फ्यूल क्रेडिट कार्ड पर आपको कैशबैक, ऐक्सेलरेटिड रिवॉर्ड पॉइंट, को-ब्रांडेड बेनिफिट भी मिल सकते हैं। भारत में एसबीआई कार्ड, एचडीएफसी बैंक और सिटी बैंक जैसे प्रमुख बैंक कुछ बेहतरीन फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Best Fuel Credit Card) प्रदान करते हैं।
7 बैस्ट फ्यूल क्रेडिट कार्ड- वर्ष 2023
कार्ड | वार्षिक फीस | फ्यूल बेनिफिट | न्यूनतम आय* |
BPCL एसबीआई ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड | ₹1,499 | BPCL पेट्रोल पंप पर फ्यूल खरीदने पर 25 गुना रिवॉर्ड पॉइंट | बैंक में चेक करें** |
इंडियनऑयल सिटीबैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹1,000 | हर साल 71 लीटर तक फ्यूल मुफ्त | ₹ 25,000 प्रति माह |
इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड | ₹500 | IOCL आउटलेट्स पर फ्यूल खरीदने पर 4% कैशबैक | बैंक में चेक करें** |
HDFC भारत कैशबैक क्रेडिट कार्ड | ₹500 | फ्यूल खर्च पर 5% कैशबैक | बैंक में चेक करें** |
बीपीसीएल एसबीआई कार्ड | ₹499 | फ्यूल खर्च पर 4.25% कैशबैक | ₹ 20,000 प्रति माह |
इंडियनऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड | ₹500 | फ्यूल पॉइंट्स के रूप में फ्यूल खर्च पर 5% कैशबैक | ₹10,000 प्रति माह |
आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड | ₹199 | HPCL फ्यूल स्टेशनों पर 2.5% कैशबैक | बैंक में चेक करें** |
1. BPCL एसबीआई ऑक्टेन क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस: 1,499 रु. (पिछले वर्ष 2 लाख रुपये खर्च करने पर फीस माफ़)
न्यूनतम आय: आवेदन के समय सूचित किया गया जाएगा
बीपीसीएल एसबीआई कार्ड, ऑक्टेन बीपीसीएल एसबीआई कार्ड का ही एक प्रीमियम वर्ज़न है जिस पर अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं। इस कार्ड के साथ, आपको BPCL फ्यूल स्टेशनों पर फ्यूल और लुब्रिकेंट खरीदने पर 7.25% कैशबैक यानी 25 गुना रिवॉर्ड पॉइंट (1% सरचार्ज छूट सहित) मिलेंगें और वेबसाइट व मोबाइल ऐप पर भारतगैस ऑनलाइन भुगतान पर 6.25% कैशबैक मिलेगा। यह कार्ड स्पष्ट रूप से उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो फ्यूल खरीदने के लिए अन्य फ्यूल स्टेशनों की तुलना में बीपीसीएल को प्राथमिकता देते हैं।
आपको अपने फ्यूल खर्च की योजना इस तरीके से बनानी चाहिए कि आप इन सुविधाओं का पूरा उपयोग कर सकें। उदाहरण के लिए, आपको केवल बीपीसीएल आउटलेट्स पर ही कार्ड का उपयोग करना चाहिए क्योंकि अन्य आउटलेट्स पर फ्यूल की खरीददारी पर रिवॉर्ड पॉइंट भी नहीं मिलते हैं।
इसके अलावा, आपको ध्यान देना चाहिए कि लाभ रिवॉर्ड के रूप में प्रदान किए जाते हैं जिन्हें आप बाद में रिडीम/ उपयोग कर सकते हैं। इसलिए, जितना अधिक आप सही कैटेगरी में खर्च करेंगे, उतना अधिक ही आप बचत करने में सक्षम होंगे। कार्ड शुरुआत में ही आपको 6,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स के वेलकम बोनस प्रदान करता है (बीपीसीएल से फ्यूल की खरीद के लिए 1,500 रुपये) लेकिन इसके बाद, अगर आप और अधिक रिवॉर्ड पाना चाहते हैं तो खर्च भी अधिक करना होगा।
