बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक (Aadhaar link with Bank Account) कराना ज़रूरी हो गया है| एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) देश के मुख्य निजी बैंकों में से एक है| इसलिए बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लंक करने के लिए कई विकल्प दिए हैं| आईये इन विकल्पों के बारे में जानें:
आधार कार्ड को एचडीएफसी बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें
एचडीएफसी बैंक के ग्राहक नेट बैंकिंग सेवा का प्रयोग कर अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से आसानी से लिंक कर सकते हैं| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- इस लिंक पर जाएं.
- नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें.
- Accounts” सेक्शन में “Request” को चुनें.
- “View/Update Aadhaar Number” पर क्लिक करें.
- चुनें कि आप कौन सा अकाउंट आधार से लिंक करना चाहते हैं.
- अब अपना आधार नंबर डालें और अपडेट पर क्लिक करें.
- अब कन्फर्म पर क्लिक करें.

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार कार्ड को एचडीएफसी बैंक अकाउंट से मोबाइल ऐप द्वारा लिंक करें
एचडीएफसी बैंक के जो ग्राहक नेट बैंकिंग का प्रयोग नहीं करते हैं वो एचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप द्वारा आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- बैंक के मोबाइल ऐप में लॉग-इन करें.
- “Accounts” टैब के “Request” सेक्शन में “View/Update Aadhaar Card” को चुनें.
- जिस अकाउंट से आधार को लिंक करना चाहते हैं उसे चुनें.
- दो बार आधार नंबर डालें और अपडेट पर क्लिक करें.
- अब आवेदन को पूरा करने के लिए कंफर्म बटन पर क्लिक करें.
- आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
आधार कार्ड को एचडीएफसी बैंक अकाउंट से फोन बैंकिंग द्वारा लिंक करें
एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को आधार बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए फोन बैंकिंग की सुविधा भी देता है| इसके लिए अपने शहर के एचडीएफसी फोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करें और नीचे दिए गए तरीके को अपनाएं:
- अपनी भाषा चुनें.
- #1 विकल्प को चुनें.
- अपना “Customer ID और TIN” या “डेबिट कार्ड नंबर और पिन” या डालें.
- अब “शिकायत और आवेदन” के लिए #6 को चुनें.
- अब आवेदन के लिए #2 को चुनें.
- आधार लिंक के लि 8 दबाएं.
- दो बार आधार नंबर डालें.
- आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
आधार कार्ड को एचडीएफसी बैंक अकाउंट से ATM द्वारा लिंक करें
एचडीएफसी बैंक एटीएम द्वारा भी आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने का विकल्प देता है| ये प्रकिर्या आसान है और इसके लिए किसी दस्तावेजों की ज़रूरत भी नहीं है| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- नज़दीकी एचडीएफसी एटीएम पर जाकर अपना एटीएम/डेबिट कार्ड स्वाइप करें.
- “Link Aadhaar to your bank account” के विकल्प को चुनें.
- पर क्लिक करें.
- आधार नंबर दो बार डालें.
- आपको आधार सफलतापूर्वक लिंक होने का मैसेज मिल जाएगा.

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार कार्ड को एचडीएफसी बैंक अकाउंट से ऑफलाइन लिंक करें
एचडीएफसी बैंक के ग्राहक सीधा बैंक शाखा जाकर भी अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- बैंक की उस शाखा में जाए जहाँ आपने अकाउंट खोला है और आधार लिंक फॉर्म भरें.
- फॉर्म में अपना आधार नंबर, नाम और अन्य मांगी गई जानकारी भरें.
- फॉर्म को आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी और पासबुक की कॉपी के साथ सबमिट करें.
- आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना ऑरिजनल आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है.
- बैंक अधिकारी आपको एक रसीद देगा.
- वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा और इसकी जानकारी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी.