बेस्ट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड– वर्ष 2023
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा आप अपने ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य लाभ जैसे कि कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस, फ्री गोल्फ गेम्स, खान–पान पर छूट, मूवी टिकट और बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं। नीचे वर्ष 2023 के लिए कुछ लोकप्रिय एचडीएफसी क्रेडिट कार्डों के बारे में बताया गया है, जो आपकी आवश्यकताओं के अनुसार सही लाभ प्राप्त करने में आपकी मदद कर सकते हैं–
HDFC क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | जॉइनिंग फीस | इसके लिए उपयुक्त | न्यूनतम इनकम |
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड | ₹ 2,500 | ₹ 2,500 | शॉपिंग और ट्रैवल | ₹ 1,00,000 प्रतिमाह |
HDFC बैंक मनिबैक+ क्रेडिट कार्ड | ₹ 500 | ₹ 500 | रिवार्डंस | ₹ 20,000 प्रतिमाह |
HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,000 | ₹ 1,000 | ट्रैवल और शॉपिंग | ₹ 35,000 प्रतिमाह |
HDFC डायनर्स कल्ब प्रीविलेज क्रेडिट कार्ड | ₹ 2,500 | ₹ 2,500 | ट्रैवल,शॉपिंग, रिवार्ड | ₹70,000 |
HDFC इंफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन | ₹ 12,500 | ₹ 12,500 | ट्रैवल और शॉपिंग | – |
6E रिवार्ड XL इंडिगो HDFC बैंक क्रेडिट का्र्ड | ₹ 2,500 | ₹ 2,500 | ट्रैवल | ₹1,20,000 हर महीने |
इंटरमाइल्स HDFC बैंक सिगनेचर क्रेडिट कार्ड | ₹ 2,500 | ₹ 2,500 | ट्रैवल | ₹90,000 हर महीने |
अन्य एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड
ऊपर दिए गए क्रेडिट कार्डों के अलावा बैंक कई अन्य क्रेडिट कार्ड भी प्रदान करता है, जैसे एचडीएफसी मनीबैक, इंडियन ऑयल एचडीएफसी, इंटरमाइल्स एचडीएफसी और बहुत कुछ। नीचे कुछ लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं:-
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | इसके लिए उपयुक्त |
एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड | ₹ 500 | रिवार्ड और कैशबैक |
एचडीएफसी डाइनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड | ₹ 10,000 | ट्रैवल और लाइफस्टाइल |
एचडीएफसी बैंक डाइनर्स क्लबमाइल्स क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,000 | ट्रैवल |
इंडियनऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड | ₹ 500 | फ्यूल ट्रांजैक्शन |
एचडीएफसी प्लेटिनम टाइम्स क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,000 | इंटरटेंमेंट |
इंटरमाइल्स एचडीएफसी बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,000 | ट्रैवल |
ये भी पढ़ें: ये हैं ज़ीरो वार्षिक फीस वाले बैस्ट क्रेडिट कार्ड
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड: फीस और चार्ज़ेस
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले महत्वपूर्ण फीस और चार्ज़ेस के बारे में नीचे बताया गया है–
फीस | राशि | ||||||||||||||||
ज्वाइनिंग/वार्षिक फीस | सभी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए अलग–अलग | ||||||||||||||||
ब्याज़ दर | हर महीने 3.6% तक | 43.2% प्रति वर्ष (अलग–अलग कार्डों के लिए भिन्न होता है) | ||||||||||||||||
लेट पेमेंट फीस |
|
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
HDFC क्रेडिट कार्ड- नियम व योग्यता शर्तें
HDFC क्रेडिट कार्ड की योग्यता शर्तें कुछ इस प्रकार हैं:-
योग्यता शर्तें | विवरण |
उम्र | 21-60 वर्ष |
पेशा | नौकरीपेशा और स्वयं-रोज़गार, दोनों के लिए उपलब्ध है |
शहर जहाँ कार्ड उपलब्ध है | शहरों के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |
ज़रूरी दस्तावेज | ज़रूरी दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर पाएं बंपर कैशबैक ऑफर
क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
आप पैसेबाज़ार.कॉम पर क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है और आपको घर बैठे क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाएगा। क्रेडिट कार्ड आवेदन का तरीका निम्नलिखित है:
- क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहां क्लिक करें
- केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और भेजा गया OTP डालें
- अब एक लिस्ट आपके सामने आएगी जिसमें वो सभी क्रेडिट कार्ड होंगे जिनके लिए आप योग्य हैं
- उन सभी के बीच तुलना करें और अपने लिए सबसे बेहतर कार्ड चुनकर उसके लिए अप्लाई करें।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. HDFC क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कैसे करें?
उत्तर: आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कर सकते हैं। ऑफलाइन अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए आप बैंक की निकटतम ब्रांच जा सकते हैं और चेक या कैश के ज़रिए बिल की पेमेंट कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या मैं ऑफलाइन HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूं?
