इस पेज़ पर पढ़े:
1.UIDAI आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन जानें
- एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड का स्टेटस जानने का तरीका
- एनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड का स्टेटस जानने का तरीका
- URN (अपडेट रिकवेस्ट नंबर) द्वारा आधार कार्ड आवेदन का स्टेटस जाने
- नाम से आधार कार्ड का स्टेटस कैसे जानें?
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने का तरीका
- भारत पोस्ट (डाक) से आधार अपडेट स्टेटस जानने का तरीका
आधार रसीद मिलने के बाद आप अपने आधार आवेदन का स्टेटस/ स्तिथि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से जान सकते हैं| आपको बस इसके लिए अपने आधार एनरोलमेंट नंबर की ज़रूरत है। यहाँ कई तरीके बताए गए हैं जिनके द्वारा आप आधार कार्ड आवेदन का स्टेटस/ स्तिथि बिना नम्बर के भी ऑनलाइन जान सकते हैं।

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
UIDAI आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन जानें
आप आधार कार्ड के स्टेटस को ऑनलाइन जानने के लिए विभिन्न तरीकों जैसे कि उसका एनरोलमेंट नंबर,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इंडिया पोस्ट ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं । आधार कार्ड के स्टेटस को जानने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड का स्टेटस जानने का तरीका
यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदक अपना आधार कार्ड का स्टेटस/ स्तिथि देख सकते हैं। यूआईडीएआई(UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार कार्ड का स्टेटस देखने के लिए कोई फीस/ शुल्क नहीं लगती है। अपने आधार कार्ड के आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए, ये आसान तरीका अपनाएं:
स्टेप 1: यूआईडीएआई(UIDAI) के आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट(https://uidai.gov.in/) पर जाएँ
स्टेप 2 : अब, आपको अपने आधार के स्टेटस को जानने के लिए अपनी EID (एनरोलमेंट आईडी) की आवश्यकता होगी
स्टेप 3: अपनी EID दर्ज करें आपके नामांकन / अपडेट रसीद के शीर्ष पर उपलब्ध है जो कि 14- डिज़िट एनरोलमेंट नंबर और 14- डिज़िट की तारीख और आपके नामांकन का समय (जो वैकल्पिक है)।
स्टेप 4: वेरिफिकेशन के लिए ‘Captcha Code’ दर्ज करें
स्टेप 5: ‘Check Status’ पर क्लिक करें
स्टेप 6: आप ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करके ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं
स्टेप 7: अगर आप मोबाइल पर अपना आधार प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप ‘Get Aadhaar on Mobile’ विकल्प पर क्लिक करें

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
एनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड का स्टेटस जानने का तरीका
अगर आप अपना एनरोलमेंट नंबर भूल गए हैं या एक्नॉलेजमेंट स्लिप खो गई है, तो भी आप अपना एनरोलमेंट नंबर पा सकते हैं और फिर एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड के स्टेटस/ स्तिथि जान सकते हैं। यहाँ बताया गया है कि एनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड आवेदन के स्टेटस को कैसे जानें:
स्टेप 1: अपना एनरोलमेंट नंबर दोबारा पाने के लिए सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएँ
स्टेप 2: अपनी जानकारी दोबारा पाने के लिए EID or UID (Aadhaar) विकल्प को चुनें
स्टेप 3: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के लिए अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें
स्टेप 4: खाली दी गई जगह में OTP डालें और ‘Verify OTP’ पर क्लिक करें
स्टेप 5: एक बार वेरीफाई होने के बाद, एनरोलमेंट नंबर/ आधार नंबर आवेदक के ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है
स्टेप 6: इस एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल करके, आवेदक आधार का स्टेटस चेक कर सकता है
URN (अपडेट रिकवेस्ट नंबर) द्वारा आधार कार्ड आवेदन का स्टेटस जाने
जब कोई आवेदक ऑनलाइन पता अपडेट की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करता है, तो उसे 14-डिजिट का नंबर प्राप्त होता है जिसे अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) भी कहा जाता है। यह नंबर आवेदक को उसके रजिस्डर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजा जाता है, जिसका उपयोग उसके पते के अपडेट के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।
आधार कार्ड अपडेट के स्टेटस जानने के लिए, नीचे दिए गए तरीके का पालन करें:
स्टेप 1: UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/check-status
स्टेप 2: अपना आधार नंबर और URN नंबर डालें
स्टेप 3: वेरिफिकेशन के लिए ‘Captcha Code’ दर्ज करें
स्टेप 4: अब ‘Check Status’ पर क्लिक करें
स्टेप 5: अब आपको अपने आधार अपडेट के स्टेटस प्राप्त होगा
नाम से आधार कार्ड का स्टेटस कैसे जानें?
जब आप आधार के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलती है जिसमें एनरोलमेंट आई डी होता है। आधार कार्ड बना है या नहीं, इस स्टेटस को ट्रैक करने के लिए इस एनरोलमेंट आई डी का इस्तेमाल किया जा सकता है। जब आप अपने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के लिए अप्लाई करते हैं, तो एप्लीकेशन (आवेदन पत्र) सफलतापूर्वक जमा होने पर आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलता है। आधार कार्ड का अपडेट स्टेटस ट्रैक करने के लिए यूआरएन (URN) का इस्तेमाल किया जा सकता है।