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- बीपीसीएल फ्यूल, लुब्रिकेंट और भारत गैस पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 25 रिवॉर्ड पॉइंट (केवल वेबसाइट और ऐप के ज़रिए)
- डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, किराना और सिनेमा पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट
- अन्य रिटेल खरीद पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट (मोबाइल वॉलेट अपलोड और नॉन-बीपीसीएल फ्यूल खर्च को छोड़कर)
- वार्षिक फीस का भुगतान करने पर 1,500 रुपये के बराबर 6,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट ।
- 4,000 रु. तक के ट्रांजेक्शन पर 6.25% + 1% फ्यूल सरचार्ज छूट (भारत में सभी BPCL पेट्रोल पंपों पर लागू)
- भारत में डोमेस्टिक वीज़ा लाउंज में हर साल 4 कॉम्प्लिमेंट्री विज़िट
- 3 लाख रु. के सालाना खर्च पर पार्टनर ब्रांड्स की ओर से 2,000 रु. के गिफ्ट वाउचर
- 1 लाख रु. का कॉम्प्लिमेंट्री फ्रॉड लायबिलिटी कवर
2. इंडियन ऑयल सिटीबैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस: 1,000 रु. (हर साल 30,000 रु. से ज्यादा खर्च करने पर फीस माफ़)
न्यूनतम आय: 25,000 रु. प्रति माह
इंडियनऑयल सिटी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Indianoil City Platinum Credit Card) से आप रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं और अपनी फ्यूल संबंधी खरीद पर बचत भी कर सकते हैं। साथ ही, आप इस कार्ड का उपयोग करके अपने सभी खर्चों पर टर्बो पॉइंट भी कमा सकते हैं। आपके कार्ड के एक्टिव हो जाने पर आपको वेलकम गिफ्ट भी मिलता है। जब आप इस कार्ड से पहली बार खरीददारी करते हैं तो आपको 250 रु. का मुफ्त फ्यूल भी मिलता है। यह वेलकम गिफ्ट आपको टर्बो पॉइंट के रूप में दिया जाएगा। इस प्रकार आपको 250 टर्बो पॉइंट प्राप्त होंगे जिनका उपयोग आगे फ्यूल की खरीद के लिए किया जा सकता है।
चाहे फ्यूल हो, किराना हो या कोई अन्य खर्च, इस कार्ड पर आपको अच्छे- खासे रिवॉर्ड मिलते हैं। इन पॉइंट का उपयोग आप भविष्य में मुफ्त फ्यूल प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। यदि आपको काम के लिए रोज़ाना आना- जाना पड़ता है, तो यह कार्ड आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। इससे आप आसानी से अपनी फ्यूल की खरीददारी पर बचत कर सकते हैं। संक्षेप में कहें तो, इस कार्ड के द्वारा आप मुफ्त फ्यूल प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- IOC फ्यूल स्टेशनों पर प्रति 150 रु. खर्च करने पर 4 टर्बो पॉइंट
- किराना और सुपरमार्केट में प्रति 150 रु. खर्च करने पर 2 टर्बो पॉइंट
- अन्य सभी कैटेगरी में प्रति 150 रु. खर्च करने पर 1 टर्बो पॉइंट।
- पिछले साल 30,000 रुपये खर्च करने पर वार्षिक फीस में छूट
- देश भर के पार्टनर रेस्टोरेंट में 15% तक की छूट
- सालाना 71 लीटर तक मुफ्त फ्यूल प्राप्त करें (नियम और शर्तें लागू)
- 30 दिनों के भीतर पहली खरीददारी पर 250 टर्बो पॉइंट
3. इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस: 500 रु. (पिछले साल 50,000 रु. खर्च करने पर फीस माफ़)
न्यूनतम आय: आवेदन करते वक्त बताई जाएगी
इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Indianoil Axis Bank Credit Card) आपको फ्यूल खर्च के साथ-साथ अन्य ऑनलाइन खर्चों पर भी अच्छा रिटर्न देता है। इंडियनऑयल से फ्यूल खरीदने पर 4% का रिटर्न मिलता है जो काफी ठीक है लेकिन ऑफ़लाइन खर्चों पर मिलने वाली 0.02% की रिवॉर्ट रेट संतुष्ट नहीं करती है। हालांकि, फिर भी इस प्रकार के कार्ड और फीस को देखते हुए ऑनलाइन खर्च पर 1% रिटर्न वास्तव में अच्छा है।
यह एक अच्छा कार्ड है जो आपको एज रिवॉर्ड के रूप में फ्यूल खर्च पर 4% का रिटर्न प्रदान करता है, जिसका मतलब है कि आप आसानी से उनको रिडीम/ उपयोग कर सकती हैं। इस कार्ड को लेना तब ही ज़्यादा फायदेमंद है जब एक महीने में फ्यूल पर होने वाला खर्च 4,000 – 5,000 रु. है। इसके साथ आपकी वार्षिक फीस भी माफ हो जाएगी। कुल मिलाकर, यह क्रेडिट कार्ड के मामले में नौसिखिया लोगों के लिए रिवार्डिंग कार्ड है जिसमें ऑनलाइन/ फ्यूल खर्च पर काफी अच्छा रिटर्न मिलता है।
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- वेलकम बेनिफिट में आपके सभी फ्यूल संबंधी ट्रांजेक्शन पर 250 रुपये तक का कैशबैक मिलता है
- आईओसीएल फ्यूल आउटलेट पर हर महीने 100 रु. से 5,000 रु. के बीच फ्यूल ट्रांजेक्शन पर ऐक्सेलरेटिड रिवॉर्ड पॉइंट
- भारत में किसी भी IOCL फ्यूल आउटलेट पर प्रति 100 रु. पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करके फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 4% कैशबैक
- ऑनलाइन शॉपिंग पर 1% कैशबैक
- 200 रु. से 5,000 रुपये के बीच फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट।
- पार्टनर रेस्टोरेंट में 20% तक की छूट
- BookMyShow से मूवी टिकट बुक करने पर 10% की छूट
4. HDFC भारत कैशबैक क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस: 500 रु. (पिछले साल 20,000 रु. खर्च करने पर छूट)
न्यूनतम आय: आवेदन करते वक्त बताया जाएगा
एचडीएफसी भारत क्रेडिट कार्ड (HDFC Bharat Credit Card) एक शुरुआती स्तर का क्रेडिट कार्ड है जो उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो फ्यूल पर कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं। कार्ड फ्यूल संबंधी खर्च, रेलवे टिकट बुकिंग, किराने का सामान, बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज और PayZapp / EasyEMI / SmartBUY पर खर्च करने पर 5% कैशबैक प्रदान करता है।
इस कार्ड से आप हर साल 3600 रु. तक बचा सकते हैं। यानी सीधी- सी बात है कि जितना अधिक आप इस कार्ड से खरीददारी करेंगे, उतना अधिक आपको कैशबैक मिलेगा। हालांकि, एक्सिस ऐस या अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई कार्ड जैसे अन्य लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड की बात करें जिनकी फीस इसी कार्ड के बराबर है, तो उनकी तुलना में इस कार्ड पर मिलने वाला कैशबैक कम ही है। इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आपको इस तरह के लाभ बैस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड में भी नहीं मिलेंगे । इसलिए, जो लोग फ्यूल बेनिफिट प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए यह कार्ड सही विकल्प हो सकता है। यह कार्ड नौसिखिया लोगों और सालाना 3-4 लाख रुपये की कम वार्षिक आय सीमा वाले लोगों के लिए भी अच्छा है।
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग, फ्यूल, किराने का सामान, बिल भुगतान और मोबाइल रिचार्ज पर 5% कैशबैक
- PayZapp/EasyEMI/SmartBUY पर खर्च करने पर 5% कैशबैक
- फ्यूल पंपों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट
- 3,600 रुपये तक की वार्षिक बचत
- 50 लाख रुपये तक का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सीडेंटल डैथ इंश्योरेंस
5. बीपीसीएल एसबीआई कार्ड
वार्षिक फीस: 499 रु. (पिछले साल 20,000 रु. खर्च करने पर माफ)
न्यूनतम आय: 20,000 रु. हर महीने
BPCL SBI कार्ड BPCL पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खरीदने पर 4.25% कैशबैक (13 गुना रिवॉर्ड पॉइंट) प्रदान करता है। “बीपीसीएल से फ्यूल खरीदने पर मिलने वाले 13 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स” का सीधा सा मतलब है, 13 पॉइंट्स और प्रत्येक पॉइंट का मूल्य है 0.25 रु.। इसके अलावा, आप कुछ कैटेगरी में खर्च करके 5 गुना पॉइंट भी प्राप्त कर सकती हैं, जिससे आपको 1.25% (5 गुना पॉइंट) की बचत होगी जो कि कार्ड पर मिलने वाला अतिरिक्त लाभ है।
बीपीसीएल ऑक्टेन कार्ड की तरह, आपको यह कार्ड तभी लेना चाहिए जब आप भारत पेट्रोलियम आउटलेट्स से ही अधिकांश फ्यूल खरीदती हों और आपको कोई फर्क नहीं पड़ता कि अन्य कैटेगरी में लाभ मिले या न मिले। जितना अधिक आप फ्यूल और अन्य अतिरिक्त रिवॉर्ड कैटेगरी में खर्च करेंगी, उतना ही अधिक आपको कैशबैक मिलेगा। यदि आप कम वार्षिक फीस वाला फ्यूल क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहती हैं, तो यह कार्ड आपके लिए उपयुक्त है।
यह एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड (SBI BPCL Credit Card) आपको कम से कम 7 दिनों के अंदर मिल सकता है जिसकी प्रकिया पूरी तरह से डिजिटल होगी*। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट का वेलकम गिफ्ट
- 13 गुना रिवॉर्ड पॉइंट जो कि 3.25% कैशबैक के बराबर है
- किराने का सामान, डिपार्टमेंटल स्टोर, मूवी या डाइनिंग पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट
- फ्यूल को छोड़कर अन्य खरीददारी पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट
- किसी भी बीपीसीएल पेट्रोल पंप पर 4,000 रु. तक के ट्रांजेक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट।
6. इंडियनऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस: 500 रु. (हर साल 50,000 रु. खर्च करने पर छूट)
न्यूनतम आय: 10,000 रु. हर महीने
इंडियनऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Indianoil HDFC Credit Card) मुख्य रूप से भारत के उन यूज़र्स के लिए है जो छोटे शहरों और कस्बों में रहते हैं। इसे Visa और Rupay वेरिएंट में प्रदान किया जाता है। इस कार्ड का उपयोग करके, आप सभी खर्चों पर ‘फ्यूल पॉइंट’ प्राप्त कर सकते हैं और इंडियनऑयल फ्यूल स्टेशनों पर फ्यूल खरीदने के लिए इनका उपयोग कर सकते हैं। ये फ्यूल पॉइंट को इंडियनऑयल एक्सआरपी में 1 पॉइंट = 96 पैसे की दर से कन्वर्ट होते हैं जो कि संतोषजनक नहीं है। इस कार्ड में फ्यूल खरीदने के लिए फ्यूल पॉइंट्स को एक्सआरपी में बदल तो सकते हैं, लेकिन पॉइंट्स के बदले पूरा कैशबैक नहीं मिलता है। साथ ही, आप एक महीने में अधिकतम 250 फ्यूल पॉइंट ही प्राप्त कर सकते हैं जो कि बहुत कम है। इसका मतलब है कि आप केवल 5,000 रुपये के कुल फ्यूल खर्च पर ही लाभ प्राप्त कर पायेंगे।
हालांकि, अगर आप कम वार्षिक फीस वाला फ्यूल क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। फ्यूल, किराने का सामान और यूटिलिटी बिल का भुगतान इसी कार्ड से करें जिससे आप इसकी विशेषताओं का अच्छे से फायदा उठा सकें। इस पर मिलने वाले पॉइंट का उपयोग इंडियन ऑयल के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर मुफ्त फ्यूल प्राप्त करने के लिए करें।
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- अपने खर्च का 5% कमाकर इंडियनऑयल के फ्यूल आउटलेट्स पर फ्यूल पॉइंट
- फ्यूल पॉइंट्स’ के रूप में आपके किराना खर्च और यूटिलिटी बिल भुगतान का 5% ‘
- प्रति 150 रुपये खर्च करने पर 1 फ्यूल पॉइंट
- 400 रुपये के न्यूनतम फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1% सरचार्ज छूट
- फ्यूल पॉइंट्स का उपयोग करके *एक वर्ष में मुफ्त फ्यूल* के 50 लीटर तक
- फ्यूल पॉइंट्स को इंडियनऑयल XTRAREWARDSTM पॉइंट्स (XRP) में कन्वर्ट किया जा सकता है, जिसका इस्तेमाल इंडियनऑयल के पेट्रोल पंपों पर मुफ़्त फ्यूल खरीदने के लिए किया जा सकता है (1 फ्यूल पॉइंट = 96 पैसे)

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
7. आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस: 199 रु. ( हर साल 50,000 रु. खर्च करने पर फीस माफ़)
न्यूनतम आय: आवेदन करते वक्त बताई जाएगी
ICICI बैंक एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड से आप फ्यूल खर्च पर 3.5% तक की बचत कर सकती हैं और यह अन्य खर्चों पर पेबैक पॉइंट भी प्रदान करता है। इसके अलावा, आप किसी भी एचपीसीएल पेट्रोल पंप पर फ्यूल खरीदने के लिए पेबैक पॉइंट को रिडीम/ उपयोग कर सकती हैं। इस कार्ड से अगर आप HPCL पंपों पर फ्यूल खरीदती हैं तो 2.5% कैशबैक मिलेगा। इस कार्ड पर वसूली जाने वाली वार्षिक फीस को देखते हुए यह फ्यूल बेनिफिट संतोषजनक लगता है। इसके साथ ही इस कार्ड पर आपको अन्य खर्चों पर भी रिवॉर्ड मिलते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड (HPCL Credit Card) उनके लिए विशेष महत्व रखता है जिनके पास खुद का कोई वाहन है और वे अपने फ्यूल संबंधी खर्च को कम करना चाहती हैं। आपको इस कार्ड के लिए केवल तभी आवेदन करना चाहिए जब आप अन्य फ्यूल स्टेशनों की तुलना में एचपीसीएल को प्राथमिकता देती हैं और कम वार्षिक फीस वाला फ्यूल क्रेडिट कार्ड चाहती हों।
मुख्य विशेषताएं और लाभ:
- HPCL पंपों से फ्यूल खरीदने पर 2.5% कैशबैक
- एचपीसीएल पंपों पर 4,000 रुपये तक के खर्च पर फ्यूल सरचार्ज छूट।
- BookMyShow के ज़रिए बुक किए गए मूवी टिकट पर, 100 रु. तक, 25% ऑफर
- फ्यूल को छोड़कर अन्य रिटेल खरीद पर प्रति 100 रु. खर्च करने पर 2 पेबैक पॉइंट
- 500 रु. तक के फ्यूल के लिए 2,000 पेबैक प्वॉइंट्स को रिडीम/ उपयोग किया जा सकता है
- कुलिनरी ट्रीट्स प्रोग्राम के तहत 800 से अधिक रेस्तरां में भोजन करने पर 15% की छूट
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. फ्यूल सरचार्ज छूट क्या है?
