नोट: यह कार्ड Paisabazaar.com पर उपलब्ध नहीं है। यह लेख केवल जानकारी के लिए है। कार्ड लेने के लिए, कृपया ICICI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक कई तरह के कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। जब व्यवसायी इस तरह के कार्ड का प्रयोग बिज़नेस संबंधित ट्रांजेक्शन के लिए करते हैं तो उन्हें लाभ होता है। इन क्रेडिट कार्ड की मदद से व्यवसायी कम फंड होने के बावजूद भी बिजनेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक कैशबैक ब्लैक कार्ड ( ICICI Bank Cashback Black Card) ऐसा ही एक क्रेडिट कार्ड हैं, इसे बिजनेस एडवांटेज ब्लैक कार्ड भी कहा जाता है। आइए इसके कुछ दूसरी विशेषताओं के बारे में भी जानते हैं:
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक कैशबैक ब्लैक कार्ड – लाभ एवं विशेषताएँ
ICICI बैंक कैशबैक ब्लैक कार्ड की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं:-
- कैशबैक: ये क्रेडिट कार्ड कई तरह के कैशबैक ऑफर देता है। कैशबैक कुल ट्रांजैक्शन पर मिलता है। जितना ज़्यादा ट्रांजैक्शन होगा उतना ही ज़्यादा कैशबैक मिलेगा। कैशबैक कार्ड द्वारा ट्रांजेक्शन के अलावा क्रेडिट कार्ड बिल भरने पर भी मिलता है।
- डोमेस्टिक ट्रांजेक्शन पर कैशबैक: अगर कार्ड का ट्रांजेक्शन सिर्फ भारत में है तो कैशबैक क्रेडिट कार्ड के पूरे महीने के खर्च पर निर्भर करता है। अगर खर्च 75,000 रु. से ज़्यादा है तो, केवल 1% का कैशबैक प्राप्त होगा। अगर क्रेडिट कार्ड का खर्च 25,000 रु. से 50,000 रु. के बीच है, तो 0.5% कैशबैक मिलेगा।
- अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन पर कैशबैक: अगर कार्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन किये जाते हैं, तो ज़्यादा कैशबैक मिलता है। तो कैशबैक क्रेडिट कार्ड के पूरे महीने के खर्च पर निर्भर करता है। अगर खर्च 75,000 रु. से ज़्यादा है, तो 1% का कैशबैक प्राप्त होगा। अगर क्रेडिट कार्ड का खर्च 25,000 रु. से 50,000 रु. के बीच है, तो भी 0.5% कैशबैक मिलेगा।
- अधिकतम कैशबैक: कार्डहोल्डर को एक महीने में अधिकतम 2000 रु. तक का कैशबैक मिल सकता है।
- कॉन्टैक्टलैस कार्ड: ICICI बैंक कैशबैक ब्लैक कार्ड एक कॉन्टैक्टलैस क्रेडिट कार्ड है। भुगतान के लिए कार्ड को मशीन में स्वाइप करने की ज़रूरत नहीं है, मशीन के सामने सिर्फ कार्ड दिखाकर भी भुगतान किया जा सकता है। हालांकि बिना PIN नंबर डाले 2,000 रु. तक ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
- कंसियार्ज सर्विस: ये कार्ड कंसियार्ज सर्विस की सुविधा भी देता है। कई तरह की बुकिंग करने, गिफ्ट भेजने आदि के लिए ये सेवा काम आती है।
- खानपान पर छूट: ICICI बैंक कुलिनरी ट्रीट्स प्रोग्राम ऑफर करता है, जिसके तहत 2000 से ज़्यादा रेस्टोरेंट में 15% की छूट मिलती है।
- बीमा: हवाई यात्रा के दौरान मृत्य होने पर 75 लाख रु. का बीमा कार्डधारक को मिलता है।
ICICI बैंक कैशबैक ब्लैक कार्ड – फीस व शुल्क
फीस/शुल्क | राशि |
जॉइनिंग फीस | ₹1,500 |
वार्षिक फीस | ₹1,500 |
ब्याज़ दर | 3.50 % मासिक या 42% सालाना |
अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन पर फीस | 3.50% मार्क-अप |
कैश एडवांस फीस | राशि का 2.5% या कम से कम ₹300 |
ओवर लिमिट फीस | राशि का 2.50% या कम से कम of ₹500 |
रिवार्ड रिडीम पर फीस | ₹25 |
देरी से बिल भुगतान पर | ₹ 100 से कम = शून्य ₹100 से ₹500 तक = ₹ 100 ₹500 से ₹10,000 तक = ₹500 ₹10,000 से ₹20,000 तक = ₹600 ₹20,000 से अधिक = ₹700 |
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
ICICI बैंक कैशबैक ब्लैक कार्ड – योग्यता शर्तें और दस्तावेज़
ICICI बैंक कैशबैक ब्लैक कार्ड बैंक के कॉर्पोरेट ग्राहक के लिए ही होता है और कार्ड का जारी होना बैंक पर निर्भर करता है।
ज़रूरी दस्तावेज
इस क्रेडिट कार्ड के लिए ICICI बैंक निम्नलिखित दस्तावेज़ों को स्वीकार करता है:
पहचान पत्र | पता प्रमाण |
|
|
आय प्रमाण पत्र
आवेदनकर्ता या बिज़नस के आय प्रमाण पत्र निम्नलिखित हैं:
- लाभ और नुकसान का रिकॉर्ड
- ITR
- बैंक स्टेटमेंट
- बैलेंस शीट
ICICI बैंक कैशबैक ब्लैक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
ICICI बैंक कैशबैक ब्लैक कार्ड के आवेदन का तरीका निम्नलिखित है:
- बैंक शाखा में जाकर – आवेदनकर्ता बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- SMS द्वारा – आवेदनकर्ता 5676766 पर ‘BCARD (स्पेस) पिन कोड_ग्राहक का नाम’ SMS भेज कर आवेदन कर सकते हैं
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. क्या देर से बिल भुगतान करने पर कुछ शुल्क देना पड़ता है?
उत्तर: हाँ, अगर बिल भुगतान में देरी होती है तो शुल्क देना पड़ता है। शुल्क कितना होगा ये बिल पर निर्भर करता है।
प्रश्न. क्या मुझे कार्ड के लिए अपने व्यवसाय के दस्तावेज देने होंगे?
उत्तर: हाँ, ICICI बैंक को आपके आवेदन फॉर्म को वैरीफाई करने के लिए व्यवसाय के दस्तावेज़ की जरूरत होगी।