एचएसबीसी (HSBC) बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना बेहद आसान है और यह एचएसबीसी (HSBC) की वेबसाइट से आसानी से किया जा सकता है। ज्यादातर, HSBC बैंक में क्रेडिट कार्ड के आवेदन को संसाधित करने में दो हफ्ते लगते हैं। बैंक HSBC क्रेडिट कार्ड के आवेदन की स्थिति को बताता हुआ संदेश ग्राहक द्वारा दर्ज किये गए संपर्क संख्या पर समय के साथ भेजता रहता है। आप HSBC क्रेडिट कार्ड के आवेदन के बारे में ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों जगह से पता कर सकते हैं।
ऑफलाइन जानें एचएसबीसी (HSBC) क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस
आवेदक क्रेडिट कार्ड के एप्लीकेशन स्टेटस/स्तिथि जानने के लिए HSBC बैंक के ग्राहक सेवा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
अगर आप भारत से हैं तो इस नंबर पर कॉल कीजिये | अगर आप विदेश से हैं तो इस नंबर पर कॉल कीजिये |
1860 108 7788 1860 500 2277 | 040 – 67173402 080 – 498 9 632 |
नोट- एचएसबीसी (HSBC) बैंक पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है, ऑफर्स पार्टनर बैंक व NBFC की ओर से ही होंगे
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
एचएसबीसी (HSBC) बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस
HSBC एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जिसके ज़रिए कस्टमर अपने HSBC क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेट्स को चेक कर सकते हैं। एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेट्स (HSBC Credit Card Application Status) को चेक करने से पहले आपको इनकी जानकारी होनी चाहिए:-
इन प्रोग्रेस (In Progress): इसका मतलब है कि एचएसबीसी बैंक को क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन मिल गया है और वह आपके एप्लीकेशन को चेक कर रहा है। एक बार एप्लीकेशन रिव्यू हो जाने के बाद, बैंक स्टेट्स को अपडेट कर देगा।
अप्रूव्ड (Approved): जब एचएसबीसी बैंक द्वारा आपके एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाता है, तो स्टेट्स में ‘Approved’ दिखाई देगा। इसके बाद क्रेडिट कार्ड कस्टमर के घर या ऑफिस में पहुंचा दिया जाएगा।
डिस्पैच (Dispatched):यह स्टेट्स तब दिखाई जाएगी जब आपका क्रेडिट कार्ड आपके दिए गए पते पर भेजा जाएगा।
होल्ड पर (On Hold): अगर किसी वजह से बैंक एप्लीकेशन को प्रोसेस करने सक्षम नहीं है या आवेदन की प्रक्रिया में कोई बाधा आती है, तो इस मामले में स्टेट्स ‘Hold’ दिखाई देगा। बाद में यह स्टेट्स ‘Approved’ या ‘Rejected’ में बदल जाएगा।
रिजेक्टिड (Rejected) : अगर व्यक्ति का एप्लीकेशन किसी वजह से अप्रूव नहीं होता तो स्टेट्स ‘Rejected’ दिखाई देगा। ऐसा तब होता है जब आवेदक बैंक द्वारा निर्धारित क्रेडिट कार्ड की योग्यता शर्तों को पूरा नहीं करते। इस मामले में आवेदक HSBC बैंक से एप्लीकेशन के रिजेक्ट होने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।
अगर स्टेट्स में ‘नो एप्लीकेशन फाउंड’ दिखाई देता है‘, तो आप अपने द्वारा दर्ज की गई जानकारी को क्रेडिट कार्ड आवेदन के दौरान भरी गई जानकारी से मिलाकर ज़रूर देखें।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है? कैसे करें चेक?
संबंधित सवाल
प्रश्न. मैं अपने HSBC क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस/स्थिति कैसे जान सकता हूँ?
उत्तर: आप HSBC बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल कर क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस/स्थिति जान सकते हैं।
प्रश्न. HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने में कितना समय लगता है?
उत्तर: HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी दस्तावेज जमा हो जाते हैं उसके बाद आवेदन करने के लिए करीब 7 दिन लगते हैं।
प्रश्न. HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आपका क्रेडिट स्कोर क्या होना चाहिए?
उत्तर: आपका क्रेडिट स्कोर 700 या उससे ज़्यादा होना चाहिए ताकि आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन स्वीकार हो जाए।
प्रश्न. क्या मैं अपना HSBC क्रेडिट कार्ड मिलते ही तुरंत इस्तेमाल कर सकता हूँ?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड एक्टिव नहीं उन्हें एक्टिव करना पड़ता है। इसलिए आप कार्ड मिलने के बाद उसे एक्टिव करें और फिर उसका उपयोग।