वर्ष 2022 में ICICI बैंक के टॉप क्रेडिट कार्ड
आईसीआईसीआई बैंक ऑनलाइन शॉपिंग, रिवार्ड, ट्रैवल, कैशबैक आदि जैसी विभिन्न श्रेणियों के लिए क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। इन क्रेडिट कार्ड को लेने के नियम व शर्तें आसान हैं। ग्राहक अपनी भुगतान क्षमता, एलिजिबिलिटी और खर्च करने के तरीके के आधार पर किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे ICICI बैंक के टॉप क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया गया है, आप इनमें से अपनी ज़रुरत के मुताबिक उपयुक्त क्रेडिट कार्ड को चुन सकते हैं।
ICICI क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | जॉइनिंग फीस | इसके लिए उपयुक्त | न्यूनतम इनकम |
ICICI बैंक कोरल कॉन्टैक्टलेस कार्ड | शून्य | ₹ 500 | रिवॉर्ड पॉइंट | ₹ 20,000 प्रतिमाह |
मेकमाईट्रिप ICICI बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड | शून्य | ₹ 500 | ट्रैवल | ₹ 30,000 प्रतिमाह |
ICICI बैंक रूबी-एक्स क्रेडिट कार्ड | ₹ 2,000 | ₹ 3,000 | शॉपिंग | ₹ 50,000 प्रतिमाह |
ICICI बैंक साफिरो क्रेडिट कार्ड | ₹ 3,500 | 6,500 | ट्रैवल | ₹ 80,000 |
अमेज़न पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड | शून्य | शून्य | शॉपिंग | ₹ 25,000 (ICICI कस्टमर) ₹ 35,000 (अन्य कस्टमर) |
अन्य ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड
ऊपर बताए गए इन क्रेडिट कार्ड के अलावा ICICI बैंक द्वारा कई अन्य क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किए जा सकते हैं। आप इनके वार्षिक फीस और फीचर्स के आधार पर अपने लिए उपयुक्त कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। नीचे ICICI बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले अन्य क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया जा रहा है।
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | इसके लिए उपयुक्त |
---|---|---|
ICICI बैंक एमराल्ड क्रेडिट कार्ड | ₹ 12,000 | लाइफस्टाइल |
मैनचेस्टर यूनाइटेड प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹ 499 | शॉपिंग |
ICICI बैंक डायमंड क्रेडिट कार्ड | ₹ 10,000 | ट्रैवल |
ICICI प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड- वीज़ा | शुन्य | शॉपिंग |
ICICI बैंक HPCL क्रेडिट कार्ड | ₹ 199 | फ्यूल |

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
ICICI Credit Cards: फीस और अन्य शुल्क
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के फीस और चार्जेस (ICICI Credit Card Fees & Charges) अलग-अलग होते हैं। हालांकि, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले कुछ सामान्य चार्ज और फीस के बारे में नीचे बताया गया है:-
फीस व शुल्क | राशि |
जॉइनिंग/वार्षिक फीस | एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अगल-अलग होती है। |
फाइनेंस चार्जेस | 3.40% हर महीने और 40.80% हर साल |
लेट पेमेंट फीस |
|
कुछ चार्जेस कार्ड से कार्ड में भिन्न हो सकते हैं। कृप्या कार्ड के आधार पर अलग से नियम और शर्तें देखें।
ICICI कार्ड से संबंधित सामान्य नियम और शर्तों को जानने के लिए यहां क्लिक करें।
ICICI Credit Card: एलिजिबिलिटी और ज़रूरी दस्तावेज़
ICICI बैंक अच्छे क्रेडिट स्कोर (750 से अधिक) वाले व्यक्तियों को क्रेडिट कार्ड ऑफ़र करता है। हालांकि, अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं, तो आप कुछ अन्य क्रेडिट कार्ड के लिए अपलाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड हासिल करने के लिए योग्यता शर्तें क्या हैं:-
- आयु- ICICI क्रेडिट कार्ड के लिए अपलाई करने के लिए आवेदक की आयु 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- पेशा- नौकरीरेशा और स्वरोज़गार वाले लोग ICICI क्रेडिट कार्ड के लिए अपलाई कर सकते हैं।
- ज़रूरी दस्तावेज़- ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ो की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- शहर- उन शहरों की सूची देखने के लिए, जहां ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं, यहां क्लिक करें।
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
पैसाबाज़ार के ज़रिए ICICI क्रेडिट कार्ड के लिए अपलाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों करें:
