जिन लोगों का बैंक अकाउंट बैंक ऑफ महाराष्ट्र में है उनके पास उसे आधार से लिंक करने के कई विकल्प हैं|
- नेट बैंकिंग
- एसएमएस
- एटीएम
- बैंक जाकर
ये चारों ही माध्यम द्वारा आसानी से बैंक अकाउंट को आधार से लिंक किया जा सकता है| हालाँकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल ऐप द्वारा बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने का प्रावधान नहीं किया है|
आधार कार्ड को बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने नेट बैंकिंग द्वारा आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने का प्रावधान किया है| इसका तरीका इस प्रकार है:
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की नेट बैकिंग अकाउंट में लॉग इन करें. https://www.mahaconnect.in/InternetBanking/ib/login.jsf?lt=R
- “Requests” सेक्शन में “Aadhaar Seeding” को चुनें.
- अब दो बार अपना आधार नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद वेरिफिकेशन करने और आधार को बैंक अकाउंट से लिंक होने में लगभग 48 घंटों का समय लगेगा.
- आधार लिंक होते ही आपको इसकी सूचना रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी.

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार कार्ड को बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट से एसएमएस द्वारा लिंक करें
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाताधारक घर बैठे एक एसएमएस द्वारा भी अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं| इसके लिए टाइप करें, SEED <आधार नंबर><बैंक अकाउंट नंबर> और इसे बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9223181818 पर भेज दें.
उद: अगर आपका आधार नंबर 987654321098 और बैंक अकाउंट नंबर 123456789012345 है तो मैसेज का फ़ॉरमेट ये होगा, SEED987654321098123456789012345 और इसे 9223181818 पर भेज दें|
आधार कार्ड को बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट से एटीएम द्वारा लिंक करें
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाताधारक एटीएम मशीन द्वारा भी अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- एटीएम में कार्ड स्वाइप करें.
- “Aadhaar Seeding” को चुनें.
- अब अपना आधार नंबर दो बार डालें और कन्फर्म बटन दबाएं.
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.
- कुछ ही दिनों में आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
- आधार लिंक की सूचना आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी.

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार कार्ड को बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट से बैंक जाकर लिंक करें
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के जो ग्राहक इंटरनेट या तकनीक का प्रयोग नहीं करते हैं वो बैंक जाकर भी अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं|
- बैंक की उस शाखा में जाए जहां आपने अकाउंट खोला था और आधार लिंक फॉर्म भरें.
- फॉर्म में अपना आधार नंबर, नाम और अन्य मांगी गई जानकारी भरें.
- फॉर्म को आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी और पासबुक की कॉपी के साथ सबमिट करें.
- आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना ऑरिजनल आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है.
- दो दिनों में आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा.
- इसकी जानकारी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी.