ICICI बैंक की नेटबैंकिंग के ज़रिए न सिर्फ आप क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कई जानकारियां हासिल कर सकते हैं, बल्कि कई सुविधाओं का फायदा भी उठा सकते हैं। इस लेख में हम आपको ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर लॉग-इन कैसे करते हैं (ICICI Credit Card Log-in), ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नेटबैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करें? जैसी कई जानकारियां देंगे।
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड अकाउंट में लॉग-इन कैसे करें?
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर लॉग-इन (ICICI Credit Card log-in) करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें:-
- सबसे पहले ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर पेज के टॉप पर मौजूद “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यूज़र आईडी और पासवर्ड पर दर्ज करें।
- लॉग-इन करने के बाद, “My Accounts” पर क्लिक करें और “Credit Cards” के ऑप्शन को चुनें।
- अब कस्टमर कार्ड से संबंधित सभी जानकारी और उनके लिए उपलब्ध सभी सर्विसेज को देख पाएंगे।
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध नेट बैंकिंग सुविधाएं
नेटबैंकिंग सुविधाएं और उनके लाभ नीचे दिए गए हैं:-
- बैंकिंग सुविधा: कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन अपने क्रेडिट कार्ड को संभालना और उसे मैनेज करना बेहद ही आसान है, क्योंकि ऑनलाइन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बहुत-सी सेवाओं का फायदा उठाया जा सकता है। इसके ज़रिए कस्टमर पिछले 2 साल तक का अपना क्रेडिट कार् स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं, नई पिन के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं, बिल को EMI में बदल सकते हैं, क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए ऑटो डेब्ट सुविधा और नए व पुराने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट या डिएक्टिवेट कर सकते हैं।
- आसान बिल पेमेंट: ऑनलाइन नेट बैंकिंग, कस्टमर्स को बिल पेमेंट के लिए ऑटो डेबिट सुविधाएं प्रदान करता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे कस्टमर्स अंतिम तिथि निकलने से पहले अपने बिलों का भुगतान कर पाते हैं।
- सुरक्षित ट्रांजेक्शन: ICICI बैंक का i-safe ऐप सबसे सुरक्षित पेमेंट गेटवेज़ में से एक माना जाता है।इसमें ग्राहकों के फंड की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर लेवल पर जांच की जाती है।
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करें?
नीचे बताए गए तरीकों की मदद से आप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड नेटबैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। जो कस्टमर्स पहले से ही आईसीआईसीआई बैंक की नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अपने अकाउंट को क्रेडिट कार्ड से लिंक करना होगा। कार्ड को अकाउंट से लिंक करने का तरीका नीचे बताया गया है:-
- सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपने ID और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें।
- मेन्यू में जाकर “My Accounts” पर क्लिक करें और “Credit Cards” के ऑप्शन को चुनें।
- इसके बाद कस्टमर्स के सामने एक पेज खुलकर आएगा, जहां उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी जैसे- क्रेडिट कार्ड का नंबर, कार्ड की एक्सपाइरी डेट,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और सेविंग अकाउंट नंबर।
- सभी जानकारी भरने के बाद, “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।
- कस्टमर्स को कंफर्मेशन पेज पर भेजा जाएगा,जहां उन्हे सर्विज रिक्वेस्ट नंबर नज़र आएगा।
- इस नंबर के ज़रिए वे भेजी गई इस रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकेंगे। बैंक द्वारा सभी जानकारियों को वेरीफाई करने के बाद अकाउंट को क्रेडिट कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा।
- इससे यूज़र्स अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियों को ऑनलाइन देख पाएंगे।
- जो कस्टमर्स ICICI बैंक से जुड़े हैं लेकिन नेटबैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल नहीं करते,उन्हें सबसे पहले नेटबैंकिंग के लिए रजिस्टर करना होगा। वे फोन बैंकिंग के ज़रिए रजिस्टर कर सकते हैं या बैंक के निकटम ब्रांच जाकर भी आवेदन दे सकते हैं। ऐसा करने के बाद उन्हें एक अस्थाई आईडी और पासवर्ड हासिल होगा, जिसके इस्तेमाल से वे अपने अकाउंट को रजिस्टर कर सकते हैं। इसके बाद ऊपर बताए गए तरीके से वे अपने अकाउंट को क्रेडिट कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
इसके अलावा जिन कस्टमर्स के पास सिर्फ बैंक का क्रेडिट कार्ड है, उन्हें बैंक के निकटम ब्रांच या फोन बैंकिंग के ज़रिए यूज़र आईडी और पासवर्ड जेनरेट करवाना होगा।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
अगर यूज़र इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें?
यूज़र्स नीचे बताए गए तरीकों की मदद से अपना ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग पासवर्ड बदल सकते हैं:
- इंटरनेट बैंकिंग के लिए लॉग-इन करें
- इसके बाद ‘Get Password’ पर क्लिक करें
- अपना यूज़र आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर ‘Go’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें।
- अब नया पासवर्ड बनाएं।
आप नए पासवर्ड के ज़रिए लॉग-इन कर सकते हैं। अगर आप पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लॉग-इन करने के बाद ‘Change Password’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप नया पासवर्ड बना सकते हैं।
नेट बैंकिंग के ज़रिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड की बिल पेमेंट कैसे करें?
यूज़र्स इन दो तरीकों क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हैं:-
- कस्टमर्स क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट के लिए ऑनलाइन ऑटो-डेबिट फैसिलिटी का चयन कर सकते हैं।
- कस्टमर्स ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी बिल पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने अकाउंट में लॉग-इन करने के बाद ‘My Accounts’ और उसके बाद ‘Credit Card’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उस कार्ड का चयन करें जिसका बिल पेमेंट आप करना चाहते हैं, फिर “Pay Bill” के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब पेमेंट के तरीके को चुनें और संबंधित जानकारियां भरें।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पिन को रिसेट कैसे करें?
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पिन को रिसेट करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:
- यूज़र आईडी और पासवर्ड के ज़रिए ICICI बैंक के नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें
- “My Accounts” का ऑप्शन चुनें
- “Credit Cards” के बटन पर क्लिक करें
- अब “Generate Credit Card Pin Online” पर क्लिक करें
- इसके बाद यूज़र को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP हासिल होगा
- OTP दर्ज कर “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब 4 अंको का पिन नंबर दो बार दर्ज करें
- “Submit” के बटन पर क्लिक करें
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
नीचे दिए गए तरीकों के ज़रिए आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट को चेक कर सकते हैं:
- अपने यूज़र आईडी और पासवर्ड के ज़रिए नेट बैंकिंग अकाउंट के लिए लॉग-इन करें
- “My Accounts” के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद “Credit Cards” के बटन पर क्लिक करें
- “Service Request” को चुने और “Statement Request” पर क्लिक करें।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. ऑनलाइन डिएक्टिवेट क्रेडिट कार्ड को कैसे रिमूव करें?
उत्तर: डिएक्टिवेट क्रेडिट कार्ड को फोन बैंकिंग के ज़रिए ऑनलाइन रिमूव किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियों को भरकर डिएक्टिवेशन का रिक्वेस्ट भेजना पड़ता है। इस पूरे प्रोसेस के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की ज़रूरत पड़ती है। इसका एक वैकल्पिक तरीका भी है जिसमें रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के ज़रिए भी कार्ड को रिमूव किया जाता है। इसमें आपको कार्ड के अंतिम 4 अंक और पर्सनल डिटेल्स भरनी पड़ती है।
प्रश्न. ऑनलाइन किन सेवाओं का फायदा उठाया जा सकता है?
उत्तर: ऑनलाइन कार्ड से जुड़ी कई सेवाओं का फायदा उठाया जा सकता है जैसे- नए कार्ड के लिए आवेदन, मौजूदा कार्डों को मैनेज करना, कार्ड को ब्लॉक या हॉट लिस्ट करना, कार्ड के लिए पिन जेनरेट करना, बिल पेमेंट करना, बकाया राशि को EMI में बदलना, रिवार्ड पॉइंट हासिल करना आदि।
प्रश्न. क्या बकाया राशि को EMI में बदला जा सकता है?
उत्तर: यूज़र्स अपने अकाउंट में लॉग-इन करके बकाया राशि को ईएमआई में ट्रांसफर कर सकते हैं।
प्रश्न.क्या कार्ड की क्रेडिट लिमिट को ऑनलाइन बढ़ाया जा सकता है?
उत्तर: हां, ग्राहक ऑनलाइन कार्ड की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने से पहले बैंक व्यक्ति के पृष्ठभूमि की जांच करता है, इसके बाद अगर बैंक को लगता है कि व्यक्ति इसके लिए एलिजिबल है तो उसकी क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी जाती है।
प्रश्न. क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध EMI की भुगतान अवधि कितनी होती है?
उत्तर: कस्टमर को 3,6,9 और 12 महीनों तक की पेमेंट अवधि दी जाती है।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें