tenure upto1-5 Years
Processing Fee6,500
Axis Bank
Low Processing fee
Max. Loan Amt.Upto 25L
Rate of Interest9.99% - 17.15%
Tenure uptoUpto 6 Years
Processing FeeUpto 2%
Kotak Mahindra Bank
Lowest Income requirement100% Digital Process*
Max. Loan Amt.Upto 25L
Rate of Interest9.98% - 17.2%
Tenure upto1-5 Years
Processing Fee1.1% - 1.5%
पैसाबाज़ार क्यों चुनें?
image of ऑफर्स की तुलना करें और <strong>बेस्ट ऑफर</strong> चुनें

ऑफर्स की तुलना करें और बेस्ट ऑफर चुनें

image of <strong>तुरंत डिस्बर्सल</strong> के साथ प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स

तुरंत डिस्बर्सल के साथ प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स

image of अपने लोन <strong>अप्रूवल की संभावना</strong> जानें

अपने लोन अप्रूवल की संभावना जानें

image of पूरी तरह से <strong>डिजिटल प्रोसेस</strong>

पूरी तरह से डिजिटल प्रोसेस

ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

सिर्फ 5 आसान स्टेप्स में 40 लाख तक का लोन पाएं

स्टेप 1: आवेदन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें

स्टेप 2: अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें

स्टेप 3: OTP दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें

स्टेप 4: लोन लेने का उद्देश्य और लोन राशि चुनें

स्टेप 5: ऑफर्स की तुलना करें और सबसे उपयुक्त लोन के लिए अप्लाई करें

पर्सनल लोन की ब्याज दरें कैसे तय होती हैं?

बैंक/NBFC अपने फंड की लागत और आवेदक के क्रेडिट रिस्क इवैल्यूएशन के आधार पर पर्सनल लोन की ब्याज दरें तय करते हैं। ब्याज दरें तय करते समय लेंडर्स अन्य फैक्टर्स पर विचार करते हैं जैसे- क्रेडिट स्कोर, इनकम, पेशा, मौजूदा कर्ज़ और एंप्लॉयर प्रोफाइल आदि।

उदाहरण के तौर पर, अच्छा क्रेडिट स्कोर कम क्रेडिट रिस्क दर्शाता है, बहुत से बैंक और लोन संस्थान उन आवेदकों को लोन देना पसंद करते हैं जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है। इसी तरह, बैंक और लोन संस्थान, ऐसे आवेदकों कम ब्याज दरों पर लोन देते हैं जो स्टेबल जॉब करते हैं या फिर किसी सरकारी या टॉप प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में काम करते हैं, क्योंकि ऐसे आवेदकों के लिए क्रेडिट रिस्क कम होता है।

2025 में प्रमुख बैंकों/NBFCs की पर्सनल लोन ब्याज दरें

बैंक/NBFC ब्याज दर (प्रति वर्ष) प्रोसेसिंग फीस
HDFC बैंक 9.99% - 12.50% ₹3,499 - ₹6,500
एक्सिस बैंक 9.99% से शुरू 1% - 1.5%
ICICI बैंक 11.00% - 13.00% 2% तक
कोटक महिंद्रा बैंक 9.98% - 17.2% 1.1% - 1.5%
इंडसइंड बैंक 10.35% - 16.50% 1.3% - 2%
IDFC फर्स्ट बैंक 9.99% से शुरू 2% तक
फेडरल बैंक 12.00% से शुरू 2% तक
यस बैंक 13.00% - 16.00% 1.5% - 2.25%
टाटा कैपिटल 11.99% - 13.99% 1.25% तक
आदित्य बिरला फाइनेंस  10.99% से शुरू 4% तक
L&T फाइनेंस 11.00% से शुरू 3% तक
हीरो फिनकॉर्प 19.75% - 30.00%  2.3% - 3%
पीरामल फाइनेंस 12.90% से शुरू 5%
पूनावाला फिनकॉर्प 9.99% से शुरू 3% + लागू चार्ज़ेस 
मनीव्यू  14.00% - 36.00% 2%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 10.05% - 15.05% 1.5% तक (न्यूनतम ₹1,000; अधिकतम ₹15,000)
बैंक ऑफ बड़ौदा 10.40% - 18.10% 2% तक (अधिकतम ₹10,000)
बैंक ऑफ इंडिया 11.10% - 16.15% 1% तक (न्यूनतम ₹ 250; अधिकतम ₹15,000)
केनरा बैंक 9.95% - 15.40% 0.25% तक (अधिकतम ₹2,500)
पंजाब नेशनल बैंक 10.50% - 17.05% 1% तक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 10.35% - 14.45% 1% तक (अधिकतम ₹7,500)
पंजाब & सिंध बैंक 9.85% - 12.90% 0.50% - 1%
इंडियन ओवरसीज़ बैंक 10.50% से शुरू 0.75% तक
यूको बैंक 10.20% - 13.45% 1% तक (न्यूतनम ₹750)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 9.00% - 13.80% 1% तक (अधिकतम ₹10,000)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 9.90% - 11.80% 1% तक
HSBC इंडिया 10.15% से शुरू 2% तक
महिंद्रा फाइनेंस 8.00% - 25.00% लोन राशि के 2% से कम या फिर ₹5,000
मणप्पुरम फाइनेंस 20.00% से शुरू लोन राशि के 1%
HDB फाइनेंशियल सर्विस 10.00% - 35.00% 5.90% तक
मुथूट फाइनेंस  14.00% - 22.00% आवेदक के हिसाब से अलग-अलग
श्रीराम फाइनेंस 11.00% - 42.00% 5% तक 
IIFL फाइनेंस 12.75% - 44.00% 2% - 9%
चोलामंडलम IFC 10.00% - 28.00% 4% - 6%
धनी लोन्स एंड सर्विसेज लिमिटेड 13.99% से शुरू 3% से शुरू

*ब्याज दरें 27 नवंबर 2025 को अपडेट की गई हैं।

Swipe to see more table data

फिक्स्ड और फ्लोटिंग ब्याज दर में अंतर

पर्सनल लोन फिक्स्ड या फ्लोटिंग ब्याज दरों पर लिया जा सकता है। इन दोनों के बीच के अंतर के बारे में नीचे बताया गया है:-

फिक्स्ड ब्याज दरें 

फिक्स्ड रेट पर्सनल लोन के मामले में ब्याज दरें पूरी लोन अवधि के दौरान समान रहती हैं। इसका मतलब है कि फिक्स्ड रेट पर पर्सनल लोन लेने पर आपके लोन की ईएमआई शुरूआत से लेकर अंत तक एक समान रहेगी। यह विकल्प उन आवेदकों के लिए उपयुक्त है जो हर महीने एक निश्चित रकम ईएमआई के तौर पर देना चाहते हैं।

फ्लोटिंग ब्याज दरें

फ्लोटिंग रेट पर्सनल लोन में ब्याज दरें लिंक्ड बेंचमार्क रेट (जैसे रेपो रेट) में बदलाव के आधार पर बदलती हैं। ध्यान रहें, अगर आपने “ईएमआई चेंज (EMI Change)” विकल्प के साथ फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया है, तो ब्याज दरें बढ़ने पर ईएमआई में भी बढ़ोतरी होगी। लेकिन लोन की अवधि समान रहेगी। इसी तरह, अगर आपने “टेन्योर चेंज (Tenure Change)” का विकल्प चुना है, तो ब्याज दर में बदलाव के अनुसार EMI तो स्थिर रहेगी, लेकिन लोन की अवधि बढ़ या घट सकती है।

कौन-सा बैंक सबसे कम ब्याज दरों पर सबसे सस्ता पर्सनल लोन देता है?

कोटक महिंद्रा बैंक 9.98% प्रति वर्ष की सबसे कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करता है। इसके साथ ही, HDFC और एक्सिस जैसे बैंक हैं जिनकी ब्याज दरें 9.99% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। कुछ पब्लिक सेक्टर के बैंक भी कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर कर सकते हैं। ध्यान रहें, किसी बैंक/NBFC द्वारा दी जाने वाली अंतिम ब्याज दरें आवेदक के क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, बिज़नेस प्रोफाइल जैसे कारकों पर निर्भर करती हैं।

अपनी सभी ज़रूरतों के लिए
पर्सनल लोन पाएं

Avail Personal Loan Banner

कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन पाने के लिए किन बातों का ध्यान रखें?

कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन लेने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:-

  • अच्छा सिबिल स्कोर बनाएं- सिबिल स्कोर 750 और इससे ज़्यादा होना चाहिए।
  • बैंक/ लोन संस्थानों द्वारा दिए जाने वाले प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑफर चेक करें।
  • जिन बैंक/ लोन संस्थानों में आपका पहले से डिपॉज़िट/ लोन अकाउंट हैं, वहां लोन के लिए पता करें।
  • फेस्टिव सीज़न में बैंकों द्वारा ब्याज दर में दी जाने वाली छूट पर नज़र बनाए रखें।
  • ऑनलाइन फाइनेंशियल मार्केटप्लेस पर जाकर कई बैंकों/ लोन संस्थानों के पर्सनल लोन ऑफर चेक करें।

कौन-से फैक्टर्स पर्सनल लोन की ब्याज दर को प्रभावित करते हैं?

बैंक/ एनबीएफसी मुख्य रूप से अपने फंड की कॉस्ट और लोन आवेदक को लोन देने में उन्हें कितना जोखिम है, इस आधार पर लोन की ब्याज दर तय करते हैं। यहां कुछ प्रमुख कारक दिए गए हैं जो आपके पर्सनल लोन की ब्याज दरों को प्रभावित कर सकते हैं:

  • क्रेडिट स्कोर: बैंक/ एनबीएफसी ब्याज दरें निर्धारित करते समय अपने लोन आवेदकों के क्रेडिट स्कोर को चेक करते हैं। जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर अधिक होता है, उन्हें कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है। इसलिए, 750 और उससे अधिक क्रेडिट स्कोर बनाए रखें। अपने क्रेडिट कार्ड बिल और ईएमआई का समय पर भुगतान करने, कम समय में कई लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन न करने और क्रेडिट यूटिलाइज़ेशन रेश्यो को कम से कम बनाए रखने से आपको अधिक क्रेडिट स्कोर बनाए रखने में मदद मिलेगी।
  • आय: अगर आपकी आय अधिक होती है तो आप लोन का भुगतान भी समय पर कर पाते हैं। इससे बैंक/ एनबीएफसी के लिए भी क्रेडिट रिस्क कम होता है। इस प्रकार, कई बैंक/ एनबीएफसी अधिक आय वाले लोगों को कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करते हैं।
  • नियोक्ता/कंपनी: कई बैंक/एनबीएफसी अपनी ब्याज दरें निर्धारित करते समय इस बात पर भी ध्यान देते हैं कि आप कहाँ काम करते हैं। गैर- नौकरीपेशा आवेदकों की तुलना में, बैंक/NBFC नौकरीपेशा आवेदकों को कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करते हैं क्योंकि उनकी आय हर महीने निश्चित होती है। नौकरीपेशा आवेदकों में भी, सरकारी कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाती है। इसके बाद प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट और मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाली कर्मचारी आते हैं।
  • बैंक/NBFC के साथ मौजूदा लोन या बैंकिंग संबंध: कई बैंक/NBFC अपने मौजूदा ग्राहकों को रियायती ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करते हैं। इसलिए, जो लोग पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, उन्हें हमेशा उन बैंकों/ एनबीएफसी से संपर्क करना चाहिए जिनसे उन्होंने पहले से ही लोन लिया हुआ है या वहां उनका बैंक अकाउंट है।

EMI कैलकुलेटर कैसे काम करता है?

पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर में आप जिस लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसकी ईएमआई का पता लगा सकते हैं।  इसके लिए आपको लोन राशि, ब्याज दर, लोन अवधि जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी। इतना करने के बाद, “Calculate” के विकल्प पर क्लिक करें। जिसके बाद मासिक ईएमआई, कुल ब्याज जैसी जानकारी आप देख सकेंगे। इस कैलकलुेटर में अलग-अलग लोन अवधि, ब्याज दरों और लोन राशि के हिसाब से मासिक ईएमआई का पता लगा सकते हैं।

पर्सनल लोन पर ब्याज दर कम कैसे करें?

आप नीचे दिए गए तरीके अपनाकर अपने मौजूदा पर्सनल लोन की ब्याज दरों को कम कर सकते हैं:-

बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प चुनें

मौजूदा लोन को किसी ऐसे बैंक/NBFC में ट्रांसफर करें जो कम ब्याज दर और बेहतर शर्तों की पेशकश करता हो। इससे EMI और कुल ब्याज दोनों में बचत हो सकती है।

पार्ट-प्रीपेमेंट करें

जब भी अतिरिक्त फंड उपलब्ध हो, अपने लोन का आंशिक भुगतान करें। इससे मूल राशि कम होगी और कुल ब्याज लागत में कमी आएगी।

ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

सिर्फ 5 आसान स्टेप्स में 40 लाख तक का लोन पाएं

स्टेप 1: आवेदन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें

स्टेप 2: अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें

स्टेप 3: OTP दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें

स्टेप 4: लोन लेने का उद्देश्य और लोन राशि चुनें

स्टेप 5: ऑफर्स की तुलना करें और सबसे उपयुक्त लोन के लिए अप्लाई करें

अपनी सभी ज़रूरतों के लिए
पर्सनल लोन पाएं

Avail Personal Loan Banner

FAQs

पर्सनल लोन की ब्याज दरें हर बैंक और लोन संस्थान में अलग-अलग होती हैं। आमतौर पर पर्सनल लोन 9.98% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों पर दिया जाता है।

कोटक महिंद्रा 9.98% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली सबसे कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करता है। इसके साथ ही, HDFC, IDFC और एक्सिस बैंक भी 9.99% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों पर पर्सनल लोन देते हैं। कुछ पब्लिक सेक्टर के बैंक भी कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर कर सकते हैं। ध्यान रहें, किसी बैंक/NBFC द्वारा दी जाने वाली अंतिम ब्याज दरें आवेदक के क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, बिज़नेस प्रोफाइल जैसे कारकों पर निर्भर करती हैं।

पर्सनल लोन एप्लीकेशन का मूल्यांकन करते समय लेंडर्स कई सारे फैक्टर्स देखते हैं जिनमें आपका क्रेडिट स्कोर भी शामिल है। जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज़्यादा होता है, उन्हें कम ब्याज दरों पर लोन मिलने की संभावना ज़्यादा होती है। क्योंकि अच्छा क्रेडिट स्कोर कम क्रेडिट रिस्क का संकेत देता है। इसी तरह, जिनका क्रेडिट स्कोर कम होता है, उनके लोन एप्लीकेशन के रिजेक्शन की ज़्यादा संभावना होता है, अगर लोन मिलता भी है, तो उस पर ज़्यादा ब्याज दरें ली जाती हैं।

फिक्स्ड रेट पर्सनल लोन के मामले में पूरी लोन अवधि के दौरान ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होता। वहीं दूसरी ओर, फ्लोटिंग रेट पर्सनल लोन में बाज़ार की ब्याज दरों में बदलाव के कारण ब्याज दरों में समय-समय पर बदलाव होता रहता है।

आमतौर पर बैंकों के मुकाबले एनबीएफसी पर्सनल लोन पर अधिक ब्याज दरें ऑफर करते हैं, क्योंकि उनकी फंडिंग लागत (Cost of Funds) अधिक होती है। हालांकि, कुछ बड़े एनबीएफसी, जिन्हें कम लागत पर फंड्स की सुविधा मिलती है, वे कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन दे सकते हैं।

पर्सनल लोन आर्टिकल्स

icon image of पर्सनल लोन का भुगतान आसान बनाना चाहते हैं? तो ये टिप्स करेंगे आपकी मदद

पर्सनल लोन का भुगतान आसान बनाना चाहते हैं? तो ये टिप्स करेंगे आपकी मदद

icon image of Nikita
Nikita05 Dec 2025
icon image of पर्सनल लोन पार्ट-प्रीपेमेंट क्या होता है?

