अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के पर्सनल लोन की प्रीक्लोज़र फीस |
जब आपको व्यक्तिगत या व्यावसायिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की ज़रूरत होती है, तो आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं। दिसंबर 2018 में, आईडीएफसी बैंक का फर्स्ट कैपिटल के साथ विलय होने के बाद ये आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बना।
इस लोन के तहत आकर्षक ब्याज दरों पर लोन ऑफर किया जाता है, लोन प्रोसेसिंग फीस का एडवांस में भुगतान नहीं करना पड़ता है, लोन का भुगतान 12 से 60 महीने की अवधि में किया जा सकता है, आप लोन को फोरक्लोज़ कर सकते हैं (जिस पर फीस का भुगतान करना पड़ सकता है), लोन इंश्योरेंस और वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए अधिकतम फंडिंग का विकल्प मिलता है (फीचर्ड बैंक की लिस्ट और आवेदक की आर्थिक स्थिति और नेट क्रेडिट वर्थ के आधार पर)।
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! यहां क्लिक कर अप्लाई करें
पर्सनल लोन फीस
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 10.49% से शुरू होने वाली ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर करता है। इसके तहत 1 लाख रु. से 40 लाख रु. तक की लोन राशि प्रदान की जाती है। ब्याज राशि की कैलकुलेशन रिड्यूसिंग बैलेंस मेथड के मुताबिक की जाती है (जब भी आप ईएमआई का भुगतान करते हैं, बकाया लोन राशि कम हो जाती है)। ब्याज दर पूरी लोन अवधि के दौरान फिक्स्ड रहती है।
पर्सनल लोन फोरक्लोज़र फीस
फोरक्लोज़र या प्रीक्लोज़र का मतलब लोन अवधि खत्म होने से पहले लोन राशि का पूरा भुगतान करना है। पर्सनल लोन की अवधि 12 से 60 महीने तक होती है।
मौजूदा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन अकाउंट को 24 ईएमआई के भुगतान के बाद प्रीक्लोज किया जा सकता है। इसके लिए ग्राहक से एक निश्चित राशि की फीस ली जाती है। बता दें कि लोन का पार्ट पेमेंट नहीं किया जा सकता है।
IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन की फोरक्लोजर फीस
लोन को फोरक्लोज़ करने पर मूल बकाया राशि की 5% (टैक्स समेत) तक फीस वसूली जाती है। लोन को फोरक्लोज़ करने पर उधारकर्ता ईएमआई का भुगतान करते समय ब्याज पर बचत कर सकते हैं। इससे आवेदक का CIBIL स्कोर भी बढ़ता है, जिससे भविष्य में पर्सनल लोन की एप्लीकेशन को आसानी से मंज़ूरी मिल जाती है।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। यहां क्लिक कर अप्लाई करें
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ करने के विभिन्न विकल्प
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लिए गए मौज़ूदा पर्सनल लोन को दो तरीकों से फोरक्लोज किया जा सकता है, किसी अन्य बैंक में बैलेंस ट्रांसफर करके या मौजूदा बैंक से टॉप- अप लोन लेकर।
बैलेंस ट्रांसफर के ज़रिए उधारकर्ता कम ब्याज दर वाले नए बैंक में अपना लोन ट्रांसफर कर सकते हैं। अधिकांश बैंक/ लोन संस्थान बैलेंस ट्रांसफर अकाउंट के लिए कम ब्याज दर ऑफर करते हैं।
टॉप अप लोन के मामले में, मौज़ूदा बैंक ही मौजूदा लोन अकाउंट को फोरक्लोज़ करता है। नए टॉप अप अकाउंट के तहत (उसी ब्याज दर पर प्राप्त) उधार ली गई अतिरिक्त राशि को मौज़ूदा लोन राशि के साथ ही डिसबर्स किया जाता है।
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। क्लिक कर अप्लाई करें