HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस- 1,000 रु.
(हर साल 1 लाख रु. खर्च करने पर माफ)
विशेषता | विवरण |
रिवॉर्ड रेट | ₹4 लाख के वार्षिक खर्च पर ₹11248 तक बचाएं |
वार्षिक बचत |
|
इसके लिए उपयुक्त |
|
वेलकम ऑफर | एक कैलेंडर क्वार्टर में ₹1 लाख खर्च करने पर ₹2,000 के गिफ्ट वाउचर |
लाभ-
- 1000 कैशपॉइंट का वेलकम बेनिफिट/ रिन्युअल बेनिफिट (केवल मेंबरशिप फीस के भुगतान पर लागू)
- हर महीने 2250 रु. तक के कैश पॉइंट अर्जित करें
- PayZapp और SmartBuy पर किए सभी खर्च पर 5% कैशबैक
- सभी ऑनलाइन खर्चों पर 2.5% कैशबैक
- अन्य सभी खर्चों पर 1% कैशबैक
- PAYZAPP/ SMARTBUY के माध्यम से सभी फ्लाइट/होटलों पर 5% कैशबैक
- ऑनलाइन कैब बुकिंग और कैब वॉलेट टॉप-अप पर 2.5% कैशबैक
- ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर 2.5% कैशबैक
- टॉप शहरों के प्रीमियम रेस्टोरेंट में गुड फ़ूड ट्रेल डाइनिंग प्रोग्राम का अनुभव लें
- Payzapp के ज़रिए BookMyShow पर बुक किए गए मूवी टिकट पर 5% कैशबैक
- ऑनलाइन बुक किए गए मूवी टिकट पर 2.5% कैशबैक
- PAYZAPP और SmartBUY के माध्यम से Amazon और Flipkart पर किए गए सभी खर्चों पर 5% कैशबैक
- फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट (400 रु. का न्यूनतम ट्रांजेक्शन, हर स्टेटमेंट साइकल में अधिकतम 250 रु. का कैशबैक)
- एक कैलेंडर वर्ष में 8 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस
लिमिटेड पीरियड ऑफर / प्रीमियम हाइलाइट
- 90 दिनों के भीतर 50,000 jg. खर्च करने पर आजीवन फ्री
- हर महीने 2250 jg. तक कैशबैक प्राप्त करें
- PayZapp और SmartBuy के ज़रिए किए गए खर्च पर 5% कैशबैक
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस- 2,500 रु.
(हर साल 3 लाख रु. खर्च करने पर माफ)
विशेषता | विवरण |
रिवॉर्ड रेट | हर साल ₹ 4 लाख खर्च करने पर ₹11248 तक बचाएं |
वार्षिक बचत |
|
इसके लिए उपयुक्त |
|
वेलकम ऑफर | ₹3,000 के जॉइनिंग बेनिफिट |
लाभ-
- हर एनिवर्सरी ईयर में 8,00,000 रु. या उससे अधिक के वार्षिक खर्च पर 15,000 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें
- हर एनिवर्सरी ईयर में 5,00,000 रु. या उससे अधिक के वार्षिक खर्च पर 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें
- प्रति 150 रु. खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें
- SmartBuy के ज़रिए खरीददारी करने पर 10% तक के रिवॉर्ड पॉइंट
- SmartBuy के ज़रिए खरीददारी करने पर 5% तक कैशबैक
- DineOut पर 30% तक की डाइनिंग छूट
- विश्व स्तर पर 850 से अधिक एयरपोर्ट लाउंज में प्रवेश के लिए कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप
- एक साल में 6 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस
लिमिटेड पीरियड ऑफर / प्रीमियम हाइलाइट
- हर साल 5,00,000 रु. या उससे अधिक खर्च करने पर 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें
- विश्व स्तर पर 850 से ज्यादा एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंच के लिए कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप
- एक साल के लिए कॉम्प्लिमेंट्री ज़ोमैटो गोल्ड मेंबरशिप
HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की अन्य कार्ड से तुलना
कार्ड | विशेषता |
MMT ICICI बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड |
|
एसबीआई कार्ड एलीट |
|
ICICI मैनचेस्टर यूनाइटेड प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड
|
|
ICICI बैंक कोरल कॉन्टैक्टलैस कार्ड
|
|
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड की अन्य कार्डों से तुलना
कार्ड | विशेषतायें |
एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड |
|
सिटीबैंक रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड |
|
ये भी पढ़ें: जानें कौनसे हैं इंडिया में 25 बैस्ट क्रेडिट कार्ड
पैसाबाज़ार पर क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
- क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर “Check Offer” पर क्लिक करें
- आपके सामने उन सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी जो आपको मिल सकते हैं
- उन सभी की तुलना करें और अपनी ज़रूरत अनुसार सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनें
- मांगी गई जानकारी भरें और कार्ड प्राप्त करें