आप HDFC क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रिडीम कर सकते हैं। उन्हें ऑनलाइन रिडीम करने के लिए, आपको अपने नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। ऑफलाइन रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए आप बैंक पते पर रिडम्पशन फॉर्म भरकर भेज सकते हैं। नीचे HDFC क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने की जानकारी दी गई है।
ऑनलाइन HDFC क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम/उपयोग करें
आप बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल के ज़रिए अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को ऑनलाइन रिडीम कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए तरीकों से इसे रिडीम कर सकते हैं:-
- स्टेप 1: अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एचडीएफसी नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें।
- स्टेप 2: “Credit Card” टैब पर क्लिक कर “Register New Card” जाएं और अपना कार्ड रजिस्टर करें।
- स्टेप 3: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें।
- स्टेप 4: “Online Redemption” पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध “Redeem Reward Points” विकल्प चुनें।
- स्टेप 5: अब एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन कैटलॉग देखने के लिए “Points Range” पर क्लिक करें और फिर “Item Category” चुनें।
- स्टेप 6: अब एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड कैटलॉग से उन प्रोडक्ट्स को चुनें जिन्हें आप अपने पॉइंट्स के ज़रिए खरीदना चाहते हैं और फिर उन्हें अपने शॉपिंग कार्ट में डालें।
- स्टेप 7: “View Shopping Cart” पर क्लिक करें और वरिफाई करें
- स्टेप 8: अब अपना पता और संपर्क जानकारी दर्ज करें।
- स्टेप 9: सभी विवरणों को वेरिफाई करने के बाद, “Redeem“ पर क्लिक करें।
नोट: ऐसा करने के बाद आपको एक यूनिक रिडम्प्शन ऑर्डर नंबर दिया जाएगा, जिसे संभाल कर रखें।
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप 10 क्रेडिट कार्ड की लिस्ट
ऑफलाइन HDFC क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम/उपयोग करें?
आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए रिवार्ड रिडेम्पशन फॉर्म भरकर डाक के माध्यम से भेज सकते हैं। आप फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर पोस्ट कर सकते हैं या इसे अपने नज़दीकी क्रेडिट कार्ड ड्रॉपबॉक्स में डाल सकते हैं:
रिवॉर्ड्स हेल्पडेस्क,
एचडीएफसी बैंक कार्ड डिवीजन,
पी.ओ.बॉक्स सं. 8654,
तिरुवनमियूर, पी.ओ., चेन्नई, 600 041
HDFC क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स को एयर माइल्स में कैसे बदलें?
एचडीएफसी बैंक आपको अपने रिवार्ड पॉइंट्स को एयर माइल्स में बदलने की सुविधा देता है जिसे आप फ्लाइट बुकिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, एयरमाइल्स और रिवॉर्ड पॉइंट्स को कंवर्ट करने का रेश्यो एक कार्ड से दूसरे कार्ड में भिन्न होता है। आपको सिर्फ बैंक में रिडेम्पशन फॉर्म जमा करना है या नेट बैंकिंग पोर्टल के ज़रिए अपने रिवार्ड पॉइंट्स को एयर माइल्स में बदलने का रिक्वेस्ट भेजना है।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है? कैसे करें चेक?
HDFC क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड कैटेलॉग
आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को HDFC रिवॉर्ड कैटेलॉग पर उपलब्ध रिवॉर्ड्स के बदले रिडीम कर सकते हैं। नीचे उन कैटेगरी के बारे में बताया गया है जिनके बदले आप अपने रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं:-
- हेडफ़ोन और स्पीकर
- ट्रैवल एक्सेसरीज़
- लाइफस्टाइल
- स्टोरेज आइटम्स
- ई-वाउचर
- ट्रैवल व लगेज
- गिफ्ट वाउचर
- घर और रसोई का समान
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड कैटेलॉग डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
नोट: रिवार्ड कैटलॉग बैंक द्वारा समय-समय पर अपडेट किया जाता है, इसलिए आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर नवीनतम कैटलॉग देख सकते हैं।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स की वैलिडिटी क्या है?
उत्तर. रिवॉर्ड पॉइंट दो साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि जनवरी 2019 को जमा किए गए आपके रिवॉर्ड पॉइंट जनवरी 2021 तक मान्य होंगे।
प्रश्न. क्या HDFC रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करने के लिए कोई फीस ली जाती है?
उत्तर: हां, HDFC बैंक द्वारा 99 रु. की रिवॉर्ड रिडेम्पशन फीस ली जाती है। हालांकि, कुछ चुनिंदा प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जिन पर रिवॉर्ड रिडेम्पशन फीस नहीं लगती। साथ ही रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैशबैक में बदलने पर भी फीस नहीं लगती।
प्रश्न.एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए रिडेम्पशन फॉर्म कैसे मिलेगा?
उत्तर. अगर आप अपने एचडीएफसी बैंक रिवार्ड पॉइंट्स को ऑनलाइन रिडीम करना चाहते हैं तो आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए ऑनलाइन रिडेम्पशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा, आप रिडेम्प्शन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक के पते पर भेज सकते हैं।