- फार्म भरें- आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर प्रदान करें।
- OTP दर्ज करें और उपलब्ध ऑफ़र्स देखें- OTP दर्ज करने के बाद आप स्क्रीन पर प्री-अप्रूव्ड ऑफ़र्स देख पाएंगे।
- पसंदीदा क्रेडिट कार्ड चुनें- उपलब्ध विकल्पों की तुलना करें और उस क्रेडिट कार्ड को चुनें जो आपकी ज़रूरतों के लिए उपयुक्त हो।
- आवेदन करें और दस्तावेज़ प्रदान करें- कार्ड के लिए अपलाई करें और आगे की प्रक्रिया के लिए दस्तावेज़ प्रदान करें।
पैसाबाज़ार पर क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
- क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर “Check Offer” पर क्लिक करें
- आपके सामने उन सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी जो आपको मिल सकते हैं
- उन सभी की तुलना करें और अपनी ज़रूरत अनुसार सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनें
- मांगी गई जानकारी भरें और कार्ड प्राप्त करें।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. मैं अपने क्रेडिट कार्ड को धोखाधड़ी या चोरी से कैसे बचा सकता हूं?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड को धोखाधड़ी या चोरी से बचाने के ये तरीके हैं-
- अपने कार्ड को किसी भी तरीके के फ्रॉड से बचाने के लिए जैसे ही आपको कार्ड हासिल हो तभी आप उस पर हस्ताक्षर कर दें।
- अगर आप ATM का इस्तेमाल करते हैं तो इसके साथ मिलने वाली रसीद को कभी भी पीछे न छोड़ें।
- अपने क्रेडिट कार्ड की रसीद, स्टेटमेंट आदि को कभी भी किसी से साझा न करें। इस्तेमाल के बाद इन्हें फेकनें से पहले पूरी तरह से नष्ट कर दें।
- कभी भी नकली ऑफ़र्स के झासे में न पड़ें, जिसके लिए आपको आपके क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारियों को साझा करना पड़े।
- क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के बाद हमेशा उसे अपने साथ ले जाना न भूलें।
- हमेशा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर का नंबर अपने साथ रखें, जिससे कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने कि स्थिति में आप तुरंत संपर्क कर सकें।
- हमेशा कार्ड का मासिक स्टेटमेंट ध्यान से चेक करें,जिससे यह पता लग सके कि आपके कार्ड से कहीं गलत तरीके से पैसे तो नहीं निकाले गए हैं।
प्रश्न. जब मेरा क्रेडिट कार्ड ख़राब या गुम हो जाता है तो क्या होता है?
उत्तर: सबसे पहली कार्ड जारी करने वाले को यानी ICICI बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके कार्ड के नुकसान के बारे में बताना चाहिए। एक बार जब उन्हें कार्ड के नुकसान के बारे में सूचित किया जाता है, तो बैंक खुद ही कार्ड को हॉटलिस्ट में डाल देगा और नए क्रेडिट कार्ड को जारी करने से पहले पुराने कार्ड को ब्लॉक कर देगा। यदि आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं जो ICICI बैंक के साथ पंजीकृत हैं, तो एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
प्रश्न. अगर मैं किसी दूसरे देश में जाता हूं तो क्या मैं अपना क्रेडिट कार्ड रख सकता हूं?
उत्तर: ICICI बैंक द्वारा जारी किये जानेवाले क्रेडिट कार्ड केवल भारतीय ही वैश्विक कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वजह से आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, ग्राहक को अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ने से पहले कार्ड पर सभी बकाया राशि का भुगतान कर इसे कार्ड जारीकर्ता को देना होगा। यह प्रक्रिया उन भारतीय नागरिकों के लिए अनिवार्य है जो दूसरे देश के नागरिक बनने की प्रक्रिया में हैं।
प्रश्न. क्या मैं अपने आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Credit Card) का उपयोग करके ऑनलाइन शॉपिंग कर सकता हूं?
उत्तर: आपका ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खरीद के लिए सक्षम है और आप इसका उपयोग सभी घरेलू ऑनलाइन शॉपिंग के साथ-साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट पर भी सकते हैं।
प्रश्न. अगर मेरा क्रेडिट कार्ड अस्वीकृत हो जाता है तो मैं क्या करूं?
उत्तर: इसके विभिन्न कारण हो सकते हैं। यदि क्रेडिट कार्ड पर भुगतान अस्वीकार कर दिया जाता है तो क्रेडिट कार्ड धारक ICICI बैंक के कस्टमर केयर केंद्र में कॉल करके इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें