कोटक कॉर्पोरेट प्लैटिनम बिज़नस क्रेडिट कार्ड बिज़नस या कॉर्पोरेट के रोजमर्रा की फाइनेंशियल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यूज़र इस कार्ड पर रिवार्ड जीत सकते हैं, फ्यूल सरचार्ज में छूट और ट्रेवल लाभ पा सकते हैं. इसके अलावा, कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होने से कंपनी को खर्चों को कम करने और बजट को बेहतर तरीके से सँभालने में मदद मिलती है.
नोट: यह कार्ड पैसाबाज़ार. कॉम पर उपलब्ध नहीं है। यह लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इस कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर जाएं।
कोटक कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड विशेषताएं और लाभ
कोटक कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Credit Card) निम्नलिखित विषेशताओं और लाभों के साथ आता है
- सुविधाजनक और आसान रिडम्पशन– कार्डधारक अपने पॉइंट को कस्टमर केयर डेस्क पर बात करके आसानी से हर तिमाही में रिडीम/ उपयोग कर सकता है
- फ्यूल सरचार्ज छूट –कार्ड द्वारा 500 रु. से 3,000 रु. तक का फ्यूल खरीदने पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ़ होगा। एक वर्ष में अधिकतम 3,500 रु. तक का सरचार्ज माफ़ होगा
- रेलवे सरचार्ज छूट –कार्ड द्वारा रेलवे टिकट खरीदने पर रेलवे सरचार्ज माफ़ होगा। एक वर्ष में अधिकतम 500 रु. का सरचार्ज माफ़ होगा
- कर्मचारियों को भुगतान में आसानी– कोटक का कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड रखने वाले कर्मचारी इस कार्ड से कितना भी खर्चा कर सकते हैं, क्योंकि इसका भुगतान सीधा कंपनी करती है
- कंपनी के लिए फायदेमंद :कार्ड कर्मचारियों का खर्च करने के पैटर्न पर नज़र रखता है जिससे की कंपनी कर्मचारियों के खर्चे को नियनत्रित करके कंपनी कॉस्ट कम कर सकती है
- यात्रा के दौरान बिना किसी परेशानी के पेमेंट:विदेश यात्रा के दौरान ये कार्ड होने से कर्मचारियों को विदेशी मुद्रा ले जाने की ज़रूरत नहीं है। वाउचर, टिकट, बिल आदि को भी सभाल के रखने की जरुरत नहीं होती है क्योंकि कार्ड के माध्यम से भुगतान करते समय रिकॉर्ड आटोमेटिक रूप से बना दिया जाता है
- रियल टाइम अलर्ट – सुरक्षा की दृष्टि से कोटक कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से की गयी हर खरीदारी की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा और ईमेल पर दी जाती है।
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्ड पर नहीं लगेगी कोई वार्षिक फीस
कोटक कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड फीस और शुल्क
शुल्क/ फीस |
राशि |
जॉइनिंग फीस | शून्य |
वार्षिक फीस | ₹ 900 |
ब्याज दर | बकाया राशि पर 3.30%. |
कार्ड लिमिट से ज़्यादा खर्च पर शुल्क | ₹ 500 |
चेक बाउंस होने पर शुल्क | ₹ 500 |
अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन पर शुल्क | 3.5% |
नकदी द्वारा कार्ड बिल का भुगतान | ₹ 100 |
क्रेडिट इनफार्मेशन कॉपी फीस | ₹ 50 |
कार्ड बिल का देरी से भुगतान करने पर शुल्क | ₹ 500 तक की राशि के लिए ₹100
₹ 500.01 से ₹10,000 के बीच की राशि के लिए ₹ 500 ₹ 10,000 से अधिक राशि के लिए ₹700 |
कोटक कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड – योग्यता शर्तें
ये एक कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है, इसलिए यह व्यक्तियों के लिए नहीं, केवल कंपनियों के लिए उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी के सभी कर्मचारी चाहे वो किसी भी पोस्ट पर हो कार्ड उपयोग करने के लिए योग्य हैं। कोटक कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड बैंक की चल रही पॉलिसी और नियमों पर आधारित है और किस योग्यता शर्तों पर कार्ड जारी किया जाएगा ये पूरी तरह बैंक पर निर्भर है।
कोटक कॉर्पोरेट प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें
कोटक कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना बेहद आसान है, आप नीचे दिए गए तरीकों की मदद से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं:-
- service.Corpe@kotak.com पर बैंक को संपर्क करें और एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरकर उसे जमा करें।
- आप आवेदन की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के निकटतम ब्रांच जा सकते हैं।
नोट: कृप्या ध्यान दें कोटक महिंंद्रा बैंक पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है, ऑफ़र्स केवल पार्टनर बैंक और NBFCs की तरफ से होंगे।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें
यहाँ क्लिक करें
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. क्या कोटक कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए किया जा सकता है?
उत्तर: कोटक कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड सिर्फ कॉर्पोरेट के इस्तेमाल के लिए है, जिसका अर्थ सिर्फ ऑफिस एक्सपेंस से है। हालांकि, यह कंपनी पर निर्भर करता है कि कर्मचारी को व्यक्तिगत खर्चों के लिए कार्ड का उपयोग करने दें या नहीं।
प्रश्न. क्या कोटक कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में ऐड–ऑन– फीचर है?
उत्तर: नहीं, ऐड-ऑन- फीचर कोटक कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड पर लागू नहीं होता।
प्रश्न. कोटक कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की क्रेडिट सीमा से अधिक खर्च करने पर क्या होगा?
उत्तर: कोटक कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का उपयोग तय क्रेडिट लिमिट तक सीमित है। सीमा से अधिक ट्रांजैक्शन होने पर ट्रांजैक्शन डिक्लाइन हो सकता है। हालाँकि, कार्ड पर क्रेडिट सीमा बढ़ाने का प्रावधान है।
प्रश्न. क्या कोटक कॉर्पोरेट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Credit Card) दुनिया भर में स्वीकार किए जाते हैं?
उत्तर: हाँ, कॉर्पोरेट प्लैटिनम कार्ड एक अंतर्राष्ट्रीय कार्ड है जिसे दुनिया में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।