उत्तर: हां, आप ऑफलाइन HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने के लिए बैंक की निकटतम ब्रांच जाकर अधिकारी से आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल करें। आपको इसके लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ो के साथ आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। बैंक आपके दस्तावेज़ो को वेरिफाई करने के बाद आपके एप्लीकेशन को प्रोसेस करेगा।
प्रश्न HDFC क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करें?
उत्तर:अगर आपके HDFC बैंक में सैलरी/सेविंग/करेंट अकाउंट है, तो आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड को अपनी नेट बैंकिंग से लिंक कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपके पास HDFC क्रेडिट कार्ड है, लेकिन आप बैंक की किसी अन्य सेवा का लाभ नहीं उठाते हैं, तब भी आप HDFC क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए नीचे गिए गए तरीके का पालन करें:-
- HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर, ‘Ways to bank’ सेक्शन पर जाएं
- ‘Bank online’ चुनें और फिर ‘credit card net banking’ पर जाएँ।
- ‘Register for credit card netbanking’ पर क्लिक करें।
- एक लॉगिन आईडी चुनें और अपनी जानकारी दर्ज करें– नाम, क्रेडिट कार्ड नंबर, पिन, एक्सपाइरी तारीख और अपने अकाउंट के लिए एक नया पासवर्ड बनाएं
- फॉर्म जमा करें
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपका HDFC क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग अकाउंट बन जाएगा
प्रश्न. HDFC क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर ‘Credit Cards’ सेक्शन पर क्लिक करें, ‘Important Links’ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज़ खुलकर आएगा। इसके बाद आप नीचे दिए गए किसी भी जानकारी को दर्ज कर अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।: 1. एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर और मोबाइल नंबर 2. एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और मोबाइल नंबर 3. जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
प्रश्न. HDFC क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ाएं?
उत्तर: अगर आप लंबे समय से अपने कार्ड का उपयोग कर रहे हैं, तो अपनी क्रेडिट लिमिट का उचित उपयोग करें और समय पर उसका भुगतान करें। ऐसा करने पर HDFC बैंक अधिक क्रेडिट लिमिट ऑफ़र कर सकता है। बैंक आपकी बढ़ी हुई क्रेडिट लिमिट की जानकारी SMS और ईमेल के ज़़रिए भेजेगा। लेकिन अगर बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट नहीं बढ़ाता तो आप कस्टमर केयर से बात कर या एप्लीकेशन के ज़रिए अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने इनकम डोक्यूमेंट्स जमा करने पड़ सकते हैं।
प्रश्न. HDFC क्रेडिट कार्ड लेने के लिए न्यूनतम इनकम कितनी होनी चाहिए?
उत्तर: प्रत्येक HDFC क्रेडिट कार्ड के लिए इनकम की आवश्यकता अलग-अलग होती है। HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपकी न्यूनतम इनकम 25,000 रु. होनी चाहिए। जबकि, HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम इनकम रिक्वायरमेंट 1 लाख रु. है। प्रत्येक कार्ड की इनकम रिक्वायमेंट चेक करने के लिए HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
प्रश्न. मेरा HDFC क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्ट क्यों कर दिया गया?
उत्तर: अगर आप बैंक की योग्यता शर्तों को पूरा नहीं करते तो बैंक आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर सकता है। आम तौर पर, बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी भेजता है। इसके अतिरिक्त, आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर एप्लीकेशन रिजेक्ट होने का कारण जान सकते हैं।
प्रश्न.मेरा कोई सिबिल स्कोर नहीं है। क्या मैं एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूं?
उत्तर: एचडीएफसी बैंक द्वारा उन लोगों को क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है, जिनका सिबिल क्रेडिट स्कोर अच्छा (750 से ऊपर) है। हालांकि, जो लोग पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं, उन्हें भी बैंक द्वारा एंट्री–लेवल क्रेडिट कार्ड दिए जाते हैं। ये क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है या जो पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप इस तरह के क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका बैंक में सैलरी अकाउंट है, तो बैंक द्वारा आपको छूट भी प्रदान की जा सकती है।
प्रश्न. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर को संपर्क कैसे करें?
उत्तर: आप HDFC क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर को 1800-202-6161/ 1860-267-6161 पर संपर्क कर सकते हैं। यह नंबर पूरे भारत में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अगर आपके पास कोई अन्य सवाल है, तो आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फीडबैक फॉर्म भी भर सकते हैं। HDFC कस्टमर केयर का ईमेल एड्रेस customerservices.cards@hdfcbank.com है।
प्रश्न.क्या मैं अपने HDFC क्रेडिट कार्ड पर लोन प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर: हां, HDFC बैंक कुछ चुनिंदा कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड पर लोन की सुविधा प्रदान करता है। आप ‘Insta Loan’ सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें आपकी उपलब्ध क्रेडिट लिमिट में से राशि काटी जाती है। इसके अलावा HDFC बैंक ‘Insta Jumbo Loan’ की भी सुविधा प्रदान करता है, यह क्रेडिट कार्ड के बदले लिया जाने वाला पर्सनल लोन है। हालांकि लोन राशि और ब्याज़ दरें एक कस्मटर से दूसरे के लिए अलग हो सकती हैं।