उत्तर: जब आप क्रेडिट कार्ड के ज़रिए फ्यूल का भुगतान करती हैं, तो आपसे कुछ फीस वसूली जाती है जिसमें ट्रांजेक्शन फीस और सर्विस टैक्स शामिल होते हैं। यह फ्यूल सरचार्ज फ्यूल कॉस्ट के 1% से 3% के बीच होता है। उदाहरण के लिए – यदि कोई 500 रु. का फ्यूल खरीदता है तो उसे फ्यूल सरचार्ज की वजह से 505 रु. से 515 रुपये के बीच भुगतान करना पड़ सकता है। बैंक फ्यूल सरचार्ज पर भी छूट प्रदान करते हैं जो कि उनके अधिकांश क्रेडिट कार्डों पर मिलने वाले लाभों में से एक है।
प्रश्न. सही फ्यूल क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें?
उत्तर: फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card) चुनते समय, आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि चाहे आप अक्सर ही फ्यूल पर खर्च क्यों न करती हों लेकिन यह आपके मासिक खर्च का एक बड़ा हिस्सा नहीं होता है। इसके अलावा कई सारे खर्चे होते हैं, जैसे कि- किराने का सामान, यात्रा, भोजन आदि, जिन पर हममें से अधिकांश लोग बहुत अधिक खर्च करते हैं। यही कारण है कि फ्यूल क्रेडिट कार्ड लेते वक्त आपको न केवल इस पर मिलने वाले फ्यूल बेनिफिट को देखना चाहिए, बल्कि यह भी देखना चाहिए कि कार्ड अन्य कैटेगरी में क्या ऑफर देता है।
उदाहरण के लिए, कोई कार्ड आपको फ्यूल पर 2.5% कैशबैक (100 रुपये प्रति माह की सीमा के साथ) प्रदान करता है, लेकिन किराने के सामान के लिए प्रति 100 रुपये खर्च करने पर केवल 1 रिवॉर्ड पॉइंट ही देता है। ऐसे मामले में, आप हर साल फ्यूल पर केवल 1,200 रु. की बचत कर पाएंगी जबकि एक अन्य कार्ड जो फ्यूल, किराने का सामान और बिल का भुगतान करने पर 1% कैशबैक प्रदान करता है, उससे आपको अधिक बचत होगी।
प्रश्न. मैं असमंजस में हूं कि तीन क्रेडिट कार्डों में से कौनसा लेना चाहिए। मैं कैसे अपने लिए उपयुक्त कार्ड का चुनाव करूं?
उत्तर: एक बार जब आप कुछ कार्डों को शॉर्टलिस्ट कर लेती हैं, तो आपको उनकी तुलना वार्षिक फीस, रिवार्ड्स/कैशबैक की अधिकतम सीमा, लाभ, रिडम्पशन वैल्यू जैसे कारकों को ध्यान में रखकर करनी चाहिए। आगे बढ़ने से पहले आपको ये भी चेक कर लेना चाहिए कि आप कौनसा कार्ड लेने के लिए योग्य हैं।
प्रश्न. फ्यूल क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए?
उत्तर: हर कार्ड के लिए न्यूनतम आय अलग- अलग होती है। आम तौर पर, बैंक आवेदन से पहले बताता है कि न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए। हालांकि, कुछ मामलों में, आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद ही न्यूनतम आय के बारे में पता चलेगा।
प्रश्न. क्या मैं फ्यूल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फ्यूल ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकती हूं?
उत्तर: हां, आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card) के माध्यम से अपने फ्यूल ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकती हैं। हालांकि, कुछ क्रेडिट कार्ड पर आप अपने फ्यूल ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट के बजाय कैशबैक भी प्राप्त कर सकती हैं।

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें