डिस्क्लेमर: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है और इस लेख में दी गई सारी जानकारी सूचना के उद्देश्य से लिखी गई हैं। पैसाबाज़ार, पर्सनल लोन लिए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से एफिलिएटेड, स्पॉन्सर्ड या किसी भी तरह से जुड़ा हुआ नहीं है। ना ही पैसाबाज़ार उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन से जुड़े कोई ऑफ़र या सेवाएं प्रदान करता है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन की अधिक जानकारी पाने के लिए सीधे बैंक को संपर्क करें।
उज्जीवन पर्सनल लोन की विशेषताएं |
|
ब्याज दरें | 24.25% प्रति वर्ष |
लोन राशि | ₹50,000 से ₹3 लाख ₹51,000 से ₹1 लाख (इंडिविजुअल एग्रीक्लचर लोन) |
अवधि | 3 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2% |
*ब्याज दरें व अन्य जानकारी 27 नवंबर, 2024 को अपडेट की गई हैं।
बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें, विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा करें। अप्लाई करें
उज्जीवन पर्सनल लोन की ब्याज दरें
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 24.25% प्रति वर्ष से 25.50% प्रति वर्ष के बीच की ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर करता है।
न्यूनतम ब्याज दरें | 24.25% प्रति वर्ष |
अधिकतम ब्याज दरें | 25.50% प्रति वर्ष |
उज्जीवन पर्सनल लोन की फीस और चार्ज़ेस
विवरण | चार्ज़ेस |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2% |
लेट पेमेंट फीस | ₹100 प्रत्येक लेट ईएमआई पर |
प्री-क्लोज़र चार्ज़ेस |
|
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और शुल्क
उज्जीवन पर्सनल लोन के प्रकार
इंडिविजुअल बिज़नेस लोन (IBL)
- यह लोन उन आवेदकों के लिए है जो अपनी बिज़नेस संबंधित ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते हैं।
इंडिविजुअल लाइवस्टॉक लोन (ILL)
- इस लोन का इस्तेमाल पशुपालन से जुड़ी गतिविधियों के लिए पैसों से जुड़ी ज़रूरत को पूरा करने के लिया किया जा सकता है।
होम इंप्रूव्मेंट लोन (HIL)
- ऐसे कस्टमर्स जो अपने घर को बेहतर बनाने या उसकी मरम्मत करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो उज्जीवन से होम इंप्रूव्मेंट लोन ले सकते हैं।
इंडिविजुअल एग्रीकल्चर लोन (IAL)
- कृषि से जुड़ी गतिविधियों को पूरा कनरे के लिए कस्टमर्स यह लोन ले सकते हैं।
इंडिविजुअल टॉप-अप लोन
- जिन कस्टमर्स ने उज्जीवन बैंक से पर्सनल लोन लिया हआ है, वे उस लोन पर 1 लाख रु. तक का टॉप-अप लोन ले सकते हैं।
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
Ujjivan Personal Loan: योग्यता शर्तें
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा दोनों तरह के आवेदकों को पर्सनल लोन प्रदान करता है। हालांकि, बैंक ने लोन के लिए डिटेल में योग्यता शर्तों की जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें: जानें क्या है पर्सनल लोन बैलेंस ट्रान्सफर और उसके लाभ
उज्जीवन पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कस्टमर्स को कुछ डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने पड़ते हैं. जिनकी जानकारी नीचे दी गई है:-
- PAN कार्ड या फॉर्म 60
- आवेदक और सह-आवेदक की फोटो
- आधार/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (45 दिन से ज़्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
अपने घर के रेनोवेशन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
उज्जीवन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका नीचे बताया गया है:-
- सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- फिर “Loans” पर जाकर “Micro Individual Loan” का विकल्प चुनें
- अब ‘Apply Now’ पर क्लिक करें
- एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें सारी जानकारी भरें
- एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद बैंक की तरफ से आपको कॉल किया जाएगा।
उज्जीवन से कितना पर्सनल लोन ले सकते हैं?
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से आप 3 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।