भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Goibibo के साथ मिलकर आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने Goibibo क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। ग्राहक अब फ्लाइट बुकिंग, यात्रा बीमा और तत्काल पैसे ट्रांसफर करने पर छूट का लाभ उठा पाएंगे। इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी अन्य विशेषताएं और लाभ नीचे दिए गए हैं।
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक GOIBIBO क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ
इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं:
- यात्रा ऑफर – यात्रा पर 20,000 रु. तक की छूट प्राप्त करें।
- ओला ऑफर – ओला वॉलेट में 1,000 डॉलर एड करने / रिचार्ज करने पर 500 रु. और 2,000 डॉलर एड करने / रिचार्ज करने पर 1,000 रू. के वाउचर प्राप्त करें।
- खरीदारी के लाभ – क्रोमा से खरीददारी करने पर 5,000 रु. की छूट पाएं।
- करेंसी कंवर्जन डिस्काउंट – इसमें 1,000 अमेरीकी डॉलर को किसी अन्य करेंसी में बदलने के लिए करेंसी कंवर्जन रेट (मुद्रा विनिमय दर) पर 0.40 पैसे की छूट होगी।
- वन असिस्ट वॉलेट असिस्टेंस – वन असिस्ट वॉलेट असिस्टेंस के लिए 1,600 रु. मिलते है। यह सर्विस 5 लाख रु. तक की सुरक्षा देती है।
- बीमा – कार्ड के गुम हो जाने/ चोरी होने की स्थिति में कार्डहोल्डर को 5 लाख रू. का कवरेज मिलता है और 10 लाख रु. का यात्रा बीमा कवरेज मिलता है।
- इंस्टैंट रिलोडिंग और करेंसी ट्रांसफर – इंटरनेट पोर्टल का इस्तेमाल करके पैसों को एक करेंसी को दूसरी करेंसी में ट्रांसफर करें। इसके लिए आपको एक रिप्लेसमेंट कार्ड भी दिया गया है।
- रेस्टोरेंट में छूट – दुबई, लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक में 100 से अधिक भारतीय रेस्टोरेंट में 15% की छूट मिलती है।
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
ICICI बैंक Goibibo क्रेडिट कार्ड | |
अच्छा है इनके लिए:
|
खराब है इनके लिए :
|
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक GOIBIBO क्रेडिट कार्ड - फीस और शुल्क
इस क्रेडिट कार्ड में लगने वाली फीस और शुल्क नीचे दिए गए हैं:
फीस/ शुल्क | राशि |
ज्वॉइनिंग शुल्क | ₹150 |
दोबारा रिचार्ज करने का शुल्क | ₹100 |
निष्क्रियता शुल्क | USD. निष्क्रियता के 5/180 दिन |
क्रॉस-करेंसी शुल्क | 3.5% राशि |
वॉलेट से वॉलेट ट्रांसफर शुल्क | 2.5% राशि |
कैश एडवांस शुल्क | राशि का 0.5% |
GST | 18% |
कार्ड गुम होने पर रिप्लेसमेंट शुल्क | अंतर्राष्ट्रीय – USD 20 भारतीय – USD 3 |
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक GOIBIBO क्रेडिट कार्ड- योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक GOIBIBO क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदकों के पास एक स्थायी नौकरी और आय का एक नियमित साधन होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
आवेदक को अपनी आय, पहचान और पते के प्रमाण के वैरिफिकेशन के लिए दस्तावेज़ जमा करने होते हैं। पैन कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। यदि आवेदक इन दस्तावेज़ों को जमा नहीं कर पाता है, तो बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन को मंज़ूर नहीं करता है।
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक GOIBIBO क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदक ग्राहक ICICI बैंक की वेबसाइट के ज़रिए इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवश्यक जानकारी जैसे जन्म तिथि, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें। बैंक अधिकारियों में से कोई एक दी गई जानकारी के वैरिफिकेशन के लिए कॉल करेगा और दस्तावेज़ इकट्ठे करने के लिए एक तारीख और समय निर्धारित करेगा।पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण और आय प्रमाण की फोटोकॉपी जमा करें। आपकी सहूलियत के मुताबिक बैंक किसी को आपके घर या कार्यालय से इन दस्तावेज़ों के लेने के लिए भेज देगा।
संबंधित सवाल
प्रश्न. ICICI बैंक Goibibo क्रेडिट कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
उत्तर: 21 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिक और आय का एक स्थायी साधन रखने वाले इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न. इस क्रेडिट कार्ड पर ज्वॉइनिंग फीस कितनी है?
उत्तर: इस क्रेडिट कार्ड पर ज्वॉइनिंग फीस 499 रु. + GST लागू है।
प्रश्न. क्या इस क्रेडिट कार्ड पर कोई ट्रांजेक्शन शुल्क लागू है?
उत्तर: नहीं, इस क्रेडिट कार्ड पर कोई पॉइंट ऑफ़ सेल (POS) / ऑनलाइन ट्रांजेक्शन शुल्क लागू नहीं है।
प्रश्न. क्या इस क्रेडिट कार्ड पर कोई अंतर्राष्ट्रीय SMS शुल्क है?
उत्तर: हाँ, अंतरराष्ट्रीय SMS शुल्क कार्डहोल्डर के वॉलेट या घरेलू मोबाइल नंबर से लिया जाएगा।