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने का तरीका
अपने मोबाइल पर आधार का स्टेटस देखने के लिए आवेदक को ये स्टेप्स लेने चाहिए :
- SMS में यूआईडी स्टेटस (UIDAI STATUS) फिर 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर लिखकर 51969 पर भेजें
- अगर आपका आधार तैयार हो गया है, तो आवेदक को एक SMS भेजा जाता है जिसमें आधार नंबर दिया होता है
- अगर नहीं, तो आवेदक को एक एसएमएस भेजा जाता है जिसमें आधार का मौजूदा स्टेटस दिया होता है
भारत पोस्ट (डाक) से आधार अपडेट स्टेटस जानने का तरीका
एक बार आपका आधार यूआईडीएआई(UIDAI) द्वारा जारी और डिस्पैच हो जाने के बाद, इसे आवेदक के आवासीय पते पर पहुँचने में 60 से 90 दिनों का समय मिलता हैI नीचे दिए गए स्टेप्स लेकर आप भारत पोस्ट से अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं:
- भारत पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ
- अपना कन्साइनमेंट नंबर डालें जिसे आप आधार वेबसाइट से पा सकते हैं
- आपके आधार कन्साइनमेंट की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी
आवेदक किसी भी इंडिया पोस्ट की शाखा पर जाकर आधार का डिलीवरी स्टेटस/ स्तिथि भी जान सकता है।
मोबाइल/ फ़ोन नंबर ऑनलाइन वेरीफाई करने का तरीका
आधार कार्ड के स्टेटस जानने का एक और तरीका आवेदक के मोबाइल नंबर के माध्यम से है। लेकिन फिर से यह ध्यान में रखना होगा कि आवेदक द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर को पहले वेरिफाइड किया जाना चाहिए। आइए हम उन विभिन्न चरणों पर नज़र डालते हैं जिनके माध्यम से आवेदक के मोबाइल नंबर को आसानी से वेरिफाइड किया जा सकता है:
स्टेप 1: यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ (https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile)
स्टेप 2: उसके बाद, किसी को कुछ जानकारियों जैसे- 12 डिज़िट का आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि भरने की आवश्यकता है
स्टेप 3: एक सिक्योरिटी कोड स्क्रीन पर दिखाई देगा। उस कोड को दर्ज करें और ‘Send OTP’ विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 4: फिर एक वेरिफिकेशन कोड तुरंत दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। स्क्रीन पर प्राप्त वेरिफिेशन कोड दर्ज करें
स्टेप 5: अंत में, वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्क्रीन के निचले भाग में दिखाई देने वाले ‘Verify’ विकल्प पर क्लिक करें
संबंधित सवाल
प्रश्न. एनरोलमेंट के बाद मैं अपने आधार कार्ड का स्टेटस कैसे ट्रैक कर सकता हूँ?
उत्तर. आप अपने एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल कर 1947 पर फ़ोन कॉल करके या ऑनलाइन अपने आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
प्रश्न. मैंने अपनी आधार कार्ड एनरोलमेंट स्लिप खो दी है? क्या मुझे फिर से एनरोल करना चाहिए?
उत्तर. आपको आधार के लिए फिर से एनरोल करने की ज़रूरत नहीं है। आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर / एनरोलमेंट नंबर दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न. मैं भारत पोस्ट/ डाक से आधार कार्ड का स्टेटस कैसे देख सकता हूँ ?
उत्तर.आप अपनी जानकारी जैसे एनरोलमेंट नंबर, एनरोलमेंट की तारिख और समय ,UIDAI को पोस्ट/ डाक से भेज सकते हैं। आपको अपने पते पर पोस्ट/ डाक द्वारा जवाब मिलेगा।
प्रश्न. आधार का स्टेटस चेक करने के लिए मुझे यह पत्र कहाँ भेजना चाहिए?
उत्तर. पत्र नीचे दिए गए पते पर भेजना है:

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
यूआईडीएआई(UIDAI)
पोस्ट बॉक्स नंबर 99, बंजारा हिल्स,
हैदराबाद -500034, भारत
प्रश्न. मुझे अपना आधार कार्ड कितने दिनों में मिलेगा?
उत्तर. आपका आधार कार्ड बनाया जाएगा और एनरोलमेंट के 90 दिनों के भीतर आपके पते पर भेजा जाएगा। आप इसका ट्रैक रखने के लिए आधार का स्टेटस लगातार चेक कर सकते हैं।
प्रश्न. मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर. आप आधार नामांकन केंद्र पर जाकर अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किए बिना अपने आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं।
प्रश्न. एनरोलमेंट के बाद मैं आधार कार्ड का स्टेटस कैसे ट्रैक कर सकता हूँ?
उत्तर. आप यूआईडीएआई(UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर या आधार के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके अपने आधार कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
प्रश्न. आधार कार्ड के स्टेटस में यूआरएन(URN) नंबर क्या है?
उत्तर. जब आप अपने आधार में जानकारी अपडेट (बदलने) करने के लिए जाते हैं, तो आपको नामांकन केंद्र पर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (यूआरएन) मिलता है। आप अपने आधार कार्ड के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए इस यूआरएन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रश्न. मैं अपने आधार बॉयोमीट्रिक्स का लॉक/ अनलॉक स्टेटस कैसे देख सकता हूँ?
उत्तर. आप अपने आधार बॉयोमेट्रिक्स का स्टेटस यूआईडीएआई(UIDAI) की वेबसाइट पर आधार और ओटीपी (OTP) का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट को लॉग इन करके चेक कर सकते हैं। या फिर, आप एमआधार ऐप (mAadhaar app) से अपने खाते/अकाउंट में लॉग इन करके आधार बॉयोमेट्रिक्स का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
प्रश्न. वेबसाइट के हिसाब से आधार अपडेट के लिए मुझे दिया गया यूआरएन(URN) गलत है।क्या इसे चेक करने का कोई औरतरीका है?
उत्तर. आप आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जा सकते हैं और वहाँ स्टेटस देख सकते हैं या यूआईडीएआई(UIDAI) के टोल फ्री नंबर(Toll-Free) 1947 पर कॉल कर सकते हैं और आधार प्रतिनिधि से बात कर सकते हैं।