वर्ष 2023 में ICICI बैंक के टॉप क्रेडिट कार्ड
आईसीआईसीआई बैंक ऑनलाइन शॉपिंग, रिवार्ड, ट्रैवल, कैशबैक आदि जैसी विभिन्न श्रेणियों के लिए क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। इन क्रेडिट कार्ड को लेने के नियम व शर्तें आसान हैं। ग्राहक अपनी भुगतान क्षमता, एलिजिबिलिटी और खर्च करने के तरीके के आधार पर किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे ICICI बैंक के टॉप क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया गया है, आप इनमें से अपनी ज़रुरत के मुताबिक उपयुक्त क्रेडिट कार्ड को चुन सकते हैं।
ICICI क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | जॉइनिंग फीस | इसके लिए उपयुक्त | न्यूनतम इनकम |
ICICI बैंक कोरल कॉन्टैक्टलेस कार्ड | शून्य | ₹ 500 | रिवॉर्ड पॉइंट | ₹ 20,000 प्रतिमाह |
मेकमाईट्रिप ICICI बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड | शून्य | ₹ 500 | ट्रैवल | ₹ 30,000 प्रतिमाह |
ICICI बैंक रूबी-एक्स क्रेडिट कार्ड | ₹ 2,000 | ₹ 3,000 | शॉपिंग | ₹ 50,000 प्रतिमाह |
ICICI बैंक साफिरो क्रेडिट कार्ड | ₹ 3,500 | 6,500 | ट्रैवल | ₹ 80,000 |
अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड | शून्य | शून्य | शॉपिंग | – |
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर नहीं लगेगी कोई वार्षिक फीस
अन्य ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड
ऊपर बताए गए इन क्रेडिट कार्ड के अलावा ICICI बैंक द्वारा कई अन्य क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किए जा सकते हैं। आप इनके वार्षिक फीस और फीचर्स के आधार पर अपने लिए उपयुक्त कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। नीचे ICICI बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले अन्य क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया जा रहा है।
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | इसके लिए उपयुक्त |
---|---|---|
ICICI बैंक एमराल्ड क्रेडिट कार्ड | ₹ 12,000 | लाइफस्टाइल |
मैनचेस्टर यूनाइटेड प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹ 499 | शॉपिंग |
ICICI बैंक डायमंड क्रेडिट कार्ड | ₹ 10,000 | ट्रैवल |
ICICI प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड- वीज़ा | शुन्य | शॉपिंग |
ICICI बैंक HPCL क्रेडिट कार्ड | ₹ 199 | फ्यूल |

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
ICICI Credit Cards: फीस और अन्य शुल्क
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के फीस और चार्जेस (ICICI Credit Card Fees & Charges) अलग-अलग होते हैं। हालांकि, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले कुछ सामान्य चार्ज और फीस के बारे में नीचे बताया गया है:-
फीस व शुल्क | राशि |
जॉइनिंग/वार्षिक फीस | एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अगल-अलग होती है। |
ब्याज दरें | 3.67% हर महीने और 44% हर साल |
लेट पेमेंट फीस |
|
कुछ चार्जेस कार्ड से कार्ड में भिन्न हो सकते हैं। कृप्या कार्ड के आधार पर अलग से नियम और शर्तें देखें।
ICICI क्रेडिट कार्ड से संबंधित सामान्य नियम और शर्तों को जानने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है? कैसे करें चेक?
ICICI Credit Card: योग्यता शर्तें और ज़रूरी दस्तावेज़
ICICI बैंक अच्छे क्रेडिट स्कोर (750 से अधिक) वाले व्यक्तियों को क्रेडिट कार्ड ऑफ़र करता है। हालांकि, अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं, तो आप कुछ अन्य क्रेडिट कार्ड के लिए अपलाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड हासिल करने के लिए योग्यता शर्तें क्या हैं:-
- आयु- ICICI क्रेडिट कार्ड के लिए अपलाई करने के लिए आवेदक की आयु 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- पेशा- नौकरीरेशा और स्वरोज़गार वाले लोग ICICI क्रेडिट कार्ड के लिए अपलाई कर सकते हैं।
- ज़रूरी दस्तावेज़- ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ो की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- शहर- उन शहरों की सूची देखने के लिए, जहां ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं, यहां क्लिक करें।
पैसाबाज़ार पर क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
- क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर “Check Offer” पर क्लिक करें
- आपके सामने उन सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी जो आपको मिल सकते हैं
- उन सभी की तुलना करें और अपनी ज़रूरत अनुसार सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनें
- मांगी गई जानकारी भरें और कार्ड प्राप्त करें।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. मैं अपने क्रेडिट कार्ड को धोखाधड़ी या चोरी से कैसे बचा सकता हूं?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड को धोखाधड़ी या चोरी से बचाने के ये तरीके हैं-
- अपने कार्ड को किसी भी तरीके के फ्रॉड से बचाने के लिए जैसे ही आपको कार्ड हासिल हो तभी आप उस पर हस्ताक्षर कर दें।
- अगर आप ATM का इस्तेमाल करते हैं तो इसके साथ मिलने वाली रसीद को कभी भी पीछे न छोड़ें।
- अपने क्रेडिट कार्ड की रसीद, स्टेटमेंट आदि को कभी भी किसी से साझा न करें। इस्तेमाल के बाद इन्हें फेकनें से पहले पूरी तरह से नष्ट कर दें।
- कभी भी नकली ऑफ़र्स के झासे में न पड़ें, जिसके लिए आपको आपके क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारियों को साझा करना पड़े।
- क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के बाद हमेशा उसे अपने साथ ले जाना न भूलें।
- हमेशा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर का नंबर अपने साथ रखें, जिससे कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने कि स्थिति में आप तुरंत संपर्क कर सकें।
- हमेशा कार्ड का मासिक स्टेटमेंट ध्यान से चेक करें,जिससे यह पता लग सके कि आपके कार्ड से कहीं गलत तरीके से पैसे तो नहीं निकाले गए हैं।
प्रश्न. अगर मेरा क्रेडिट कार्ड ख़राब या गुम हो जाता है, तो क्या होगा?
