जैसा कि नाम से पता चलता है, 12-महीने का Payday लोन एक टाइम-स्पेसिफिक लोन है यानि कि इसे कम अवधि के लिए ऑफर किया जाता है। इस पर्सनल लोन को आप किसी भी बैंक/ या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से ले सकते हैं। इसका भुगतान उन दिनों में किया जाता है, जब आपकी मासिक सैलरी आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाती है। आसान भाषा में ये लोन छोटी-मोटी ज़रूरतें पूरी करने के लिए लिया जाता है और इसका भुगतान भी कम समय में ही करना होता है।
भारत में Payday लोन को आमतौर पर शॉर्ट-टर्म पर्सनल लोन के नाम से जाना जाता है और ये नॉन- बैंकिंग फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन (एनबीएफसी) द्वारा ऑफर किए जाते हैं। इस लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया ज्यादातर ऑनलाइन या ऐप-बेस्ड होती है। अधिकांश बैंक ऐसे आवेदकों जिनका सिबिल स्कोर कम है या है ही नहीं, को लोन देने में हिचकिचाते हैं, लेकिन डिजिटल लेंडिंग ऐप इस प्रकार के लोन ऑफर करते हैं।
ये भी पढ़ें: जानें क्या है पर्सनल लोन बैलेंस ट्रान्सफर और उसके लाभ

अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
आपको Payday लोन का विकल्प कब चुनना चाहिए?
ये माना जाता है कि बैंक घर या वाहन खरीदने या घर के रेनोवेशन, विदेश में शिक्षा प्राप्त करने जैसे बड़े खर्चों को पूरा करने के लिए लंबी अवधि के लोन ऑफर करते हैं। क्या हो कि अगर आपके पास कैश की अचानक कमी हो जाए और कुछ व्यक्तिगत खर्चों को तुरंत पूरा करने के लिए तुरंत पैसों की ज़रूरत पड़े? ये खर्चें कुछ भी हो सकते हैं, जैसे- स्कूल या कॉलेज की फीस का भुगतान, फैमिली हॉलिडे, किसी करीबी रिश्तेदार के लिए महंगा शादी का तोहफा या कोई मेडिकल इमरजेंसी।
ऐसी स्थिति में, आप बैंक या एनबीएफसी से शॉर्ट-टर्म लोन ले सकते हैं जिससे आप तत्काल अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं और लोन राशि का भुगतान आराम से हर महीने ईएमआई में कर सकते हैं। इस प्रकार के लोन की प्रोसेसिंग कम समय में हो जाती है जिसके लिए दस्तावेज भी बहुत कम जमा कराने पड़ते हैं।
Payday लोन की विशेषताएं
- शॉर्ट-टर्म पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग कम समय में पूरी हो जाती है।
- आपको न्यूनतम और अधिकतम कितनी लोन राशि ऑफर की जाएगी, ये हर बैंक/ लोन संस्थान में अलग- अलग हो सकती है।
- बता दें कि आमतौर पर PayDay लोन के तहत 40,000 रुपये से लेकर 5 लाख रु. तक की लोन राशि ऑफर की जाती है।
- लोन अवधि आम तौर पर 12 महीने की होती है, लेकिन कुछ बैंक/ लोन संस्थान 6 महीने की न्यूनतम अवधि और 60 महीने की अधिकतम भुगतान अवधि ऑफर कर सकते हैं।
- Payday लोन अनसिक्योर्ड लोन हैं जिसका मतलब यह है कि बैंक/ लोन संस्थान लोन ऑफर करते समय कोई कोलैटरल/ सिक्योरिटी जमा कराने के लिए नहीं कहते हैं। इस वजह से, पर्सनल लोन की ब्याज दर हमेशा अधिक होती है जो 12% से 20% प्रति वर्ष तक हो सकती है। प्राइवेट बैंक/ लोन संस्थान कम क्रेडिट योग्यता वाले लोगों को भी लोन ऑफर करते हैं जिसकी वजह से उनको ज़ोखिम ज्यादा होता है और उसकी भरपाई के लिए दरें और भी अधिक बढ़ सकती हैं।
- लोन के लिए अप्लाई करने और दस्तावेज कराने की प्रक्रिया आसान होती है।
- बैंक/ फाइनेंशियल संस्थान, सभी दस्तावेज प्राप्त होने और लोन एप्लीकेशन मंज़ूर होने के 24-72 घंटों के भीतर लोन की प्रोसेसिंग करेगा।
- लोन के लिए अप्लाई करते समय, उधारकर्ता को सभी ईएमआई के लिए पोस्ट-डेटेड चेक जमा करना होता है या डायरेक्ट डेबिट सेट-अप किया जाता है ताकि उधारकर्ताओं के सैलरी अकाउंट से ईएमआई ऑटो-डेबिट हो सके।
- कुछ बैंक/ फाइनेंशियल संस्थान से लिए गए लोन की आप प्रीपेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, नियमों और शर्तों को पढ़ना ज़रूरी है क्योंकि कभी-कभी प्रीपेमेंट करने पर आपसे अधिक फीस वसूली जा सकती है जिससे आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा।
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
योग्यता शर्तें
- उधारकर्ता नौकरीपेशा या गैर- नौकरीपेशा होना चाहिए।
- उसकी मासिक आय बैंक/ फाइनेंशियल संस्थान की योग्यता शर्तों के मुताबिक होनी चाहिए।
- उधारकर्ता की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ये उम्र संबंधी शर्त हर बैंक/ फाइनेंशियल संस्थान में अलग-अलग हो सकती है।
- उधारकर्ता की एंप्लॉयमेंट हिस्ट्री स्टेबल होनी चाहिए यानि कि उसने टिककर काम किया हो। वह 2 या उससे अधिक सालों से सैलरी प्राप्त कर रहा हो और वर्तमान नियोक्ता/ कंपनी के साथ कम से कम 1 साल से काम कर रहा हो।
बता दें कि ये योग्यता शर्तें हर बैंक/ फाइनेंशियल संस्थान में अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए, अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको बैंक/ फाइनेंशिल संस्थान से सभी जानकारी चेक कर लेनी चाहिए।
12 Month Payday Loans: ज़रूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आईडी प्रूफ: आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- निवास का प्रमाण: आधार/पासपोर्ट/सरकारी लैंडलाइन बिल
- इनकम प्रूफ: पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
- बैंक स्टेटमेंट: पिछले 3 महीने का सेविंग स्टेटमेंट
- रोजगार का प्रमाण: वर्तमान नियोक्ता/ कंपनी का ऑफर लेटर और पिछले 3 वर्षों का फॉर्म 16 ।
ये भी पढ़ें: पेंशनधारक पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं

बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
PayDay लोन के नुकसान
- ये एक शॉर्ट टर्म लोन है और इसलिए इसकी EMI राशि ज़्यादा हो सकती है। ईएमआई का भुगतान समय पर न करने से आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है। बैंक/ फाइनेंशियल संस्थान लोन एप्लीकेशन को मंज़ूर करने से पहले हमेशा CIBIL रेटिंग को चेक करते हैं। इसलिए अगर आपकी रेटिंग कम है तो आपको एजुकेशन लोन और कार लोन जैसे महत्वपूर्ण लोन मिलने में मुश्किल आती है।
- ब्याज दर अन्य प्रकार के लोन की तुलना में अधिक होती है जिस वजह से आपको अधिक ईएमआई राशि का भुगतान करना पड़ सकता है। लोन लेने से पहले इस राशि को चेक करना न भूलें।
- अगर लोन राशि अधिक है, तो आपको इस बारे में निश्चित होना चाहिए कि ईएमआई राशि अधिक होन के बावजूद आप कम समय में अपने लोन का भुगतान कर देंगे।

शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई क्यों करें
- एक ही जगह कई ऑफर पाएं: पैसाबाज़ार ने 30 से ज़्यादा बैंकों/ लोन संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है ताकि एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कई लोन ऑफर दिए जा सकें।
- तुलना करें और चुनें: पैसाबाज़ार पर मौजूद कई ऑफर में से तुलना करें और सबसे कम ब्याज दर और कम शुल्क वाला विकल्प चुनें। क्योंकि पर्सनल लोन (Personal Loan) की राशि ज़्यादा होती है तो ब्याज दर में थोड़ा अंतर भी बड़ी बचत कर सकता है।
- प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स: पैसाबाज़ार अपने सभी ग्राहकों, जो पर्सनल लोन का भुगतान कर रहे हैं, को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर का विकल्प देता है।
- डिजिटल प्रक्रिया: पैसाबाज़ार.कॉम एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, आप यहाँ लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और आपको घर बैठे ही लोन मिल सकता है।
- अंत तक साथ: पैसाबाज़ार के पर्सनल लोन एक्सपर्ट लोन एप्लीकेशन की प्रक्रिया के दौरान आपके संपर्क में रहते हैं, ताकि आपको किसी भी मुश्किल या समस्या का सामना ना करना पड़े।
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
निम्निलिखित तरीके का पालन करके आप पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए Paisabazaar.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- स्टेप 1: पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- स्टेप 2: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दिए गए नियमों और शर्तों से सहमत हों
- स्टेप 3: इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा, वो दर्ज करें और जानें कि आप किन-किन पर्सनल लोन ऑफर के लिए योग्य हैं
- स्टेप 4: पर्सनल लोन ऑफर की तुलना करें व अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप अपने लिए सबसे बेहतर चुनें व अप्लाई करें।

घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी!आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें