IIFL पर्सनल लोन फीस व चार्ज़ेस
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि के 2% तक + GST |
पेनेल्टी चार्ज़स, लेट पेमेंट फीस, पेमेंट डिफॉस्ट | 2% मासिक कंपाउंड |
फोरक्लोज़र चार्ज़ेस | शून्य |
अन्य चार्ज़ेस जैसे डोक्यूमेंटशन चार्ज़ेस, स्टैंप चार्ज़स, ड्यूटी चार्ज़ेस आदि | शून्य |
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें।
अप्लाई करें
पर्सनल लोन फोरक्लोज़र फीस/चार्ज़ेस क्या होती है?
लोन की भुगतान अवधि खत्म होने से पहले बकाया लोन राशि का भुगतान करने पर कस्टमर को फोरक्लोज़र चार्ज़ेस का भुगतान करना होता है। पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ पर ब्याज में बचत की जा सकती है। कई बैंकों में अलग–अलग लॉक–इन अवधि होती है, इस लॉक–इन अवधि को पूरा करने के बाद ही कस्टमर लोन को फोरक्लोज़ कर सकते हैं। लोन को फोरक्लोज़ करने पर बैंक को ब्याज का नुकसान होता है जिसकी भरपाई के लिए वे प्री–क्लोज़र चार्ज़ेस लेते हैं।
ये भी पढ़ें: वर्ष 2024 में सभी बैंकों की पर्सनल लोन ब्याज दरें
IIFL पर्सनल लोन के लिए फोरक्लोज़र चार्ज़ेस
कस्टमर्स IIFL पर्सनल लोन का प्रीपेमेंट 6 EMI का भुगतान करने के बाद कर सकते हैं। कंपनी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से NEFT और RTGS ट्रांसफर के माध्यम से प्री–पेमेंट स्वीकार करती है। आईआईएफएल पर्सनल लोन का प्रीपेमेंट करने पर कोई फोरक्लोज़र फीस नहीं ली जाती।
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी! आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें।
अप्लाई करें
आईआईएफएल पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ करने का तरीका
आईआईएफएल से पर्सनल लोन लेने वाले कस्टमर्स 6 महीनों की किस्त का भुगतान करने के बाद ही लोन को समय से पहले बंद कर सकते हैं। आईआईएफएल उन चंद बैंक/NBFCs में से एक है जो पर्सनल लोन का प्री–पेमेंट करने पर कोई फीस या चार्ज़ेस नहीं लेता।