उत्तर: सबसे पहली कार्ड जारी करने वाले को यानी ICICI बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके कार्ड के नुकसान के बारे में बताना चाहिए। एक बार जब उन्हें कार्ड के नुकसान के बारे में सूचित किया जाता है, तो बैंक खुद ही कार्ड को हॉटलिस्ट में डाल देगा और नए क्रेडिट कार्ड को जारी करने से पहले पुराने कार्ड को ब्लॉक कर देगा। यदि आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं जो ICICI बैंक के साथ पंजीकृत हैं, तो एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
प्रश्न. मैं अपने ICICI क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे कर सकता हूं?
उत्तर: आप अपने ICICI क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। ऑनलाइन बिल पेमेंट करने के लिए आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आईसीआईसीआई बैंक मोबाइल ऐप, बिलडेस्क और डेबिट कार्ड जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप ऑफलाइन बिल पेमेंट करना चाहते हैं, तो आप किसी भी नज़दीकी ब्रांच में जाकर चेक या कैश के ज़रिए पेमेंट कर सकते हैं।
प्रश्न. ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड की एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाने पर क्या करें?
उत्तर: अगर आप बैंक द्वारा तय की गई योग्यता शर्तों को पूरा नहीं करते, तो बैंक आपके एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर सकता है। आमतौर पर, बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजकर आपके एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में बताता है। इसके अलावा, आप एप्लीकेशन नंबर के ज़रिए अपने एप्लीकेशन स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं। अगर आप अपने स्टेटस को ऑफलाइन ट्रैक करना चाहते हैं, तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर अधिकारी से एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न. आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कैसे लगाया जाता है?
उत्तर: ICICI क्रेडिट कार्ड में कुल बकाया राशि पर और अब तक किए गए नए ट्रांजैक्शन पर ब्याज लिया जाता है क्योंकि पिछली बकाया राशि का पूरा भुगतान करना आवश्यक है। ट्रांजैक्शन की तारीख से तय तारीख तक के कैश एडवांस पर भी ब्याज लगाया जाता है।
प्रश्न. अगर मैं आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर अपनी क्रेडिट लिमिट पार कर लेता हूं तो क्या होगा?
उत्तर: अगर कोई कस्टमर अपनी क्रेडिट लिमिट से अधिक का ट्रांजैकेशन करता है तो ये पूरी तरह से ICICI बैंक पर निर्भर करता है कि वे उस ट्रांजैक्शन को अप्रूव करेंगे या रिजेक्ट। अगर आपका ट्रांजैक्शन अप्रूव हो जाता है, तो आप से 2.5% का ओवर–लिमिट चार्ज लिया जाता है।
प्रश्न. आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर टेंम्पररी क्रेडिट–लिमिट एन्हांसमेंट क्या है?
उत्तर: अगर कभी किसी ग्राहक को अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की ज़रूरत महसूस होती है, तो वह टेंम्पररी क्रेडिट–लिमिट एन्हांसमेंट का लाभ उठा सकता है। इसके लिए कस्टमर को बैंक के कस्टमर केयर सेंटर पर कॉल करना होगा। ICICI बैंक आपकी योग्यता और भुगतान क्षमता के आधार पर क्रेडिट लिमिट बढ़ा भी सकता है और नहीं भी। यह सुविधा सिर्फ नौ महीने की मेंबरशिप और कस्मटर की क्रेडिट हिस्ट्री के बाद ही उपलब्ध है।
प्रश्न. ICICI क्रेडिट कार्ड की रिवॉल्विंग क्रेडिट सर्विस क्या है?
उत्तर: जब कस्मटर अपना मासिक बिल स्टेटमेंट प्राप्त करता है, तो उसके पास इसके भुगतान के कई विकल्प होते हैं। वह या तो कुल बकाया राशि का भुगतान कर सकता है या केवल मिनिमम अमाउंट ड्यू की पेमेंट कर सकता है या फिर वह ‘मिनिमम अमाउंट ड्यू‘ से ‘कुल बकाया राशि‘ के बीच की किसी भी राशि का पेमेंट कर सकता है। ऐसे में अगर वह कुल बिल का भुगतान ना करके कम राशि का भुगतान करता है तो बकाया राशि को अगले बिलिंग पीरियड में जोड़ दिया जाएगा। इसे ही रिवॉल्विंग क्रेडिट सर्विस के नाम से जाना जाता है।