लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़ (LAS) की विशेषताएं
- ब्याज दर: 7.75% प्रति वर्ष. से शुरू
- लोन राशि: 25,000 रु. और 20 लाख रु. तक, अधिक भी हो सकती है
- किसी भी ज़रूरत के लिए उपयोग कर सकते हैं
- सेक्योर्ड पर्सनल लोन – बैंक को सिक्योरिटी/कोलैटरल की आवश्यकता होती है
- यह लगभग ओवरड्राफ्ट सुविधा की तरह काम करता है
- ब्याज दर का भुगतान केवल उपयोग की गई राशि पर किया जाता है
- भुगतान अवधि: 3,6,9,12 महीने तक – बैंक के अनुसार अलग-अलग होगी
- पॉलिसी, शेयर, बांड आदि गिरवी रखने पर लोन मिलेगा
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! अप्लाई करें
लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़ ब्याज दरें-2024
अलग-अलग बैंकों की द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें नीचे देखें:
SBI- लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़
लोन योजना | ब्याज दरें |
लोन अगेंस्ट सॉवरेन गोल्ड बांड | 9.25% |
शेयरों, म्यूचुअल फंड और डुअल एडवांटेज फंड के बदले लोन | 9.75% |
एनएससी/केवीपी/आरबीआई राहत बांड/एसबीआई लाइफ/एलआईसी/एसबीआई मैग्नम के बदले लोन | 11.90% |
- आईडीबीआई बैंक: 7.75%-8.75% प्रति वर्ष
- एक्सिस बैंक: 9.00% प्रति वर्ष
- कोटक महिंद्रा बैंक: 9.25% – 13% प्रति वर्ष
- एचडीएफसी बैंक: 9.90% प्रति वर्ष
- बजाज फिनसर्व: 10.00% प्रति वर्ष
- टाटा कैपिटल: 10.50% प्रति वर्ष
- फेडरल बैंक: 12.50% प्रति वर्ष
LAS ऑफर करने वाले अन्य बैंक/एनबीएफसी
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज़ लेने के लिए योग्यता शर्तें
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए
- उम्र: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष
- सैलरीड या सेल्फ एम्पलॉयड वाले व्यक्ति योग्य हैं
- गिरवी रखने के लिए सिक्योरिटी होनी चाहिए
- किसी भी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के साथ कोई पिछला डिफ़ॉल्ट नहीं होना चाहिए
- कोई पूर्व आपराधिक रिकार्ड नहीं होना चाहिए
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें
चुनिन्दा बैंकों/एनबीएफसी से एप्रूव्ड सिक्योरिटीज़ की लिस्ट
- जीवन बीमा पॉलिसियाँ
- म्यूचुअल फंड्स
- डीमैट शेयर
- स्टॉक
- इक्विटी शेयर
- फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (FMPs)
- एम्प्लॉई स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP)
- इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPOs)
- एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF)
- गोल्ड डिपॉजिट सर्टिफिकेट (GDC)
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
- किसान विकाल पत्र (KVP)
- नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD)
- नाबार्ड के भविष्य निर्माण बांड और कई अन्य
LAS आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- एप्लीकेशन फॉर्म और लोन एग्रीमेंट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदक के केवाईसी दस्तावेज़: पहचान प्रमाण, आयु प्रमाण और पता प्रमाण
- डीमैट खाते की स्टेटमेंट या होल्डिंग्स की स्टेटमेंट (MF)
- सिक्योरिटिज़ को गिरवी रखने के लिए प्रतिज्ञा प्रपत्र या अनुरोध पत्र
- गारंटर फॉर्म – ऑप्शनल (जॉइंट होल्डिंग के लिए अनिवार्य)
- बैंक/एनबीएफसी द्वारा आवश्यक कोई अन्य दस्तावेज़
बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें, विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा करें। अप्लाई करें
पढ़ाई के लिए पैसों की पड़ रही है कमी। आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। अप्लाई करें