पर्सनल लोन पार्ट-प्रीपेमेंट क्या होता है?

icon image of Paisabazaar
Paisabazaar04 Dec 2025
icon image of कैसे करें अपने आधार कार्ड को फिर से एक्टिवेट, जानिए पूरी प्रक्रिया

कैसे करें अपने आधार कार्ड को फिर से एक्टिवेट, जानिए पूरी प्रक्रिया

icon image of Nikita
Nikita03 Dec 2025
icon image of अपना पर्सनल लोन समय से पहले करना चाहते हैं बंद? जानिए तरीका

अपना पर्सनल लोन समय से पहले करना चाहते हैं बंद? जानिए तरीका

icon image of Bharti
Bharti03 Dec 2025
icon image of सेल्फ-एंप्लॉयड लोगों को पर्सनल लोन देते समय बैंक/NBFC इन 6 बातों पर ध्यान देते हैं

सेल्फ-एंप्लॉयड लोगों को पर्सनल लोन देते समय बैंक/NBFC इन 6 बातों पर ध्यान देते हैं

icon image of Bharti
Bharti02 Dec 2025
icon image of पर्सनल लोन की अवधि आपके EMI और कुल ब्याज लागत को कैसे प्रभावित करती है?

पर्सनल लोन की अवधि आपके EMI और कुल ब्याज लागत को कैसे प्रभावित करती है?

icon image of Paisabazaar
Paisabazaar25 Nov 2025
icon image of जानें होम लोन पर लगने वाले कुछ ज़रूरी फीस और चार्ज़ेस के बारे में

जानें होम लोन पर लगने वाले कुछ ज़रूरी फीस और चार्ज़ेस के बारे में

icon image of Bharti
Bharti24 Nov 2025
icon image of ज़्यादा है इनकम, फिर भी लोन हो गया है रिजेक्ट? जानें रिजेक्शन की वजह

ज़्यादा है इनकम, फिर भी लोन हो गया है रिजेक्ट? जानें रिजेक्शन की वजह

icon image of Bharti
Bharti19 Nov 2025
icon image of क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर का आपके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ता है, समझें 

क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर का आपके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ता है, समझें 

icon image of Paisabazaar
Paisabazaar14 Nov 2025
icon image of क्रेडिट कार्ड के ऐसे ट्रेवल बेनिफिट्स, जिनके बारे में ज़्यादातर लोग नहीं जानते

क्रेडिट कार्ड के ऐसे ट्रेवल बेनिफिट्स, जिनके बारे में ज़्यादातर लोग नहीं जानते

icon image of Nikita
Nikita14 Nov 2025
सभी आर्टिकल देखें
quotes icon

What our customers say

Excellant EMI calculator and expert assistance available

The EMI calculator helped me choose the right repayment plan. Clear guidance at every step made the loan process really easy.

icon image of avatar
Mohit YadavDec 3, 2025

Fully Digital Process for Real.

Loved the real-time loan status updates.Everything was handled online — didn’t have to visit any branch.

icon image of avatar
Gautam BakshiDec 3, 2025

Lower Rate than My Own Bank

Got a lower interest rate than my bank was offering.Smooth digital verification and quick disbursal.

icon image of avatar
Shivani SuryaDec 3, 2025

Pre-approved offers with quick approval

I liked how Paisabazaar showed pre-approved offers without affecting my credit score. Customer support was prompt and helped me close the loan quickly.

icon image of avatar
Suraj VermaDec 3, 2025

Same day approval. wow.

The loan was approved the same day — super smooth and transparent process.

icon image of avatar
Shiv KumarDec 3, 2025

Multiple offers in Minutes

Paisabazaar helped me compare multiple loan offers in minutes, and I got the best rate without any paperwork.

icon image of avatar
Ankita BajajDec 3, 2025

Itna Badhiya Rate and Service Hai!

Apke yaha itna acha interest rate mil gya market mei sabse kum and service toh aur bhi achi h. thank you.

icon image of avatar
Mohit SinghDec 2, 2025

Best Interest Rate Offer

Got the best interest rate on your website. Best assistance and seamless experience.

icon image of avatar
Aniket SinghDec 2, 2025

Best Marketplace to Shop for Loans

Your website is the best to apply for a personal loan. Got my loan disbursed within 3 days. So easy and hassle-free.

icon image of avatar
Nikita SharmaDec 2, 2025

Fast loan approval

I got my loan approved within 24 hours. The process was fast, transparent, and reliable, exactly what I was looking for.

icon image of avatar
Pragati ShuklaDec 2, 2025
View All Testimonials
Vandana Punj profile
Written ByLinkedIn icon
Vandana Punj
Shamik Ghosh profile
Reviewed ByLinkedIn icon
Shamik Ghosh

Paisabazaar is a loan aggregator and is authorized to provide services on behalf of its partners

*Applicable for selected customers