indusind Bank (इंडसइंड बैंक) चेल्सी एफ.सीक्रेडिट कार्ड विशेषतौर पर ‘चेल्सिया फुटबॉल क्लब’ के प्रशंसकों के लिए हैं, इस कार्ड द्वारा चेल्सिया का सामान खरीदने पर उन्हें डिस्काउंट मिलेगा। चेल्सिया के सामान के अलावा कार्ड को रेस्टोरेंट में छूट, खरीदारी पर डिस्काउंट और लाइफस्टाइल संबंधित लाभ मिल सकते हैं। कार्ड की मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:
indusind Bank (इंडसइंड बैंक) चेल्सी एफ.सी क्रेडिट कार्ड- विशेषताएँ
- फ्लाइट या होटल बुकिंग, गिफ्ट या फूल भेजने और अदि सेवाओं के लिए कंसियार्ज सर्विस पाएं.
- कार्ड द्वारा 400 रु. से 4000 रु. तक का फ्यूल खरीदने पर 2.5% फ्यूल सरचार्ज पाएं.
- कार्ड द्वारा प्रति 100 रु. के ट्रांजेक्शन पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट.
- प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप पाएं, इसके द्वारा देश के प्रमुख एयरपोर्ट लाउंज में प्रवेश प्राप्त करें.
- चेल्सी एफ.सीऑनलाइन स्टोर से कार्ड द्वारा खरीदारी करने पर डिस्काउंट पाएं.
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
indusind Bank (इंडसइंड बैंक) चेल्सी एफ.सी क्रेडिट कार्ड- लाभ
- वेलकम गिफ्ट के तौर पर जॉइनिंग फीस के समान राशि के रिवॉर्ड पॉइंट पाएं.
- यात्रा के दौरान, सामान या पासपोर्ट खोने, देरी होने आदि के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस पाएं.
- कुछ प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल से खरीदारी करने पर डिस्काउंट पाएं.
indusind Bank (इंडसइंड बैंक) चेल्सी एफ.सी क्रेडिट कार्ड- फीस और शुल्क
फीस/शुल्क | राशि |
जॉइनिंग फीस | ₹ 1,099 |
वार्षिक फीस | ₹ 500 |
ऐड-ऑन फीस (प्रति वर्ष) | शून्य |
ब्याज़ दर (प्रति माह) | 3.83% |
ब्याज़ मुक्त अवधि | 50 दिनों तक |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट लेने पर | ₹ 100 प्रति स्टेटमेंट (तीन महीने से ज़्यादा पुरानी) |
कार्ड फिर से जारी/बदलने पर | ₹ 100 |
प्रायोरिटी पास लाउंज का उपयोग करने पर शुल्क | एक बार जाने पर प्रति व्यक्ति 27 अमेरिकी डॉलर तक |
कार्ड द्वारा नकदी निकालने पर | निकाली गई राशि का 2.5%, न्यूनतम ₹ 300 निकालने पर |
अन्य बैंक के ATM से बैलेंस इन्क्वारी पर शुल्क | ₹ 25 |
ओवर लिमिट शुल्क | ओवर लिमिट राशि का 2.5%, न्यूनतन ₹ 500 पर |
देरी से भुगतान पर शुल्क |
|
indusind Bank (इंडसइंड बैंक) चेल्सी एफ.सी क्रेडिट कार्ड- योग्यता
इस कार्ड के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक को बैंक की न्यूनतम आय और क्रेडिट हिस्ट्री की शर्तों को भी पूरा करना होगा।
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
indusind Bank (इंडसइंड बैंक) चेल्सी एफ.सी क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
पैसाबाज़ार.कॉम पर आप इस कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं:
- पैसाबाज़ार.कॉम के क्रेडिट कार्ड विकल्प पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरें जैसे, नाम, पता, मासिक आय आदि.
- इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड की एक लिस्ट मिलेगी. अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य होंगें तो वो आपको लिस्ट में मिल जाएगा.
- अपनी योग्यता जानने के लिए ‘Check Eligibility’ पर क्लिक करें, और मांगी गई जानकारी भरें.
- अगर आप योग्य होंगे तो आप एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जमा कर दें.
ऑनलाइन आवेदन के बाद आपको पैसाबाज़ार या फिर बैंक की ओर से संपर्क किया जाएगा। बैंक अधिकारी आपसे दस्तावेज लेने के लिए आपके पते पर आएगा। आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की बैंक जांच करेगा। अगर सब सही होता है तो आपको दिए गए पते पर कुछ दिनों में कार्ड मिल जाएगा।
इसके अलावा indusind Bank (इंडसइंड बैंक) की वेबसाइट पर जाकर भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।