एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड | |
कार्ड प्रकार | एंट्री- लेवल |
वार्षिक फीस | ₹500 |
इसके लिए उपयुक्त | शॉपिंग और एंटरटेनेंट |
पैसाबाज़ार रेटिंग | ★★★ 3/5 |
रिवॉर्ड रेट | 2% (प्रति ₹ 200 पर 4 पॉइंट) |
एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड- विशेषतायें व लाभ
पेटीएम मूवीज पर वन गेट वन फ्री खरीदें
आप अपने माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड से Paytm मूवीज़ से दूसरी मूवी टिकट खरीदने पर 100% की छूट प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स पर आप विचार कर सकते हैं:
- एक महीने में अधिकतम 200 रु. की छूट मिलती है
- छूट का लाभ उठाने के लिए कूपन कोड “AXIS200” का उपयोग करें
- मूवी ट्रांजेक्शन पर कोई रिवॉर्ड प्वॉइंट नहीं मिलते हैं।
रिवॉर्ड पॉइंट्स
एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) द्वारा की गई प्रत्येक खरीददारी पर EDGE रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं।
- प्रति 200 रु. खर्च करने पर 4 एज रिवॉर्ड पॉइंट।
मूवी, फ्यूल और ईएमआई ट्रांजेक्शन के लिए कोई रिवॉर्ड प्वॉइंट प्रदान नहीं किया जाएगा। EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स को वाउचर, मोबाइल एक्सेसरीज़, होम डेकोर, कंप्यूटर एक्सेसरीज़ जैसे विभिन्न आइटम के लिए रिडीम/ उपयोग किया जा सकता है। पॉइंट्स रिडीम करने के विकल्पों के लिए EDGE रिवार्ड्स कैटलॉग देखें।
माई ज़ोन कार्ड 2% की बेस रिवॉर्ड रेट (प्रति 200 रु. खर्च करने पर 4 पॉइंट) प्रदान करता है, जो कि 500 रु. की नॉमिनल वार्षिक फीस वाले कार्ड के लिए एक प्रतिस्पर्धी दर है।
स्विगी के ज़रिए फूड डिलीवरी पर 40% की छूट
इस क्रेडिट कार्ड से आप स्विगी में फूड डिलीवरी पर 40% की छूट प्राप्त सकते हैं। ऑफ़र से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है:
- डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए कूपन कोड “AXIS40” का उपयोग करें
- हर ऑर्डर पर अधिकतम 120 रु. की छूट प्रदान की जाती है
- कम से कम 200 रु. खर्च करने पर ऑफर लागू होता है
- आप महीने में 4 बार छूट का लाभ उठा सकते हैं।
SonyLiv की 1 साल की फ्री मेंबरशिप
इस कार्ड के साथ, आपको कार्ड जारी होने के पहले 30 दिनों के भीतर सबसे पहले 999 रु. खर्च करने पर SonyLiv की प्रीमियम वार्षिक मेंबरशिप मिलती है। योग्य ग्राहकों को वाउचर कोड उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होता है। आपको कार्ड की मेंबरशिप लिए 1 साल हो चुका है और आपने 1.5 लाख रुपये खर्च किए हैं तो SonyLiv प्रीमियम मेंबरशिप के रिन्युअल के लिए भी योग्य हैं।
AJIO पर फ्लैट 600 रु. की छूट
अगर आप कम से कम 2,000 रु. खर्च करते हैं तो AJIO पर फ्लैट 600 रुपये की छूट मिलती है। इस डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए कूपन कोड “AXIS200” का उपयोग करें। यह ऑफर केवल चुनिंदा स्टाइल्स पर ही लागू है।
एक्सिस बैंक लाइफटाइम-फ्री क्रेडिट कार्ड ऑफ़र
एक्सिस बैंक ने लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ऑफ़र लॉन्च किया है। यह ऑफर 30 सितंबर तक के लिए है। इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने पर आपको कई सारे लाभ दिए जाएंगे, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:-
- सोनी लिव का एनुअल सब्सक्रिप्शन
- Paytm मूवी टिकट पर BOGO
- स्विगी पर 40% का डिस्काउंट
- AJIO पर फ्लैट 600 की छूट

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के अन्य लाभ
एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के अतिरिक्त लाभ निम्नलिखित हैं-
- प्रति कैलेंडर तिमाही में भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट लाउंज के लिए 1 कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस (जानकारी और नियमों के लिए, वीज़ा लाउंज के लिए यहां क्लिक करें, मास्टरकार्ड लाउंज के लिए यहां क्लिक करें)
- भारत में सभी फ्यूल संबंधी ट्रांजे्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट
- 2,500 रुपये से अधिक के किसी भी ट्रांजेक्शन पर आप बड़े मूल्य की खरीददारी को ईएमआई में बदलने के लिए बैंक से संपर्क कर सकते हैं
- भारत में पार्टनर रेस्टोरेंट में 20% तक की छूट। ‘Dining Delights’ कार्यक्रम से जुड़े रेस्टोरेंट की अपडेटेड लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
- मास्टरकार्ड धारकों के लिए, लोकप्रिय ब्रांडों पर विभिन्न प्रकार के ऑफ़र प्राप्त करने के लिए मास्टरकार्ड शॉप पर्क में लॉग इन करें। ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए यहां क्लिक करें।
Axis Bank My Zone Credit Card: फीस व शुल्क
फीस | राशि |
जॉइनिंग फीस | 45 दिन में ₹5,000 खर्च करने पर ₹500 माफ |
वार्षिक फीस | पहली साल: शून्य, दूसरे साल से शुरू: ₹ 500 |
ब्याज दरें | 3.4% प्रति माह (49.36% प्रति वर्ष) |
लेट पेमेंट फीस |
|
Axis Bank My Zone Credit Card: योग्यता शर्तें व दस्तावेज
किसी भी आवेदक को इस कार्ड के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:
योग्यता शर्तें | विवरण |
पेशा | नौकरीपेशा और गैर- नौकरीपेशा |
उम्र | 18-70 वर्ष |
शहर जहाँ कार्ड उपलब्ध है | योग्य शहरों की लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें |
विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ, एक्सिस बैंक माइ ज़ोन कार्ड को पहचान, पते और आय के वैध प्रमाण की भी आवश्यकता होगी। ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है।
आईडी प्रूफ | पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, भारत का प्रवासी नागरिक कार्ड, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड , नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, यूआईडीएआई द्वारा जारी किए गए लेटर |
ऐड्रेस प्रूफ | आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल जो कि 3 महीने से अधिक पुराना नहीं हो, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड, नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
इनकम प्रूफ | हाल ही की 1 या 2 सैलरी स्लिप (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), नवीनतम फॉर्म 16, अंतिम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
क्या आपको एक्सिस बैंक माइ ज़ोन क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
फिल्मों और ऑनलाइन खरीददारी पर मिलने वाले औसत लाभ के अलावा, इस कार्ड पर आपको अतिरिक्त ऑफर नहीं मिलते हैं। हालांकि, फिर भी कम वार्षिक फीस लागू होने के कारण आप इस कार्ड को रख सकते हैं। यह एक एंट्री लेवल का कार्ड है और उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है जो-
- अक्सर फिल्म देखने जाया करते हैं
- नियमित खरीददारी के साथ रिवॉर्ड बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं
- 500 रुपये की कम फीस का भुगतान करना चाहते हैं।
लाभ | हानि |
|
|
एक्सिस बैंक माइ ज़ोन क्रेडिट कार्ड के समान अन्य कार्ड
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | लाभ |
एसबीआई सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड | ₹499 | BookMyShow, Amazon, Eazydiner और अन्य पार्टनर पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट |
HSBC स्मार्ट वैल्यू क्रेडिट कार्ड | शून्य | ऑनलाइन, डाइनिंग और टेलीकॉम कैटेगरी पर 3 गुना रिवॉर्ड |
सिटी कैशबैक क्रेडिट कार्ड | आवेदन के समय बताई जाएगी | यूटिलिटी और टेलीफोन बिल के भुगतान और मूवी टिकट खरीदने पर 5% कैशबैक |
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड | ₹1,000 | अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर 5% कैशबैक |
ये भी पढ़ें: जानें कौनसे हैं इंडिया में 25 बैस्ट क्रेडिट कार्ड

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
पैसाबाज़ार पर क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
- क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर “Check Offer” पर क्लिक करें
- आपके सामने उन सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी जो आपको मिल सकते हैं
- उन सभी की तुलना करें और अपनी ज़रूरत अनुसार सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनें
- मांगी गई जानकारी भरें और कार्ड प्राप्त करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. ऐक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड द्वारा फ़िल्मों के लिए ऑफ़र की जाने वाली अधिकतम कैशबैक राशि कितनी होती है?
उत्तर: माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड से फिल्मों पर खर्च के लिए हर साल 1,000 रु. तक की कैशबैक राशि मिलती है।
प्रश्न. क्या मैं अपने एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड से फ्यूल संबंधी ट्रांजक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं?
उत्तर: नहीं, माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड से फ्यूल संबंधी ट्रांजेक्शन पर कोई रिवॉर्ड प्वॉइंट नहीं मिलते हैं।
प्रश्न. क्या मैं अपने एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पैसे निकाल सकता हूँ?
उत्तर: आप इमरजेंसी के समय अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके कैश निकाल सकते हैं। कैश की कुछ राशि निश्चित होती है जिसे किसी भी समय निकाला जा सकता है और यह कैश अमाउंट क्रेडिट लिमिट से ज्यादा नहीं होती है। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्डधारक किसी भी एटीएम में जा सकते हैं और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके कैश निकाल सकते हैं।
प्रश्न. मैं एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से कैसे संपर्क कर सकता हूं?
उत्तर: आप क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी भी सवाल या समस्या के समाधान के लिए 1860 500 5555 या 1860 419 5555 पर कॉल कर सकते हैं या Axisbank.com/support पर ईमेल भेज सकते हैं।
प्रश्न. एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
उत्तर: एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card) के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष होती है।