बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाताधारक आधार से अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं (Aadhaar link with bank account)| बैंक ने इसके लिए कई माध्यम मुहय्या कराए हुए हैं| ऑनलाइन, एसएमएस द्वारा, एटीएम द्वारा और बैंक में जाकर| आइये इसकी प्रकिर्या पर एक नज़र डालते हैं:

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें
- https://eserve.bankofbaroda.com/kycupdate/ लिंक पर जाएं.
- अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर भरें.
- अपने मोबाइल नंबर पर ओटिपी प्राप्त करने के लिए पर “Generate OTP” क्लिक करें.
- ओटिपी भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा और आधार को आपके बैंक अकाउंट से कुछ ही दिनों में लिंक कर दिया जाएगा.
- आधार लिंक होने पर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस मिलेगा.
आधार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट से एसएमएस द्वारा लिंक करें
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाताधारक एसएमएस द्वारा भी अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं| इसके लिए खाताधारक को निम्नलिखित फ़ॉरमेट में 8422009988 में एसएमएस भेजना होगा:
UID < space > 12 डिजिट का आधार नंबर < space > अकाउंट नंबर के आखिरी 4 डिजिट.
उदाहरण: अगर आधार नंबर 1234567890987 और अकाउंट नंबर 987654321098765 तो एसएमएस फ़ॉरमेट ऐसा होगा:
UID 1234567890987 8765 और 8422009988 पर भेज दें|
आपका बैंक अकाउंट आधार से दो दिनों में लिंक हो जाएगा| लिंक होने पर आपको मोबाइल नंबर पर एसएमएस मिल जाएगा|
बैंक जाकर आधार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट से लिंक करें
- जिस भी बैंक शाखा का अकाउंट है उसमें जाएं.
- आधार लिंक फॉर्म भरें. इस फॉर्म को बैंक से ले सकते हैं या https://bankofbaroda.com/writereaddata/Images/pdf/consent-for-aadhar-seeding-form.pdf से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
- फॉर्म में अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट की जानकारी, नाम और अन्य जानकारी भरें.
- फॉर्म को आधार की अटेस्ट फोटोकॉपी और पासबुक की फोटोकॉपी के साथ जमा करें.
- आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना ऑरिजनल आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है.
- फॉर्म जमा होने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी.
- आपका बैंक अकाउंट आधार के साथ दो दिनों में लिंक हो जाएगा.
- आधार लिंक होने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और एक एसएमएस भेजा जाएगा.
अन्य बैंकों को आधार कार्ड से लिंक करें
आधार कार्ड को SBI से लिंक करें
आधार कार्ड को कोटक महिंद्रा बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को आईसीआई बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को पंजाब नेशनल बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को एचडीएफसी बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लिंक करें
आधार कार्ड को बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लिंक करें
आधार कार्ड को आंध्रा बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को विजया बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को बैंक ऑफ बड़ौदा से लिंक करें
आधार कार्ड को सिटी बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को कॉर्पोरेशन बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को इंडियन बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को बैंक ऑफ इंडिया से लिंक करें
आधार कार्ड को केनरा बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लिंक करें
आधार कार्ड को इलाहाबाद बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को आईडीबीआई बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को इंडियन ओवरसीज बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को यूको बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को सिंडिकेट बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को देना बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से लिंक करें