प्रमुख SBM बैंक क्रेडिट कार्ड
SBM बैंक 3 तरह का कंज्यूमर क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है, जिसके ज़रिए कस्टमर हर खरीद पर रिवार्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन क्रेडिट कार्डों पर किसी भी तरह की जॉइनिंग या वार्षिक फीस नहीं ली जाती। नीचे SBM बैंक कंज्यूमर क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गई–
कार्ड का नाम | वार्षिक फीस | जॉइनिंग फीस | इसके लिए उपयुक्त |
बेटर SBM कार्ड | शून्य | शून्य | कैशबैक और रिवार्ड |
पैसाबाज़ार स्टेप-अप क्रेडिट कार्ड | शून्य | शून्य (2,000 रु. की एफडी पर 200 रु.) | क्रेडिट हिस्ट्री बनाने के लिए |
वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड | शून्य | शून्य | क्रेडिट हिस्ट्री बनाने के लिए |
ये भी पढ़ें: बिज़नेस क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें?
SBM Credit Cards: फीस और शुल्क
SBM बैंक क्रेडिट कार्ड के फीस और शुल्क एक कार्ड से दूसरे में अलग होते हैं। हालाँकि, कुछ सामान्य फीस और शुल्क के बारे में नीचे बताया गया है:
फीस | राशि | ||||||||||
ज्वाइनिंग/वार्षिक फीस | एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग होती है | ||||||||||
ब्याज दर | 36% से 42% प्रति वर्ष | ||||||||||
लेट पेमेंट फीस |
|
कुछ फीस और शुल्क एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग हो सकते हैं। इनकी जांच करने के लिए कार्ड की नियम और शर्तें अलग से चेक करें। SBM क्रेडिट कार्ड से संबंधित अन्य फीस,शुल्क और नियम और शर्तें चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बैस्ट हैं ये क्रेडिट कार्ड
योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़
SBM बैंक क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित योग्यता शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है। नीचे SBM बैंक क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए योग्यता शर्तों के बारे में बताया गया है।
- आयु: SBM बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- व्यवसाय: नौकरीपेशा और गैर–नौकरीपेशा व्यक्ति SBM बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SBM बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- फॉर्म भरें: मोबाइल नंबर, नाम आदि के ज़रिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स की जांच करें: आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के ज़रिए प्री–अप्रूवड ऑर्डर की जांच करें
- आवेदन करें और दस्तावेज़ जमा करें: ज़रूरी दस्तावेज़ जमा कर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें
- मनपसंद क्रेडिट कार्ड चुनें: उपलब्ध विकल्पों में से अपने लिए उपयुक्त क्रेडिट कार्ड को चुनें।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. SBM बैंक कौन–से कंज्यूमर क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है?
उत्तर: SBM बैंक दो कैटेगरी कंज्यूमर और कमर्शियल के तहत क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। बैंक द्वारा पेश किए जाने वाले कंज्यूमर क्रेडिट कार्डों में पैसाबाजार स्टेपअप क्रेडिट कार्ड, वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड और बेटर SBM कार्ड शामिल हैं। आप इन क्रेडिट कार्डों के माध्यम से कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट जैसे लाभ उठा सकते हैं।
प्रश्न. मैं SBM बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं?
उत्तर: SBM बैंक क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या निकटतम बैंक ब्रांच पर जाएं। हालांकि, SBM बैंक और पैसाबाज़ार द्वारा प्रदान किए जाने वाले पैसाबाज़ार स्टेप–अप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पैसाबाज़ार की वेबसाइट में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
प्रश्न. क्या मैं नौकरी न होने पर भी SBM बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूं?
उत्तर: हां, SBM बैंक मौजूदा क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों और पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने वाले लोगों दोनों को क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। ऐसे में अगर आपके पास नौकरी नहीं है, तब भी आप बैंक द्वारा दिए जाने वाले सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिक्सड डिपॉज़िट के बदले सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड दिया जाता है और इसकी क्रेडिट लिमिट फिक्स्ड डिपॉज़िट राशि से थोड़ी कम होती है।
प्रश्न. क्या SBM बैंक शून्य वार्षिक फीस वाले क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है?
उत्तर: हां, बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले अधिकतर कंज्यूमर क्रेडिट कार्ड में किसी भी तरह की वार्षिक या जॉइनिंग फीस नहीं ली जाती है। इन क्रेडिट कार्डों की लिस्ट में पैसाबाज़ार स्टेप–अप क्रेडिट कार्ड, बेटर SBM क्रेडिट कार्ड और वनकार्ड क्रेडिट कार्ड शामिल हैं।
प्रश्न. SBM बैंक क्रेडिट कार्ड की अधिकतम क्रेडिट लिमिट कितनीहै?
उत्तर: बैंक के क्रेडिट कार्डों की क्रेडिट लिमिट एक से दूसरे में भिन्न होती है। आपकी क्रेडिट लिमिट आपकी योग्यता, इनकम और अन्य कारणों पर निर्भर करती है। क्रेडिट कार्ड के आवेदन के बाद ही आपको आपकी क्रेडिट लिमिट का पता चलता है।
प्रश्न. क्या SBM बैंक कोई सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है?
उत्तर: हां, बैंक पैसाबाज़ार स्टेप–अप क्रेडिट कार्ड नाम का एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। ये क्रेडिट कार्ड फिक्स्ड डिपॉज़िट के बदले दिया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड में आपके फिक्स्ड डिपॉज़िट की 100% राशि क्रेडिट लिमिट के तौर पर दी जाती है।