सिक्योर्ड बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको बैंक/NBFCs में कोई कोलैटरल जमा करना होता है। ये कोलैटरल आपकी कोई भी संपत्ति जैसे रेशिडेंशियल/कमर्शियल/इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी हो सकती है। या फिर सोना, फिक्स्ड डिपॉज़िट (एफडी) इनवॉइस, इन्वेंटरी, मशीनरी और सिक्योरिटी आदि भी गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं। हालांकि किस लोन के लिए कौन-सी संपत्ति गिरवी रखनी होगी, यह लोन के प्रकार पर निर्भर करेगा। सिक्योरिटी जमा करने से लोन देने में बैंक व एनबीएफसी का जोखिम कम हो जाता है। क्योंकि लोन डिफॉल्ट करने के मामले में बैंक/NBFCs गिरवी रखी संपत्ति से अपने बकाया लोन राशि की भरपाई करते हैं। चूंकि सिक्योर्ड लोन सुरक्षित होता है इसलिए इसकी ब्याज दरें तुलनात्मक रूप से कम होती है। लोन भुगतान के लिए भी लंबी अवधि मिलती है। साथ ही अधिक लोन राशि भी ले सकते हैं। इसकी विशेषताएं और फायदे सिक्योर्ड बिज़नेस लोन की विशेषताएं और फायदे निम्नलिखित प्रकार है: इस लोन को लोने के लिए किसी सिक्योरिटी या कोलैटरल की ज़रूरत नहीं होती है। यानी अगर आपके पास बैंक/NBFC में गिरवी रखने के लिए कोई संपत्ति नहीं है तब भी आप ये लोन ले सकते हैं। लेकिन कोई सिक्योरिटी न होने की वजह से ही इस लोन को पाने की योग्यता शर्तें तुलनात्मक रुप से कठिन होती है। साथ ही लोन रिस्क ज्यादा होने से इसकी अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन ब्याज दरें भी अधिक होती है। इसकी विशेषताएं और फायदे अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन की विशेषताएं और फायदे निम्नलिखित प्रकार है: आपको कौन-सा लोन लेना चाहिए ये कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। जैसे आपको कितनी लोन राशि चाहिए, कितने समय में चाहिए (प्रोसेसिंग समय) और आपकी लोन रिपेमेंट क्षमता कितनी है आदि। इसके अलावा आप लोन लेने के लिए क्या गिरवी रख सकते हैं- इस पर सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड लोन मिलना निर्भर करेगा। जिन लोगों को अनसिक्योर्ड लोन नहीं मिल रहा है उन्हें भी सिक्योर्ड लोन मिल सकता है बशर्ते उनके पास गिरवी रखने योग्य संपत्ति हो। सिक्योर्ड बिज़नेस लोन उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो अधिक लोन राशि लंबे भुगतान अवधि के साथ चाहते हैं। दूसरी तरफ अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन उन लोगों के लिए है जो बिना कुछ गिरवी रखे कम लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं। आप पैसाबाजार जैसी ऑनलाइन फाइनेंशियल मार्केटप्लेस पर विभिन्न बैंक व एनबीएफसी के लोन ऑफर की तुलना करके अपने लिए बेहतर लोन विकल्प चुन सकते हैं। सिक्योर्ड बिज़नेस लोन
फायदे
नुकसान
अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन
फायदे
नुकसान
सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन की तुलना
आपको कौन-सा लोन लेना चाहिए?