ICICI बैंक पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
नौकरीपेशा और स्व–रोज़गार दोनों के लिए आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की पात्रता (ICICI Bank Personal Loan Eligibility) के बारे में नीचे बताया गया है:
नौकरीपेशा के लिए आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
- उम्र: 20-58 साल
- न्यूनतम मासिक आय: 30,000 रु.
- वर्क एक्सपीरियंस : कम से कम 2 साल
नोट: आवेदक की प्रोफाइल (एंप्लॉयर का प्रकार, बैंक के साथ मौजूदा संबंध आदि) के आधार मिनिमम सैलरी रिक्वायरमेंट अलग-अलग हो सकती है।
स्व–रोज़गार के लिए ICICI बैंक पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
- उम्र: मिनिमम 23 साल और लोन अवधि पूरी होने पर अधिकतम 65 साल
- बिज़नेस कितना पुराना है: मौजूदा बिज़नेस में कम से कम 2 साल
- वर्क एक्सपीरियंस: 3 साल से ज़्यादा
- लिए: से कम 5 साल से चल रहा हो
नोट: सेल्फ एंप्लॉएड इंडिविजुअल्स को ऑफर किया जाने वाला पर्सनल लोन बिज़नेस इंस्टॉलमेंट लोन के तहत आता है।

बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
ICICI बैंक पर्सनल लोन की योग्यता को प्रभावित करने वाले कारक
- क्रेडिट स्कोर
ICICI बैंक ने ये जानकारी नहीं दी है कि पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए। हालांकि, कई बैंक/NBFC पर्सनल लोन एप्लीकेशन का मूल्यांकन करते समय आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर विचार ज़रूर करते हैं। आमतौर पर बैंक/NBFC 750 या उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों को लोन देना पसंद करते हैं, क्योंकि ऐसे आवेदकों को लोन देने में कम जोखिम होता है। कुछ बैंक/ एनबीएफ़सी तो अधिक क्रेडिट स्कोर वाले आवेदकों को पर्सनल लोन पर कम ब्याज दरों का भी ऑफर देते हैं।
ऐसे में जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर कम या शून्य है, वे स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं और इसका उपयोग करके अपना क्रेडिट स्कोर भी बना सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड एसबीएम बैंक में खोली गई एफडी के बदले पैसाबाज़ार द्वारा जारी किया जाता है। यह एक लाइफटाइम-फ्री क्रेडिट कार्ड है, इसके ज़रिए कस्टमर अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना सकते हैं।
- ईएमआई भुगतान क्षमता
आईसीआईसीआई बैंक ने ये नहीं बताया है कि वो पर्सनल लोन देने से पहले आवेदक की भुगतान क्षमता (लोन ईएमआई को शामिल करने के बाद) कैसे कैलकुलेट करता है। हालाँकि, बैंक/NBFC उन आवेदकों को लोन देना पसंद करते हैं जो अपनी मासिक इनकम का 50-60% ही कुल ईएमआई भुगतान (पहले से चल रहे लोन और लिये जाने वाले लोन की ईएमआई मिलाकर) में खर्च करते हैं। अगर इससे ज़्यादा खर्च कर रहे हैं, तो लंबी भुगतान अवधि का विकल्प चुनना चाहिए, क्योंकि इससे आवेदक को अपनी ईएमआई कम करने और लोन भुगतान क्षमता में सुधार करने में मदद मिलेगी। अगर आप जानना चाहते हैं कि आप जो लोन लेना चाहते हैं उसकी भुगतान अवधि बढ़ाने या घटाने पर ईएमआई कितनी होगी, तो इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक के ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।
- पेशा
जैसा कि पहले बताया गया है नौकरीपेशा और स्व–रोज़गार दोनों आईसीआईसीआई से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए योग्य हैं। बैंक उन नौकरीपेशा आवेदकों को पर्सनल लोन प्रदान करता है, जिनका न्यूनतम कार्य अनुभव 2 साल का होता है। वहीं जो लोग न्यूनतम 5 साल से बिज़नेस चला रहे हैं (डॉक्टर्स के लिए 3 साल), और मिनिमम टर्नओवर 40 लाख रु. है (प्रोफेशनल के लिए 15 लाख), टैक्स के बाद प्रॉफिट 2 लाख रु. बचता है (नॉन-प्रोफेशनल के लिए 1 लाख) वो इस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा ICICI बैंक ने आवेदकों के पेशे के आधार ब्याज दरों के बारे में जानकारी नहीं दी है। लेकिन कई बैंक/NBFC आवेदक की बिज़नेस प्रोफाइल के आधार पर पर्सनल लोन की ब्याज दरें निर्धारित करते हैं।

अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
- ICICI बैंक/NBFC के साथ कस्टमर के मौजूदा संबंध
आईसीआईसीआई में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले स्वयं रोज़गार आवेदकों का बैंक के साथ कम से कम 1 साल का रिलेशनशिप (चल रहा हो या पिछले 3 साल में रहा हो) होना चाहिए। हालांकि, बैंक ने नौकरीपेशा आवेदकों के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है। लेकिन बैंक ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि पर्सनल लोन की योग्यता का मूल्यांकन करते उसके मौजूदा कस्टमर्स को कोई विशेष प्राथमिकता/रियायत मिलती है या नहीं। हालांकि, कई लेंडर्स अपने मौजूदा कस्टमर्स को पर्सनल लोन देना पसंद करते हैं।
ICICI बैंक अपने चुनिंदा कस्टमर्स को उनकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल के आधार पर प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन भी प्रदान करता है। बैंक कस्टमर की इनकम और सेविंग हिस्ट्री के आधार पर ऐसे कस्टमर्स को भी प्री–अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रदान करता है जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है। ICICI बैंक के मौजूदा कस्टमर्स बैंक की वेबसाइट या मोबालइल ऐप में जाकर प्री–अप्रूव्ड और प्री–क्वालिफाइिड पर्सनल लोन ऑफर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा वे यहां क्लिक कर भी ICICI बैंक के प्री–अप्रूव्ड/प्री–क्वालिफाइड पर्सनल लोन की योग्यता चेक कर सकते हैं।