नोट: एचडीएफसी पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है। ऑफर केवल हमारे पार्टनर बैंक/ एनबीएफसी की ओर से ही प्राप्त होंगे।
जैसा की नाम से ही पता चलता है ये कार्ड आपको खर्च के मामले में कई तरह की आज़ादी देता है। इस कार्ड में कई तरह के ऑफर हैं, आप खरीदारी, रेस्टोरेंट में खानपान और आदि पर ज़्यादा बचत कर सकते हैं। ये कार्ड आपको रिवॉर्ड पॉइंट भी देता है जिन्हें आप कई तरह के गिफ्ट वाउचर और मर्चेनडाइज़ के लिए रिडीम/उपयोग कर सकते हैं या क्रेडिट में कंवर्ट कर सकते हैं।
प्रमुख पॉइंट |