आधार कार्ड (Aadhaar Card) देश भर में पहचान और पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। आधार नंबर (Aadhaar Number) भारत सरकार की ओर से विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। कई सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यह आवश्यक है। अपने बैंक खातों, मोबाइल नंबरों, ईपीएफ खाते, पैन आदि के साथ लिंक कर सकते हैं, साथ ही एलपीजी गैस कनेक्शन जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य (Aadhaar Card Mandatory) किया गया है। आधार (Aadhaar) से संबंधित कई सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आप चेन्नई में आधार नामांकन केंद्रों (Aadhaar Enrolment Centre) का पता लगा सकते हैं।
यदि आपके पास अभी भी आधार नंबर नहीं है, तो आप अपने आप आधार के लिए आवेदन करने के लिए चेन्नई में आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar Enrolment Centre) पर जा सकते हैं। यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट नागरिकों को चेन्नई के आधार नामांकन केंद्रों (Aadhaar Enrolment Centre) के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने में मदद करती है। आधार के लिए खुद को रजिस्टर करने के लिए या अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से संबंधित किसी भी अन्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए निवासी चेन्नई के आधार नामांकन केंद्रों में से किसी पर भी जा सकते हैं।
आधार कार्ड आवेदन का तरीका निम्नलिखित है:
- यूआईडीएआई के ऑनलाइन पोर्टल से आधार एनरोलमेंट फॉर्म डाउनलोड कर उसे भर लें.
- आपको ये फॉर्म चेन्नई के किसी भी आधार कार्ड केंद्र पर भी मिल सकता है.
- फॉर्म में जानकारी ध्यान से भरें.
- चेन्नई के किसी भी आधार केंद्र में आधार फॉर्म और पहचान, पते और उम्र के दस्तावेज लेकर जाएं.
- आधार केंद्र में आपके फिंगरप्रिंट, आयरिश स्कैन और फोटो लिया जाएगा.
- जब आप फॉर्म और दस्तावेज जमा कर देंगें और आपका बायोमेट्रिक डाटा ले लिया जाएगा तो आपको एक रसीद दी जाएगी जिसमें एनरोलमेंट नंबर होगा. आप अपने आधार आवेदन का स्टेटस/स्तिथि इस एनरोलमेंट नंबर से जान सकते हैं.
चेन्नई में महत्वपूर्ण आधार कार्ड केन्द्रों की लिस्ट
रजिस्ट्रार का नाम | रजिस्ट्रार केंद्र का पता | अपडेट की आखिरी तारीख़ | केंद्र प्रकार |
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड | Hdfc0000124, Hdfc बैंक लि., किलपुआक शाखा, 31/32 बलफर रोड किलपुआक, चेन्नई, किल्पुक, तमिलनाडु – 600010 | 15-04-2019 | स्थायी |
बंधन बैंक लिमिटेड | Bdbl0001606, बंधन बैंक नं 117 डॉ आरके सलाई मायलापुर चेन्नई, मायलापुर, तमिलनाडु – 600,0004 | 15-04-2019 | स्थायी |
कोटक महिंद्रा बैंक | Kkbk0000464 कोटक महिंद्रा बैंक, दूसरा लेन बीच पैरिस कॉनर, चेन्नई, तमिलनाडु – 600001 | 15-04-2019 | स्थायी |
इंड%B Menu |