Paisabazaar app Today!
Get instant access to loans, credit cards, and financial tools — all in one place
Our Advisors are available 7 days a week, 9:30 am - 6:30 pm to assist you with the best offers or help resolve any queries.
Get instant access to loans, credit cards, and financial tools — all in one place
Scan to download on
बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन योजना को गैर-कृषि एमएसएमई उद्यमों को लोन ऑफर कराने के सरकार के आदेश के बाद शुरू किया गया था। इस योजना के तहत आवेदक 10.00 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए कोई कोलैटरल/ सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नहीं होती है। इस लोन राशि का उपयोग नया बिज़नेस शुरू करने या मौजूदा बिज़नेस का विस्तार करने के लिए किया जा सकता है।
| ब्याज दर | आपकी बिज़नेस प्रोफाइल पर निर्भर करता है |
| अधिकतम लोन राशि | ₹10 लाख (बजट 2024 में लोन राशि ₹20 लाख तक कर दी गई है।) |
| अवधि | अधिकतम 5 वर्ष |
| कोलैटरल / सिक्योरिटी | ज़रूरी नहीं |
बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन पर लागू ब्याज दर आवेदक की बिज़नेस प्रोफ़ाइल, सिबिल स्कोर, बिज़नेस किस प्रकार का है, आदि पर निर्भर करती है। ब्याज दर के बारे में लोन ऑफिसर द्वारा लोन एप्लीकेशन जमा करने और उसके वेरिफिकेशन के बाद ग्राहक को बताया जाएगा।
ये भी पढ़ें: छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए बिज़नेस लोन कैसे लें?
माइक्रो स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले सभी नॉन-फार्म इनकम जनरेटिंग एंटरप्राइजेज इस योजना के तहत बिज़नेस लोन ले सकते हैं। इसके अलावा भी बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन के लिए जो बिज़नेस अप्लाई कर सकते हैं, उनके बारे में नीचे बताया गया है:
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ब्याज दरें कितनी हैं?
बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन को 3 कैटेगरी में विभाजित किया गया है जिनके बारे में नीचे बताया गया है:
| मुद्रा लोन की योजना | राशि |
| शिशु | ₹50,000 तक |
| किशोर | ₹50,000 से ₹5 लाख के बीच |
| तरुण | ₹5 लाख से ₹10 लाख के बीच (बजट 2024 में लोन राशि ₹20 लाख तक कर दी गई है।) |
बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन की सबसे छोटी कैटेगरी शिशु योजना है। यह योजना उन छोटे बिज़नेस के लिए सबसे अधिक लाभदायक है जिन्हें केवल सीड मनी (किसी बिज़नेस को शुरू करने के लिए ऑफर की जाने वाली राशि) की ज़रूरत होती है। इस लोन योजना के तहत सबसे कम ब्याज दर वसूली जाती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन की किशोर योजना उन बिज़नेस के लिए है जो शुरू हो चुके हैं और जिन्हें आगे बिज़नेस के विस्तार के लिए लोन की ज़रूरत है। इस योजना के तहत 50,000 रु. से 5 लाख रु. तक की लोन राशि ऑफर की जा सकती है।
तरुण योजना बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन की सबसे बड़ी कैटेगरी है। इस योजना के तहत 5 लाख रु. से लेकर 10 लाख रु. तक की लोन राशि प्राप्त की जा सकती थी। बजट 2024 में इस लोन राशि को बड़ा कर 20 लाख तक कर दिया गया है। इस लोन राशि का उपयोग महंगी मशीनरी खरीदने या बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।
मुद्रा लोन का भुगतान 3 साल तक की अवधि में किया जा सकता है। बैंक इस अवधि को अतिरिक्त 2 वर्ष तक भी बढ़ा सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा कराने की ज़रूरत होती है:
इसके अलावा, निम्नलिखित दस्तावेज भी जमा कराने होते हैं:
| पहचान प्रमाण | पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो क्रेडिट कार्ड, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी प्रूफ, डिफेंस आईडी कार्ड, आदि |
| निवास प्रमाण | आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, वोटर आईडी कार्ड, किसी पब्लिक अथॉरिटी से मान्यता प्राप्त लेटर, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, पानी का बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं), आदि |
बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। फॉर्म भरें और बैंक की नज़दीकी शाखा में जाकर जमा करें। दस्तावेजों के वेरिफिकेशन और अन्य औपचारिकताओं के पूरी होने के बाद, लोन एप्लीकेशन मंज़ूर हो जाएगी।
प्रश्न. बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
उत्तर: भारतीय नागरिक बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, आवेदक मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विस सेक्टर में काम करता हो। हालांकि, खेती से संबंधित गतिविधियों में लगे व्यक्ति भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या मुद्रा लोन योजनाओं पर कोई सब्सिडी ऑफर की जाती है?
उत्तर: नहीं, वर्तमान में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऑफर किए जाने वाले लोन पर कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है। फिर भी, अगर लोन ऐसी किसी सरकारी योजना के अंतर्गत ऑफर किया आता है जहां सरकार कैपिटल सब्सिडी प्रदान करती है तो वह मुद्रा योजना के तहत भी लोन प्राप्त कर सकता है।
प्रश्न. क्या विकलांग लोग भी बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
उत्तर: हां, विकलांग लोग भी बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
प्रश्न. बैंक ऑफ बड़ौदा पर मुद्रा लोन ईएमआई को कैसे कैलकुलेट करें?
उत्तर: मुद्रा लोन ईएमआई को कैलकुलेट करने के लिए, आपको बिजनेस लोन ईएमआई कैलकुलेटर में लोन राशि, भुगतान अवधि और ब्याज दर जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।
कैलकुलेशन के लिए जो फॉर्मूला उपयोग किया जाता है –
E = P* r * (1+r)^n / ((1+r)^n-1)
जहां ‘E’ ईएमआई है
‘P’ मूल लोन राशि है
‘r’ मासिक आधार पर कैलकुलेट की जाने वाली ब्याज दर है
‘n’ लोन अवधि है।
प्रश्न. मैं अपने मुद्रा लोन का स्टेटस कैसे चेक कर सकती हूं?
उत्तर: मुद्रा लोन के स्टेटस को चेक करने के लिए, आपको बैंक की नज़दीकी शाखा में जाना होगा या बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा।
प्रश्न. यदि आप मुद्रा लोन या CGTMSE के तहत लिए गए लोन का भुगतान नहीं करते हैं तो क्या होगा?
उत्तर: यदि आप CGTMSE योजना के तहत लिए गए लोन या मुद्रा लोन का भुगतान नहीं करते हैं, तो बैंक भुगतान के लिए फॉलो-अप करेगा। इस वजह से आपका सिबिल स्कोर कम हो जाएगा और आपके लिए आगे किसी भी बैंक/ फाइनेंशियल संस्थान से कोई लोन या क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना आसान नहीं होगा।
बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की है कमी! आसानी से बिज़नेस लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें
इसे भी पढ़ें: बिना कोलैटरल/ सिक्योरिटी के बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें