कोटक महिंद्रा बैंक के बेस्ट क्रेडिट कार्ड 2023
कोटक क्रेडिट कार्ड | जॉइनिंग फीस | वार्षिक फीस | इसके लिए उपयुक्त |
कोटक ज़ेन सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | ₹1,500 | ₹1,500 | रिवॉर्ड और शॉपिंग |
कोटक मोजो प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹1,000 | ₹1,000 | ऑनलाइन शॉपिंग |
कोटक PVR प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | शून्य | ₹999 | रिवॉर्ड |
कोटक इंडिगो का-चिंग 6E रिवार्ड XL क्रेडिट कार्ड | ₹2,500 | ₹2,500 | ट्रैवल |
कोटक लीग प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹499 | ₹499 (सालाना रिटेल पर ₹50,000 खर्च करने पर माफ) | रिवार्ड |
कोटक महिंद्रा बैंक के अन्य क्रेडिट कार्ड
ऊपर बताए गए बेस्ट क्रेडिट कार्डों के अलावा कोटक महिंद्रा बैंक कुछ अन्य कार्ड भी प्रदान करता है। आइए जानते हैं कोटक महिंद्रा बैंक के कुछ अन्य क्रेडिट कार्डों के बारे में–
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | इसके लिए उपयुक्त |
कोटक व्हाइट क्रेडिट कार्ड | ₹ 3,000 | ₹12 लाख खर्च करने पर ₹27,000 तक की कीमत का व्हाइट पास |
कोटक अर्बन गोल्ड क्रेडिट कार्ड | ₹199 | रिटेल पर ₹100 खर्च करने पर 3 गुना रिवार्ड पॉइंट |
कोटक सोलारिस प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹ 500 | ऑनलाइन खर्च किए गए प्रति ₹150 पर 5 गुना रिवार्ड पॉइंट |
कोटक वीर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹ 299 | खानपान, ग्रोसरी, मूवी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर खर्च किए गए प्रति ₹200 पर 6 रिवार्ड पॉइंट |
कोटक 811 #Dream Different क्रेडिट कार्ड | शून्य | माइल्स स्टोन बेनिफिट के रूप में ₹750 कैशबैक या 4 PVR मूवी टिकट |
ये भी पढ़ें: ट्रैवल पसंद करने वाले लोगों के लिए बैस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
फीस और चार्जे़स
कोटक क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ सामान्य फीस और चार्जे़स के बारे में नीचे बताया गया है:-
फीस | राशि | ||||||||||
जॉइनिंग फीस | क्रेडिट कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है | ||||||||||
वार्षिक फीस | क्रेडिट कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है | ||||||||||
ब्याज दर | प्रति माह 3.50% तक (42.0% प्रति वर्ष)* | ||||||||||
लेट पेमेंट फीस |
|
कुछ फीस व शुल्क एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग-अलग हो सकते हैं। कृप्या कार्ड के आधार पर अलग से नियम और शर्तें देखें। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित अन्य नियम और शर्तों को जानने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये क्रेडिट कार्ड
योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर (750 से अधिक) होने के साथ ही कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना ज़रूरी होता है। इनके बारे में नीचे बताया जा रहा है:-
- आयु– आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी चाहिए
- पेशा– नौकरीपेशा और गैर–नौकरीपेशा दोनों व्यक्ति कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
- आवश्यक दस्तावेज़– आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
पैसाबाज़ार पर कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
- क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर “Check Offer” पर क्लिक करें
- आपके सामने उन सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी जो आपको मिल सकते हैं
- उन सभी की तुलना करें और अपनी ज़रूरत अनुसार सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनें
- उसके लिए मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
ये भी पढ़ें: ये हैं ज़ीरो वार्षिक फीस वाले बैस्ट क्रेडिट कार्ड

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. कोटक क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं?
उत्तर: कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड की लिमिट अपने आप बढ़ जाती है। क्रेडिट लिमिट बढ़ाने से पहले बैंक द्वारा कई चीज़ों की जांच की जाती है। बैंक देखता है कि क्रेडिट कार्ड लेने वाला व्यक्ति कितना खर्च करता है, क्रेडिट कार्ड में कोई बकाया राशि है कि नहीं, क्रेडिट यूटिलाइज़ेशन रेश्यो कितना है आदि। ये सब देखने के बाद बैंक तय करता है कि आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ानी है या नहीं। आप खुद क्रेडिट लिमिट नहीं बढ़ा सकते, लेकिन आप बैंक के कस्टमर केयर सेंटर पर कॉल कर अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट ज़रूर कर सकते हैं।
प्रश्न. कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए पिन कैसे जनरेट करें?
उत्तर: आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के लिए कोटक महिंद्रा नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप 18602662666 पर कॉल कर भी इसके लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
प्रश्न. अपना कोटक क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें?
उत्तर: आप एक एप्लीकेशन लिख निकटतम ब्रांच में इसे जमा करके, ईमेल या कस्टमर केयर सर्विस से संपर्क करके अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते हैं। अपना क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि कार्ड पर किसी भी तरह की बकाया राशि न हो, सभी रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम कर लिए गए हो और ऑटो पेमेंट कैंसिल कर दिया गया हो।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड चोरी या गुम हो जाने पर क्या करें?
उत्तर: अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड खो देते हैं, तो आप कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर केयर से 1860-266-2666 पर और 811, 1860-266-0811 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रश्न. महिलाओं के लिए कौन–सा क्रेडिट कार्ड सबसे उपयुक्त है?
उत्तर: कोटक सिल्क इंस्पायर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाया गया है। महिलाएं इस कार्ड पर शॉपिंग और ट्रैवल करने पर रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ उठा सकती हैं।
प्रश्न. कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए क्या योग्यता शर्तें हैं?
उत्तर: कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए सामान्य योग्यता शर्तें हैं– व्यक्ति की उम्र 21-65 होनी चाहिए, उसे स्थिर आय वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए या एनआरआई क्रेडिट कार्ड के मामले में अनिवासी भारतीय होना चाहिए।
प्रश्न. मूवी देखने के शौकीनों के लिए सबसे अच्छा कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड कौन–सा है?उत्तर: जो लोग फिल्में देखना पसंद करते हैं, उनके लिए बैंक PVR प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड और PVR गोल्ड क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है।
प्रश्न. कोटक क्रेडिट कार्ड बिल की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?
उत्तर: आप नीचे दिए गए तरीकों का पालन करके नेटबैंकिंग के ज़रिए कोटक क्रेडिट कार्ड की बिल पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें। अब ‘Credit Cards’ सेक्शन पर जाएं मेनू से राशि चुनें (कुल बकाया राशि, न्यूनतम बकाया या कस्टम) फिर ‘Make Payment’ पर क्लिक करें।
प्रश्न. कोटक क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: कोटक क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस जानने के लिए, आपको एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर या एप्लीकेशन फॉर्म नंबर दर्ज करना होगा। बता दें, यह नंबर क्रेडिट कार्ड के आवेदन के दौरान दिया जाता है।
- कोटक महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब ‘Cards’ पर क्लिक कर ‘credit card services पर जाएं।
- ‘Application Status’ पेज पर जाकर ‘Know more’ पर क्लिक करें
- आपको ‘Check Your Card Application Status’ पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा
- ‘Select Product’ विकल्प पर क्लिक करें और ड्रॉप–डाउन मेनू से ‘credit card’ चुनें
- अब आपको अपना एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर या एप्लीकेशन फॉर्म नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए ‘check status’ का बटन दबाएं।
इसके अलावा आप बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके भी कोटक क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं। 1860-266-2666 (डोमेस्टिक कॉल के लिए) और 91-22-6600-6022 (इंटरनेशनल कॉल के लिए) पर कॉल करें। कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड को ट्रैक करने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्न. कोटक क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
उत्तर: कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के कस्टमर कोई भी सवाल होने पर कॉल, ईमेल और SMS के माध्यम से कस्टमर केयर को 1860 266 2666 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या कोटक महिंद्रा बैंक इंडियन ऑयल के साथ फ्यूल क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है?
उत्तर: 4 मार्च, 2022 को लाइवमिंट द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कोटक बैंक ने इंडियन ऑयल के साथ मिलकर एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है। यह फ्यूल क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को फ्यूल के साथ खानपान और ग्रोसरी आदि पर बेहतर रिवार्ड प्रदान करेगा।